Greater Noida: ग्रेनो वेस्ट स्थित सेवियर ग्रीन आर्क सोसाइटी में फ्लैटों की बालकनी में रखी भारी वस्तुओं को हटाना होगा। जिसके लिए मेंटेनेंस टीम ने फ्लैट में रहने वाले लोगों को 30 मई तक का समय दिया है। दरअसल, सोसाइटी के फ्लैट की बालकनी में ऊपर से ईंट आकर गिरी थी। जिसके बाद यह आदेश जारी किया गया है। इससे पहले ग्रेनो वेस्ट की गौड़ सौंदर्यम व पाम वैली सोसाइटी में पहल हो चुकी है।
20वीं मंजिल से पत्थर गिरने से बचे फ्लैट मालिक
बता दें कि ग्रेनो वेस्ट की पाम वैली सोसाइटी में टावर की ऊपरी मंजिल से पत्थर गिरने से व्यक्ति की मौत हो गई थी। घटना के बाद गौड़ सौंदर्यम सोसाइटी में बालकनी की दीवारों से गमले व अन्य सभी तरह का सामान हटाने का नोटिस जारी कर दिया गया था। अब सोमवार को सेवियर ग्रीन आर्क सोसाइटी में बड़ा हादसा होने से बच गया। टावर-के की 20वीं मंजिल से ईंट टीनशेड को तोड़ते हुए फ्लैट की बालकनी में गिरी। ईंट की चपेट में आने से फ्लैट मालिक बाल-बाल बच गए। घटना के बाद मेंटेनेंस टीम ने सुरक्षा के तहत बालकनी से गमले, एसी का आउटर यूनिट और शेड को हटाने का आदेश जारी किया है। मेंटेनेंस टीम ने सभी निवासियों से सहयोग करने की अपील की है।
Comments 0