Gautam Buddha Nagar: गौतमबुद्ध नगर में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान किया जाएगा। ऐसे में आज शाम 6 बजे के बाद गौतमबुद्ध नगर लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार खत्म हो जाएगा। इसके चलते सभी प्रत्याशियों के पास चुनाव प्रचार का आज अंतिम मौका है। ऐसे में बीजेपी उम्मीदवार डॉ. महेश शर्मा, सपा प्रत्याशी डॉ. महेंद्र नागर और बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी अपनी ताकत दिखाते नजर आएंगे।

बीजेपी प्रत्याशी का रोड शो

इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा का रोड शो आज बुधवार को खुर्जा में होगा। ऐसे में उनकी पहली प्राथमिकता सभी बूथों पर बस्ते पहुंचाकर अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं तक वोटिंग की पर्ची पहुंचाने की है। इस कार्य को सफल बनाने के लिए तमाम कार्यकर्ता पूरी मजबूती से लगे हुए हैं।

सपा प्रत्याशी का रोड शो

सपा प्रत्याशी की बात करें तो चुनाव प्रचार के अंतिम दिन डॉ. महेंद्र नागर भी रोड शो करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रत्याशी के गांव मिल्क लच्छी से रोड शो शुरू किया जाएगा, जोकि चिटहेरा, बील अकबरपुर और सिकंदराबाद से दनकौर होते हुए मिल्क लच्छी में ही आकर समाप्त होगा।

बसपा प्रत्याशी का रोड शो

वहीं, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार राजेंद्र सोलंकी भी आज अंतिम दिन अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए नजर आएंगे। सोलंकी का रोड शो नोएडा में चोटपुर कॉलोनी से शुरू होकर कासना तक जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में पार्टी के समर्थक और पदाधिकारी शामिल रहेंगे। बता दें, 26 अप्रैल को उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग की जाएगी।