ग्रेटर नोएडा: UPSC की परीक्षा मेंं दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा रहीं इशिता किशोर ने टॉप किया है। डीयू से बीए ऑनर्स की पढ़ाई कर चुकीं इशिता ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 में देश भर में पहली रैंक हासिल की है। इशिता ने पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन को ऑप्शनल सब्जेक्ट चुना है। इशिता ने सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत को दिया है। उन्होंने कहा कि तैयारी के वक्त पूरी ईमानदारी से मेहनत करना चाहिए, क्योंकि प्री, मेन्स और इंटरव्यू के लिए परीक्षार्थी को अलग अलग तरीके से तैयार होना पड़ता है।

ईमानदारी दिलवाती है सफलता

इशिता ने कहा 'तैयारी करते वक्त हमें बहुत ईमानदार रहना चाहिए और बताना चाहिए कि कितनी तैयारी की है और किस स्टेज पर हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि शैक्षिक योग्यताओं के अलावा आपको भावनात्मक रूप से बहुत मजबूत होना चाहिए। साथ ही हमें सब्र भी रखना चाहिए।'

एयरफोर्स बाल भारती स्कूल से पाई शिक्षा

ज्योति किशोर ने आगे बताया, इसने एयरफोर्स बाल भारती स्कूल से पूरी स्कूली शिक्षा हासिल की है। इसके पिता विंग कमांडर थे जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। इशिता बहुत छोटी थी जब उसके सिर से पिता का साया उठ गया।' अंत में उन्होंने कहा, 'पूरा परिवार हमेशा इशिता के लिए सपोर्टिव रहा है। सारे लोग बहुत सपोर्ट करते हैं। एक मां के रूप में जो करना चाहिए वो मैंने भी किया।'

मूलरूप से बिहार के रहने वाली हैं इशिता

इशिता बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली हैं। इशिता के परिवार में माता पिता के अलावा उनका एक भाई है।