चुनाव आते ही नेताओं के ही नहीं बल्कि अभिनेताओं के भी अरमान जाग जाते हैं। जहां नेता पार्टी से टिकट मिलने की आस लगाने लगते हैं तो वहीं अभिनेता अपने करियर की ढलती शाम को सुबह में बदलना चाहता है तो कोई इन सेलिब्रिटीज की लोकप्रियता की बदौलत अपनी पार्टी में जीत के आंकड़े बढ़ाना चाहता है। सियासत में सितारों की यही अमूमन कहानी है। लोकसभा चुनाव 2024 का मैदान तैयार है तो फिल्मी सितारों की सेना फिर से सज गई है। सियासी स्क्रीन पर इन फिल्मी सितारों में कोई स्टार है तो कोई बेकार है। सितारे महफिल की शान होते हैं और अपनी चमक बिखेरने के लिए जाने जाते हैं।
कौन सा सितारा इस बार चुनावी मैदान में
कभी नेपोटिज्म और लॉबिंग तो कभी फिल्म इंडस्ट्री में हाशिये पर हिंदुइज्म की मुहिम चलाकर सोशल मीडिया से लेकर न्यूज मीडिया तक सुर्खियों में रहीं सिल्वर स्क्रीन की ‘क्वीन’ और ‘थलैवी’ कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी से चुनाव लड़ रही हैं जबकि छोटे पर्दे पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की भूमिका निभाकर घर-घर में मशहूर अरुण गोविल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से ताल ठोक रहे हैं। तो वहीं छोटे मियां और हीरो नंबर वन गोविंदा ने सियासत की दुनिया में घर वापसी कर ली है। कभी राजनीति से तौबा कर चुके गोविंदा फिर से जोश में हैं। फिलहाल सिनेमा तो नहीं कर रहे सोचा चलो सियासी पारी ही हो जाए। कुछ तो रिलीज होना चाहिए। बॉक्स ऑफिस ना सही पब्लिक पिक्चर ही सही। उधर कुछ ऐसे नाम भी हैं जिन्होंने पिछले कुछ सालों से संसद से लेकर सड़क तक खूब चमक बिखेरी हैं। मसलन मथुरा से हेमा मालिनी, दिल्ली नॉर्थ-वेस्ट से मनोज तिवारी, गोरखपुर से रवि किशन तो आसनसोल से बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा जो कभी पटना साहिब से चुनाव लड़े थे।
पर्दे पर हिट सितारे राजनीति की दुनिया में हो गए फ्लॉप
राजनीति के मैदान में फिल्मी सितारों का आना कोई नई बात नहीं। ये सिलसिला छठे-सातवें दशक से जारी है। लेकिन राजनीति से मोहभंग होने की कहानी भी कम नहीं है। फिल्मी पर्दे के महानायक कहे जाने वाले अपने दौर के एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन ने भी बड़े ही जोर शोर से 1984 के लोकसभा चुनाव में इलाहाबाद से अपनी सियासी पारी का आगाज किया था लेकिन वास्तविक जिंदगी में जब तमाम तरह के आरोपों से घिरने लगे, तो राजनीति को अलविदा कहते हुए- ऐलान कर दिया- ‘मैं आजाद हूं’। इसी तरह अपने समय के सुपरस्टार राजेश खन्ना, धर्मेंद्र और उनके स्टार बेटे सनी देओल भी राजनीति में आए लेकिन कोई कमाल नहीं दिखा सके। ना संसद में उपस्थिति दिखी और ना ही सार्वजनिक जीवन में एक राजनीतिज्ञ की भूमिका निभाई। जहां धर्मेंद्र ने कहा कि उन्हें राजनीति की एबीसीडी नहीं आती तो सनी देओल ने खुद को राजनीति में अनफिट बताया। हालांकि बतौर सांसद हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा और राज बब्बर जैसे सितारों की भी राजनीति में फुलटाइमर वाली संलग्नता हमेशा बनी रही है. जीतें या हारें, राजनीति से सक्रिय रिश्ता बनाये रखा और लोकतंत्र को मजबूती दी। जया प्रदा ने भी राजनीति और समाज से लंबे समय तक रिश्ता बनाये रखा लेकिन सिल्वर स्क्रीन की ‘उमराव जान’ रेखा बतौर राज्यसभा सांसद सदन से ज्यादातर बार नदारद रहीं।
कई फिल्मी हस्तियों ने संसद के अंदर और बाहर सक्रियता बनाए रखी
वहीं इतिहास के पन्ने पलटें तो कई फिल्मी हस्तियों ने संसद के अंदर और बाहर सक्रियता बनाए रखी है। बतौर लोकसभा सांसद सुनील दत्त की पारी उत्साह जगाने वाली रही है। करीब डेढ़ दशक से ज्यादा समय तक वो सांसद रहे और जमीन से जुड़े रहने का पूरा प्रयास किया, जिसकी सराहना की जाती है। सुनील दत्त मुंबई में बतौर जनप्रतिनिधि स्लम बस्तियों में जाकर सुधार के काम कर चुके थे तो पंजाब में सांप्रदायिक सौहार्द के लिए मुंबई से अमृतसर तक की पदयात्रा की थी। वहीं राज्यसभा सांसद के तौर पर शायर, गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर का योगदान बहुत सराहनीय रहा है। उन्होंने कॉपीराइट संशोधन कानून के लिए लंबी लड़ाई लड़ी और जीत हासिल की। उन्होंने मुहिम चलाकर फिल्म जगत के तमाम गीतकारों और संगीतकारों के अधिकार की रक्षा करने वाला कानून में संशोधन करवाया, जिसकी लोग प्रशंसा करते हैं। राज्यसभा में कभी पृथ्वीराज कपूर भी कला और सिनेमा से जुड़े मुद्दे उठाते थे तो आज भी जया बच्चन ज्वलंत मुद्दों पर अपनी बुलंद आवाज के लिए जानी जाती हैं।
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के पैर में मंगलवार सुबह गोली लगने की खबर से फैंस घबरा गए थे। बताया गया है कि एक्टर सुबह अपनी रिवॉल्वर को साफ कर रहे थे, उसी दौरान ये हादसा हुआ। जिसके बाद वो अपने फैमिली डॉक्टर के अस्तपाल में एडिमट हुए। फैंस उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं, तो पुलिस सभी पहलुओं से इस अप्रिय घटना को लेकर छानबीन कर रही है। हालांकि, ये सिर्फ एक हादसा कहा जा रहा है।
2 दिन में मिलेगा गोविंदा को डिस्चार्ज
जानकारी के मुताबिक, गोविंदा को 8 से 10 टांके लगाए गए हैं। गोविंदा अब ठीक हैं और उन्हें 2 से 3 दिन के अंदर डिस्चार्ज भी मिल जाएगा। लेकिन डॉक्टर ने गोविंदा को 3 से 4 हफ्तों का कंपलीट बेड रेस्ट बोला है। गोलीकांड को लेकर पुलिस गोविंदा के परिवार से पूछताछ भी कर रही है। पुलिस ने गोविंदा की बेटी टीना आहुजा का बयान दर्ज कर लिया है। लेकिन एक्टर से अभी बात नहीं कर सकी है। जब वो पूरी तरह ठीक होंगे तब पुलिस उनसे भी बयान लेगी।
कोलकाता जा रहे थे गोविंदा!
गोविंदा के साथ ये हादसा मंगलवार की सुबह 4.45 बजे के करीब हुआ। इस समय गोली लगने की बात से सभी को हैरानी हो रही है, तो बताया जा रहा है कि गोविंदा बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे और अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा के हाथ से रिवॉल्वर छूटकर गिर गई और चल गई। एक रिपोर्ट की माने तो गोविंदा एक इवेंट के लिए कोलकाता रवाना होने वाले थे।
पत्नी गई थी खाटूश्याम के दर्शन के लिए
एक्टर गोविंदा के साथ जब ये हादसा हुआ उस समय उनकी पत्नी सुनीता आहुजा घर पर नहीं थीं। सुनीता बाबा खाटूश्याम के दर्शन करने के लिए गई हुईं थीं, लेकिन खबर मिलते ही वो तुरंत वापस लौट भी आईं। सुनीता ने सभी चाहनेवालों का आभार जताया है। उनका ये भी कहना है कि एक महीने के अंदर गोविंदा फिर से नाचने लगेंगे और घबराने की कोई बात नहीं है, उन्हें 2-3 दिन में घर भी ले जाया जाएगा। गोविंदा को जैसे ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया, तभी मौके पर उनकी बेटी टीना भी पहुंची थी।
वायरल हो रही गोली की फोटो
सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुआ है, जिसमें वो गोली दिख रही है जो गोविंदा के पैर में लगी थी। गोली ने गोविंदा के पैर में दो इंच गहरा घाव कर दिया था। इसके बाद उनके पैर में आठ टांके लगाए गए हैं। गोली लगने के बाद उनके पैर से काफी खून भी बहा था। गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार ने भी कहा था कि वो भाग्यशाली हैं जो कि बच गए।
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा दो दिनों से अस्पताल में एडमिट हैं। एक अक्टूबर को गोली लगने की खबर जंगल में आग की तरह फैली। गोविंदा की पत्नी सुनीता भी इस अप्रिय घटना के समय साथ मौजूद नहीं थी। अस्पताल में एडमिट होने के बाद पत्नी पहुंची। वहीं, बेटी भी लगातार पिता के साथ है। कई सेलिब्रिटीज भी हॉस्पिटल पहुंचे हैं। लेकिन यहां हम आपको उन लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पुरानी अनबन को भुलाकर गोविंदा से मिलने पहुंचे।
डेविड धवन
माना जाता है कि 80-90 के दशक में गोविंदा और फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन की जोड़ी के किस्से सुनाए जाते थे। कई तमाम हिट फिल्में साथ करने के बाद दोनों के बीच अनबन हो गई। डेविड धवन और गोविंदा के रिश्तों में खटास आ गई। गोविंदा ने खुलकर डेविड धवन पर कई तंज भी कसे हैं। लेकिन 10 साल से चले आ रहे गिले-शिकवे को भुलाकर डेविड अपनी पत्नी के साथ गोविंदा का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे थे।
कश्मीरा शाह
गोविंदा की पत्नी सुनीता खुले आम कह चुकी हैं कि गोविंदा के भांजे कॉमेडियन कृष्णा और कश्मीरा को वो बिल्कुल पसंद नही करती हैं। हाल ही में गोविंदा की भांजी की शादी में भी दोनों पक्ष अलग-अलग दिखाई दिए थे। लेकिन जैसे ही गोविंदा अस्पताल में भर्ती हुए कश्मीरा शाह सारी कड़वाट भुलाकर अस्पताल पहुंची और कृष्णा को मामा गोविंदा की पल-पल की हेल्थ अपडेट दी। कृष्णा फिलहाल विदेश में काम के सिलसिले से गए हुए हैं, ऐसे में कश्मीरा उनकी सारी जिम्मेदारियों को निभाती नजर आ रही हैं।
आरती सिंह
गोविंदा की भांजी आरती सिंह की हाल ही शादी हुई थी। जहां पर गोविंदा घरवालों की तरह ही दिखाई दिए थे। रागिनी और गोविंदा का डांस वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। भांजी आरती सिंह और गोविंदा के बीच की अनबन तो उनकी शादी के दौरान ही खत्म हो गई थी। इसके बाद जैसे ही मामा के गोली लगने की खबर मिली वो भी अपने पति के साथ अस्पताल पहुंची।
शत्रुघ्न सिन्हा
कई फिल्मों में एक साथ स्क्रीन शेयर करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा को जैसे ही गोविंदा के गोली लगने की खबर मिली, वो सीधा अस्पताल पहुंचे थे। दोनों एक वक्त पर खास दोस्त हुआ करते थे। शत्रुघ्न सिन्हा ने गोविंदा के साथ फिल्मों में भी काम किया है। एक्टर ने मिलने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने उनकी हेल्थ अपंडेट भी दी थी।
इन सभी लोगों के अलावा रवीना टंडन, जैकी भगनानी समेत कई हस्तियों मने गोविंदा का हालचाल जाना। किसी ने फोन करके तो किसी ने अस्पताल जाकर गोविंदा से बातचीत की है।
फैंस की दुआएं रंग लाईं और एक्टर गोविंदा गोली लगने के तीन दिन बाद शुक्रवार को डिस्चार्ज हो गए हैं। एक्टर ने डिस्चार्ज होने के बाद सबसे पहले फैंस को शुक्रिया कहा है। वो डिस्चार्ज होने के बाद व्हीलचेयर पर सामने आएं और कहा कि जहां पर भी उनके लिए दुआएं मांगी गई, उन्होंने उन सभी का धन्यवाद दिया। इस मौके पर पत्नी सुनीता और बेटी भी साथ में मौजूद थी। पिता को इस तरह देखकर बेटी की आंखे नम थी।
डिस्चार्ज हुए एक्टर गोविंदा
एक्टर गोविंदा शुक्रवार को डिस्चार्ज हो गए। वो अस्तपाल के बाहर व्हीलचेयर में नजर आए। उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा किया। इस दौरान बेटी टीना और पत्नी सुनीता भी एक्टर के साथ नजग आए। एक्टर गोविंदा ने मीडिया से बातचीत में कहा
‘जहां जहां पूजा हुई, दुआएं पढ़ी गई, जहां अरदास हुई, मैं सबका धन्यवाद करता हूं। प्रशासन से जुड़े पुलिस वर्ग और राज्य से जुड़े आदरणीय शिंदे साहब का धन्यवाद देता हूं। हर वर्ग के लोगों का शुक्रिया। आप लोगों की वजह से मैं सेफ हूं। जय माता दी’।
उज्जैन महाकाल के दरबार में कराया अनुष्ठान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने उज्जैन के महाकाल में पिता के लिए अनुष्ठान करवाया था। 51 पंडितों ने मिलकर महामृत्युंजय का जाप किया था।
कैसे लगी थी गोविंदा को गोली
आपको बता दें, गोविंदा को मंगलवार सुबह 4 बजकर 45 मिनट के आसपास गोली लग गई थी। गोविंदा कोलकाता के लिए रवाना हो रहे थे। घर से निकलने से पहले एक्टर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को साफ कर केस में रख रहे थे। तभी गन उनके हाथ से छूटकर नीचे गिरी। इस दौरान मिसफायर हुआ और एक्टर के पैर में 1 गोली लगी।
गोविंदा ने ICU से भेजा था वॉइस मैसेज
गोविंदा को गोली लगने की बात सुनकर उनके फैंस परेशान हो गए थे। जिसके बाद एक्टर ने सभी को दिलासा देने के लिए आईसीयू से अपना वॉइस मैसेज रिलीज किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं अब खतरे से बाहर हूं। गलती से गोली चल गई थी। बाबा का आशीर्वाद है। मैं अपने डॉक्टर्स का धन्यवाद करता हूं। अपने फैंस का भी मैं आभारी हूं। आप सब लोगों का आशीर्वाद, मां-बाबा का आशीर्वाद और बाबा की कृपा से जो गोली लगी थी वो निकाल दी गई है। मैं धन्यवाद करता हूं आप सभी का। गोली चलने की बात पर डीसीपी दीक्षित गेदाम के मुताबिक, ये मामला सिर्फ एक हादसा है। कोई साजिश या गड़बड़ी उन्हें नहीं दिखी। इसलिए अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस ने इस केस को अपनी डायरी में बस इंसीडेंट रिपोर्ट किया है। जिस बंदूक से गोली चली थी वो गोविंदा की अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर है।
अपने समय के सुपरस्टार गोविंदा की तगड़ी फैन फॉलोइंग किसी से छुपी नहीं है। खासकर उनमें शामिल महिला फैंस की संख्या। लेकिन गोविंदा की वाइफ सुनीता ने हाल ही में एक फीमेल फैन द्वारा की गई एक हरकत के बारे में बताया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।
रियल लाइफ में गोविंदा के घर में घटी ‘हीरो नंबर-1’की कहानी
गोविंदा और करीश्मा कपूर की फिल्म हीरो नंबर-1 में, अपने प्यार को पाने के लिए गोविंदा अमीर होने के बाद भी नौकर बनकर अपनी मासूका के घर जाकर रहे थे। ये तो फिल्म की कहानी है, लेकिन ऐसा ही कुछ उनकी रियल लाइफ में भी हुआ है।
जब गोविंदा के घर में नौकर बनकर पहुंची फैन
फिल्मों के सेट, पब्लिक प्लेस पर लड़कियां गोविंदा को देखने के लिए भीड़ लगाएं रहती थी। हाल ही में 'टाइम आउट विद अंकित' पॉडकास्ट में गोविंदा की वाइफ सुनीता ने बताया कि एक बार गोविंदा की एक महिला फैन हमारे घर पर नौकरानी होने का नाटक किया था। हालांकि, मुझे उसे देखकर लग रहा था कि वो किसी अच्छे परिवार से है। उन्होंने इस आशंका का जिक्र अपनी सास से भी किया और बताया कि इसे ( नौकरानी) ठीक से बर्तन धोना और साफ सफाई करना नहीं आता है। वो लड़की गोविंदा के लिए देर तक जागती रहती थी। जिससे सुनीता को उसपर शक होने लगा।
मंत्री की बेटी बनी थी नौकरानी
सुनीता ने जब मामले की छानबीन की, तो पता चला कि वो बड़े मंत्री की बेटी है। सुनीता ने आगे बताया कि इसके बाद वो लड़की उनके सामने रोने लगी और उसने कुबूल किया कि ये सब इसलिए किया क्योंकि वो गोविंदा की फैन है। इसके घटना के बाद उस लड़की के पिता गोविंदा के घर आए और अपने साथ चार कारें भी लाए थे। सुनीता ने बताया कि वो लड़की उनके साथ करीब 20 दिनों तक रही थी।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023