Greater Noida West: सैकड़ो फ्लैट खरीदार मालिकाना हक के लिए परेशान हैं। अपने आशियाने का हक पाने के लिए पूरे सप्ताह काम करने के बाद अवकाश के दिन रविवार प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। इसी कड़ी में 47 वें हफ्ते भी फ्लैट खरीदारों ने ग्रेनो वेस्ट के एक मूर्ति गोल चक्कर पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया।
कब होगी रजिस्ट्री?
लोगों ने बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इसके साथ ही खरीदारों ने फ्लैट की रजिस्ट्री करने और पजेशन देने की मांग की। ख़रीदारों का कहना है कि सरकार उनके घरों की रजिस्ट्री जल्द से जल्द शुरु करवाए। लोगों ने कहा कि बिल्डर, बैंक और प्राधिकर ने मिलकर उन्हें लूटा है। लोगों ने सरकार से पूछा है कि कब होगी रजिस्ट्री और बिल्डरों की गलती की सजा खरीदारों को क्यों दी जा रही है। लोगों ने कहा कि उनपर अत्याचार बंद किया जाए।
इन सोसाइटियों के लोग प्रदर्शन में हुए शामिल
विरोध प्रदर्शन में इको विलेज 1, इको विलेज 2, इको विलेज 3, आरसिटी रेजिंसी पार्क, अजनारा होम्स, कासा ग्रीन्स वन, ऐपेक्स गोल्फ एवेन्यू, एक्वा गार्डन, संस्कृति, यूनिटेक यनिवर्ल्ड, आम्रपाली के विभिन्न प्रोजेक्ट सहित कई प्रोजेक्ट के घर ख़रीदारों शामिल हुए।
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में घर ख़रीदारों की सुनने वाला नहीं है। जिसकी वजह से लगातार 50 सप्ताह से प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। एक मूर्ति गोल चक्कर पर बड़ी संख्या में घर ख़रीदारों ने 50 वें रविवार को भी रजिस्ट्री, दिवालिया प्रोजेक्ट में आईआरपी की मनमानी और प्रोजेक्ट में काम शुरू करने की मांग उठाई। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सरकार से यही गुहार, बंद हो EMI पर अत्याचार जैसे पोस्टर लिए हुए थे।
आखिर घर ख़रीदारों की अनदेखी कब तक होगी
इस मौके पर नेफ़ोवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनकर पांडे ने कहा है कि घर ख़रीदारों के प्रदर्शन का एक साल पूरा होने वाला है. नेताओं के घरों की रजिस्ट्री का भरोसा कब पूरा होगा? आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे राजकुमार, रोहित मिश्रा, चंदन सिन्हा, अनुपमा मिश्रा, अनुराग खरे, अनिल रात्रा, शशि भूषण ने कहा कि घर ख़रीदारों की अनदेखी आखिर कब तक होगी। एक साल पूरा होने को है और सरकार सिर्फ़ वादे कर रही है। ना तो रजिस्ट्री हो रही है उल्टे एनसीएलटी में गए इको विलेज 2 जैसे प्रोजेक्ट में अब आईआरपी मनमानी कर एक्सट्रा पैसा मांगने की फिराक में है।
आईआरपी अलग से पैसे वसूलने की फ़िराक में है
विरोध प्रदर्शन में लगातार शामिल हो रहे रंजना भारद्वाज, संजीव सक्सेना, अनुपम मिश्रा, दीपक गुप्ता, डीके सिन्हा, पुरुषोत्तम कुमार, अमित दयाल, अतुल रंजन, शिरीष, आशुतोष, एलशॉय, पुनीत चौहान, अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि रजिस्ट्री हो नहीं रही है। लगातार उनपर क़र्ज़ बढ़ता जा रहा है। आईआरपी भी घर ख़रीदारों को लूटने के चक्कर में है। अभी तक घर नहीं मिलने की वजह से क़र्ज़ है। अब आईआरपी अलग से पैसे वसूलने की फ़िराक में है। जिसका सभी घर ख़रीदारों मिलकर विरोध करेंगे।
10 दिसंबर को जंतर-मंतर पर होगा बड़ा प्रदर्शन
घर ख़रीदार अजय कठुरिया, शंकर, हिमांशु सक्सेना, अभिषेक जैन, देवांजन, दीपक पारिख, प्रभास दास ने कहा है कि 10 दिसंबर को जंतर मंतर पर रजिस्ट्री के मुद्दे पर भी बड़ा प्रदर्शन होगा। हर सोसायटी में जन-जागरण अभियान चलाया जाएगा जिससे ज़्यादा से ज़्यादा परेशान घर ख़रीदार आंदोलन में शामिल हो सकें।
Greater Noida West: अपनी गाढ़ी कमाई से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में घर खरीदने वाले लोग दर-दर भटकने को मजबूर हैं। लगातार 51 सप्ताह से लगातार प्रशासन और सरकार से पजेशन और मालिकाना हक दिलाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
इसी कड़ी में एकमूर्ति गोलचक्कर पर रवविार को भी बड़ी संख्या में घर खरीदार एकत्रित हुए और सरकार और प्रशासन को जगाने की कोशिश की। नेफोवा के नेतृत्व में घर खरीदारों ने प्रदर्शन किया। अमिताभ कांत समिति की रिपोर्ट लागू करने में हो रही देरी के खिलाफ निवासियों ने योगी सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। इसके साथ ही पजेशन और रजिस्ट्री नहीं होने पर अगले सप्ताह रविवार को आंदोलन के एक साल पूरा होने पर बड़े प्रदर्शन की घोषणा की।
Greater Noida: राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगमेड़ी की मंगलवार दोपहर जयपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद देश भर में करणी सेना सड़क पर उतरकर हत्यारों के इनकाउंटर की मांग कर रहे हैं। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा में कलेक्ट्रेट पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सुखदेव गोगा के हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया और हत्यारों के एनकाउंटर की मांग की।
एनकाउंंटर नहीं होने पर प्रदर्शन तेज करने की चेतावनी
करणी सेना की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय महासचिव गीता भाटी ने कहा कि छल करके सुखदेव गोगमेड़ी की हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार बदले चार दिन भी नहीं हुए हत्यारों ने सुखदेव की हत्या कर दी।उन्होने कहा कि अगर जल्द सभी हत्यारों का एनकाउंटर नहीं हुआ तो पूरे देश भर में करणी सेना उतरेंगे और सड़कों पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया जाएगा। गीता भाटी ने कहा कि वो पूरे समाज के हित में आवाज उठाते थे। गीता भाटी ने बिना नाम लिए बोलते हुए कहा कि जिसने सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या की है, वो पैसे के लिए हत्या करने का काम करता है। उसके साथ उन लोगों के नाम भी उजागर होने चाहिए जिन्होंने इसकी षतयंत्र रची थी। इस दौरान करणी सेना ने पीड़ित परिवार को 10 करोड़ रुपए के मुआवजे की भी मांग की।
Greater Noida: लंबे समय से कर रहे कई मांगों को लेकर ग्रामीण नाराज हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में सुनवाई होते नहीं देख ग्रामीणों ने अब अनोखे तरीके से प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। तिलपता गांव के ग्रामीणों ने कई मसले को नहीं सुलझता देख फिर से प्रदर्शन करने को मजबूर हैं।
इन मांगों को लेकर लगाया जाम
तिलपता गांव के ग्रामीण लंबे समय से पानी की व्यवस्था, जलभराव, गंदगी समेत कई समस्याओं को लेकर अपना विरोध दर्ज कराते रहे हैं। अब प्राधिकरण की सुनवाई नहीं होता देख ग्रामीणों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने प्राधिकरण की सदबुद्धि के लिए रोड पर ही हवन करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों के हवन करने से तिलपता रोड पर लंबा जाम लग गया है। ग्रामीणों को रोड से हटाने के लिए भारी संख्या में सूरजपुर थाने की पुलिस मौजूद है। फिलहाल ग्रामीणों को समझाने का प्रयास पुलिस प्रशासन की तरफ से किया जा रहा है।
Greater Noida: मेट्रो, रजिस्ट्री, आईआरपी की मनमानी और रुके प्रोजेक्ट शुरू करने की मांग को लेकर घर खरीददार लगातार प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक मूर्ति चौराहे पर एक साल से ज्यादा समय से घर खरीददार प्रदर्शन कर रहे हैं। एक सप्ताह पहले घर खरीददारों ने जंतर-मंतर पर भी प्रदर्शन किया था। अब घर खरीददार भूख हड़ताल करने का भी प्लैन बना रहे हैं।
'अब तक नहीं हुई सुनवाई'
पिछले 10 दिसंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर सफल प्रदर्शन के बाद अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट के घर खरीददार आगे की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं। रजिस्ट्री, मेट्रो, रुके प्रोजेक्ट शुरू करने की मांग को लेकर घर खरीददार आने वाले दिनों में भूख हड़ताल करने की तैयारी कर रहे हैं। रविवार को भी घर खरीददारों ने एक मूर्ति चौक पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। नेफ़ोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार का कहना है कि भूख हड़ताल पर विचार किया जा रहा है। लगातार मांगों से सरकार को अवगत करा रहे हैं, लेकिन समाधान अभी तक नहीं मिला है।
भूख हड़ताल करने को मजबूर
विरोध प्रदर्शन में अहम भूमिका निभा रहे मिहिर गौतम ने कहना है कि नए साल में भूख हड़ताल पर सभी लोगों से राय ली जा रही है। सभी तैयार हैं कि मांगों के समर्थन में हमें जल्द से जल्द भूख हड़ताल करनी चाहिए। नेफ़ोवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपांकर कुमार, राजकुमार, रोहित मिश्रा, महेश यादव, रवींद्र सिन्हा, आरसी भट्ट, अंबिका सिंह, सुधांशु किशोर, वीके सक्सेना, समीर भारद्वाज, सुमन लता, अंबिका सिंह, शिव सुथर का कहना है कि नेताओं ने मेट्रो पर लगातार ठगा है। हर चुनाव में वादा किया जाता है, लेकिन मेट्रो को लेकर कोई काम नहीं होता दिख रहा है। अब हम वादों के झांसे में नहीं आने वाले हैं।
लगातार विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे अनिल रात्रा, अजय कठुरिया, गंगेश कुमार, अशोक श्रीवास्तव, सोनपाल गुप्ता का कहना है कि रुके प्रोजेक्ट में काम नहीं हो रहे। रजिस्ट्री पर सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। आखिर कब तक ग्रेटर नोएडा वेस्ट समस्याओं का शहर बना रहेगा। सभी लोगों का कहना है सरकार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साथ सौतेला व्यवहार बंद करना चाहिए। विरोध प्रदर्शन में सभी लोगों ने कहा है कि हम एकजुट रहेंगे और किसी भी हालत में अब नहीं रुकेंगे।
Greater Noida: दादरी एनटीपीसी से प्रभावित 24 गावों के किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को नोएडा एनटीपीसी भवन का घेराव किया। इसके बाद एनटीपीसी के बाहर धरने पर बैठ गए। किसानों की अधिकारियों से कई घंटों तक चली वार्ता में कोई समाधान नहीं निकला। बता दें कि सेक्टर 24 थाना क्षेत्र में स्थित दादरी एनटीपीसी से प्रभावित 24 गांव के हजारों किसान सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में पहुंचे थे।
कड़ाके की ठंड में महिलाओं ने टेंट के नीचे गुजारी रात
समान मुआवजा, स्थानीय लोगों के लिए समान रोजगार की मांग को लेकर किसानों ने एनटीपीसी भवन के बहार डेरा डाला था। इसके बाद देर रात तक किसानों की अधिकारियों के साथ कई घंटे बैठक चली लेकिन कोई समाधान समाधान नहीं। वहीं, धरना प्रदर्शन में शामिल हुई महिलाओं ने पूरी रात टेंट के नीचे गुजरी। दादरी एनटीपीसी से प्रभावित 24 गांव की महिलाएं नोएडा एनटीपीसी भवन के सामने धरने पर बैठी हैं। सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में आज एनटीपीसी भवन के सामने भी धरना जारी रहेगा।
Greater Noida: उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती निकलते ही विवाद शुरू हो गया है। योगी सरकार ने 60 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाला है, जिसके लिए आवेदन 27 दिसंबर से शुरू होगा। लेकिन इसके पहले प्रदेश भर में भर्ती में आयु सीमा में छूट की मांग शुरू हो गई है। यहां तक मामला हाईकोर्ट भी पहुंच गया है। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा में भी युवाओं ने भर्ती में उम्र में छूट देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
ग्रेटर नोएडा में मंगलवार को समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल और किसान सभा के नेतृत्व में युवाओं ने योगी सरकार के खिलाफ जिला कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया। युवाओं ने सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी। प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने सरकार से पुलिस भर्ती परीक्षा में 3 से 4 वर्ष छूट देने की मांग की। युवाओं ने कहा कि सरकार उम्र में छूट नहीं दे सकती तो इच्छा मृत्यु की परमिशन दे। युवाओं ने कहा कि सड़क से संसद तक लेकर प्रदर्शन करेंगे।
इसे भी पढ़ें-यूपी पुलिस में 60 हजार सिपाहियों की होगी भर्ती, ऐसे करें आवेदन
60244 सिपाहियों की होनी है भर्ती
बता दें कि यूपी पुलिस में 60244 सिपाहियों की भर्ती के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 60244 पदों पर भर्ती में अनारक्षित पदों की संख्या 24102, ईडब्ल्यूएस के लिए पदों की संख्या 6024, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए पदों की संख्या 16264, अनुसूचित जाति के लिए 12650 और अनुसूचित जनजाति के लिए 1204 पद निर्धारित किए गए हैं। भर्ती से संबंधित सभी सूचनाएं https://uppbpb.gov.in/ पर उपलब्ध हैं।
इसे भी पढ़ें-यूपी पुलिस की कांस्टेबल भर्ती में आयु में मिले छूट, जेवर विधायक ने लिखा सीएम को पत्र
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024