Noida: नोएडा में आग लगने की घटनाओं पर अंकुश लगता नहीं दिख रहा है। आए दिन कहीं न कहीं आग लग रही है। जहां होली पर दो जगह भीषण आग लगी थी। वहीं, बुधवार की सुबह एक बार फिर प्लास्टिक बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लग गई। आग लगने से आसपास में अफ़रातफ़री मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ी में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
3 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
बादलपुर थाना क्षेत्र के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की कोठी के पास स्थित प्लास्टि का सामान बनाने वाली कंपनी में अचानक सुबह आग लग गई। आग कंपनी के पीछे पड़े स्क्रैप में लगी देखते ही देखते विकृत रूप ले लिया और आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
वेस्ट मटेरियल में लगी आग
हालां कि तब तक हजारों का सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। होली की छुट्टी के चलते कंपनी बंद पड़ी थी। कंपनी के पीछे गोदाम में पड़े वेस्ट मटेरियल में आग लग गई। हालांकि इस आग में कोई जानकारी नहीं हुई समय रहते दमकल विभाग की गाड़ी में मौके पर पहुंचकर तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024