Noida: दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आग लगने की घटना की सामने आई है। ग्रेटर नोएडा के कोतवाली सूरजपुर के पास फैक्ट्री में जहां शुक्रवार देर रात आग लग गई थी। वहीं, शनिवार की सुबह सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के अनाथालय में आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
दो दमकल की गाड़ियों से आग पर पाया काबू
नोएडा सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि शनिवार की अलसुबह 02:43 बजे थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर–26 स्थित रामकृष्ण अनाथालय में बने सामान घर में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना पर तुरंत फायर सर्विस यूनिट द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर 2 गाड़ियों की मदद से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है। इसके साथ ही अनाथालय में रह रहे सभी 16 बच्चो व 3 अन्य लोगों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
एल्मूनियम पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग
वहीं, शुक्रवार देर रात को सूचना मिली थी कि एल्यूमिनियम के पार्ट्स बनाने वाली एल.टेक कंपनी में आग लगी है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर सर्विस की 2 गाड़ियां द्वारा मौके पर पहुंचकर आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है। कोई जनहानि नहीं है।
Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसा कोई दिन नहीं बीत रहा है कि शहर में कहीं आग लगने की खबर न आए. अब सेक्टर 10 में अचानक गारमेंट की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. जिससे आसपास हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।
कपड़े की फैक्ट्री में लगी आग
जानकारी के अनुसार, फेज वन थाना क्षेत्र के सेक्टर 10 में कपड़े की फैक्ट्री में सोमवार करीब 10 बजे अचानक आग लग गई। देखते-देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे तेज लपटों के साथ धुआं उठने लगा, जिससे देखकर लोग सहम गए। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी.
लाखों रुपये का सामान जलकर राख
सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। मौके पर सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे भी मौजूद रहे। सीएफओ ने बताया कि सोमवार को 10:03 बजे सी–122 सेक्टर–10 नोएडा स्थित केएम लीजिंग लिमिटेड नामक गारमेंट्स कंपनी के ग्राउंड फ्लोर व द्वितीय तल पर आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर रवाना हुई एवं 8 गाडियों की मदद से कड़ी मशक्कत आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है। आग एसी के ब्लास्ट होने की वजह से लगी थीl अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई और कोई फंसा नहीं है।
Noida: नोएडा में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है। थाना फेस 1 क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने से हड़कंप मच गया। वहीं, आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग लगते ही आसपास की कंपनियों को कराया गया खाली
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 10 में स्थित फूड पैकेजिंग कंपनी में अचानक लगी भीषड़ आग लग गई। जिससे आस पास हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों नें धुआं उठता देख पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम आग बुझने में जुट गई और आस पास की सभी कंपनियों को खाली कराया गया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
तीन दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर पाया काबू
सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सुबह 10.40 बजे सेक्टर 10 स्थित फूड पैकेजिंग की कंपनी में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। फर्स्ट फ्लोर पर रखे फूड पैकेजिंग के सामन में आग लगने से धुआं काफी फैल गया था। दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद अंदर गए और वेंटिलेशन के लिए जगह बनाई। इसके बाद तीन दमकल की गाड़ियों से आग बुझा लिया गया। बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर ही कंपनी चालू थी, बाकि सभी फ्लोर बंद थे। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। इसके अलावा कोई कर्मचारी भी फैक्ट्री में नहीं फंसा था।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022