सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने वीकेंड पर टोरंटो में कॉन्सर्ट किया। जहां वो पहले पंजाबी आर्टिस्ट बने, जिसका शो रॉजर्स सेंटर में सोल्ड आउट था। दिलजीत एक बेहद पॉपुलर ग्लोबल आर्टिस्ट बनते जा रहे हैं। हाल में दिलजीत ने जिम्मी फैलन के 'द टुनाईट शो' पर परफॉर्म किया था। दिलजीत के टोरंटो कॉन्सर्ट में कनाडा की पीएम जस्टिन ट्रूडो भी सरप्राइज विजिट के लिए पहुंचे।
कनाडा के PM को देख दिलजीत बोले 'पंजाबी आ गए’
कनाडा में परफॉर्म कर रहे दिलजीत के शो पर खुद वहां के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जा पहुंचे। दिलजीत के कॉन्सर्ट में सरप्राइज विजिट पर पहुंचे ट्रूडो ने उनके साथ तस्वीर भी खिंचाई और स्टेज पर मजेदार मोमेंट्स भी शेयर किए। येलो कलर की शर्ट और रेड पगड़ी पहने दिलजीत, ट्रूडो से गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं।
ट्रूडो ने तस्वीर के साथ लिखा, 'दिलजीत दोसांझ के शो से पहले उन्हें गुड लक कहने के लिए रॉजर्स सेंटर पहुंच गया। कनाडा एक महान देश है, जहां पंजाब से आया एक लड़का इतिहास बना सकता है और स्टेडियम सोल्ड आउट कर सकता है। विविधता सिर्फ हमारी शक्ति ही नहीं है, ये हमारी सुपर पावर है।'
दिलजीत ने पीएम ट्रूडो की विजिट का वीडियो शेयर किया। वीडियो में पीएम ट्रूडो दिलजीत के पूरे ग्रुप से मिलते उनका डांस और परफॉरमेंस देखते नजर आ रहे हैं। वो दिलजीत की टीम को चियर भी कर रहे हैं और सबके साथ 'पंजाबी आ गए ओये' बोलते हुए पोज भी दे रहे हैं। दिलजीत ने ट्रूडो के साथ वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'विविधता कनाडा की शक्ति है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इतिहास बनता देखने आए थे। हम रॉजर्स सेंटर पर सोल्ड आउट हैं।'
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपने शानदार गानों से सभी का दिल जीत लिया है। उन्होंने पंजाबी इंडस्ट्री के अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काफी काम किया है। दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने कॉन्सर्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। फैन ने दिलजीत दोसांझ को भेजा कानूनी नोटिस ।
Diljit Dosanjh : पंजाबी सिंगर और बॉलीवुड एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने कॉन्सर्ट को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दिलजीत दोसांझ देशभर में 10 जगहों पर एक बड़ा कॉन्सर्ट करेंगे। उनके कॉन्सर्ट टूर का नाम दिल-लुमिनाती है। दिल्ली का जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम देश के सबसे बड़े कॉन्सर्ट में से एक का आयोजन करने के लिए तैयार है, लेकिन कॉन्सर्ट से पहले ही यह स्टेडियम विवादों में घिर गया है। इस कॉन्सर्ट को लेकर टिकटों के समय से पहले लाइव होने और रेट में हेराफेरी के आरोप लगे हैं।
दिलजीत दोसांझ को मिला नोटिस...
सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में अपने लाइव शो करते हैं। दिलजीत के न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में अच्छी खासी संख्या में प्रशंसक हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के एक लॉ स्टूडेंट ने दिलजीत दोसांझ को कानूनी नोटिस भेजा है। और उन्होंने आरोप लगाया कि ऑर्गेनाइजर दिलजीत के नाम पर धोखा दे रहे हैं। ऑर्गेनाइज की इस हरकत की वजह से दिलजीत के शो की टिकट की कीमत भी काफी ज्यादा है।
खत्म नहीं हो रहा विवाद…
कुछ समय पहले एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने भी दिलजीत के शो के बारे में काफी कुछ कहा था। उन्होंने दावा किया कि दिलजीत के शो के टिकटों की कीमत लगभग 25,000 रुपये है। जो एक आम आदमी के बजट से बाहर है उनके शो के लिए टिकट की कीमतें कम होनी चाहिए क्योंकि उनको फॉलो करने वाले मध्यम वर्ग के लोग हैं। यहां तक कि हॉलीवुड सितारे भी अपने टिकट के दाम इतने ऊंचे नहीं रखते।
दिलजीत का वर्कफ्रंट…
दिलजीत के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार अमर सिंह चमकेला और क्रू में देखा गया था। अब दिलजीत के फैंस उनकी आने वाली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बताते चलें कि दिलजीत दोसांझ दिल-लुमिनाटी टूर के तहत भारत के 10 शहरों में कॉन्सर्ट करने वाले हैं। शो हैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु, इंदौर, चंडीगढ़, गुवाहाटी, लखनऊ और दिल्ली में होंगे।
एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट की टिकट की कीमत 20 से 25 हजार बताई जा रही है। जिसको लेकर तमाम रिएक्शन भी आए और अब सोशल मीडिया पर दिलजीत के कॉन्सर्ट पर बनते मीम से ये मसला और भी वायरल हो रहा है। वैसे आपको बता दें, दिलजीत दोसांझ भारत के उन सिंगर्स में शामिल हैं, जिनके कॉन्सर्ट देश के साथ ही विदेशों में भी खूब पसंद किए जा रहे हैं और हाउसफुल भी हो रहे हैं। लेकिन अब इस पर एक तगड़ा रिएक्शन भी आया है।
जल्द ही दिल्ली में होगा कॉन्सर्ट
एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ के गानों के क्रेज के चलते उनके कॉन्सर्ट हाउसफुल जा रहे हैं। वहीं, दिलजीत अपने 'दिल-लुमिनाती वर्ल्ड टूर' पर हैं और इस टूर पर विदेशों में उनके कई शोज सोल्ड-आउट रहे हैं। अब दिलजीत जल्द ही दिल्ली में भी परफॉर्म करने वाले हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दिलजीत दिल्ली में 26 अक्टूबर को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में परफॉर्म करेंगे। लेकिन इसी बीच दिलजीत के इस शो में महंगे टिकट को लेकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने उनकी आलोचना कर दी है।
गुरदास मान ने लिया दिलजीत का पक्ष
सोशल मीडिया पर एक इन्फ्लुएंसर ने कहा कि 'एक इंडियन आर्टिस्ट को कॉन्सर्ट टिकट के लिए 20-25 हजार रुपये चार्ज करने का कोई हक नहीं है।' जिसके बाद पंजाबी म्यूजिक आइकॉन गुरदास मान ने दिलजीत के कॉन्सर्ट में टिकट के महंगे प्राइस का बचाव किया है। एक इंटरव्यू में गुरदास ने 'महंगाई' का हवाला देते हुए कहा कि सुनने वालों के लिए 19 हजार रुपये कुछ मायने नहीं रखते हैं। यूनाइटेड किंगडम में हुए शोज पर बात करते हुए गुरदास ने कहा, 'यूके में तो ये नहीं है कि शो के लिए थोड़ी अनाउंसमेंट हो जाए, थोड़ा सा भर जाएगा या किसी से प्रमोशन करवा दो। वहां जाने से पहले ही शो सोल्ड-आउट हो चुके होते हैं। पहुंचने के बाद तो जो दो-चार सीटें बची होती हैं वो भी लोग ले लेते हैं। वो भी चाहते हैं कि हम पहली सीट पर आ जाएं। पहली सीटें वो लोग लेते हैं जो आशिक होते हैं, करीबी होते हैं (आर्टिस्ट के), चाहे घर बिक जाए ऐसे भी आशिक हैं।'
गुरदास बोले 'महंगाई कितनी है बाबाजी'
आगे गुरदास मान ने कहा कि, 'महंगाई कितनी है बाबाजी! 19 हजार मेरे हिसाब से उस वक्त के टिकटों के हिसाब से कम ही हैं। उस वक्त सौ रुपये की क्या कीमत थी सौ की कीमत हजार लगा लीजिए तो कितने बनते हैं, है न! जो शो देखने वाले हैं उनके लिए ये सारी चीजें, 19 हजार मायने नहीं रखते। 19 हजार उन लोगों के लिए हैं जो सामने बैठकर देखना चाहते हैं। बाकियों के लिए पीछे खुला भी है। हमारे शोज में भी होता है ऐसा। सुनने की जो तलब है, जो ख्वाहिश है, वो मायने रखती है।'
दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट का क्रेज विदेश में छाया हुआ है। बीते दिन उनके कॉन्सर्ट में पाकिस्तान की फेमस और खूबसूरत एक्ट्रेस हानिया आमिर ने शिरकत की थी। दिलजीत ने उन्हें बड़े ही प्यार से स्टेज पर भी बुलाया था। लेकिन अब खबर सामने आई है कि दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में पाकिस्तानी एक्ट्रेस अपने भारतीय रुमर्ड ब्वायफ्रैंड बादशाह के साथ गई थीं।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस कॉन्सर्ट में बादशाह संग पहुंची
हाल ही दिलजीत ने अपने कॉन्सर्ट में पाकिस्तानी फैन को शूज गिफ्त किए थे। अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी दिलजीत के कॉन्सर्ट के सेट पर दिखाई दी हैं। दरअसल, दिलजीत दोसांझ ने लंदन में कॉन्सर्ट किया। इस कॉन्सर्ट की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं। दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी इसकी फोटोज शेयर और वीडियोज शेयर किए। इस कॉन्सर्ट की खास बात ये भी कही जा सकती है कि पाकिस्तानी पॉपुलर एक्ट्रेस हानिया आमिर भी इसका हिस्सा बनी थीं।
बादशाह लगे दिलजीत के गले
मीडिया रिपोर्ट दावा कर रही हैं कि हानिया अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड बादशाह के साथ इस कॉन्सर्ट में गई थीं। दिलजीत ने जो फोटो शेयर की हैं, उन्हें देखकर ये कहा जा सकता है कि बादशाह भी कॉन्सर्ट में गए थे। बादशाह को दिलजीत के साथ स्टेज शेयर करते हुए देखा गया, वहीं दूसरे में वो बैकस्टेज बादशाह को गले लगाते नजर आए। वहीं, अगर कॉन्सर्ट की बात करें, तो दिलजीत ने हानिया आमिर को स्टेज पर बुलाया और उनका वेलकम किया। पहले तो हानिया स्टेज पर जाने से शर्मा रही थीं, लेकिन फिर वो स्टेज पर गईं। फैंस ने इस मोमेंट को साथ में खूब एंजॉय किया। हानिया आमिर के भारत में भी काफी फैंस हैं।
हानिया ने दिया था बादशाह संग रिलेशनशिप पर जवाब
हानिया और बादशाह के रिलेशनशिप की खबरें आने के बाद दोनों को कई बार साथ देखा गया। हालांकि, हानिया और बादशाह इसे दोस्ती का नाम देते हैं। इस बारे में बात करते हुए हानिया ने कहा था कि उनके बीच में गहरा कनेक्शन है। हानिया ने बातचीत में बताया था कि हम इंस्टाग्राम के जरिए दोस्त बने। हमने हमारे बीच की दोस्ती को ईमानदारी से बनाए रखा है। हम कई मामलों में एक जैसे हैं। बादशाह जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं। पाकिस्तानी अदाकारा के कई शो भारत में बेहद पसंद किए जाते हैं। उनकी खूबसूरती के दीवाने सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में हैं। हानिया महज 27 साल की हैं, लेकिन वो पाकिस्तानी मनोरंजन इंटस्ट्री का काफी फेमस नाम हैं।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023