देविका गोल्ड होम और एसकेए ग्रीन आर्क सोसाइटी पर ग्रेनो प्राधिकरण ने लगाया 1.01 लाख का जुर्माना, जानिए क्यों?

Greater Noida: कूड़े का उचित प्रबंधन न करने पर बल्क वेस्ट जनरेटरों के खिलाफ ग्रेटर नोएडा की तरफ से कार्रवाई जारी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को देविका गोल्ड होम और एसकेए ग्रीन आर्क का निरीक्षण किया। बल्क वेस्ट जनरेटर की श्रेणी में होने के बावजूद सॉलिड वेस्ट का उचित प्रबंधन न करने पर 1,01,800 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

निरीक्षण के दौरान मिली खामियां

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से अभियान चलाया जा रहा है । बृहस्पतिवार को प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने वरिष्ठ प्रबंधक उत्सव निरंजन व जनस्वास्थ्य विभाग की अन्य टीम के साथ सेक्टर एक स्थित देविका गोल्ड होम्स और सेक्टर-16बी स्थित एसकेए ग्रीन आर्क का निरीक्षण किया। दोनों संस्थानों की तरफ से कूड़े का सेग्रिगेषन नहीं किया जा रहा था। कूड़े को बेसमेंट में एकत्रित कर रखा था। जहां पर गारबेज एकत्रित कर रखा था, वहां कीटनाशक दवा का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था।

कूड़े का उचित निस्तारण न करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी


सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट-2016 रूल की अवहेलना करने पर जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से देविका गोल्ड होम पर 81600 रुपये और एसकेए ग्रीन आर्क पर 20,200 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। ओएसडी ने चेतावनी दी है कि सभी बल्क वेस्ट जनरेटर अपने कूड़े का निस्तारण खुद से करना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने बल्क वेस्ट जनरेटरों को कूडे़ का उचित प्रबंधन करने और ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ रखने में सभी निवासियों से सहयोग करने की अपील की है।

By Super Admin | December 23, 2023 | 0 Comments

ग्रेनो वेस्ट की इस सोसाइटी में अटकी लिफ्ट, डरे-सहमे बच्चे का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

Greater Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सोसाइटियों में लिफ्ट अटकने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन लिफ्ट में फंसकर बच्चे से लेकर बुजुर्ग परेशान हो रहे हैं। अब बिसरख थाना स्थित ग्रीन आर्च सोसाइटी में लिफ्ट अटकने से एक बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बच्चे की चीख पुकार से सोसाइटी में हड़कंप मच गया। कुछ देर बाद मेंटनेंस विभाग ने लिफ्ट खोलकर बच्चे को निकाला।


बच्चे की चीख से सोसाइटी में मचा हड़कंप


जानकारी के मुताबिक, ग्रीन आर्च सोसाइटी के G टावर में शनिवार देर शाम करीब 8.30 बजे एक परिवार बच्च के साथ लिफ्ट से अपने फ्लैट पर जा रहा था। तभी 22वें फ्लोर पर लिफ्ट अटक गई। जिससे लिफ्ट में फंसे बच्चा जोर-जोर से चीखने चिल्लाने लगा। बताया जा रहा है कि मालफंक्शन की वजह से लिफ्ट अटक गई थी। हालांकि बाद में किसी तरह बच्चे और परिवार को बाहर निकाला।

कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं


बता दें कि ग्रीन आर्च सोसाइटी के लोगों का कहना है कि F और G टावर में लिफ्ट अटकने की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। जिसकी शिकायत सोसाइटी के लोगों ने कई बार मेंटेनेंस टीम से की। लेकिन बिल्डर और मेंटेनेंस के तरफ से इसको लगातार अनसुना किया जा रहा है। शायद बिल्डर और मेंटेनेंस एक बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। सरकार ने तो लिफ्ट एक्ट लागू कर दिया है, लेकिन बिल्डर पर इसकी रत्ती भर भी फर्क नहीं पड़ रहा है।

By Super Admin | May 05, 2024 | 0 Comments

ग्रेनो वेस्ट में फिर इस सोसाइटी की लिफ्ट अटकी, डेढ़ घंटे तक फंसा रहा बच्चा, कड़ी मश्क्कत के बाद निकला बाहर

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सोसाइटियों की इमारतें तो बाहर से खूबसूरत दिखती हैं लेकिन अंदर समस्याओं का अंबार है। लिफ्ट एक्ट कानून बनने के बाद भी सोसइटियों में लगातार लिफ्ट हादसे हो रहे हैं। लिफ्ट में फंसकर बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं घंटों से परेशान होते हैं। इसके बाद भी बिल्डर और स्थानीय प्रशासन की ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है। अब रविवार की रात ग्रेनो वेस्ट की ग्रीन आर्च सोसायटी की लिफ्ट में एक बच्चा डेढ़ घंटे तक फंसा रहा।

लोहे के रॉड से खोला गया लिफ्ट का दरवाजा
जानकारी के मुताबिक, बिसरख थाना क्षेत्र के ग्रीन आर्च सोसाइटी के टावर F की लिफ्ट से 8.30 बजे निशित का बेटा खेलकर अपने फ्लैट पर जा रहा था। इसी दौरान लिफ्ट 8वें फ्लोर पर जाकर अटक गई। बच्चे के शोर मचाने पर सोसाइटी के लोग और सिक्योरिटी गार्ड के साथ मेंटेनेंस विभाग के लोग पहुंचे। मेंटनेंस विभाग ने करीब डेढ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोहे के रॉड से लिफ्ट का दरवाजा खोलकर बच्चे को बाहर निकाला। करीब डेढ घंटे तक बच्चे के फंसे रहने के कारण परेशान रहा।

By Super Admin | August 12, 2024 | 0 Comments

फ्लैटों की बालकनी में रखी भारी वस्तुओं को हटाना होगा, जानिए ऐसा नियम क्यों लागू हुआ


Greater Noida: ग्रेनो वेस्ट स्थित सेवियर ग्रीन आर्क सोसाइटी में फ्लैटों की बालकनी में रखी भारी वस्तुओं को हटाना होगा। जिसके लिए मेंटेनेंस टीम ने फ्लैट में रहने वाले लोगों को 30 मई तक का समय दिया है। दरअसल, सोसाइटी के फ्लैट की बालकनी में ऊपर से ईंट आकर गिरी थी। जिसके बाद यह आदेश जारी किया गया है। इससे पहले ग्रेनो वेस्ट की गौड़ सौंदर्यम व पाम वैली सोसाइटी में पहल हो चुकी है।

20वीं मंजिल से पत्थर गिरने से बचे फ्लैट मालिक
बता दें कि ग्रेनो वेस्ट की पाम वैली सोसाइटी में टावर की ऊपरी मंजिल से पत्थर गिरने से व्यक्ति की मौत हो गई थी। घटना के बाद गौड़ सौंदर्यम सोसाइटी में बालकनी की दीवारों से गमले व अन्य सभी तरह का सामान हटाने का नोटिस जारी कर दिया गया था। अब सोमवार को सेवियर ग्रीन आर्क सोसाइटी में बड़ा हादसा होने से बच गया। टावर-के की 20वीं मंजिल से ईंट टीनशेड को तोड़ते हुए फ्लैट की बालकनी में गिरी। ईंट की चपेट में आने से फ्लैट मालिक बाल-बाल बच गए। घटना के बाद मेंटेनेंस टीम ने सुरक्षा के तहत बालकनी से गमले, एसी का आउटर यूनिट और शेड को हटाने का आदेश जारी किया है। मेंटेनेंस टीम ने सभी निवासियों से सहयोग करने की अपील की है।

By Super Admin | May 15, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1