Noida: जिले में लोकभा चुनाव 2024 निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सामान्य प्रेक्षक सिमरनदीप सिंह ने गुरुवार कलेक्ट्रेट में पहुंचकर कंट्रोल रूम, सी-विजिल, एमसीएमसी मॉनिटरिंग सेल एवं नामांकन कक्ष का निरीक्षण किया। सामान्य प्रेक्षक द्वारा न्यूज चैनल, सोशल मीडिया, सी-विजिल ऐप आदि की जा रही मॉनिटरिंग के संबंध में एमसीएमसी/कंट्रोल रूम कार्यालय की मॉनिटरिंग टीम से बातचीत करते हुए दिशा-निर्देश दिए।
सी-विजिल ऐप से मिल रही शिकायतों का तुरंत निस्तारण के दिए निर्देश
सिमरनदीप सिंह सी-विजिल ऐप पर आ रही शिकायतों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली और निस्तारण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा कि 100 मिनट के अंदर सी-विजिल ऐप पर आने वाली समस्याओं का निस्तारण किया जाए। साथ ही उन्होंने कंट्रोल रूम, एमसीएमसी मॉनिटरिंग सेल एवं सी-विजिल टीम को निर्देश दिए की निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुरूप टीम के सभी सदस्य काम करें।
नामांकन कक्ष का भी किया निरीक्षण
सामान्य प्रेक्षक द्वारा नामांकन कक्ष संख्या-105 का भी निरीक्षण किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अब तक हुए नामांकन के संबंध में सामान्य प्रेक्षक को विस्तार से अवगत कराया गया। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक भैरपाल सिंह, डिप्टी कलेक्टर चारुल यादव, अनुज नेहरा, लाइजन अधिकारी उत्सव शर्मा एवं संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Noida: निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गौतमबुद्ध नगर के पांचों विधानसभा में वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों को घर पर मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यह प्रक्रिया सोमवार से शुरू हुई है। पहले दिन दिव्यांग, बुजुर्ग और गंभीर बीमारी से ग्रसित 384 मतदाताओं ने मतदान किया। पोस्टल बैलेट एवं ईटीबीपीएस अधिकारी ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में वरिष्ठ नागरिक (आयु-85 वर्ष से अधिक) दिव्यांग , कोविड पॉजिटिव को डाक मतपत्र द्वारा मतदान की सुविधा घर पर ही उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। इन सभी मतदाओं को घर पर ही सोमवार को सुविधा उपलब्ध कराई गई।
नोएडा विधानसभा सबसे अधिक मतदान
विधानसभा नोएडा में 8 टीमों द्वारा कुल 224 मतदाताओं में से 195 मतदाताओं द्वारा मतदान कराया गया। 62 विधानसभा दादरी में कुल 110 मतदाताओं में से 79 ने मतदान किया। जबकि विधानसभा जेवर में 9 टीमों द्वारा 90 मतदाताओं में से 81 मतदाताओं द्वारा मतदान कराया गया गया। उन्होंने बताया कि मतदान टीम द्वारा प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान कराया गया। बचे हुए मतदाताओं के मतदान लिए सभी टीमें मंगलवार को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान का कार्य करा रही हैं।
राजकीय बालिका इण्टर कालेज में फैसिलिटेशन सेन्टर स्थापित
सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर के अनुसार, राजकीय बालिका इण्टर कालेज होशियारपुर सेक्टर-51 में आयोजित मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान 15, 16, 18 एवं 19 अप्रैल को प्रत्येक विधानसभा वार फैसिलिटेशन सेन्टर स्थापित किये गये है। जिनपर गौतमबुद्ध नगर क्षेत्र में सम्मिलित समस्त मतदान कार्मिक अपना मत पोस्टल बैलेट या निर्वाचन डयूटी प्रमाण पत्र के द्वारा अपने मत का उपयोग कर सकते हैं। निर्वाचन डयूटी प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले समस्त मतदान कार्मिक जिस बूथ पर उनकी डयूटी लगायी गई है, उसी बूथ पर ईवीएम के माध्यम से अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं।
Noida: लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए गौतम बुद्ध नगर के लिए नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक सिमरनदीप सिंह ने विश्व भारती स्कूल सेक्टर-28 नोएडा में पहुंचकर पिंक बूथ का स्थलीय निरीक्षण किया। पिंक बूथ पर सभी महिला मतदान कार्मिकों की ड्यूटी रहेगी। उन्होंने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों से कहा कि बूथ पर आने जाने वाले सभी रास्ते एवं बूथ के अंदर प्रकाश आदि की व्यवस्था को पूर्व में ही सुनिश्चित करा लें।
बीएलओ के घर-घर मतदाता पर्ची पहुंचाने के दिए निर्देश
सामान्य प्रेक्षक ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित की गई सभी सुविधाएं बूथ पर समय रहते सुदृढ़ कर ली जाए। जिन मतदान कार्मिकों की ड्यूटी मतदान केन्द्र पर लगाई गई है, उनके लिए बिजली, पानी आदि की समस्त सुविधाएं मुहैया कराई जाए। उन्होंने मतदान केंद्र व बूथ पर साइन बोर्ड, रैंप, बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था समय रहते कर ली जाए ताकि, मतदान के दिन मतदाताओं को कोई समस्या न हो। बीएलओ द्वारा घर-घर मतदाता पर्ची वितरण कार्य की स्थिति का भी अवलोकन किया। बीएलओ से कहा कि सभी मतदाताओं की मतदाता पर्ची समय रहते मतदाताओं तक पहुंचा दी जाए, ताकि मतदान के दिन मतदाताओं को कोई समस्या ना हो।
Gautam Buddha Nagar: गौतमबुद्ध नगर में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान किया जाएगा। ऐसे में आज शाम 6 बजे के बाद गौतमबुद्ध नगर लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार खत्म हो जाएगा। इसके चलते सभी प्रत्याशियों के पास चुनाव प्रचार का आज अंतिम मौका है। ऐसे में बीजेपी उम्मीदवार डॉ. महेश शर्मा, सपा प्रत्याशी डॉ. महेंद्र नागर और बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी अपनी ताकत दिखाते नजर आएंगे।
बीजेपी प्रत्याशी का रोड शो
इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा का रोड शो आज बुधवार को खुर्जा में होगा। ऐसे में उनकी पहली प्राथमिकता सभी बूथों पर बस्ते पहुंचाकर अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं तक वोटिंग की पर्ची पहुंचाने की है। इस कार्य को सफल बनाने के लिए तमाम कार्यकर्ता पूरी मजबूती से लगे हुए हैं।
सपा प्रत्याशी का रोड शो
सपा प्रत्याशी की बात करें तो चुनाव प्रचार के अंतिम दिन डॉ. महेंद्र नागर भी रोड शो करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रत्याशी के गांव मिल्क लच्छी से रोड शो शुरू किया जाएगा, जोकि चिटहेरा, बील अकबरपुर और सिकंदराबाद से दनकौर होते हुए मिल्क लच्छी में ही आकर समाप्त होगा।
बसपा प्रत्याशी का रोड शो
वहीं, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार राजेंद्र सोलंकी भी आज अंतिम दिन अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए नजर आएंगे। सोलंकी का रोड शो नोएडा में चोटपुर कॉलोनी से शुरू होकर कासना तक जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में पार्टी के समर्थक और पदाधिकारी शामिल रहेंगे। बता दें, 26 अप्रैल को उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग की जाएगी।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022