Noida: गांधी जयंती के अवसर पर जिला सम्मेलन में किसान सभा की 22 गांवों की कमेटियों के साढे चार सौ प्रतिनिधियों ने अपनी जिला कमेटी का चुनाव किया। ग्राम ईटेडा में डिवाइन फॉर्म हाउस में हुएए सम्मेलन में शामिल 400 प्रतिनिधियों ने किसान सभा के कुल 4000 प्रतिनिधियों का प्रतिनिधित्व किया। जिला सम्मेलन की अध्यक्षता के लिए अध्यक्ष मंडल का चुनाव किया गया। अध्यक्ष मंडल में कामरेड मुफ्ती हैदर, बाबा संतराम, कामरेड कुवर पाल को मिलाकर सम्मेलन का अध्यक्ष मंडल चुना गया। वहीं, संचालक मंडल में डॉक्टर रुपेश वर्मा, जगबीर नंबरदार, शिशांत भाटी का चुनाव किया गया।
किसान सभा के देशभर में एक करोड़ 44 लाख की सदस्य
सम्मेलन में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव बीजू कृष्ण ने कहा कि किसान सभा किसानों का देश का ही नहीं अपितु पूरे विश्व का सबसे बड़ा किसान संगठन है। किसान सभा की देशभर में एक करोड़ 44 लाख की सदस्यता है। किसान सभा ने आजादी के आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। किसान सभा की स्थापना सहजानंद सरस्वती ने सन 1936 में लखनऊ में की थी। किसान सभा के नेतृत्व में तेलंगाना मूवमेंट और कोऑपरेटिव मूवमेंट हिंदुस्तान में संपन्न हुआ। हाल ही में दिल्ली का किसान मूवमेंट संपन्न हुआ है। संयुक्त किसान मोर्चे के संयोजक किसान सभा के उपाध्यक्ष आठ बार के सांसद हन्ना मौला है।
किसान सभा ने कई आंदोलन कर शासन प्रशासन को झुकाया
डॉक्टर रुपेश वर्मा ने किसान सभा के 2008 से अभी तक की उपलब्धियां का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आबादी नियमावली नीति किसान सभा ने शरदाराम भाटी के नेतृत्व में बनवाई थी। बादलपुर आंदोलन में 25 प्रतिशत विकसित भूमि प्राप्त करने का सफल आंदोलन संपन्न किया था। इसी तरह हाइटेक सिटी में बिल्डर द्वारा जमीनों की खरीद से प्रभावित किसानों को 8% प्लाट बिना विकास शुल्क के एवं भूमिहीनों को 70 वर्ग गज का प्लाट दिलाने का सफल आंदोलन किया था। अभी हाल ही में 16 सितंबर को संपन्न हुए किसान सभा के आंदोलन का जिक्र किया। डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा कि किसान सभा सामूहिकता में लोकतांत्रिक मूल्यों में और बराबरी में विश्वास करती है और इसी के बल पर किसान सभा सबसे बड़ा संगठन बन पाया है। हमें भी अपने सामंती मूल्यों को छोड़कर बराबरी के मूल्य में विश्वास करना पड़ेगा, तभी हमारे साथ औरतें और भूमिहीन साथी जुड़ पाएंगे और आंदोलन को मजबूत कर पाएंगे।
इनको मिली जिम्मेदारी
जगबीर नंबरदार ने सदन के सामने किसान सभा की चुने जाने वाली कमेटी का प्रस्ताव रखा। राजेंद्र एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन जयकरण भाटी को संरक्षक बनाया गया है। वीर सिंह नेता का संयोजक के पद पर चुनाव हुआ है। इसी तरह सुशील प्रधान कचेडा सहसंयोजक, डॉ रुपेश वर्मा अध्यक्ष, जगबीर नंबरदार महासचिव, यतेंद्र मैनेजर, गवरी मुखिया, अजब सिंह नेताजी, टीकम नागर, सुशील सुनपुरा, संतराम भाटी ब्रह्म सिंह नागर, कंवर पाल सिंह मलिक पप्पू प्रधान जोगेंद्र प्रधान महाराज सिंह नागर का चुनाव उपाध्यक्ष के पद पर हुआ है। सतीश यादव, संदीप यादव, मुकेश खेड़ी, बिजेंद्र नागर, सुरेंद्र भाटी, सुरेंद्र यादव, निशांत रावल, जोगेंद्री दुष्यंत, नितिन नागर विनोद भाटी, सुंदर भाटी, अशोक भाटी का चुनाव सचिव के पद पर हुआ है। कोषाध्यक्ष के पद पर अजय पाल भाटी का चुनाव हुआ है।
Noida: सेक्टर 53 नोएडा में आरडब्लूए के वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सेक्टर के निवासियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सबसे पहले अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह द्वारा सेक्टर में हुए विकास कार्यों के सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसके बाद ट्रेजरार रवि बंसल द्वारा साल का आर डब्लूए व कम्यूनिटी सेन्टर का आय -व्यय का लेखा जोखा ब्यौरा प्रस्तुत किया।
दोनों बैलेन्स सीट मौजूद निवासियों द्वारा ध्वनि मत से पास किया।
सेक्टर में डीजे गाड़ी आने पर लगेगा जुर्माना
स्थानीय लोगों की मांग पर आरडब्लूए व कम्यूनिटी सेन्टर के बैक खातों को ओटो स्वीप मोड पर करने पर सहमति बनी। जिससे ब्याज राशि ज्यादा मिल सके। शादी समारोह में डीजे सेक्टर के अन्दर से आने पर पाबन्दी लगाये जाने पर सहमति बनी। नियम तोड़कर डीजे गाड़ी सेक्टर के अन्दर प्रवेश करने वाले पर 10 हजार रुपये जुर्माना लगेगा।
चुनाव अधिकारी किए गए नियुक्त
वहीं, कार्यकारिणी का समय पूरा होने पर 28 जनवरी को चुनाव की घोषणा की गयी। निवासियों द्वारा दिये गये प्रस्ताव पर कमल हक, मनोज पांडे एव एके गौतम को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। जो बायलोज के व नियमो के अनुसार निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया अपनाकर चुनाव सम्पन्न करायेंगे। चुनाव में किसी भी पद पर नॉमिनेशन करने वाले व प्रस्तावित करने वाले फार्म के साथ मकान मालिक होने का एक डोकूमेनट संल्गन करेंगे।
डिफाल्टर नहीं लड़ सकेंगे चुनाव
चुनाव अधिकारी नोटिफिकेशन में बायलोज की क्लोज अंकित करेंगे। इसके साथ ही जिसका आरडब्लूए का पैसा बकाया है, उन्हें तुरंत जमा करने की अपील की गई। बकाया जमा नहीं करने पर डिफाल्टर न तो चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे और न ही उनको वोटिंग का अधिकार होगा।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष सत्यप्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता में शनिवार को व्यपारियों की बैठक हुई। जिसमें गामा 2 व्यापार मंडल एक नई इकाई शुरू की गई। इसके साथ ही पदाधिकारियों का चयन किया गया।
गामा 2 व्यापार मंडल के संरक्षक सत्यप्रकाश अग्रवाल और अधिवक्ता मुकेश शर्मा को बनाया गया। वहीं, अध्यक्ष नरेश कुमार, उपाध्यक्ष दीपक भाटी और हिमांशु मित्तल, महासचिव मुकेश कुमार वार्ष्णेय, उप महासचिव राजकुमार व सतीश अग्रवाल और कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता को मनोनीत किया गया।
ये बने कार्यकारिणी सदस्य
इसी तरह, सुरजीत सिंह, महेश शर्मा, राजेश कुमार वार्ष्णेय, गौरव अग्रवाल, विकास कालरा, विक्रम मित्तल, मुकेश कुमार साध, मयंक सिंह, मनीष खन्ना, भूपेंद्र शर्मा, कुवरपाल सिंह, विक्रम भाटी, मक्खन सिंह, देवराज ( देव स्टेशनरी ) और देव तनेजा (टाइम टू टाइम) को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।
अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कई बड़ी बाते करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी को फिर से लोकसभा में बहुमत दिलाने की बात को दोहराया. विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर बरसे उपमुख्यमंत्री.
Lucknow: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत की। उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की अगुवाई में बनाई गई ज्वाइनिंग कमेटी के सदस्याता अभियान में केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी में शामिल हो रहे लोगों से कहा कि बात करने से ज्यादा अब काम करने का समय है. बीजेपी साल 2017 से ही नारा दे रही है कि 100 प्रतिशत वोट शेयर में 60% बीजेपी के हिस्से में है और बचे 40% में बंटवारा है और उस बंटवारे में भी उनका हिस्सा है.
लोकसभा 2024 के लिए तैयारी
डीएम सीएम ने कार्यकर्ताओं से बूथ लेवल पर जाकर मेहनत करने का निर्देश दिया। और कहा इस बार का उनका लक्ष्य लोकसभा की सभी 80 सिटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों को जीताने का होना चाहिए. भाषण में उप-मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि देश में 2014 से जो सरकार बनी है, वो गरीबों की सरकार है. युवाओं के उज्जवल भविष्य, महिलाओं के सशक्तिकरण और किसानों के उत्थान के लिए कार्यरत है.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आम जनता को भी उनका फर्ज याद दिलाते हुए बीजेपी को वोट देने की बात कही और आश्वासन दिया की केंद्र की मोदी सरकार लोगों के हितों के लिए निरंतर काम करती रहेगी. सदस्यता कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री अमर पाल मौर्य और अन्य सदस्यों का अभिवादन भी किया.
यूपी के लोकसभा चुनाव पर लोगों की नज़र
आने वाले लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर पड़ने वाले मतदान पर देशभर के लोगों की नज़र होने वाली है. क्योंकी, बीजेपी सभी 80 लोकसभी सीट पर अपने प्रत्याशी खड़े करेगी और महागठबंधन भी इस बार सीटों का बटवारा करके बीजेपी को यूपी में रोकने की पूरी कोशिश में लगी है.
जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर की कार्यकारिणी की मीटिंग गुरुवार को संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष उमेश भाटी ने की। साथ ही संचालन सचिव धीरेन्द्र भाटी साकीपुर एडवोकेट ने किया।
बार एसोसिएशन कासगंज की सम्मानित अधिवक्ता मोहिनी तोमर की अपराधियों द्वारा निर्मम हत्या की गई। जिससें सभी अधिवक्ताओं में काफी रोष है और उत्तर प्रदेश के सभी अधिवक्ता एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की सुरक्षा के लिये की मांग करते रहें है।
साथ ही कहा गया कि जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर में हुए इस कृत्य की घोर निन्दा करती है। साथ ही निर्णय लिया गया कि आज गुरुवार को विरोध स्वरूप शोक संवेदना प्रकट करते हुए जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन, गौतमबुद्धनगर के समस्त अधिवक्तागण पूर्ण दिवस न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।
समाजवादी छात्र सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय सचिव पद के लिए कपिल यादव को नामित किया गया है। कपिल यादव पुत्र सतवीर यादव सर्फाबाद नोएडा सेक्टर-73 गौतमबुद्धनगर के रहने वाले हैं।
अखिलेश यादव के निर्देश पर कपिल यादव हुए नामित
कपिल यादव को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर नामित किया गया है। इसी के साथ ही कपिल यादव को नामित करने के दौरान उम्मीद जताई गई कि वो समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाते हुए संगठन को और अधिक बल और गतिशीलता प्रदान करेंगे। समाजवादी छात्र सभा ने ये जानकारी साझा की है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024