ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे: ग्रेटर नोएडा में KGP का बनेगा इंटरचेंज, जानिए कहां-कहां होंगे प्वाइंट

Greater Noida: ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे (KGP) और यमुना एक्सप्रेस-वे को जोड़ने का काम जल्द शुरू होने जा रहा है। इससे पहले यमुना विकास प्राधिकरण 288 किसानों को अतिरिक्त मुआवजा बांटेगा। इस इंटरचेंज के बन जाने से वाहन सवार लोगों को 15 किलोमीटर का चक्कर बचेगा। यमुना प्राधिकरण जल्द 288 किसानों को 21 करोड़ 76 लाख रुपये की मुआवजा राशि बांटेगा। प्राधिकरण ने बकायदा एडीएम एल को किसानों की सूची और धनराशि भी भेज दी है।

सालों से अटकी पड़ी है योजना

नेशनल हाईवे ऑफ अथॉरिटी के चेयरमैन ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रमुख और एक्सप्रेस-वे के रुके कामों को लेकर शुक्रवार को बैठक की। जिसमें यमुना एक्सप्रेस-वे के जोड़ने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। दरअसल, ये योजना कई साल से अटकी पड़ी है।

यहां पर बनेगा इंटरचेंज

दोनों एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के लिए जगनपुर अफजलपुर गांव के पास इंटरचेंज बनाया जाना है। इसके निर्माण के लिए साल 2019 में कंपनी का चयन हो गया था। इसके बावजूद अभी तक काम नहीं हो सका। दरअसल, शुरुआत में 64.7% के लिए किसानों ने विरोध किया। किसानों ने 3500 रुपए प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से मुआवजा मांगा और नहीं देने पर प्रभावित किसानों ने अपनी जमीन पर कब्जा देने से इनकार कर दिया था।

कैसे घटेगी दूरी

अगर आप सोनीपत की तरफ से आ रहे हैं और आपको यमुना एक्सप्रेस-वे पर जाना है तो यमुना एक्सप्रेस-वे पर आने के लिए सिरसा में उतरना होता है। यहां से परी चौक होकर यमुना एक्सप्रेस-वे पर जाना होता है। अब इंटरचेंज बन जाने के बाद लोगों को परी चौक नहीं आना पड़ेगा। इससे कई किलोमीटर का चक्कर बचेगा।

By Super Admin | October 28, 2023 | 0 Comments

शादी समारोह से बाइक से लौट रहे तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर वाहन ने मारी टक्कर

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। दादरी क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है तीनों ने हेलमेट नहीं लगाया था। अगर हेलमेट पहने होते तो शायद इनकी जान बच सकती थी।

तीनों ने नहीं लगाया था हेलमेट


जानकारी के मुताबिक बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के छपरौला गांव स्थित राम विहार कॉलोनी में पीयूष (18), शिवा (19) और रोहित (17) रहते थे। तीनों इंटरमीडिएट के छात्र थे। यह तीनों दोस्त शुक्रवार की शाम एक साथ बाइक पर सवार होकर दनकौर कोतवाली क्षेत्र के नवादा गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। समारोह में शामिल होने के बाद देर रात तीनों बाइक से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से होकर वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान जब वह कोतवाली दादरी क्षेत्र में पेरीफेरल एक्सप्रेस वे व जीटी रोड को जोड़ने वाले कट के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार से आए अज्ञात वाहन से बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। तीनों दोस्तों ने हेलमेट भी नहीं लगाया हुआ था। इसके बाद तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।


पीछे से आ रहे चौथे दोस्त ने पुलिस और परिजनों को दी सूचना


वहीं, पीछे आ रहे चौथे दोस्त राहुल ने तीनों को सड़क पर पड़ा देखा तो तत्काल परिजन और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन ने तीनों को गाजियाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान पीयूष, रोहित और शिवा की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


कॉलोनी में छाया मातम


वहीं, शनिवार की शाम तीनों के शव कॉलोनी में पहुंचे तो हर आंख नम थी। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। तीनों युवक अलग-अलग स्कूल में पढ़ते थे, लेकिन अच्छे दोस्त थे। कॉलोनी में उनका एक साथ रहना और खेलना होता था। सड़क हादसे में तीनों की एक साथ मौत होने से कॉलोनी में मातम छाया हुआ है।

By Super Admin | November 26, 2023 | 0 Comments

यमुना एक्सप्रेसवे से जल्द जुड़ेगा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, यहां 18 महीने में बनकर तैयार होगा इंटरचेंज

Greater Noida: नोएडा समेत दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए और अच्छी खबर है। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए बनने वाले इंटरचेंज का इंतजार अब खत्म हो गया है। मुख्य सचिव डीएस मिश्र इंटरचेंज का शिलान्यास 15 दिसंबर को करेंगे। इंटरचेंज का निर्माण कार्य 18 माह में पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है। इंटरचेंज के बनने से एक्सप्रेसवे के साथ यीडा सिटी के सेक्टर भी जुड़ जाएंगे।

परी चौक और कासना के पास जाम से मिली मुक्ति


बता दें कि ग्रेटर नोएडा से होकर गुजर रहे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का यमुना एक्सप्रेसवे से अभी तक कोई लिंक नहीं है। जिसकी वजह से वजह से ईस्टर्न पेरिफेरल पर आगरा से जाने वाले वाहन चालकों को 15 से 20 किमी का चक्कर लगाना पड़ता है। वहीं, परी चौक व कासना के पास जाम से जूझना पड़ता है।

जगनपुर गांव के पास बनेगा इंटरचेंज


वाहन चालकों की परेशानी को देखते हुए दोनों एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए दनकौर क्षेत्र के जगनपुर गांव के पास इंटरचेंज बनाने का निर्णय लिया गया है। लेकिन प्रभावित किसानों के कोर्ट चले जाने से यह परियोजना पिछले कई सालों से अटकी पड़ी थी। अब प्रभावित किसानों को 64. 7 फीसदी अतिरिक्त मुआवजा दिए जाने के बाद अब इंटरचेंज के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इसके निर्माण में 122 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पहले इसकी लागत 75 करोड़ रुपये थी। बढ़ी हुई 47 करोड़ रुपये की रकम को एनएचआई ने मंजूरी प्रदान कर दी है। इंटरचेंज के निर्माण के लिए 2018 में ही कंपनी का चयन कर लिया गया था।

कई राज्यों के वाहन चालकों को मिलेगा फायदा


अब इंटरचेंज की डिजाइन में परिवर्तन किया गया है। इंटरजेंच के उतार और चढ़ाव 30 और 60 मीटर चौड़ी सर्विस रोड से जुड़ेंगे। इस पर 59 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च होंगे। इस खर्च को प्राधिकरण उठाएगा। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे हरियाणा के सोनीपत से पलवल तक बना है। यह बागपत, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और हरियाणा में फरीदाबाद से होकर गुजरता है। इंटरचेंज के बन जाने से आगरा की तरफ से आने वाले लोग बागपत, गाजियाबाद, सोनीपत व फरीदाबाद आसानी से पहुंच जाएंगे।

15 दिसंबर को मुख्य सचिव करेंगे शिलान्यास


यमुना प्राधिकरण सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि ईस्टर्न पेरिफेरल व यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए जगनपुर के पास बनने वाले इंटरचेंज का शिलान्यास 15 दिसंबर को मुख्य सचिव करेंगे। इसके निर्माण का लक्ष्य 18 माह रखा गया है। लेकिन प्रयास होगा कि एक साल में बनकर तैयार हो जाए।

By Super Admin | December 13, 2023 | 0 Comments

ईस्टर्न पेरिफेरल और यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले इंटरचेंज का हुआ भूमि पूजन, 18 महीने में बनकर होगा तैयार

Greater Noida: उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा और जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्राम जगनपुर अफजलपुर के पास ईस्टर्न पेरिफेरल पर उतार-चढ़ाव के लिए इंटरचेंज के कार्य का शुभारंभ किया। यह इंटरचेंज 123 करोड़ रुपए की धनराशि से लगभग 18 माह में बनकर तैयार हो जाएगा।

नोएडा एयरपोर्ट के लिए यह इंटरचेंज मील का पत्थर साबित होगा


इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि "यह इंटरचेंज ज़ेवर में बनने वाले नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए मील का पत्थर साबित होगा। नोएडा हवाई अड्डे से गाज़ियाबाद, मेरठ, सहारनपुर के लोगों को भी सहूलियत होगी। साथ ही आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, हाथरस के लोग भी इंटरचेंज बनने पर नोएडा, ग्रेटर नोएडा बिना जाए सीधे मेरठ और गाज़ियाबाद जा सकेंगे।"

ट्रैफिक की समस्या से राहत मिलेगी

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि "इस इंटरचेंज के बनने से नोएडा हवाई अड्डे की कनेक्टिविटी और सुगम होगी। ट्रैफिक की समस्या से राहत मिलेगी और धन और समय की भी बचत होगी।" इससे पहले मुख्य सचिव रबूपुरा स्थित जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के आवास पर पहुंचे, जहां ज़ेवर क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों और जनपद के विभिन्न मुद्दों पर दोनों की सकारात्मक वार्ता हुई। इस मौके पर जिलाधिकारी, गौतमबुद्धनगर श्री मनीष कुमार वर्मा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अरुणवीर सिंह, एसीईओ श्री कपिल सिंह, विपिन जैन, आईएसडी श्री शैलेन्द्र भाटिया, शैलेन्द्र सिंह, जीएम प्रोजेक्ट श्री एके सिंह आदि भी मौजूद रहे।

By Super Admin | December 16, 2023 | 0 Comments

ग्रेनो में सड़क हादसाः कोहरे के कारण 5 ट्रक आपस में टकराए, एक ड्राइवर की मौत, चार घायल

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में कोहरे का कहर जारी है। कोहरे के चलते ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया। शनिवार देर रात एक के बाद एक पांच ट्रक आपस में टकरा गया। दनकौर थाना क्षेत्र में विजिबिलिटी कम होने के कारण ट्रक डिवाइडर से टकराने के कारण हादसे में एक चालक की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

डिवाइडर तोड़कर ऊपर चढ़ गया ट्रक

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि में थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत ईस्टर्न पैरिफेरल पर पलवल से नोएडा जाने वाले रास्ते इंडियन पेट्रोल पम्प के पास अत्यधिक कोहरा होने के कारण चलता हुआ ट्रक डिवाइडर तोड़कर ऊपर चढ़ गया। जिस कारण पीछे से आने वाले 5 ट्रक आगे-पीछे टकरा गये। इस हादसे में ट्रक चालक की मृत्यु हो गयी है। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस ने क्रेन से हटवाए वाहन

वहीं, हादसे में जौनपुर निवासी रामलवट (60), नूह हरियाणा निवासी प्रवीन (25), बुलंदशहर निवासी अशोक (40)और भूपेन्द्र (30) घायल हुए हैं, जिन्हें जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण हुए हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटवाया। वहीं, हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को अनाउंस कर जागरूक भी किया।सभी से कोहरे में धीरे और सुरक्षित चलने की अपील की।

By Super Admin | January 14, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1
1