विक्रेता विकास कार्यक्रम में उद्यमियों को विभिन्न क्षेत्रों में समस्याओं के समाधानों के बारे में हुआ मंथन

Noida: जीएल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैंनेजमेंट में एमएसएमई भारत सरकार द्वारा आयोजित दो दिवसीय विक्रेता विकास कार्यक्रम में आज दूसरे दिन उद्यमियों को विभिन्न क्षेत्रों में समाधानों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस सेमिनार में विभिन्न अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में भारतीय रेल निगम लिमिटेड के उप-महाप्रबंधक कौशल कुमार सिन्हा ने 'आईओसीएल' के संभावित वेंडर बनने के पात्रता मानदंडों पर प्रस्तुति दी।

संभावित वेंडर बनने की पात्रता मानदंडों पर चर्चा

रेलवे (इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड) के सिविल कॉन्ट्रैक्ट्स सेल के डीजीएम हिमांशु सागर ने 'आईआरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड' के संभावित वेंडर बनने की पात्रता मानदंडों पर चर्चा की। वेंचर कैपिटल फंड के निदेशक सरवाण कुमार ने वेंचर कैपिटल फंड पर विवरण प्रस्तुत किया। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के दूसरे संयुक्त महानिरीक्षक महेंद्र सिंह ने 'बीएसएफ' के संभावित वेंडर बनने के पात्रता मानदंडों पर प्रस्तुति की और अंत में सरकारी ई-मार्केट (रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया) पर अमरेंद्र महतो और अनामिका श्रीवास्तव ने प्रस्तुति दी।

वेंडर पंजीकरण के बारे में विवरण के बारे में बताया


दिन के दूसरे सत्र में एनएसआईसी लिमिटेड के सीनियर ब्रांच मैनेजर वाई.के. शर्मा और ओपेंदर शर्मा ने एमएसएमई क्षेत्र के लिए 'एनएसआईसी' की योजनाओं पर विस्तृत रूप से विवरण प्रस्तुत किया। एनएसआईसी की मैनेजर निष्ठा कक्कड़ ने 'एससी/एसटी हब योजना' पर चर्चा की। भारतीय तेल निगम लिमिटेड के जनरल मैनेजर अंकित बंसल, प्रबंधक आईओसीएल और आईओसीएल के एसिस्टेंट मैनेजर देवांश जौहरी ने खरीद प्रक्रिया और वेंडर पंजीकरण के बारे में विवरण के बारे में बताया। भारत सरकार के उद्यम आयुक्त अनिल कुमार ने 'राज्य सरकार की योजनाएं (यूपी)' पर प्रस्तुति दी।

वित्तीय सहायता योजनाओं के बारे में दी जानकारी

सीआईडीआई के सीनियर जनरल मैनेजर सुनील कुमार विभूति ने एमएसएमई क्षेत्र के लिए 'सिडबी' की वित्तीय सहायता योजनाओं पर विवरण प्रस्तुत किया और अंत में एमएसएमई-डीएफओ के सहायक निदेशक-ग्रेड-1 सुनील कुमार ने एमएसएमई क्षेत्र की योजनाओं पर चर्चा की। आथिति एमएसएमई दिल्ली के जाइंट डायरेक्टर डॉ. आर के भारतीं ने कहा यह सेमिनार उत्तर प्रदेश के उद्यमियों के लिए बड़ा महत्वपूर्ण मंच है, जो सरकारी योजनाओं के लाभों को समझ को प्रदान करेगा।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद


जीएलबीआईटीएम की ओर से डॉ. महावीर सिंह नारुका और डॉ. नरेश कुमार, रवि रंजन,इंडस्ट्री एसोसिएशन की ओर से अमित उपाध्याय, एनएसआईसी नॉएडा की ओर से वाई के शर्मा ने सभी अथितियों का स्वागत किया। जीएल बजाज सेंटर फॉर रिसर्च एंड इंक्यूवेशन , ग्रेटर नॉएडा के जनरल मैनेजर डॉ. पी एस पाण्डे और नरेंद्र सोम ने कार्यक्रम के प्रतिभागियों को धन्यवाद देकर समापन किया।

By Super Admin | March 08, 2024 | 0 Comments

वित्त शिखर सम्मेलन में वित्तीय बाजारों में रुझान और नवाचार पर हुई चर्चा, आप भी जानें

Greater Noida: जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (जीएलबीआईएमआर) ने 'वित्तीय बाजारों में रुझान और नवाचार' विषय पर वित्त शिखर सम्मेलन 2024 का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि क्लियरवॉटर एनालिटिक्स के संचालन प्रमुख संजय सिंह ने वित्त पर एआई के प्रभाव पर प्रकाश डाला, जबकि विशिष्ट अतिथि फिनट्राम ग्लोबल के सह-संस्थापक पंकज ढींगरा ने डेटा विज्ञान, साइबर सुरक्षा और ब्लॉकचेन में अवसरों की खोज पर प्रकाश डाला।


डॉ. आनंद कुमार राय द्वारा संचालित एक प्रतिष्ठित पैनल ने ईवाई, डेलॉइट, टाटा कैपिटल पार्टनर्स और बेन एंड कंपनी के विशेषज्ञों के साथ उभरते रुझानों पर चर्चा की। संकाय समन्वयक डॉ. आनंद राय, डॉ. सुचिता , डॉ. निधि श्रीवास्तव और प्रो. अक्षिता गर्ग ने छात्रों के बीच एक शोध पत्र प्रतियोगिता आयोजित की, जिसमें विजेताओं को नकद पुरस्कार दिए गए। इस आयोजन ने उभरते वित्तीय परिदृश्य और नवाचार के अवसरों का एक व्यापक दृष्टिकोण प्रदान किया और इच्छुक वित्त पेशेवरों के लिए व्यावहारिक अंतर्दृष्टि के साथ सिद्धांत को प्रकाशित किया। विभाग की निदेशक डॉ. सपना राकेश ने सभी सभी अथितियों का स्वागत करते हुए प्रतिभागियों को शुभकामनायें दी।

By Super Admin | April 15, 2024 | 0 Comments

कम कीमत के सोलर पावर्ड की-चैन पावर बैंक सिस्टम बनाने के लिए जीएल बजाज इंस्टीट्यूट के छात्र को किया गया सम्मानित

ग्रेटर नोएडा स्थित जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के एमबीए छात्र आयुष बंसल को अभूतपूर्व स्टार्टअप आइडिया ‘सोलर-पावर्ड वायरलेस कीचेन पावर बैंक सिस्टम’ के लिए दिल्ली में आयोजित डॉo अब्दुल कलाम स्टार्टअप यूथ सेरेमनी में सम्मानित किया गया। इस इनोवेटिव प्रोजेक्ट के लिए आयुष और उनके मेंटोर डॉo पूर्णेंदु शेखर और  सुरभि अग्रवाल को इंडियन पेटेंट एडवांसड सर्च सिस्टम के द्वारा पेटेंट दिया गया है। जो उनकी उद्यमशीलता की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ।

पेन-ड्राइव की तरह सीधे कर सकेंगे इस्तेमाल

आयुष बंसल ने बताया कि ये सोलर-पावर्ड वायरलेस कीचेन पावर बैंक मार्किट में मिलने वाले पावर बैंक से बहुत छोटा लगभग 12 एमएम का और वायरलेस होगा। इसको सीधे मोबाइल और लैपटॉप में पेन-ड्राइव की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा। साथ ही सौर ऊर्जा के साथ साथ विद्युत ऊर्जा से भी चार्ज किया जा सकेगा। अच्छी बात ये है कि इसकी कीमत काफी कम होगी।

सोलर पावर से चलेगा वायरलेस कीचेन पावर बैंक सिस्टम

जीएलबीसीआरआई के जनरल मैनेजर डॉo पूर्णेंदु शेखर पांडेय ने बताया कि ये उत्पाद सौर ऊर्जा से चलने वाला वायरलेस कीचेन पावर बैंक सिस्टम है, जिसमें सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए आकार दिया गया है। ये एक उच्च दक्षता वाला सौर पैनल है, जो उत्पन्न विद्युत शक्ति को संग्रहीत करता है और लिथियम-आयन बैटरी, वायरलेस चार्जिंग के तरीके से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को विद्युत शक्ति संचारित करती है। साथ ही क्यूई वायरलेस चार्जिंग मानकों के साथ उक्त लिथियम-आयन बैटरी की चार्जिंग और डिस्चार्जिंग की निगरानी और विनियमन करता है।

इनोवेशन के लिए मिली संस्थान को बधाई

जीएल बजाज संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि ये उपलब्धि उनके दूरदर्शी दृष्टिकोण और सकारात्मक प्रभाव डालने के प्रति समर्पण को दर्शाती है। कॉलेज के निदेशक डॉo मानष कुमार मिश्रा ने कहा कि जीएलबीसीआरआई नवीन खोज करने और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि छात्रों के बहुमुखी विकास के साथ-साथ उद्यमशीलता को भी बढ़ावा दें सकें।

By Super Admin | August 21, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1