गाजियाबाद, गोरखुपर, प्रयागराज समेत इन शहरों में बनाए जाएंगे ई-चार्जिंग स्टेशन, जानें पूरी खबर

Lucknow/Ghaziabad: उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 17 शहरों में ई-चार्जिंग स्टेशन लगने जा रहे हैं। जिसके लिए प्राधिकरण और जिलाधिकारी को इस बाबत निर्देश दिए गये हैं कि शहरी क्षेत्रों में ई-चार्जिंग स्टेशन बनाए जाने के लिए जमीन की व्यवस्था की जाए।

पहले चरण में यूपी के 17 शहरों का चयन

दरअसल, छूट और प्रदूषण न फैलने के कारण में लोगों में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज को बढ़ा है। पिछले कुछ समय में बड़ी संख्या में सड़कों पर ईवी वाहनों को देखा जा रहा है। दोपहिया, चार पहिया वाहन के साथ प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसें भी चल रही हैं। लेकिन इनके चार्जिंग की अभी तक अच्छी व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन बनाए जाने के लिए यूपी के पहले चरण में यूपी के 17 शहरों को चुना गया है।

प्राधिकरण और जिलाधिकारियों को दिए निर्देश


यूपी सरकार के विशेष सचिव उदय भानु ने आगरा, लखनऊ, गोरखपुर और मेरठ समेत समेत 17 शहरों के प्राधिकरणों और जिलाधिकारियों निर्देश दिए हैं। सभी से पब्लिक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था करने को कहा गया है. बता दें कि शासन के मंशानुसार पहले चरण में राजधानी लखनऊ में 24 ई-चार्जिंग स्टेशन बनेंगे। इसके साथ ही कानपुर में 25, गाजियाबाद 15, गोरखपुर में 14, प्रयागराज में 14, आगरा में 11 और अयोध्या, वाराणसी, अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, सहारनपुर, झांसी, मथुरा और फिरोजाबाद में 10-10 ई चार्जिंग स्टेशन बना जाएंगे।

By Super Admin | October 09, 2023 | 0 Comments

दिल्ली और मेरठ की बीच भारत की पहले रैपिड रेल जल्द चलेगी, स्टेशनों पर होगी फ्री पार्किंग


Gaziabad/New Delhi: भारत की पहले रैपिड रेल दिल्ली से मेरठ के बीच चलाने की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। दिल्ली से मेरठ के बीच पड़ने वाले रैपिड रेल के स्टेशनों पर यात्रियों को फ्री व्हीकल पार्किंग सुविधा मिलेगी। सभी स्टेशनों पर यात्रियों को 10 मिनट की फ्री पार्किंग सुविधा मिलेगी. इससे अधिक समय के लिए यात्रियों को वाहनों का पार्किंग शुल्क का देना होगा।

17 किमी में 5 स्टेशन, सभी पर पार्किंग की सुविधा


बता दें कि दिल्ली से मरेठ के बीच 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिक खंड में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन हैं। रैपिड रेल शुरू होने के साथ ही वाहनों की पार्किंग भी सुविधा शुरू हो जाएगी। इन पार्किंग स्थलों में साइकिल, मोटर साइकिल-स्कूटर और कार को खड़ा किया जा सकेगा। पार्किंग शुल्क भी अलग-अलग श्रेणी में निर्धारित किया गया है।एनसीआरटीसी के मुताबिक इन स्टेशनों पर पिक एंड ड्रॉप के लिए आने वाले वाहनों के लिए शुरुआती 10 मिनट तक की पार्किंग नि:शुल्क रहेगी। इससे ज्यादा देर तक वाहन खड़ा करने पर शुल्क देना होगा।


साहिबाबाद स्टेशन तीन प्रवेश द्वार बनाए गए


उल्लेखनीय है कि साहिबाबाद स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए तीन प्रवेश-निकास द्वार बनाए हैं. एक प्रवेश द्वार को यूपीएसआरटीसी के साहिबाबाद बस अड्डे से जोड़ा गया है। दूसरा सड़क के दूसरी ओर बनाया गया है और तीसरा प्रवेश-साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट-4 की ओर बनाया गया है। इस स्टेशन के तीनों प्रवेश निकास-द्वारों पर पार्किंग बनाई गई है।

गाजियाबाद स्टेशन बड़ा पार्किंग बनाया गया


इसी तरह गाजियाबाद स्टेशन पर सामने ही एक बड़ी पार्किंग बनाई गई है. गुलधर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए दो प्रवेश निकास द्वार बनाए गए हैं और इन दोनों गेटों के बाहर वाहन पार्किंग बनाई हैं। वहीं, दूसरे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए चार प्रवेश-निकास द्वार बनाए गए हैं और चारों प्रवेश द्वार पर एक-एक पार्किंग बनाई गई है.

By Super Admin | October 12, 2023 | 0 Comments

डेंगू का इलाज करते-करते डॉक्टर आदित्य खुद हो गए शिकार, स्वस्थ होने के 10 दिन बाद मौत

Ghaziabad: डेंगू का इलाज करके मरीजों की जान बचाने वाले डॉक्टर की ही डेंगू ने अपने चपेट में ले लिया। डेंगू के चपेट में आए डॉ. आदित्य सिसोदिया (32) की ठीक होने के 10 दिन बाद मौत हो गई। शिशोदिया का अंतिम संस्कार पैतृक गांव धौलाना में किया गया। डॉ. आदित्य की पत्नी महिला रोग विशेषज्ञ हैं और दिल्ली के निजी अस्पताल में कार्यरत हैं। डॉक्टर आदित्य साहिबाबाद नगरीय स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी थे। इनका एक बेटा भी है।


15 दिन पहले डॉक्टर को हुआ था डेंगू


जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता के मुताबिक 15 दिन पहले डॉ.आदित्य को डेंगू हुआ था। इलाज के बाद वह स्वस्थ हो गए थे। तीन दिन बाद दोबारा सांस लेने में परेशानी हुई तो उन्हें शुक्रवार को मनिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां पर शनिवार को को अचानक अधिक तबीयत बिगड़ने लगी तो रात में 10 मैक्स अस्पताल वैशाली में भर्ती कराया गया, जहां रात एक बजे निधन हो गया।

डेंगू से स्वस्थ होने के बाद एक सप्ताह रखें ख्याल


वहीं, डॉ. आरके गुप्ता का कहना है कि डेंगू से स्वस्थ होने के बाद एक सप्ताह तक से लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। सांस लेने में परेशानी, घबराहट, रक्तचाप कम या ज्यादा होने की दिक्कत है तो तत्काल डॉक्टर के पास जाएं।

प्रतिदिन मिल रहे 12 डेंगू के मरीज


गौरतलब है कि गाजियाबाद में डेंगू मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ रही है। 13 अक्टूबर को 17 मरीजों की पुष्टि होने के साथ ही मरीजों को आंकड़ा भी 811 हो गया है। इससे पहले 5 अक्टूबर तक जिले में डेंगू के 701 मरीज थे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले रोजाना 11 से 12 डेंगू के मरीज मिल रहे हैं।

By Super Admin | October 15, 2023 | 0 Comments

Delhi-Meerut-RRTS: रैपिड रेल के पहले चरण का उद्घाटन, पीएम नरेंद्र ने दिखाई हरी झंडी, सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहे मौजूद

Ghaziabad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर को देश के पहले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का उद्घाटन करने वाले हैं। कुछ ही देर बाद पीएम नरेंद्र मोदी गाज़ियाबाद पहुंच गये हैं। जिसके बाद रैपिड रेल का उद्घाटन पीएम करेंगे। अभी इस ट्रेन के प्राथमिकता खंड की लंबाई 17 किलोमीटर है।

By Super Admin | October 20, 2023 | 0 Comments

घर से गुस्से में भागे बच्चा गाजियाबाद में मिला, जीआरपी परिजनों को सुपुर्द कर लौटाई मुस्कान


Gaziabad: जीआरपी ने एक परिवार के चेहरे पर मुस्कान लाई है। दरअसल नोएडा के रहने वाला एक बच्चा अपने घर से नाराज होकर गाजियाबाद पहुंच गया था। ग्राम कटेहरा रोड नई आबादी दादरी निवासी 12 वर्षीय सोहेब को आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन पर भटकते हुए पाया था। इसके बाद उदय ओपन सेल्टर होम में रखा गया था।

उदय ओपन सेल्टर में था बच्चा


जानकारी के मुताबिक उदय ओपन सेल्टर के सदस्य चन्दन सिंह बच्चे का फोटो आगरा मंडल के जीआरपी टीम को व्हाट्सएप द्वारा भेजा गया और बताया गया कि बच्चा घर से गुस्सा में आ गया है और रास्ता भटक गया है। अब घर जाना चाहता है। बच्चे ने अपना नाम उमर पुत्र साहिब निवासी नई आबादी दादरी बताया l और इससे ज्यादा कुछ नहीं बताया।

इस तरह परिजनों का लगा पता

इसके बाद मुख्य आरक्षी धर्मेंद्र सिंह अनुभाग जीआरपी आगरा ( ऑपरेशन मुस्कान टीम) ने सी प्लान के माध्यम से एक व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया और बच्चे के बारे में बताया और फोटो भेजा । इसके बाद उस व्यक्ति द्वारा उस क्षेत्र के सभासद का मोबाइल दिया गया। जिस पर बात की गई और बच्चे के बारे मे अवगत कराया। कुछ समय बाद सभासद का फोन आया और बताया गया कि बच्चे के घर का पता चल गया है और उसके घर वालों को बच्चे के बारे में बता दिया गया है। वह तुरंत गाज़ियाबाद के लिए निकल गये है। बच्चे के परिवार वाले उदय ओपन सेल्टर गाज़ियाबाद आये और बालग्रह के माध्यम से बच्चे को चाइल्ड वेल्फेयर कमेटी के समक्ष बच्चे को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया.


By Super Admin | October 22, 2023 | 0 Comments

फैक्ट्री ठेकेदार के उत्पीड़न से परेशान युवती ने चौथी मंजिल से लगाई छलांग, मौके पर हुई मौत

Gaziabad: साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार शाम कपड़े की एक फैक्टरी में काम करने वाली युवती ने चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि ठेकेदार के उत्पीड़न से परेशान होकर दोपहर तक कंपनी में काम करने के बाद युवती चौथी मंजिल पर पहुंचकर छंलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची लिंक पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल कर रही है।

ठेकेदार को पुलिस ने हिरासत में लिया

लिंक रोड पुलिस पुलिस ने बताया कि बरेली की रहने वाली युवती पिता और दो बहनों के साथ दो साल से किराये के कमरे में रहती थी। तीनों बहनें कपड़े की फैक्टरी में काम करती थीं। कंपनी का ठेकेदार युवती का उत्पीड़न कर रहा था। इससे परेशान होकर उसने चौथी मंजिल से कूद गई। सड़क पर गिरते ही आवाज सुनकर सुरक्षा गार्ड और पास की फैक्टरी के लोग उसे बचाने दौड़े। लेकिन लहूलुहान हालत में युवती ने मौके पर दम तोड़ दिया। कंपनी मालिक और अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने ठेकेदार को हिरासत में लिया है।

By Super Admin | November 04, 2023 | 0 Comments

कवि कुमार विश्वास के काफिले पर हमले का पुलिस ने किया इंकार

Ghaziabad: कवि कुमार विश्वास के काफिले पर किए गए हमले को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में हरनंदी नदी के पास बुधवार को कवि डॉ. कुमार विश्वास द्वारा काफिले पर हमले के लगाए गए आरोप की पुलिस की प्रारंभिक जांच में पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन ने यह जानकारी दी है।

कुमार विश्वास ने लगाया आरोप

उल्लेखनीय है कि बुधवार को कवि डॉ. कुमार विश्वास ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट कर अपने सुरक्षाकर्मियों पर हमले का आरोप लगाया था। कुमार विश्वास ने लिखा था कि 'अलीगढ़ जाते समय वसुंधरा स्थित घर से जब निकला तो हिंडन के तट पर किसी कार चालक ने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों की कार पर दोनों ओर से कार की टक्कर से हमला करने की कोशिश की। जब नीचे उतर कर सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका तो उसने न केवल यूपी पुलिस के सिपाही अपितु केंद्रीय बलों के सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया। पुलिस को रिपोर्ट कर दी है। कारण पता नहीं चल पाया। ईश्वर सब को सुरक्षित रखे। आप सबकी शुभकामनाओं हेतु आभार।'

पीड़ित डॉक्टर के ये हैं आरोप

इस संबंध में दोपहर करीब तीन बजे डॉक्टर पल्लव बाजपेई की ओर से इंदिरापुरम कोतवाली में शिकायत दी थी। आरोप लगाया है कि वह आरोग्य अस्पताल, वैशाली से फ्लोरिस अस्पताल, प्रताप विहार की और जा रहे थे। पुलिस को गाड़ी ने पास मांगा तो दिया और पीछे चलने लगे। उनके पीछे एक और गाड़ी थी उसके चालक ने उनकी गाड़ी के आगे गाड़ी रोक दी।

By Super Admin | November 09, 2023 | 0 Comments

सभासद के भाई ने घर में सो रही महिला से किया रेप का प्रयास, जान से मारने की भी धमकी

Gaziabad: गाजियाबाद के मोदीनगर में घर में अकेली सो रही महिला से सभासद के भाई ने दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला के शोर मचाने पर आरोपी ने पिटाई कर दी और लोगों को आता देख धमकी देता हुआ भाग गया। वहीं, विरोध करने पर आरोपी के सभासद भाई ने भी जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

परिजनों के जागने पर भागा आरोपी

भोजपुर कस्बा निवासी युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 3 दिन पहले वह रात में तीन बजे काम के सिलसिले में मंडी चला गया था। घर पर उसकी पत्नी अकेली सो रही थी। तभी पत्नी को अकेला देख पड़ोसी सभासद का भाई उनके कमरे में घुस गया और दुष्कर्म का प्रयास किया। पत्नी ने शोर मचाया तो दूसरे कमरे में सो रहे परिजन जाग गए। इससे आरोपी भाग गया। वहीं, इसके शिकायत करने पर सभासद और आरोपी ने उनकी पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि आरोपी सुमित और उसके भाई बबलू गौतम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

By Super Admin | December 15, 2023 | 0 Comments

कोहरे की अंधेरगर्दी, आ गई हाड़तोड़ सर्दी

Ghaziabad: मुरादनगर में ठंड और कोहरे की दस्तक ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। आलम ये है कि धुंध और कोहरे की वजह से सड़कों पर विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है। जिसकी वजह से सड़क पर दिन में ही रात जैसा माहौल बन गया है। सड़कों पर विजिबिलिटी कम होने के चलते जाम की स्थिति बन गई है। कई जगहों पर तो ट्रैफिक की रफ्तार बेहद धीमी थी।

सीजन के पहले कोहरे से सड़क पर जाम

गाजियाबाद के मुरादनगर में कोहरे के चलते चारों तरफ दिन में कुछ ही दूर तक दिखाई पड़ रहा है। वाहन चालक दिन मेंं अपने वाहनों की हेडलाइट और पार्किंग लाइट जलाकर चल रहे हैं। चारों तरफ घना कोहरा छाया हुआ है। विजिबिलिटी बेहद कम है.जिसके कारण गाड़िया रेंगती नज़र आ रही है। लोगों का कहना है कि ये सीजन का पहला कोहरा और कड़ाके की भी ठंड है। लिहाजा आने वाले समय में ठंड और कोहरा लोगों की और मुसीबत बढ़ाएगा।

By Super Admin | December 21, 2023 | 0 Comments

तीनों कोविड मरीजों के सैंपल भेजे गए दिल्ली, गाजियाबाद स्वास्थ्य महकमा सतर्क

Ghaziabad: जिले में कोरोना के तीन मरीज मिले हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है। गाजियाबाद के जिला अस्पताल और संयुक्त अस्पताल में जितने भी मरीज आ रहे हैं, सभी की  जांच कराई जा रही है। कोरोना पॉजिटिव तीन मरीजों के सैंपल जिनोम सीक्वेंस के लिए दिल्ली लैब भेजे गए हैं।

दिल्ली के लैब में भेजे गये नमूने 

आपको बता दें कि गाजियाबाद में कोरोना के अभी तक मिले तीनों मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। जिले का स्वास्थ्य विभाग उन पर नजर रखा हुआ है और तीनों मरीजों का सैंपल जीनोम सिक्वेंसेस के लिए दिल्ली लैब भेजा गया है। शुक्रवार तक कोई नया मरीज़ नहीं पाया गया अब तक लैब में 60 नमूनों की जांच कराई जा चुकी है। डॉक्टर के अनुसार बताया गया कि जिनोम सीक्वेंसिंग की लैब रिपोर्ट आने में 10 से 15 दिन का समय लग जाता है।

 स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता:

स्वास्थ्य मंत्रालय की कोविड गाइडलाइन का पालन करवाया जा रहा है आने वाले 25 दिसंबर को क्रिसमस के उपलक्ष में जश्न मनाने के लिए लोग एक स्थान पर एकत्रित हो सकते हैं इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए जांचों को और बढ़ाने एवं कॉविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। अस्पताल आने वाले सभी मरीज खास करके जो सास संबंधी समस्या के मरीज हैं और खांसी जुकाम बुखार के सभी मरीजों को विशेष रूप से कोरोना जांच करवाने के निर्देश हैं। गोरतलब है कि जिला गाजियाबाद में कोरोना के जो मरीज मिले हैं उनमें दो पुरुष और एक महिला मरीज है,उनको जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ओर से दिशा निर्देश मिल गए हैं और यह तीनों मरीज होम आइसोलेशन में है सभी मरीजों को घर से बाहर सार्वजनिक जगह पर नहीं जाने की सलाह भी दी गई है।तीन मरीजों के अलावा अभी तक कोई नया मरीज नहीं मिला है।

By Super Admin | December 23, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1