नोएडा में बिल्डरों के कई ठिकानों पर IT की छापेमारी, करोड़ों के कैश जब्त

नोएडा: टैक्स चोरी की सूचना के बाद इनकम टैक्स विभाग एक्शन में है। देश भर में कई जगहों पर आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई जारी है। नोएडा के सेक्टर-93 और 128 में भी आईटी की टीम ने छापा मारा। यहां पर अमरावती ग्रुप, पिटेल बिल्डर और चतुर्वेदी ग्रुप के ठिकानों पर छापा मारा जा रहा है। जहां से करोड़ों रुपये बरामद होने की सूचना है।

इन ठिकानों पर मारे जा रहे छापे

जांच के केंद्र में अमरावती ग्रुप, पिनटेल बिल्डर और चतुर्वेदी ग्रुप हैं। इसके अलावा एक्सेला ग्रुप के ठिकाने भी इनमें शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली, गुरुग्राम के अलावा नोएडा के तीन लोकेशन पर जांच की कार्रवाई जारी है। ये कार्रवाई आयकर विभाग के लखनऊ इन्वेटिगेशन यूनिट की अगुवाई में की जा रही है।

By Super Admin | June 08, 2023 | 0 Comments

कार से 35 लाख रुपये कैश बरामद, जवाब नहीं देने पर आयकर विभाग ने जब्त की रकम

ग्रेटर नोएडा: बीटा टू थाना पुलिस ने एक कार से 35 लाख रुपए के कैश बरामद किए हैं। बताया जा रहा है चुहडपुर अंडरपास के पास एक कार सवार दंपत्ति की कार को रोककर जब चेक किया गया तो उसमें से 35 लाख रुपए कैश बरामद हुए।

संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक जांच में पुलिस को कार से कैश मिलने की जानकारी आयकर विभाग की टीम को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची आयकर विभाग की टीम ने दंपत्ति से कैश के बारे में कुछ जरुरी सवाल किये, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कैश को जब्त कर लिया गया।

By Super Admin | June 16, 2023 | 0 Comments

नोएडा सहित पूरे दिल्ली-NCR में बारिश के बाद हाल बेहाल, सड़कों और मोहल्लों में भरा पानी

नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे दिल्ली-NCR में बारिश से हाल बेहाल है। आलम ये है कि बारिश का पानी सड़कों और मोहल्लों में भरना शुरू हो गया है। बारिश के चलते NCR में स्कूल को बंद कर दिया गए हैं। सड़कों पर पानी भर से जाने से जाम का संकट हो गया है। ज्यादातर सड़कों पर लंबा जाम देखने को मिल रहा है। जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

रुक-रुक पूरे दिन बारिश

नोएडा-ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद सहित पूरे NCR में पिछले 48 घंटे से रुक-रुककर बारिश हो रही है। नोएडा में तो कई साल बाद इतनी बारिश दर्ज हुई है। बारिश के चलते यमुना का पानी भी तेजी बढ़ा है। यमुना का पानी खतरे के निशान के करीब है। शहरों में बने अंडरपास तालाब में तब्दील हो चुके हैं। यहां पर पानी भर जाने से सड़कों पर ट्रैफिक जाम है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। बताया गया कि गौतमबुद्ध नगर, गाज़ियाबाद, बुलंदशहर, मेरठ में अगले तीन दिन लगातार बारिश के आसार हैं।

By Super Admin | July 10, 2023 | 0 Comments

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर हमला, ग्रामीणों ने जेसीबी पर किया पथराव

ग्रेटर नोएडा: सूरजापुर थाना क्षेत्र के खुर्द गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंची प्राधिकरण की टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। अचानक ग्रामीणों ने जेसीबी पर पथराव किया। इस दौरान प्राधिकरण के कर्मचारी पथराव से बचते नजर आए।

आग लगाने की कोशिश

छत्तीसगढ़ गांव में अवैध कब्जे की जमीन को प्राधिकरण की टीम मुक्त कराने दल-बल के साथ पहुंची थी। जहां पर ग्रामीणों ने प्राधिकरण के वाहन और जेसीबी पर पथराव कर दिया। जिसके बाद किसी तरह प्राधिकरण के कर्मचारी खुद को बचाते नजर आए। कुछ ग्रामीणों ने आग की मशाल भी जला ली थी। हालत बिगड़ता देख प्राधिकरण की टीम को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा।

By Super Admin | July 15, 2023 | 0 Comments

नोएडा की फैक्ट्री में प्रेशर पाइप फटने से दो मजदूरों की मौत, एक आईसीयू में भर्ती

Noida: थाना फेज 2 के अंतर्गत सेक्टर 81 में स्थित एक फैक्ट्री में भीषण हादसा हो गया। जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई। वहीं तीसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल है। घायल मजदूर को आईसीयू में भर्ती किया गया है।

काम करते समय अचानक धमाके के साथ फटा प्रेशर पाइप

जानकारी के मुताबिक, थाना फेस 2 क्षेत्र में यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स प्राइवेट लिमिटेड सी-41 सेक्टर 81 में काम करते समय प्रेशर पाइप फटने से मनोज कुमार निवासी एटा, ईश्वर दत्त शर्मा बादलपुर की मृत्यु हो गई है। जबकि राजवीर सिंह निवासी बहादुरगढ़ हरियाणा घायल हुए हैं। जिनका इलाज यथार्थ अस्पताल सेक्टर 110 नोएडा में चल रहा है। सूचना मिलने पर पहुंची थाना फेस 2 पुलिस मृतक के पंचायतनामा भर विधिक कार्रवाई की।

शिकायत मिलने पर फैक्ट्री प्रबंधन पर होगी कार्रवाई


एडिशनल डीसीपी राजीव दीक्षित ने बताया कि शिकायत मिलने पर फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घटना के पीछे क्या कारण था इसका पता लगाया जा रहा है। इसके बाद जो भी सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

By Super Admin | August 24, 2023 | 0 Comments

मकान का प्लास्टर गिरने से पति-पत्नी घायल, किराए के कमरे में हुआ हादसा

Noida: नोएडा सेक्टर 66 में एक मकान का प्लास्टर गिरने से पति-पत्नी घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया

थाना फेज 3 स्थित मामूरा सेक्टर 66 के एक मकान में किराए पर रह रहे मूल रूप से बिहार के रहने वाले पति-पत्नी के ऊपर अचानक छठ का प्लास्टर भरभरा कर गिरने लगा जिसके मलबे में दबाकर दोनों घायल हो गए। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घायल पति पत्नी बिहार के रहने वाले हैं

जिस बिल्डिंग में हादसा हुआ है वह बहुत पुरानी है। इस बिल्डिंग में 22 कमरे हैं, जहां मजदूरी करने वाले परिवार किराए पर रहते हैं।थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम को मामूरा स्थित छत्रपाल के मकान का प्लास्टर गिरने लगा जिसकी चपेट में आकर बिहार के रहने वाले दिनेश और उनकी पत्नी रंजू देवी घायल हो गई। जिस मकान में हादसा हुआ यहां 22 कमरे हैं घायल दंपत्ति मजदूरी कर अपना भरण पोषण करते हैं।

By Super Admin | August 26, 2023 | 0 Comments

हापुड़ घटना को लेकर दादरी के वकीलों ने किया हड़ताल, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


Noida: हापुड़ में वकीलों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज का प्रदेशभर में विरोध वकीलों ने हड़ताल कर प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में हापुड़ में वकीलों के साथ पुलिस के द्वारा बर्बरतापूर्ण मारपीट को लेकर दादरी बार एसोसिएशन की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता जगत सिंह नागर और संचालन सचिव पवन प्रताप सिंह राणा एडवोकेट ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से वकीलों के प्रति बर्बरता पूर्ण रवैया की आलोचना करते हुए हड़ताल किया।


विरोध प्रदर्शन कर दादरी बार एसोसिशन से जुड़े वकीलों ने एसडीएम आलोक गुप्ता को ज्ञापन सौंपा. बैठक में आर पी सिंह राणा एडवोकेट, विकास राणा एडवोकेट प्रताप राणा एडवोकेट अशोक रघुवंशी एडवोकेट राजेंद्र शर्मा उपाध्यक्ष कौशिक चाणक्य भाटी विजेंद्र जोगी एडवोकेट आदि वकीलों ने भाग लिया। इसी तरह दादरी तहसील के वकीलों ने हापुड़ घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और हड़ताल जारी रखी। दादरी तहसील बार एसोसिएशन ने भी हापुड़ घटना की निंदा की और आरोपियों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।

By Super Admin | August 31, 2023 | 0 Comments

ग्रेनो पैसेंजर लिफ्ट हादसा: एक और मजदूर की अस्पताल में हुई मौत


Greater Noida: थाना बरसा क्षेत्र में स्थित आम्रपाली सोसाइटी के निर्माणधीन प्रोजेक्ट में हुए पैसेंजर लिफ्ट हादसे में एक और मजदूर की मौत हो गई है। अब तक करने वाले मजदूरों की संख्या 9 हो गई है।

मरने वाला मजदूर हापुड़ जिले का रहने वाला था

जिला अस्पताल के सीएमएस रेनू अग्रवाल ने बताया कि पैसेंजर लिफ्ट हादसे में गंभीर रूप से हुए घायल मजदूर कैफ की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। मरने वाला मजदूर कैफ मूल रूप से हापुड़ करने वाला है। इसकी जानकारी संबंधित जिले को दे दी गई है। इसके साथ पुलिस अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

8 मजदूरों की पहले ही हो चुकी थी मौत

दरअसल, 15 सितंबर को आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में कंस्ट्रक्शन साइड टेकजॉन 4 में सी ब्लॉक के टावर 12 पर 14वी मंजिल से एक पैसेंजर लिफ्ट अचानक टूट कर गिर गई थी, जिसमें 9 लोग सवार थे।इस हादसे में आठ मजूदरों की मौत दो दिन में हो गई थी। जबकि अब 9 वें मजदूर की मौत हो गयी। बिरसख पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. कंपनी के जीएम सहित अन्य 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में कंस्ट्रक्शन कंपनी के जीएम और जीएम एडमिन सहित 6 लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं।

By Super Admin | September 23, 2023 | 0 Comments

मालियों की झुगियों में लगी आग, सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप

Noida : नोएडा के एक गांव में अचानक उस समय अफरा-तफरी मच गई जब झुग्गियों में आग लग गई। आग लगने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस बल मौके पर पहुंचा स्थानीय लोगों की मदद से आग को काबू में किया गया।

गांव बालोलपुर में सुबह लगी आग

जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-63 के गांव बालोलपुर में सुबह करीब 9 बजे एक झुगी में आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया और आसपास की झुगियों को अपने चपेट में ले लिया। सूचना के मुताबिक, तीन झुगियां में आग लगी है। तीनों झुगियों में रहने वाले लोग खेतों में माली का काम करते हैं।

तीन झुग्गियां जलकर राख

स्थानीय लोगों ने सबमर्सिबल पंप की मदद से आग को बुझाया। जब तक आग बुझी, तब तक झुग्गियां खाक हो गईं। बताया जा रहा है कि आग में सिलेंडर भी फटे हैं। सेक्टर 63 पुलिस का कहना है कि सिलेंडर में आग लगने के कारण ये हादसा हुआ है। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। बता दें कि अप्रैल में बहलोलपुर में 150 झुगियों में आग लगी थी। इस दौरान कई लोगों की मौत भी हुई है।

By Super Admin | October 01, 2023 | 0 Comments

CBI कोर्ट से मिली सजा-ए-मौत को हाईकोर्ट ने किया रद्द, जानिए क्या है निठारी के नाले में मिले नर कंकाल की कहानी

Noida: निठारी गांव में साल 2006 में हुए वारदात ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। जब ये मामला सामने आया, उसके बाद एक के बाद एक कई खुलासे हुए, जिसे सुन सबके होश उड़ गये। निठारी से मिले नर कंकाल की जब जांच शुरू, उसके आधार पर पुलिस ने मनिंदर सिंह पढेर और उसके नौकर सुरेंद्र सिंह कोली को गिरफ्तार किया। निठारी कांड में सीबीआई ने 16 मामले दर्ज किए थे। जिसमें से सुरेंद्र कोली को 14 मामलों में फांसी की सजा मिली। जबकि मनिंदर सिंह पंढेर को 6 मामले दर्ज किए और इनमें से 3 मामलों में कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी। 

कब और कैसे घटी घटना?

नर कंकाल मिलने के बाद जांच में जो बात सामने आई उसके आधार पर पुलिस ने 29 दिसंबर साल 2006 को मकान मालिक मनिंदर सिंह पढेर और सुरेंद्र कोली को गिरफ्तार किया। 30 दिसंबर 2006 को फिर नालों में बच्चों के कंकाल मिले। जिसके बाद 31 दिसंबर को दो बीट कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया। एक जनवरी को हत्याओं को लेकर ग्रामीणों का पुलिस के साथ संघर्ष हुआ। जिसके बाद 5 जनवरी को पुलिस आरोपियों को लेकर नार्को परीक्षण के लिए गांधी नगर ले गई।

जब सीबीआई को सौंपी गई जांच

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया गया। 11 जनवरी साल 2007 को सीबीआई की टीम निठारी पहुंची। जहां मकान से तीन हड्डियां बरामद की गई। जिसके बाद 12 जनवरी को दोनों आरोपियों से सीबीआई ने पूछताछ शुरू की। जिसके बाद 20 जनवरी यूपी सरकार ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में रिपोर्ट दाखिल की। जिसके बाद विशेष सीबीआई अदालत ने पंढेर और सुरेंद्र कोली को 14 दिन के लिए सीबीआई की हिरासत में भेजा।

मानवाधिकार आयोग की भी हुई थी एंट्री

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मामले के अध्ययन के लिए 12 फरवरी साल 2007 को समिति का गठन किया। 28 फरवरी और 01 मार्च को सुरेंद्र कोली ने दिल्ली में एसीएमएम में अपने इकबालिया बयान दर्ज कराए। जिसकी वीडियोग्राफी भी हुई। 22 मई साल 2007 को सीबीआई ने गाजियाबाद की अदालत में मामले में पहला आरोप पत्र दाखिल किया। मोनिंदर सिंह पंढेर पर हल्के आरोप लगाए गए। सुरिंदर कोली पर बलात्कार, अपहरण और हत्या के आरोप लगाए गए।

जब CBI के खिलाफ कोर्ट पहुंचे थे पीड़ित

एक मई साल 2008 में निठारी हत्याकांड के तीन पीड़ितों ने मुख्य अभियुक्त पंढेर को हत्या और अपहरण के आरोपों से मुक्त कराने को लेकर सीबीआई के खिलाफ अदालत में पहुंचे। जिसके बाद एक मई साल 2007 को गाजियाबाद की अदालत ने सीबीआई को हत्याओं में पंढेर की भूमिका की जांच करने का आदेश दिया। जिसके बाद 6 सितंबर को निठारी हत्याकांड की शिकार एक लड़की के पिता जतिन सरकार का शव बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में नदी से बरामद किया गया। इस मामले में उच्चतम न्यायालय ने एक पीड़ित के रिश्तेदार के आरोपों पर सीबीआई को नोटिस भेजा और आरोप लगाया गया कि सीबीआई पंढेर को बचाने का प्रयास कर रही है। 13 दिसंबर साल 2008 को गाजियाबाद सीबीआई की विशेष अदालत ने मनिंदर सिंह पढेर के खिलाफ दो किशोरियों से बलात्कार और उनकी हत्या के मामले में आरोप तय किये।

साल 2009 में दोनों को ठहराया गया दोषी

12 फरवरी साल 2009 को विशेष सीबीआई न्यायाधीश ने पंढेर और कोली को बलात्कार व हत्या का दोषी ठहराया। 22 दिसंबर साल 2009 को सीबीआई की कोर्ट ने चौथी बार मौत की सजा सुनाई।

By Super Admin | October 16, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1