Noida: नोएडा में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है। थाना फेस 1 क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने से हड़कंप मच गया। वहीं, आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग लगते ही आसपास की कंपनियों को कराया गया खाली
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 10 में स्थित फूड पैकेजिंग कंपनी में अचानक लगी भीषड़ आग लग गई। जिससे आस पास हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों नें धुआं उठता देख पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम आग बुझने में जुट गई और आस पास की सभी कंपनियों को खाली कराया गया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
तीन दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर पाया काबू
सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सुबह 10.40 बजे सेक्टर 10 स्थित फूड पैकेजिंग की कंपनी में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। फर्स्ट फ्लोर पर रखे फूड पैकेजिंग के सामन में आग लगने से धुआं काफी फैल गया था। दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद अंदर गए और वेंटिलेशन के लिए जगह बनाई। इसके बाद तीन दमकल की गाड़ियों से आग बुझा लिया गया। बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर ही कंपनी चालू थी, बाकि सभी फ्लोर बंद थे। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। इसके अलावा कोई कर्मचारी भी फैक्ट्री में नहीं फंसा था।
Comments 0