Ghaziabad: मुरादनगर में ठंड और कोहरे की दस्तक ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। आलम ये है कि धुंध और कोहरे की वजह से सड़कों पर विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है। जिसकी वजह से सड़क पर दिन में ही रात जैसा माहौल बन गया है। सड़कों पर विजिबिलिटी कम होने के चलते जाम की स्थिति बन गई है। कई जगहों पर तो ट्रैफिक की रफ्तार बेहद धीमी थी।

सीजन के पहले कोहरे से सड़क पर जाम

गाजियाबाद के मुरादनगर में कोहरे के चलते चारों तरफ दिन में कुछ ही दूर तक दिखाई पड़ रहा है। वाहन चालक दिन मेंं अपने वाहनों की हेडलाइट और पार्किंग लाइट जलाकर चल रहे हैं। चारों तरफ घना कोहरा छाया हुआ है। विजिबिलिटी बेहद कम है.जिसके कारण गाड़िया रेंगती नज़र आ रही है। लोगों का कहना है कि ये सीजन का पहला कोहरा और कड़ाके की भी ठंड है। लिहाजा आने वाले समय में ठंड और कोहरा लोगों की और मुसीबत बढ़ाएगा।