Lucknow: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार लगातार जोर दे रही है। इसी के साथ जो इलेक्ट्रिक वाहन हैं, वह आसानी से लंबी यात्रा कर सकें, इसके लिए हाईवे पर चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इसी के तहत प्रदेश के चार एक्सप्रेसवे पर 26 चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे, जिसके लिए 11 कंपनियों ने रुचि दिखाई है।
इन एक्सप्रेस वे पर बनेंगे चार्जिंग स्टेशन
ये पब्लिक चार्जिंग स्टेशन बुंदेलखंड, पूर्वांचल, आगरा-लखनऊ और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर बनाए जाएंगे। यूपीडा ने कार्ययोजना तैयार कर ली है। पब्लिक चार्जिंग स्टेशन को ईवी नीति और केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के दिशा-निर्देश के अनुरूप तैयार किया जाएगा। इन स्टेशनों पर पेट्रोल पंपों की तरह सार्वजनिक सुविधाएं भी होंगी।
एक्सप्रेसवे के किनारे बनेंगे बैंक्वेट हॉल
एक्सप्रेसवे के किनारे भविष्य में बैंक्वेट और वेडिंग हॉल की सुविधा भी दी जाएगी। प्री बिड मीटिंग में रिलायंस, जीएमआर एनर्जी, अडानी टोटल एनर्जी, बेलेक्ट्रिक, लाइट जिप टेक्नोलॉजी, ईवी प्लेक्सस, सिमेंस लि., कैश और ड्राइव, एएम एंड सीईई मोबिलिटी, एम्पवोल्ट्स और रैज एंड शाइन ने चार्जिंग स्टेशन लगाने की रुचि दिखाई है।
Hapur: दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक के बाद एक 12 गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गईं। गनीमन रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। हाईवे पर हादसा सोमवार को सुबह हुआ है, जब तेज रफ्तार से जा रहा एक वाहन दूसरे वाहन से टकरा गया। जिसके बाद कार और हाईवे पर गुजर रहे दूसरे वाहनों के टकराने का सिलसिला सा चल उठा। बताया जा रहा है करीब 12 वाहन इस हादसे में क्षतिग्रस्त हुए हैं। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, सोमवार सुबह घना कोहरा छाया हुआ था। घने कोहरे के चलते बिजिबिलिटी बेहद कम थी, यानि कुछ दूर के बाद ही दिखाई नहीं पड़ रहा था। ऐसे में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर थाना हाफिजपुर क्षेत्र में एक तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर दूसरे वाहन से टकरा गया। एक वाहन के टकराने के बाद पीछे से आ रहे कई वाहन भी अनियंत्रित हो गये और करीब 12 वाहन एक दूसरे से दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर टकरा गये। कई गाड़ियां तो दूसरी गाड़ियों को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया है।
Greater Noida: दिल्ली एनसीआर समेत नोएडा में कोहरे का सितम जारी है। घना कोहरा और जीरो विजविलिटी के कारण नोएडा के हाईवे पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। इसी कड़ी में ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया।
पेरीफेरल हाईवे पर हुआ हादसा
जानकारी मुताबिक, थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत बील गांव के सामने पेरीफेरल हाईवे पर ट्रक ने अत्यधिक कोहरा होने के कारण आगे चल रही कंटेनर को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक पलटा गया जबकि कंटेनर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, ट्रक के केबिन में ड्राइवर गुरमीत फंस गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक के केबिन में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला।
क्रेन से ट्रक को हटाया गया
चालक गुरमीत को सकुशल गाड़ी से निकलवाकर एंबुलेंस से सीएचसी अस्पताल दादरी भर्ती कराया गया है। चालक की स्थिति सामान्य है। वहीं, ट्रक को क्रेन की मदद से पेरीफेरल पर साइड में कराया गया है। पुलिस का कहना है कि यातायात सम्बन्धी कोई समस्या नहीं है।
Greater Noida: रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बीती रात यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे के बाद वाहन चालक के साथ मोबाइल व नगदी लूटने का मामला प्रकाश में आया है। उधर, पुलिस लूट की घटना से इंकार करते हुए हादसे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद होने का दावा कर रही है।
जानकारी अनुसार रविवार सुबह करीब एक बजे 112 नंबर पर एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई। सूचना के अनुसार यमुना एक्सप्रेसवे पर जीरो पॉइंट से रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र स्थित 26 किलोमीटर पर जेवर से नोएडा आने वाली लाइन पर बाइक सवार दो व्यक्तियों ने छोटा हाथी अशोक लीलैंड को रोक लिया है। इसके बाद दो हजार रुपये व मोबाइल छीनकर फरार हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस को पूछताछ में पता चला कि छोटा हाथी खाली प्रयागराज से भंगेल नोएडा जा रहा था।
घने कोहरे में छोटा हाथी एक बाइक से टकरा गया। इसके बाद दोनों पक्षों में बहस हो गई और बाइक सवार अपने नुकसान की भरपाई की मांग करने लगा। इसी दौरान बाइक सवार छोटा हाथी चालक से उसका मोबाइल और गाड़ी की चाबी लेकर चले गए और कह गए कि नुकसान की भरपाई करके चाबी और मोबाइल ले लेना। कोतवाली प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि छोटा हाथी चालक के पास 14500 रुपये मौजूद थे। बंधक बनाने या लूटपाट जैसा कोई मामला नहीं है।
Greater Noida: घने कोहरे के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। कम विजिवलीटी के कारण प्रतिदिन हाईवे पर वाहन टकरा रहे हैं। इन हादसों में लोगों की जान जा रही है और घायल भी हो रहे हैं। इसी कड़ी में दादरी बाईपास पर घने कोहरे के कारण सुबह 8.45 बजे 10 वाहन आपस में टकरा गए। कई गाड़ियां ट्रक में घुस गई। जिससे कई लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद हाईवे पर भीषण जाम लग गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स ने क्रेन हाइड्रा की मदद से रोड को खुलवाया। इसके साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
हादसे में 4 लोग हुए घायल
जानकारी के मुताबिक बाईपास पर सुबह अंडरपास से उतरते ही आईसर कैंटर द्वारा लेफ्ट टर्न लिया। जिसके पीछे एक ट्रक टकराया और उसके पीछे आईसर कैंटर रूक गया। इस प्रकार घना कोहरा होने के कारण करीब 10 वाहन आपस में टकरा गये। इस हादसे में कैलाश प्रशांत व परमार निवासी बुलंदशहर, केशव निवासी औरंगाबाद बुलंदशहर और दादरी निवासी मोहन स्वरूप घायल हो गए। घायलों को सीएचसी दादरी पर उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
चलती हुई कार आग के गोले तब्दील हुई
वहीं, नोएडा के सेक्टर 63 में स्थित गांव वाजिदपुर के पेट्रोल पंप के पास हुंडई आई-20 कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार व्यक्ति ने आग देख कार को रोक दिया और नीचे उतर गया, जिससे वजह से उसकी जान बच गई। सूचना मिलने पर तत्काल कोतवाली 63 पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। एक फायर टेंडर की मदद से आग पर पूरी तरह काबू का लिया गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर वैधानिक कार्रवाई की।
Greater Noida: इस बार जनवरी माह के अंत तक भी कोहरे कहर जारी है। अत्यधिक कोहरे और ठंड के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। वहीं, विजबिलिटी कम होने के कारण हाईवे और सड़कों पर लगातार हादसे हो रहे हैं। इसी कड़ी में बादलपुर थाना क्षेत्र में ट्रक पलट गया।
मानिकपुर गांव के पास हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक बादलपुर थाना क्षेत्र के धूम मानिकपुर गांव के पास कोहरे के कारण हाईवे पर रिफाइंड से भरा ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने से हाईवे पर रिफाइंड गया। रिफाइंड तेल हाईवे पर फैलने के कारण फिसलन हो गई, जिससे कई बाइक सवार फिसल कर गिर पड़े। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रक को सड़क के किनारे कराया। इसके साथ ही जहां-जहां रिफाइंड तेल गिरा था, वहां मिट्टी डलवाया। जिसके बाद फिसलन कम हुई और लोगों आसानी से अपने गंतव्य तक जा सके।
हाई-वे पर अक्सर बड़ी गाड़ियों को ओवरटेक करने की कोशिश और जल्दबाजी के चक्कर में कई लोग दुर्घटनाएं सामने आती रहती है। कई बार ऐसी कोशिशें जानलेवा भी साबित होती हैं। जिसके चलते लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ जाती है। ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद से सामने आया है। जहां ओवरटेक चक्कर में बड़ा हादसा हो गया।
दिल्ली-मेरठ एक्स्प्रेस-वे पर हादसा
Gaziabad: सुबह के आठ बजे करीब एक कार में सवार चार से पांच लोग मुजफ्फरनगर से दिल्ली की तरफ जा रहे थे. रोडवेज की बस को ओवरटेक करने के इरादे से कार को एक्सेलरेट करते वक्त सही से गाड़ी ना संभाल पाने के कारण वैगनार कार डिवाइडर से जा टकराई. खबर ये आ रही है कि हादसा दिल्ली-मेरठ एक्स्प्रेस-वे पर बम्हेटा क्षेत्र के पास हुआ है. हादसे को देख आस-पास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल में चिकित्सा के लिए भर्ती करवाया.
मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं घायल
हालांकि इस मामले में हमारी टीम और भी जानकारी जुटा रही है लेकिन प्राथमिक सूचना के अनुसार: कार सवार समीर और आतिफ की हालत गंभीर बताई जा रही है तो वहीं पर अमजद, आसिफ और खुशहाल मामूली रूप से चोटिल हुए हैं. मेडिकल टीम का कहना है फुल रिकवरी के बाद घायलों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
एक्स्प्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराई कार को पुलिस टीम ट्रैफिक विभाग के कर्मचारियों की मदद से, पूरी प्रशासनिक कार्रवाई के बाद टो करके पास के थाना क्षेत्र में एक्सीडेंट केस में जमा कर देंगे.
Greater Noida: सरकारी विभाग में नौकरी करने वाले तो रिश्वत लेना ही जैसे अपनी ड्यूटी समझते हैं। इसिलए तो प्रतिदिन सरकारी कर्मचारियों द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आ रहा है। ऐसे लोगों की गिरफ्तारी और कार्रवाई भी हो रही है लेकिन सुधरने का नाम नहीं लेते। अब ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर रिश्वतखोरी का खेल सामने आया है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
हरियाणा से आ रहे ट्रक चालक से रिश्वत लिया
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे ओवरलोड वाहनों से रिश्वत ली जा रही है। हरियाणा से ग्रेटर नोएडा आ रहे बड़े हाइवा से आरटीओ विभाग के कर्मचारी द्वारा रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहा है। नोएडा के RTO विभाग में तैनात ARTO स्टाफ का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में ट्रक में बैठकर ARTO स्टाफ की जेब में पैसे रखता हुआ चालक नजर आ रहा है। नोएडा RTO पर पहले भी रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लग चुके हैं। वीडियो वायरल होने के बाद RTO विभाग में हड़कंप मचा है। हालांकि अभी तक इस वीडियो पर किसी अधिकारी का कोई बयान नहीं आया है।
यूपी के चार एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। यूपीडा ने टोल टैक्स के दरों की नई सूची जारी कर दी है। कहा गया है कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की टोल दरों में कोई वृद्धि नहीं की गई है। केवल भारी निर्माण वाहनों समेत कुछ अन्य वाहनों की टोल दरों में 15 रुपये से लेकर 25 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।
1 अप्रैल से लागू होंगे नए रेट
इसके पहले नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने एक अप्रैल से देश सहित उत्तर प्रदेश में टोल रेट में बढ़ोतरी करने करने का सर्कुलर जारी किया था। जिसमें 5 से 10% के बीच टोल टैक्स बढ़ाने की बात कही गई थी। बढ़ी दरें 31 मार्च के मध्य रात्रि 12 बजे के बाद (एक अप्रैल) से लागू होंगी. कहा गया था कि कार और जीप की टोल दर में 10 रुपये का इजाफा होगा।
बताया गया थाकि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, यमुना एक्सप्रेस-वे, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर भी टोल दरों में बढ़ोतरी 1 अप्रैल से लागू हो जाएगी. लेकिन अब नार्मल वाहन चालकों को इससे राहत मिल गई है।
आए दिन सड़कों पर स्टंट करते कई स्टंटबाज आपको दिख ही जाते होंगे। ऐसे बीच सड़क स्टंट करते हुए वो सावधान हैं या नहीं। आप जरूर बड़ी सावधानी रखते होगें कि उनकी बेवकूफी से आपको या आपके परिवार को नुकसान ना हो। साथ ही उनकी नासमझी के कारण आपसे कोई भूल ना हो जाए जिसका खामियाजा आपको भुगतना पड़े। ऐसा ही एक कारनामा नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस हाईवे पर हुआ। जहां वाहनों से भरी रोड पर एक लाल रंग की गाड़ी में कुछ युवा स्टंट करते नजर आ रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
आजकल युवाओं में रौब दिखाने की होड़ मची हुई है। रील बनाने की होड़ में युवा अपनी जान जोखिम में ड़ालने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। साथ ही इन बिगड़ैल रईसजादों को पुलिस और प्रशासन का भी कोई खौफ नहीं है। नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस हाईवे पर एक लाल रंग की कार सड़क पर अचानक से उल्टी दिशा में घूम जाती है। फिर यू टर्न लेकर आड़े-तिरछे करते हुए आगे बढ़ती है। इसके बाद गाड़ी सड़क किनारे लगी घास को रौंदते हुए फिर से यूटर्न लेकर आगे बढ़ती है। वहीं इस पूरी घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। गाड़ी के पीछे की नंबर प्लेट पर नंबर की जगह गुर्जर शब्द लिखा हुआ है। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस वाहन की तलाश में जांच में जुट गई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024