ग्रेटर नोएडा के बार परोसी जा रही थी हरियाणा की शराब, मालिक सहित चार गिरफ्तार

GREATER NOIDA WEST: नियमों की अनदेखी और दूसरे राज्यों से तस्करी कर शराब परोसे जाने पर आबकारी विभाग की टीम ने एक बार पर कार्रवाई की है। आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बार में छापेमारी कर, वहां से दूसरे राज्यों से लाई गई अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इस दौरान मौके से चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसमें बार का मालिक भी शामिल है।

बार में परोसी जा रही थी हरियाणा की शराब

जानकारी के अनुसार, जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक बार-रेस्टोरेंट में कार्रवाई की गई। शुक्रवार को थाना बिसरख में गौर सिटी के एंबार्क प्लाजा स्थित स्काई बार हेडक्वार्टर रेस्टोरेंट में छापा मारा गया। इस दौरान टीम ने हरियाणा राज्य का शराब पिला रहे बार रेस्टोरेंट संचालक समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। हालांकि एक आरोपी मौका पाकर फरार हो गया। जिसकी धरपकड़ की कोशिश की जा रही है।

अंग्रेजी शराब और बीयर की पेटी बरामद

मौके से टीम को अंग्रेजी शराब की बोतल के साथ बीयर की पेटी भी बरामद हुई। टीम के पहुंचने से पहले कई अंग्रेजी बोतल का इस्तेमाल किया जा चुका था। आबकारी की टीम ने मौके से खाली बोलतें भी बरामद कर ली गई। पुलिस ने आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है।

By Super Admin | August 19, 2023 | 0 Comments

नोएडा में 60 लाख की अवैध शराब पकड़ी गई, तस्कर कैंटर छोड़कर हुआ फरार


Noida: जिले में नशा माफियाओं के खिलाफ पुलिस और प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में रविवार को दादरी थाना पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने मिलकर अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है।


पंजाब मार्का की 480 पेटी शराब बरामद


जानकारी के मुताबिक दादरी पुलिस और आबकारी विभाग की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक कैंटर से भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है। इसके बाद पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए कैंटर की घेराबंदी करने के लिए चेकिंग शुरू की। दादरी पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने थाना क्षेत्र के बील कट के पास चेकिंग के दौरान एक कैंटर को पकड़ लिया। चालक पुलिस को देखते ही चालक कैंटर को छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद टीम ने जांच की तो कैंटर में शराब की 480 पेटियां बरामद हुई। यह शराब अलग-अलग ब्रांड की पंजाबी मार्का की शराब थी।

तस्करों की तलाश जारी


दादरी थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि एक कैंटर से बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी है। जिसकी कीमत करीब 60 लाख रुपए है। कैंटर का चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।

By Super Admin | October 09, 2023 | 0 Comments

लाखों की अवैध शराब के साथ पकड़ा गया तस्कर, ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कर रहा था तस्करी

Noida: नोएडा पुलिस ने शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 1 तस्करों को लाखों की अवैध की अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि 4 तस्कर फरार हैं। आरोपी ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर तस्करी कर रही था।

35 लाख की अवैध शराब बरामद


सेंट्रल नोएडा एडिशनल डीसीपी हृदेश कटारिया के मुताबिक रविवार को थाना सेक्टर-142 पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान बीट पुलिसिंग व लोकल इंटेलिजेंस से जानकारी मिली की तस्कर बड़ी मात्रा में शराब लेकर जाने वाले हैं। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर सेक्टर 144 मेट्रो स्टेशन के पास सर्विस रोड पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह एक सदस्य प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी इन्दौर मध्य प्रदेश का रहने वाला है।

चंडीगढ़ से मध्य प्रदेश ले जा रहा था शराब


आरोपी के कब्जे से ट्रक में विभिन्न ब्रांड की लगभग 35 लाख की शराब मिली। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ट्रक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चंडीगढ़ से अवैध शराब मध्य प्रदेश लेकर जा रहा था। आरोपी ने बताया वह कान्हा, इमरान, ओमप्रीत और रामगहलोत के साथ मिलकर तस्करी करता है। पुलिस इन लोगों की तलाश में जुट गई है।

By Super Admin | January 14, 2024 | 0 Comments

फिर एक्शन मोड में दिखी पुलिस, अवैध शराब के साथ दो अभियुक्तों को धरा

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस बदमाशों और तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुटी हुई है। इसी के तहत थाना जेवर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और बीट पुलिसिंग की मदद से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने अवैध शराब के साथ 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

4 प्लास्टिक की कैनो में करीब 200 लीटर अवैध देशी शराब बरामद
पुलिस ने करन पुत्र शेटूराम और सौरभ पुत्र सतवीर को ग्राम पूरननगर के पास पुस्ता पर यमुना नदी की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 4 प्लास्टिक की कैनो में करीब 200 लीटर अवैध देशी शराब बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए दोनों अभियुक्तों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

By Super Admin | April 10, 2024 | 0 Comments

जंगल में बनाई जा रही थी शराब, पुलिस ने फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, एक आरोपी मौके से गिरफ्तार

Greater Noida: रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जंगल में चल रही कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए। भारी मात्रा में कच्ची शराब, लहन व शराब बनाने के उपकरण समेत अन्य सामान बरामद किया है।


लहन और शराब को पुलिस ने किया नष्ट

वकोतवाली प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि कोतवाली क्षेत्र स्थित हरियाणा के बॉर्डर के समीप भट्टी लगाकर बड़ी संख्या में कच्ची शराब बनाकर बेच रहा है। पुलिस टीम ने बुधवार को दबिश देकर एक पलवल के रहने वाले दीपक को गिरफ्तार करते हुए मौके से 140 लीटर कच्ची शराब, 200 लीटर लहन पुलिस टीम द्वारा नष्ट किया गया।

फरार आरोपियों की तलाश शुरू


इसके साथ ही दो प्लास्टिक के ड्रम, एक ड्रमनुमा भट्टी, यूरिया, नौसादर, गुड़ चार पतीली, चार कैन व अन्य उपकरण बरामद किये हैं। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। इस कार्य में लिप्त अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

By Super Admin | April 11, 2024 | 0 Comments

बिसरख पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, अवैध शराब की करते थे तस्करी

Noida: नोएडा के बिसरख थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 200 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है, जिसकी कीमत 7 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है। साथ ही पुलिस टीम ने मौके से एक गाड़ी को भी कब्जे में लिया है।

दो शराब तस्कर गिरफ्तार

दरअसल, गौतमबुद्ध नगर में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान किया जाएगा। ऐसे में पुलिस विभाग लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को टीम ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है,जो कि अवैध शराब की तस्करी किया करते थे। बदमाशों का नाम सागर उर्फ मोन्टी और रमन है।

अवैध शराब बरामद

बिसरख पुलिस के मुताबिक, दोनों ही बदमाशों के कब्जे से 200 पेटी (कुल 10000 पव्वे) रसीला संतरा मसालेदार देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ ही एक गाड़ी को भी बरामद किया गया है। पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत करीबन 7 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने दोनों ही बदमाशों को जेल भेज दिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।

By Super Admin | April 18, 2024 | 0 Comments

नोएडा सेक्टर-94 में शराब की दुकानों का हुआ निरीक्षण, अवैध शराब को लेकर जारी रहेगा ये अभियान

नोएडा के सेक्टर-94 की शराब की दुकानों का, आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में और पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एवं जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में निरीक्षण किया गया। जिसमें अवैध शराब के निष्कर्षण एवं अवैध शराब के व्यापार के खिलाफ चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर सुबोध कुमार ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विगत दिवस आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सेक्टर-94 स्थित शराब की दुकानों का निरीक्षण करते हुए नियमानुसार संचालन हेतु निर्देशित किया गया एवं आस पास के स्थलों पर अवैध रूप से शराब का प्रयोग ना हो सके, इसके लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की गयी।

आगे भी जारी रहेगा अभियान

अवैध शराब को लेकर चलाए जा रहे ये अभियान आगे भी जारी रहेंगे। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

By Super Admin | May 17, 2024 | 0 Comments

अवैध शराब बनाने वालों पर चला STF का चाबुक, पुलिस को नहीं लग सकी भनक

ग्रेटर नोएडा में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे दिया है. दरअसल एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने थाना सूरजपुर क्षेत्र में एक शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया है. वहीं एसटीएफ के इस कारनामे की पुलिस को भनक तक नहीं लगी. एसटीएफ ने गोपनीय सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए 4 शराब तस्करों को धर दबोचा है. पकड़े गए शराब तस्करों के पास से पुलिस को ट्विन टावर की 46 पेटी, 8पीएम के 2036 टेट्रा पैक, मोटा की 8 पेटी, 6930 होलोग्राम और कई अन्य सामान बरामद हुआ है.

एसटीएफ ने चार शराब तस्करों को धर दबोचा
अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ राज कुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली कि तिलपता के यूपीएसआईडीसी साइट की सी कॉलोनी में एक मकान में मिलावटी शराब बनाने की फैक्ट्री है. सूचना मिलते ही टीम ने छापेमारी की. जहां बड़े पैमाने पर मिलावटी शराब बनाई जा रही थी. एसटीएफ ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान कमल, निखिल, अमित और गोविंद के रूप में हुई है. चारों कानपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं और ये लंबे समय से मिलावटी शराब बना रहे थे. पूछताछ में चारों ने बताया कि वे शराब बनाने के लिए रामपुर से 100 प्रतिशत अल्कोहल या स्प्रिट खरीदते थे. इस अल्कोहल में पानी, रंग और एसेंस मिलाकर इसे शराब जैसा बना देते थे.

नामी ब्रांडों की बनाते थे मिलावटी शराब
ये चारों शराब तस्कर मिलकर वेव डिस्टिलरी के ट्विन टावर, विंडीज, मोटा, मोटा ऑरेंज फ्लेवर ब्रांड और 8पीएम, ऑफिसर चॉइस आदि अंग्रेजी शराब बना रहे थे. एसटीएफ ने बताया कि इन लोगों ने यूएसआईडीसी के सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री किराए पर ली थी और वहां शराब बनाने का काम शुरू कर दिया था लेकिन वहां जगह न होने के कारण ये लोग सूरजपुर में काम करने लगे.

By Super Admin | August 19, 2024 | 0 Comments

नोएडा में लगातार जारी है अवैध शराब मामलों में गिरफ्तारी, मजदूरों को शराब बेचने वाले को पुलिस ने पकड़ा

Noida: नोएडा में अवैध शराब को लेकर पुलिस लगातार एक्शन में है। रविवार को थाना सेक्टर 63 पुलिस को अवैध शराब बेचने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही 105 अवैध देशी शराब के पव्वे भी बरामद किए हैं।

अवैध शराब बेचने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नोएडा सेक्टर 63 थाना पुलिस ने रविवार को गोपनीय सूचना के आधार पर अवैध शराब को लेकर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को अवैध शराब का कारोबार करने वाला एक अभियुक्त मिला। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त की पहचान जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र वीरपाल के तौर पर हुई है। जिसे पुलिस ने एफएनजी सर्विस रोड पर बनी ग्रीन बेल्ट के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त जीतू साबितगढ, थाना पहासू जनपद बुलंदशहर का रहने वाला है। वर्तमान में वो खोडा कॉलोनी, थाना खोडा, जनपद गाजियाबाद में रह रहा था। आरोपी की उम्र महज 21 साल है।

मजदूरों को शराब बेचकर कमाता था पैसे

अभियुक्त जीतू से पुलिस ने पूछताछ की, तो आरोपी ने पुलिस को अपना पूरा काम करने का तरीका बता दिया। अभियुक्त ने बताया कि वो ठेकों से शराब खरीदता था। ध्यान रखता था कि वो सस्ती शराब ठेकों से खरीदे। जिसके बाद अभियुक्त इंडस्ट्रियल एरिया में जाकर ऊंचे दामों में शराब बेच देता था। अभियुक्त मजदूर किस्म के लोगों को शराब बेचता था। जिससे वो मुनाफा कमाता था। अभियुक्त के कब्जे से 105 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद हुए है। अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ जीतू पूर्व में भी थाना सेक्टर-126 नोएडा से जेल जा चुका है।

अवैध शराब के खिलाफ लगातार जारी है छापेमारी

इसी महीने की शुरुआत में नोएडा सेक्टर-142 में स्थित सरपंच बाग रेस्टॉरेंट में अवैध शराब संचालन का पर्दाफाश हुआ था। जिसमें बताया गया था कि आधी रात को फेमस रेस्टोरेंट में अवैध शराब पिलाई जा रही थी। वहीं, इससे पहले नोएडा एक्सप्रेस-वे थाना पुलिस द्वारा लाखों की अवैध शराब को पकड़ा गया था। नोएडा एक्सप्रेस-वे थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 570 अवैध शराब की पेटियों से भरा एक ट्रक रविवार को नोएडा एक्सप्रेस-वे पर पकड़ा गया था। जोकि चंडीगढ़ से सस्ते दामों में खरीदी हुई शराब को बिहार लेकर जा रहा था। पुलिस ने बताया था कि इस अवैध शराब की कीमत 70 लाख से ज्यादा थी। उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग और प्रशासन के दिए निर्देशों के तहत अवैध शराब को लेकर लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं।

By Super Admin | September 22, 2024 | 0 Comments

पुलिस ने 70 लाख की अवैध शराब के ट्रक को पकड़ा, 'प्लाई जुगाड़' से लगाकर हो रही थी तस्करी, हो गया खुलासा!

Noida: नोएडा एक्सप्रेस-वे थाना पुलिस द्वारा लाखों की अवैध शराब को पकड़ा गया है। पुलिस ने न सिर्फ लाखों की अवैध शराब बरामद की है, बल्कि तस्कर के रुट मैप का भी खुलासा किया है।

लाखों का अवैध शराब की हो रही थी तस्करी

एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने अवैध शराब तस्करी के इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 570 अवैध शराब की पेटियों से भरा एक ट्रक रविवार को नोएडा एक्सप्रेस-वे पर पकड़ा गया है। जोकि चंडीगढ़ से सस्ते दामों में खरीदी हुई शराब को बिहार लेकर जा रहा था। पुलिस ने बताया कि इस अवैध शराब की कीमत 70 लाख से ज्यादा है। ट्रक में बड़ी ही चालाकी के साथ प्लाई लगाकर पेटियों को छुपाने की कोशिश की गई थी।

पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार

पुलिस को इस अवैध शराब की पेटियों से भरे ट्रक की सूचना सूत्रों से मिली थी। जिसके बाद नोएडा एक्सप्रेस-वे थाना पुलिस, आबकारी विभाग की टीमों ने इस ट्रक को धर-दबोचा। इस दौरान पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने तस्करी के रुट का भी किया पर्दाफाश

पुलिस ने बताया कि ये तस्कर इससे पहले भी इसी रास्ते से शराब की तस्करी कर चुके हैं।  ड्राइवर इस रुट से वाकिफ था और साथ ही इससे पहले भी इस रास्ते का इस्तेमाल कर चुका था। तस्करी के लिए ये लोग उन रास्तों को चुनते है, जिन पर कम पुलिस मौजूद हो। पुलिस की टीम इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से डाटा कलेक्ट करने की कोशिश कर रही है। पुलिस पकड़े गए तस्कर से पूछताछ करके मामले की जांच कर रही है।

By Super Admin | September 01, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1