नोएडा: न्यू ईयर में समोसा पार्टी, 20 टीचर की सेहत बिगड़ी

Noida: दनकौर कस्बे में मिठाई की दुकान से नववर्ष पर डिग्री कॉलेज के शिक्षक समोसा पार्टी कर रहे थे। इस दौरान 20 शिक्षक फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। सभी शिक्षक इलाज के लिए दनकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां से उन्हें जिम्स हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। कॉलेज के प्राचार्य द्वारा आरोपित मिष्ठान भंडार संचालक के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।

जहरीले जीव निकलने का आरोप:

जानकारी के मुताबित, कस्बे में स्थित एक दुकान से 40 समोसे समेत अन्य सामान मंगाया गया था। आरोप है कि समोसा खाने के बाद कॉलेज के करीब 20 अध्यापक फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए हैं। उन्होंने बताया कि समोसे में जहरीले जीव निकलने के कारण ही सभी लोग बीमार हुए हैं। प्राथमिक उपचार के लिए सभी अध्यापकों को कस्बा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया लेकिन बाद में उन्हें जिम्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

मामले की जांच शुरू:

थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। वहीं खाद्य विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर अर्चना सिंह का कहना है कि मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। दुकान से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा।

By Super Admin | January 01, 2024 | 0 Comments

महाशिवरात्रि पर हॉस्टल का खाना खाने से 50 से अधिक छात्रों को हुआ फूड प्वाइजनिंग, अस्पतालों में भर्ती

Greater Noida: नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है। हॉस्टल का खाना खाने से 50 के लभगभ छात्र बीमार पड़ गए। खाना खाने के बाद छत्रों को उल्टियां और पेट में दर्द होने लगी। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में तुरंत भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। शिकायत के आधार पर पुलिस और फ़ूड विभाग की टीम जांच कर रही है।

छात्रों को पेट दर्द और उल्टियां होने लगी

पुलिस के मुताबिक, नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र स्थित लॉयड कॉलेज के आर्यन रेजिडेंसी हॉस्टल में करीब 50 छात्र रहते हैं। सभी छात्रों ने 8 मार्च की शाम खानाखाया गया था। जिससे छात्रों को पेट खराब हो गया, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी छात्रों की हालत ठीक है, शांति व्यवस्था है।

कुट्टू के आटे से बना खाना खाने के बाद बिगड़ी तबीयत


जानकारी के मुताबिक, महाशिवरात्रि के अवसर पर छात्रों ने व्रत रखा था। इसके बाद शाम को कूटू के आटे से बना खाना खाया था। जिससे छात्रों की तबीयत खराब हुई। खाने में क्या गड़बड़ी थी और इसके लिए कौन जिम्मेदार है, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। दूसरी ओर लॉयड कॉलेज प्रशासन का कहना है कि हॉस्टल से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। हॉस्टल का संचालन निजी स्तर पर कोई और करता है।

By Super Admin | March 09, 2024 | 0 Comments

हॉस्टल मेस का खाना खाने से बिगड़ी छात्रों की तबीयत, अस्पताल में भर्ती

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां गलत खाना खाने के चलते करीब 50 से ज्यादा छात्रों की तबीयत खराब हो गई. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थाना नॉलेज पार्क पुलिस के मुताबिक सभी छात्रों का इलाज चल रहा है अब सभी की तबीयत ठीक है.

जानें क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, यह मामला नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र का है. यहां लॉयड कॉलेज का आर्यन रेडिजेंसी नाम से हॉस्टल है. वहीं, महाशिवरात्रि के मौके पर हॉस्टल के छात्रों ने व्रत रखा था. शाम के वक्त उन्होंने कूटू के आटे से बना खाना खाया था. इसके बाद अचानक से छात्रों की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद आनन-फानन में इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है.

कॉलेज प्रशासन का बड़ा बयान
पुलिस प्रशासन के मुताबिक, मामला संज्ञान में आया है. आठ मार्च की शाम छात्रों भोजन खाया गया था, जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी खतरे से बाहर है. वहीं, दूसरी ओर लॉयड कॉलेज प्रशासन का कहना है कि हॉस्टल से हमारा कोई लेना-देना नहीं है. हॉस्टल का संचालन निजी स्तर पर कोई और करता है.

By Super Admin | March 09, 2024 | 0 Comments

महाशिवरात्रि व्रत रखना पड़ा भारी, कुट्टू का आटा खाने से 350 छात्रों की तबीयत खराब

Greater Noida: महाशिवरात्रि के अवसर पर कुट्टू के आटे से बनी भोजन सामग्री खाने से 350 छात्रों की तबीयत बिगड़ गई। नालेज पार्क थाना क्षेत्र के तुगलपुर में लॉयड लॉ कालेज के आर्यन हॉस्टल में व्रत रखने वाले छात्रों के लिए साबूदाने की खीर, कुट्टू के आटे की पूड़ी और आलू की सब्जी बनी थी। रात 10 बजे के करीब खाना खाने के बाद छात्रों को पेट दर्द, उल्टी और दस्त होने लगे। तबीयत बिगड़ने के बाद कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इसमें से 15 छात्रों की तबीयत नाजुक हैं, उन्हें ICU में भर्ती किया गया है। दूसरी घटना एपीजे कॉलेज की है, यहां कुट्टू के आटे से बनीं भोजन सामग्री खाने से 15 छात्रों की तबीयत बिगड़ गई। मेडिकल जांच में फूड प्वाइजनिंग की बात सामने आई है।

कुट्टू का आटा सप्लाई करने वाली फर्म सील


कुट्टू का आटे से बनी भोजन सामग्री खाने से छात्रों की तबीयत बिगड़ने के बाद खाद्य विभाग ने आटा सप्लायर की फर्म को सील कर दिया है। नोएडा के सेक्टर-73 स्थित 'अभि प्योर' नाम से कुट्टू का आटा सप्लाई करने वाली फर्म 'विवेक इंडस्ट्रीज पिसाई प्लांट' पर ताला लगा दिया है। इसके साथ ही खाद्य विभाग ने सुथियाना से मंजू किरन स्टोर और बरौला की शालू आटा चक्की को सील कर दिया है। सहायक खाद्य आयुक्त अर्चना धीरान ने बताया कि कुट्टू का आटा सप्लाई करने वाली फर्म और थोक विक्रेता को सील कर दिया गया है। मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

कई जगहों पर कुट्टू के आटे के सैंपल लिए


कुट्टू के आटे से हुई फूड प्वाइजनिंग की घटना के बाद जिला प्रशासन और खाद्य विभाग ने लॉयड कॉलेज के हास्टल, एपीजे कॉलेज सहित 11 अलग-अलग प्रतिष्ठानों पर सैंपल लिए हैं। आटे के सैंपलों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी नेहा ने आर्यन रेजीडेंसी हॉस्टल से कुट्टू आटे की पूड़ी, रिफाइंड सोयाबीन ऑयल, आलू मटर सब्जी और साबूदाने की खीर का सैंपल लिया। वहीं, एपीजे कॉलेज की कैंटीन से रुद्राक्ष ब्रांड का कुट्टू का आटे का सैंपल लिया। इसके अलावा दादरी के रेलवे रोड से एक कुट्टू के आटे के साथ रॉक सॉल्ट का सैंपल लिया गया।

By Super Admin | March 10, 2024 | 0 Comments

कान्हा की नगरी में जन्माष्टमी के दिन कुट्टू के आटे की पकौड़ी खाने से बीमार हुए 55 लोग

Mathura: श्रीकृष्ण नगरी में एक तरफ जहां जन्माष्टमी की धूम मची थी. वहीं, जन्माष्टमी का व्रत रखे 55 लोग कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने से बीमार पड़ गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से कुछ की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया है।

6 गांव के लोगों की बिगड़ी तबीयत
बता दें कि फरह क्षेत्र में 6 गांव के बच्चे से लेकर बुजुर्ग जन्माष्टमी के अवसर उपवास रखे थे। इस दौरान आटे की पकौड़ी खाने खाने के बाद लोगों को उल्टी, चक्कर और घबराहट की शिकायत होने लगी। जिस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से कुछ लोगों को गंभीर हालत में आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज एवं मथुरा के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

17 लोग हायर सेंटर रेफर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरह पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी जसवंत यादव ने बताया कि लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं। इन्होंने कुट्टू के आटे की पकौड़ी खाई थी। उन्होंने बताया कि लगभग 7 से 8 छोटे बच्चे हैं. बाकी महिला और पुरुष है. कुल 55 मरीज हमारे यहां आए हैं, जिनमें से छह लोगों को एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा और 11 लोगों को वृंदावन जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कुछ लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और कुछ भर्ती हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसडीम और अधीक्षक द्वारा निरीक्षण किया गया है।

By Super Admin | August 27, 2024 | 0 Comments

ग्रेटर नोएडा में पनीर मोमोज खाने के बाद 12 लोगों को हुआ फूड पॉइजनिंग, अस्‍पताल में होना पड़ा भर्ती

गर्मी में न सिर्फ भीषण गर्मी से खुद की रक्षा करनी होती है, बल्कि खाने-पीने के मामले में भी ध्यान देना होता है। ग्रेटर नोएडा टेकजोन-4 स्थित सोवियर ग्रीन आर्क सोसायटी के मार्केट में बने एक स्टॉल से मोमोज खाने के बाद 12 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई है। बिगड़ी तबियत के बाद कई महिलाओं और बच्चों को अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा है। कई पीड़ितों को लगातार उल्टी, पेट में दर्द और जी मिचलाने की समस्या हो रही है। इन मामलों की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी कर मोमोज की दुकान से सैंपल लिए हैं।

गर्मी में मोमोज खाकर हुआ फूड पॉइजनिंग

नोएडा वेस्ट की सेवियर ग्रीन आर्च मार्किट में मैडम मोमोज नाम का एक रेस्टोरेंट है, जहां पर मोमोज खाने से 12 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। खाद्य विभाग में बताया गया है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सेवियर ग्रीन आर्च मार्किट में मैडम मोमोज रेस्टोरेंट है, जहां पर बीते मंगलवार को लोगों ने मोमोज खाए थे। मोमोज खाने के बाद लोगों को उल्टी, दस्त और पेट में दर्द शुरू हो गया। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और बाकी को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।

रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई

शिकायत के बाद खाद्य विभाग की जांच टीम में सहायक खाद्य आयुक्त दो अर्चना धीरान ने बताया कि निवासियों ने मैडम मोमोज सेंटर के मोमोज खाने से तबीयत बिगड़ने की शिकायत की थी। तत्काल विभागीय टीम को जांच के लिए भेजा गया है। गर्मी अधिक पड़ रही है, ऐसे में सावधानी बेहद जरूरी है।

By Super Admin | May 25, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1