Greater Noida: घने कोहरे के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। कम विजिवलीटी के कारण प्रतिदिन हाईवे पर वाहन टकरा रहे हैं। इन हादसों में लोगों की जान जा रही है और घायल भी हो रहे हैं। इसी कड़ी में दादरी बाईपास पर घने कोहरे के कारण सुबह 8.45 बजे 10 वाहन आपस में टकरा गए। कई गाड़ियां ट्रक में घुस गई। जिससे कई लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद हाईवे पर भीषण जाम लग गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स ने क्रेन हाइड्रा की मदद से रोड को खुलवाया। इसके साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

हादसे में 4 लोग हुए घायल

जानकारी के मुताबिक बाईपास पर सुबह अंडरपास से उतरते ही आईसर कैंटर द्वारा लेफ्ट टर्न लिया। जिसके पीछे एक ट्रक टकराया और उसके पीछे आईसर कैंटर रूक गया। इस प्रकार घना कोहरा होने के कारण करीब 10 वाहन आपस में टकरा गये। इस हादसे में कैलाश प्रशांत व परमार निवासी बुलंदशहर, केशव निवासी औरंगाबाद बुलंदशहर और दादरी निवासी मोहन स्वरूप घायल हो गए। घायलों को सीएचसी दादरी पर उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

चलती हुई कार आग के गोले तब्दील हुई


वहीं, नोएडा के सेक्टर 63 में स्थित गांव वाजिदपुर के पेट्रोल पंप के पास हुंडई आई-20 कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार व्यक्ति ने आग देख कार को रोक दिया और नीचे उतर गया, जिससे वजह से उसकी जान बच गई। सूचना मिलने पर तत्काल कोतवाली 63 पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। एक फायर टेंडर की मदद से आग पर पूरी तरह काबू का लिया गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर वैधानिक कार्रवाई की।