दिल्ली: मेयर चुनाव से पहले बवाल,AAP का हंगामा

दिल्ली में मेयर का चुनाव रोचक स्थिति में पहुंच चुका है। आज यानि 6 जनवरी को मेयर पद का चुनाव है। इसके अलावा डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के मेम्बर्स चुने जाएंगे। हालांकि पार्षदों के शपथ ग्रहण से पहले AAP पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान सदन में धक्का मुक्की भी देखने को मिली। बताया जा रहा है आप पार्षद मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ दिलाने का विरोध कर रहे हैं। आपको बता दें AAP पार्षदों ने BJP की पार्षद सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने पर आपत्ति जताई। इधर कांग्रेस ने इस चुनाव में वोटिंग में हिस्सा ना लेने का फैसला लिया।

By Super Admin | January 06, 2023 | 0 Comments

यौन शोषण की आड़ में करते थे ब्लैकमेल, एक पुलिसकर्मी सहित 4 गिरफ्तार

दिल्ली: देश की राजधानी में एक व्यक्ति को यौन शोषण के मामले में फंसाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि यौन उत्पीड़न के मामले मेंं एक 46 साल के व्यक्ति से 10 लाख रुपये की वसूली की गई। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने अपने ही विभाग के एक कर्मी सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान सनी सुनेजा, मोहम्मद शफीक, दीपक बुद्धिराजा, और हेमलता के रूप में हुई है।

दिल्ली पुलिस ने बताया मामला 29 जनवरी का है, जब शहदरा के एक निवासी ने सीमापुरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई। उन्होंने बताया कि उनका लड़की से इंटरनेट के माध्यम से संपर्क हुआ। उसने खुद को मालिश करने वाली के रूप में पेश किया। बाद में वो दोस्त बन गए। जिसके अगले दिन उस महिल से पीड़ित की मुलाकात सिग्नेचर ब्रिज पर हुई। शिकायतकर्ता के मुताबिक इस दौरान दोनों एक दूसरे के टच में भी थे।

ऐसे फंसाते हैं जाल में

दरअसल, एक दिन जब पीड़ित कथित महिला दोस्त के कहने पर उससे मिलने गया, तो उसने साथ में रूम में जाने की इच्छा जताई। पास में दोनों ने रूम लिया, इस दौरान महिला के गैंग के दूसरे सदस्य पहले से वहां तैनात थे। वे महिला के रूम मेंं पुलिस अधिकारी बनकर पहुंच गए और युवक को रंगे हाथों महिला के साथ पकड़ लिया।

By Super Admin | February 06, 2023 | 0 Comments

नई शराब नीति घोटाला मामले में सिसोदिया गिरफ्तार, जाने कैसे आए CBI की रडार पर

दिल्ली: नई शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोप है कि मनीष सिसोदिया के कंप्यूटर से कुछ फाइलें डिलिट कर दी गई थी। इन्हें फॉरेंसिक टीम ने रिट्राइव किया है। जिसमें मनीष सिसोदिया के खिलाफ अहम सबूत मिले है।

जाने क्या है पूरा मामला

मनीष सिसोदिया को रविवार को कथित शराब घोटाले के मामले मेंं सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में सीबीआई ने 17 अगस्त को मामला दर्ज किया था। 6 महीने की जांच और अलग अलग मामले मेंं छापेमारी के बाद सिसोदिया के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है। इससे पहले अक्टूबर में सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

सिसोदिया कैसे आए रडार पर

17 अगस्त 2022 को नई आबकारी नीति में धोखाधड़ी, रिश्वतखोरी के आरोप में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों पर मामला दर्ज किया था। जिसके मनीष सिसोदिया समेत तीन लोगों के आवास पर सीबीआई ने छापा मारा। साथ ही दिल्ली एनसीआई क्षेत्र में कई स्थानों पर तलाशी ली गई। बताया गया कि इस दौरान कई डिजिटल सबूत जब्त किए गये। आबकारी विभाग के एक अधिकारी से पूछताछ के दौरान एजेंसी को सिसोदिया के दफ्तर के कंप्यूटर का सुराग मिला। जिसके बाद 14 जनवरी को एजेंसी ने सिसोदिया के दफ्तर के कंप्यूटर को सीज किया। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से इन फाइलों को रिट्राइव किया।

By Super Admin | February 27, 2023 | 0 Comments

विंग कमांडर की बेटी बनीं UPSC टॉपर, इसे बताया सफलता का मंत्र

ग्रेटर नोएडा: UPSC की परीक्षा मेंं दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा रहीं इशिता किशोर ने टॉप किया है। डीयू से बीए ऑनर्स की पढ़ाई कर चुकीं इशिता ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 में देश भर में पहली रैंक हासिल की है। इशिता ने पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन को ऑप्शनल सब्जेक्ट चुना है। इशिता ने सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत को दिया है। उन्होंने कहा कि तैयारी के वक्त पूरी ईमानदारी से मेहनत करना चाहिए, क्योंकि प्री, मेन्स और इंटरव्यू के लिए परीक्षार्थी को अलग अलग तरीके से तैयार होना पड़ता है।

ईमानदारी दिलवाती है सफलता

इशिता ने कहा 'तैयारी करते वक्त हमें बहुत ईमानदार रहना चाहिए और बताना चाहिए कि कितनी तैयारी की है और किस स्टेज पर हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि शैक्षिक योग्यताओं के अलावा आपको भावनात्मक रूप से बहुत मजबूत होना चाहिए। साथ ही हमें सब्र भी रखना चाहिए।'

एयरफोर्स बाल भारती स्कूल से पाई शिक्षा

ज्योति किशोर ने आगे बताया, इसने एयरफोर्स बाल भारती स्कूल से पूरी स्कूली शिक्षा हासिल की है। इसके पिता विंग कमांडर थे जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। इशिता बहुत छोटी थी जब उसके सिर से पिता का साया उठ गया।' अंत में उन्होंने कहा, 'पूरा परिवार हमेशा इशिता के लिए सपोर्टिव रहा है। सारे लोग बहुत सपोर्ट करते हैं। एक मां के रूप में जो करना चाहिए वो मैंने भी किया।'

मूलरूप से बिहार के रहने वाली हैं इशिता

इशिता बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली हैं। इशिता के परिवार में माता पिता के अलावा उनका एक भाई है।

By Super Admin | May 24, 2023 | 0 Comments

नोएडा सहित पूरे दिल्ली-NCR में बारिश के बाद हाल बेहाल, सड़कों और मोहल्लों में भरा पानी

नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे दिल्ली-NCR में बारिश से हाल बेहाल है। आलम ये है कि बारिश का पानी सड़कों और मोहल्लों में भरना शुरू हो गया है। बारिश के चलते NCR में स्कूल को बंद कर दिया गए हैं। सड़कों पर पानी भर से जाने से जाम का संकट हो गया है। ज्यादातर सड़कों पर लंबा जाम देखने को मिल रहा है। जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

रुक-रुक पूरे दिन बारिश

नोएडा-ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद सहित पूरे NCR में पिछले 48 घंटे से रुक-रुककर बारिश हो रही है। नोएडा में तो कई साल बाद इतनी बारिश दर्ज हुई है। बारिश के चलते यमुना का पानी भी तेजी बढ़ा है। यमुना का पानी खतरे के निशान के करीब है। शहरों में बने अंडरपास तालाब में तब्दील हो चुके हैं। यहां पर पानी भर जाने से सड़कों पर ट्रैफिक जाम है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। बताया गया कि गौतमबुद्ध नगर, गाज़ियाबाद, बुलंदशहर, मेरठ में अगले तीन दिन लगातार बारिश के आसार हैं।

By Super Admin | July 10, 2023 | 0 Comments

जानलेवा साबित हो रही है दिल्ली की बाढ़, डूबने से तीन बच्चों की मौत

दिल्ली के नॉर्थ वेस्ट जिले के मुकुंदपुर इलाके में जलभराव से  से तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक बच्चे बारिश के बाद जमा हुए पानी में नहाने गए हुए थे उसी दौरान डूबने की वजह से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तीनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है। बताया जा रहा है कि, तीनों बच्चो की उम्र 12 से 15 साल के बीच थी। यह घटना दोपहर करीब तीन बजे की है. मुकुंदपुर में एक मैदान में पानी भरा हुआ था। पिछले दिनों हुए बारिश के बाद यह लबालब भरा हुआ था। इसी में तीनों बच्चे नहाने के लिए गए थे। पानी में खेलते हुए तीनों बच्चे डूब गए. सूचना मिलने पर पुलिस का एक कांस्टेबल मौके पर पहुंचा और पानी में छलांग लगाई, लेकिन तब तक बच्चों ने दम तोड़ दिया था।

दिल्ली में बाढ़ से हालात खराब

दिल्ली में यमुना जल स्तर पर लगातार जल स्तर में जारी बढ़ोतरी की वजह से विकट स्थिति उठ खड़ी हुई है। दक्षिण पूर्व, मध्य दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, उत्तर पूर्व दिल्ली कई इलाकों में चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। कुल मिलाकर दिल्ली में बाढ़ के हालात हैं। बाढ़ की वजह से यमुना नदी के डूब वाले इलाकों में रहने वाले लाखों लोगों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इन इलाकों की सड़कों पर पानी आ गया है. जलभराव और यातायात संबंधी समस्याएं उठ खड़ी हुई हैं।

आवाजाही में हो रही परेशानी

वहीं ITO समेत फिरोज शाह कोटला किला, लोधी गार्डन, राज घाट, जंतर मंतर, पुराना किला, लाल किला, जामा मस्जिद और राष्ट्रीय प्राणी उद्यान जैसे लोकप्रिय इलाकों में भी जाम का नजारा है। ITO की मुख्य सड़क पर जल भराव होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

By Super Admin | July 14, 2023 | 0 Comments

शिकायतों के समाधान में सबसे आगे रहा यूपी रेरा, एनसीआर क्षेत्र में सर्वाधिक समाधान

Lucknow: उत्तर प्रदेश के रियल एस्टेट क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत सीएम योगी को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। प्रदेश में रीयल एस्टेट से संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए गठित उत्तर प्रदेश भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) ने पिछले पांच वर्षों से अब तक कुल 50666 प्राप्त शिकायतों में से 43929 शिकायतों का निस्तारण कर पूरे देश के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया है। यह आंकड़ा देश में कुल रेरा शिकायतों के समाधान का लगभग चालीस प्रतिशत है। शिकायतों के प्राप्त होने के बाद यूपी रेरा ने सभी शिकायतों की सुनवाई कर उन्हें रियल एस्टेट (नियमन और विकास) अधिनियम 2016 के नियमों के अधीन जांच कर और नियमानुसार कार्यान्वयन आदेशों का अनुपालन करवाकर सीएम योगी की मंशा के अनुरूप शिकायतकर्ताओं के हितों की सुरक्षा करने का उत्तरदायित्व निभाया।

सकारात्मक वातावरण का निर्माण
यूपी रेरा के अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी ने कहा कि देश भर के रेरा के लिए यूपी रेरा ने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। यदि भारत के रियल एस्टेट क्षेत्र को विकसित करना है तो होम बायर्स और प्रोमोटर्स दोनों की समस्याओं को जल्द निस्तारित कर एक सकारात्मक वातावरण का निर्माण करना होगा। यूपी रेरा इस क्षेत्र में इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए नए कदम उठाने की तैयारी कर रहा है और आने वाले समय में होम बायर्स के अधिक और शीघ्र शिकायत निस्तारण की सुविधा प्राप्त होगी। यूपी रेरा के गठन के बाद उत्तर प्रदेश के रियल एस्टेट क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन देखने को मिला है। यूपी रेरा ने बहुआयामी प्रयास कर प्रोमोटर्स को उनकी जिम्मेदारियों और ग्राहकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। इसका परिणाम सकारात्मक रहा और यूपी रेरा में बड़ी संख्या में शिकायतें दर्ज भी हुईं और निस्तारित भी।

एनसीआर क्षेत्र में सर्वाधिक शिकायतों का समाधान
उत्तर प्रदेश रेरा को सर्वाधिक शिकायतें एनसीआर क्षेत्र में प्राप्त हुई हैं और सर्वाधिक निस्तारण भी यही हुआ। इस क्षेत्र में अब तक कुल 38619 शिकायतें दर्ज हुईं जिनमें 33211 का निस्तारण कर दिया गया। टॉप 10 जिलों की बात करें तो गौतमबुद्धनगर में सर्वाधिक 30713 शिकायतें मिलीं जिनमे से 26453 का निस्तारण सुनिश्चित किया गया। यानी 86.13% शिकायतों का समाधान किया गया। इसी तरह, लखनऊ में 89.15%, गाजियाबाद में 84.57%, वाराणसी में 94.57%, मेरठ में 91.57%, आगरा में 80%, कानपुर नगर में 94.16%, बाराबंकी में 90.55%, प्रयागराज में 77.57% और मथुरा में 74.85% शिकायतों का समाधान किया गया।

By Super Admin | August 18, 2023 | 0 Comments

G20 Summit: 7 से 10 सितंबर तक दिल्ली जाने से पहले जान लें ट्रैफिक रुट

Noida: राजधानी दिल्ली में 7 से 10 सितंबर तक होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर एनसीआर क्षेत्र में भी सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किया जा रहे हैं. इसी कड़ी में गाजियाबाद में ट्रैफिक डायवर्ट करने की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा रहा है। प्रगति मैदान में आयोजित कार्यक्रम में जी 20 सदस्य देशों के राष्ट्राध्क्षों और शासनाध्यक्षों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख भाग लेंगे। इसके तहत दिल्ली पुलिस द्वारा गौतमबुद्धनगर के बॉर्डर से दिल्ली राज्य में भारी/मध्यम/हल्के मालवाहक वाहन का प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. जिसके बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से नए रूट प्लान जारी किए गए हैं।

दिल्ली बॉर्डरः गौतमबुद्धनगर सीमा से दिल्ली राज्य से सटे निम्न बॉर्डर (चिल्ला, डीएनडी, कालिन्दी कुंज, न्यू अशोक नगर, कोण्डली/झुण्डपुर) से दिल्ली सीमा में भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन का प्रवेश 7 सितंबर को शाम पांच बजे से 10 सितंबर रात्रि 10.59 बजे तक प्रतिबन्धित रहेगा। उक्त वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे। हालांकि आवश्यक वस्तुएं जेसे दूध, सब्जियां, फल, चिकित्सा आपूर्ति ले जाने वाले मालवाहक वाहनों को दिल्ली पुलिस नो-एन्ट्री परमिशन के अनुसार जा सकेगें।

चिल्ला बॉर्डरः चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
डीएनडी बॉर्डरः डीएनडी (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन डीएनडी टोन प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

कालिन्दी बॉर्डरः कालिन्दी कुंज यमुना (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन यमुना नदी से पहले अण्डरपास तिराहा से डायवर्ट किये जायेंगे, जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

न्यू अशोक नगर बॉर्डरः डीएससी रोड से आकर न्यू अशोक नगर (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन गोलचक्कर चौक सैक्टर 15 से डीएससी रोड होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
कोण्डली/झुण्डपुरा बॉर्डरः झुण्डपुरा/कोण्डली (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन स्टेडियम चौक से शहर क्षेत्र होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
यमुना एक्सप्रेस-वेः जनपद गौतमबुद्धनगर की सीमा प्रारम्भ से 7 सितंबर को शाम पांच बजे से 10 सितंबर रात्रि 10.59 बजे तक यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली राज्य की ओर जाने वाले भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन का आवागन पुणतः प्रतिबन्धित रहेगा। हालांकि आवश्यक वस्तुएं जेसे दूध, सब्जियां, फल, चिकित्सा आपूर्ति ले जाने वाले मालवाहक वाहनों को दिल्ली पुलिस नो-एन्ट्री परमिशन के अनुसार जा सकेंगे।


नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वेः 7 सितंबर को शाम पांच बजे से 10 सितंबर रात्रि 10.59 बजे तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली राज्य की ओर जाने वाले भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन का आवागन पुणतः प्रतिबन्धित रहेगा। हालांकि आवश्यक वस्तुएं जेसे दूध, सब्जियां, फल, चिकित्सा आपूर्ति ले जाने वाले मालवाहक वाहनों को दिल्ली पुलिस नो-एन्ट्री परमिशन के अनुसार जा सकेंगे।

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वेः गौतमबुद्धनगर से भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन का संचालन नो-एन्ट्री के प्रावधानों के साथ अन्य प्रान्त या अन्य जनपद के सामान्य आवागमन के लिए निम्न मार्गो का प्रयोग कर एनएच-24, एनएच-91 का प्रयोग कर गन्तव्य को जा सकेंगे।

(1) जनपद मेरठ, हापुड, गाजियाबाद, से ईस्टर्न पेरिफेरल द्वारा बील अकबरपुर से जनपद आगरा, मथुरा, लखनऊ व अन्य प्रान्तों में जाने के लिए एन0एच0-91 का प्रयोग करेगें।
(2) पलवल से ईस्टर्न पेरीफेरल द्वारा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से होकर दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों का सिरसा लूप से उतरना पूर्णतः प्रतिबिन्धत रहेगा केवल गौतमबुद्धनगर आने वाले भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन का संचालन नो-एन्ट्री के प्रावधानों के साथ प्रवेश कर सकेगें।  
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर आन्तरिक क्षेत्र
गौतमबुद्धनगर के आन्तरिक मार्गो पर भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन का संचालन नो-एन्ट्री के प्रावधानों के साथ सामान्य आवागमन की अनुमति निम्न मार्गो पर प्रतिबन्धों के साथ (यमुना एक्सप्रेस-वे एवं नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे) के साथ रहेगी। अन्य प्रान्त या अन्य जनपद के आवागमन हेतु एन0एच0-24, एनएच-91 एवं ईस्टर्न पेरीफेरल का प्रयोग कर नो-एन्ट्री के प्रावधानों के अनुसार गन्तव्य को जा सकेगें।जीरो प्वाईंट, परीचौक, पी-03 गोलचक्कर, होण्डा सीएल चौक, सूरजपुर घण्टा चौक ग्रेटर नोएडा व जपनद के आन्तरिक मार्ग पर नो-एन्ट्री के प्रावधानों के अनुसार गन्तव्य को जा सकेगें।

परीचौक ग्रेटर नोएडाः परीचौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन परीचौक से होण्डा सीएल चौक, सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

पी-3 गोलचक्कर ग्रेटर नोएडाः पी-03 गोलचक्कर से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन पी-03 गोलचक्कर से होण्डा सीएल चौक, सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।


होण्डा सीएल चौक ग्रेटर नोएडाः होण्डा सीएल चौक से पुस्ता तिराहा/पी-03 गोलचक्कर से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन होण्डा सीएल चौक से सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

सूरजपुर घण्टा चौक ग्रेटर नोएडाः सूरजपुर घण्टा चौक से परीचौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन सूरजपुर घण्टा चौक से तिलपता गोलचक्कर से सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।


जेवर टोल प्लाजा ग्रेटर नोएडाः यमुना एक्सप्रेस-वे से आकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन जेवर कस्बा की ओर उतरकर सबौता अण्डरपास से खुर्जा की ओर जाने वाले बाईपास से जहांगीरपुर से खुर्जा, सिकन्द्राबाद, बुलन्दशहर होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।


ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर जारीः यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर गौतमबुद्धनगर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 तथा दिल्ली यातायात पुलिस हेल्प लाइन नम्बर 1095/011-25844444 एवं वाटस एप नम्बर 8750871493 पर सम्पर्क कर सकते है। दिल्ली पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी में परिवर्तन किये जाने पर गौतमबुद्धनगर यातायात पुलिस द्वारा भी परिवर्तन किया जायेगा।

By Super Admin | September 06, 2023 | 0 Comments

दिल्ली और मेरठ की बीच भारत की पहले रैपिड रेल जल्द चलेगी, स्टेशनों पर होगी फ्री पार्किंग


Gaziabad/New Delhi: भारत की पहले रैपिड रेल दिल्ली से मेरठ के बीच चलाने की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। दिल्ली से मेरठ के बीच पड़ने वाले रैपिड रेल के स्टेशनों पर यात्रियों को फ्री व्हीकल पार्किंग सुविधा मिलेगी। सभी स्टेशनों पर यात्रियों को 10 मिनट की फ्री पार्किंग सुविधा मिलेगी. इससे अधिक समय के लिए यात्रियों को वाहनों का पार्किंग शुल्क का देना होगा।

17 किमी में 5 स्टेशन, सभी पर पार्किंग की सुविधा


बता दें कि दिल्ली से मरेठ के बीच 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिक खंड में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन हैं। रैपिड रेल शुरू होने के साथ ही वाहनों की पार्किंग भी सुविधा शुरू हो जाएगी। इन पार्किंग स्थलों में साइकिल, मोटर साइकिल-स्कूटर और कार को खड़ा किया जा सकेगा। पार्किंग शुल्क भी अलग-अलग श्रेणी में निर्धारित किया गया है।एनसीआरटीसी के मुताबिक इन स्टेशनों पर पिक एंड ड्रॉप के लिए आने वाले वाहनों के लिए शुरुआती 10 मिनट तक की पार्किंग नि:शुल्क रहेगी। इससे ज्यादा देर तक वाहन खड़ा करने पर शुल्क देना होगा।


साहिबाबाद स्टेशन तीन प्रवेश द्वार बनाए गए


उल्लेखनीय है कि साहिबाबाद स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए तीन प्रवेश-निकास द्वार बनाए हैं. एक प्रवेश द्वार को यूपीएसआरटीसी के साहिबाबाद बस अड्डे से जोड़ा गया है। दूसरा सड़क के दूसरी ओर बनाया गया है और तीसरा प्रवेश-साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट-4 की ओर बनाया गया है। इस स्टेशन के तीनों प्रवेश निकास-द्वारों पर पार्किंग बनाई गई है।

गाजियाबाद स्टेशन बड़ा पार्किंग बनाया गया


इसी तरह गाजियाबाद स्टेशन पर सामने ही एक बड़ी पार्किंग बनाई गई है. गुलधर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए दो प्रवेश निकास द्वार बनाए गए हैं और इन दोनों गेटों के बाहर वाहन पार्किंग बनाई हैं। वहीं, दूसरे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए चार प्रवेश-निकास द्वार बनाए गए हैं और चारों प्रवेश द्वार पर एक-एक पार्किंग बनाई गई है.

By Super Admin | October 12, 2023 | 0 Comments

IHGF दिल्ली मेला: दूसरे दिन पहुंचेंगे 100 देशों से हजारों खरीददार, हस्तशिल्प का बढ़ेगा निर्यात

Greater Noida: इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित 56वें IHGF दिल्ली मेले का आज दूसरा दिन है। 12 से 16 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले इस मेले में 100 देशों से हजारों खरीददार पहुंचने वाले हैं। पहले दिन मेले का उद्घाटन ईपीसीएच अध्यक्ष दिलीप बैद ने किया। इस मौके पर आईईएमएल के अध्यक्ष डॉ.राकेश कुमार भी मौजूद रहे।

तीन हजार से ज्यादा प्रदर्शकों ने लिया हिस्सा

देश के निर्यात में हस्तशिल्प Handicraft का भी रोल अहम है। पिछले साल इसके निर्यात में करीब 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। इस साल भी हस्तशिल्प के निर्यात में बढ़ोतरी की पूरी उम्मीद है। इस बार आईएचजीएफ दिल्ली मेला और दिल्ली फेयर फर्नीचर के 56वें संस्करण का उद्घाटन हुआ है। तीन हजार से ज्यादा एग्जीबीटर पहुंचे है। जिनके उत्पाद को खरीदने और देखने दुनिया भर से बायर भारत पहुंच रहे हैं।

By Super Admin | October 13, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1