Greater Noida: दादरी में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही हैं. चोर लगातार चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनोती दे रहे हैं. ताजा मामला दादरी के आदर्श नगर का है. यहां पर घर के सामने खड़ी गाड़ी को दो चोर चंद मिनटों में चोरी करके ले गए. यह सारी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
घर के सामने से चुराई कार
वाहन मालिक राहुल गुप्ता ने बताया कि बीती 19 तारीख की रात के समय वो अपनी कार स्विफ्ट डिजायर को हर रोज की तरह घर के सामने खड़ी करके अंदर चले गए. जब वह 20 अगस्त की सुबह अपने काम पर जाने के लिए बाहर आए तो देखा कि कार मौजूद नही हैं. इसके बाद पास में लगें सीसीटीवी कैमरे में देखने के बाद जानकारी हुई कि दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आये और उनकी गाड़ी को चोरी करके ले गए. इसके बाद इसकी सूचना 112 नम्बर पर पुलिस को दी गई.
सीसीटीवी में कार चोरी करते हुए दिखे चोर
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है और सीसीटीवी भी चेक किया है. वहीं, थाना प्रभारी सुजीत कुमार का कहना है कि थाने पर मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया है. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है. जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जायगा.
Noida: थाना दादरी क्षेत्र में दिनदहाड़े गोली मारने की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक रविवार शाम करीब 6ः30 बजे बती पत्नी लेखी (50 ) निवासी आनंगपुर हरियाणा अपनी बहन राजकली पत्नी जयराम के घर डेरिन कोट थाना दादरी गौतम बुद्ध नगर मिलने आई थी।
घायल महिला को अस्पताल में कराया गया भर्ती
इसी दौरान राजकली के प्रपोत्र प्रीत ने अपनी दादी की बहन बती को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल महिला को इलाज के लिए भांजा सतरपाल जिम्स अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है। घायल महिला की हालत सामान्य बताई जा रही है।
बहन के पोते ने मारी गोली
पुलिस के मुताबिक प्रथमदृष्टया जांच के दौरान पता चला कि प्रीत को शक था कि उसकी दादी की बहन बती उसके घर के लोगों पर टोटका करती है । इसी शक में प्रीत ने अपनी दादी की बहन बती को गोली मार कर घायल कर दिया। पुसलिस इस मामले में आवश्यक आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
Greater Noida: घने कोहरे के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। कम विजिवलीटी के कारण प्रतिदिन हाईवे पर वाहन टकरा रहे हैं। इन हादसों में लोगों की जान जा रही है और घायल भी हो रहे हैं। इसी कड़ी में दादरी बाईपास पर घने कोहरे के कारण सुबह 8.45 बजे 10 वाहन आपस में टकरा गए। कई गाड़ियां ट्रक में घुस गई। जिससे कई लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद हाईवे पर भीषण जाम लग गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स ने क्रेन हाइड्रा की मदद से रोड को खुलवाया। इसके साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
हादसे में 4 लोग हुए घायल
जानकारी के मुताबिक बाईपास पर सुबह अंडरपास से उतरते ही आईसर कैंटर द्वारा लेफ्ट टर्न लिया। जिसके पीछे एक ट्रक टकराया और उसके पीछे आईसर कैंटर रूक गया। इस प्रकार घना कोहरा होने के कारण करीब 10 वाहन आपस में टकरा गये। इस हादसे में कैलाश प्रशांत व परमार निवासी बुलंदशहर, केशव निवासी औरंगाबाद बुलंदशहर और दादरी निवासी मोहन स्वरूप घायल हो गए। घायलों को सीएचसी दादरी पर उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
चलती हुई कार आग के गोले तब्दील हुई
वहीं, नोएडा के सेक्टर 63 में स्थित गांव वाजिदपुर के पेट्रोल पंप के पास हुंडई आई-20 कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार व्यक्ति ने आग देख कार को रोक दिया और नीचे उतर गया, जिससे वजह से उसकी जान बच गई। सूचना मिलने पर तत्काल कोतवाली 63 पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। एक फायर टेंडर की मदद से आग पर पूरी तरह काबू का लिया गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर वैधानिक कार्रवाई की।
Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर के थाना दादरी पुलिस ने शनिवार को हत्या का प्रयास करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से हत्या में प्रयुक्त समान भी बरामद किया गया है. कहा जा रहा है कि आरोपी ने पीड़ित के किरायेदारों के साथ गाली गलोज की, जिसका विरोध पीड़ित ने किया तो उसने फायरिंग कर दी. इस दौरान पीड़ित के भतीजे के पैर में गोली लगी है.
जानकारी के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर के थाना दादरी में पीड़ित ने 1 मार्च को केस दर्ज कराया था. पीड़ित का आरोप है कि 1 मार्च को टीटू नाम के व्यक्ति ने उसके किरायेदारों के साथ गाली गलोज की थी. मामला बढ़ता देख जब उसने इसका विरोध किया तो बदमाश ने उल्टा उसके भतीजे के पैर में ही गोली मार दी. जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
वहीं, मामले की सूचना मिलते ही दादरी पुलिस ने भी केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. इसी दौरान 2 मार्च को थाना दादरी पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी के पास से 1 अदद पिस्टल, 32 बोर और 2 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है.
Greater Noida: रीलबाजों पर हो रहे एक्शन के बाद भी युवाओं में सोशल मीडिया पर वायरल होने का शौक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रेटर नोएडा के थाने इस रीलबाजी के शौक से बुरी तरह प्रभावित दिख रहे हैं। बीते दिनों ग्रेटर नोएडा पुलिस को चुनौती देते कई वीडियो सामने आए थे, तो अब दादरी थाने का भी एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
रील बनाने की लिस्ट में शामिल हुआ दादरी थाना
कोतवाली में रील बनाने का शौक बीते कई दिनों से युवाओं में देखा जा रहा है। ग्रेटर नोएडा के कई थाने इसका पहले ही शिकार हो चुके हैं और अब इसकी जद में दादरी थाना भी आ गया है। जहां दो युवकों ने पुलिस एक्शन के डर को नजरअंदाज करके रील बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
पुलिस को चुनौती दे रहे रीलबाज!
दादरी कोतवाली में बनाई गई रील सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही है। वीडियो में डायलॉग लगाया गया है कि 'तुम कानून तोड़ रहे हो' तो दूसरी आवाज आती है 'पुरानी आदत है यू-ऑनर' तो दूसरी वीडियो में ‘जहां मेटर बने वहां पहुंच पड़े’ गाना बज रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों की तरफ से एक्शन लेने की बात कही गई है। वैसे आपको बता दें, इससे पहले ग्रेटर नोएडा की अन्य कोतवाली से ऐसे ही मामले सामने आ चुके हैं। जिसपर पुलिस ने एक्शन लिया और जुर्माना भी लगाया। लेकिन युवकों के सिर पर चढ़ा रीलबाजी का नशा उतरने का नाम नहीं ले रहा है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024