Greater Noida: दक्षिण कोरिया की एक कार कंपनी थी, जिसका नाम है देबू मोटर्स। करीब दो दशक पहले ये कार भारत में बिका करती थी। साल 2001 में देबू मोटर्स दिवालिया हो गई, इस कंपनी को अमेरिकी कंपनी जनरल मोटर्स ने खऱीद लिया लेकिन भारत की यूनिट को नहीं खऱीदा। इसी के चलते देबू मोटर्स की ग्रेटर नोएडा में स्थित यूनिट बंद हो गई। जबसे ये कंपनी बंद हुई है तबसे इसमें कुछ ना कुछ गड़बड़ ही हो रहा है। या यूं कहें कि कुछ गिद्ध नजर गाड़े इस ओर बैठे हैं। एक तरफ यहां काम करने वाले 1300 के लगभग कर्मचारी हैं, जो एक दशक से ज्यादा यानि साल 2012 से कंपनी के बाहर अपनी हक की मांग को लेकर आनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। हालांकि इनका मामला कोर्ट है तो इसका फैसला भी कोर्ट से ही होना है लेकिन इन कर्मचारियों के धरने की वजह से देबू मोटर्स में लाखों प्रकृति की जान सुरक्षित कर ली गई। लेकिन वन माफिया हजारों पेड़ों को चोरी छिपे अब तक काट चुके हैं। यहां पर पेड़ काटने की शिकायत कई बार वन विभाग से की जा चुकी है। बीते सोमवार को देबू मोटर्स के बाहर धरना दे रहे कर्मचारियों की शिकायत पर जब वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो पेड़ों को काटकर ट्रक पर लादा जा रहा था, जिसे जब्त कर लिया गया।
"मजदूरी तो मिली नहीं, कंपनी को पहुंचाया जा रहा नुकसान"
गुपचुप तरीके से देबू मोटर्स में पेड़ों की काटने की सूचना पर जब नाउ नोएडा की टीम मौके पर पड़ताल करने पहुंची तो अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे यूनियन लीडर उपेंद्र खारी ने बताया कि जबसे कंपनी उन्हें यहां से छोड़कर भागी है तब से वो कंपनी के खिलाफ धरना दे रहे हैं और अपने भरपाई की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर कंपनी के कर्मचारियों का यूनियन हाईकोर्ट में भी है। उपेंद्र खारी ने बताया कि उन्हें पता चला कि कुछ लोग कंपनी में पेड़ों की कटाई कर रहे हैं। इसकी सूचना यूनियन के लोगों ने वन विभाग को दी। उपेंद्र खारी ने आरोप लगाया कि देबू मोटर्स में पेड़ों की कटाई शंकुतलम कंपनी करवा रही है, जिसने गुपचुप तरीके से इस कंपनी को खरीद लिया है। उपेंद्र खारी ने आरोप लगाया कि बिना परिमिशन के पेड़ों कटवाने के अलावा अंदर बोरबेल भी करवा दिया गया है। उपेंद्र खारी ने बताया जब वो जोर जबरदस्ती करके अंदर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि पहले से ही हजारों पेड़ काट दिये गये हैं।
"पेड़ काटकर पैसा कमाने की फिराक में है कंपनी"
देबू मोटर्स के कर्मचारी और यूनियन लीडर अनूप सिंह ने आरोप लगाया कि शंकुतलम लैंडक्रॉफ्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जिसने हाल ही में इसे खरीदा है, उसने पैसा कमाने के लिए पेड़ को कटवा रही है। जबकि अभी ये मामला कोर्ट में पेंडिंग है। उन्होंने कहा कि जब तक मजदूरों को उनका हक नहीं मिलता तब तक वो इस कंपनी के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करने देंगे।
"नियमों के साथ खिलवाड़ हो रहा है"
उपेंद्र खारी ने बताया कि शकुंतलम कंपनी बिना किसी परमिशन और कागजात के इस जमीन पर कब्जा किए हुए है, जबकि अभी मामला कोर्ट में है, इसे लेकर यूनियन के अलावा और भी पार्टी हैं, जो कोर्ट में हैं। बावजूद इसके शकुंतलम कंपनी ने बिना किसी आदेश के कंपनी में गलत तरीके से कब्जा करने और पैसा कमाने के लिए पेड़ कटाने के काम में जुटी है। जबकि वन विभाग और पुलिस की टीम इस पर सख्त एक्शन नहीं ले रही है।
देबू मोटर्स की ग्रेटर नोएडा में स्थित यूनिट बंद हो गई। जबसे ये कंपनी बंद हुई है तबसे इसमें कुछ ना कुछ गड़बड़ ही हो रहा है। या यूं कहें कि कुछ गिद्ध नजर गाड़े इस ओर बैठे हैं। एक तरफ यहां काम करने वाले 1300 के लगभग कर्मचारी हैं, जो एक दशक से ज्यादा यानि साल 2012 से कंपनी के बाहर अपनी हक की मांग को लेकर आनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। हालांकि इनका मामला कोर्ट में है तो इसका फैसला भी कोर्ट से ही होना है लेकिन इन कर्मचारियों के धरने की वजह से देबू मोटर्स में लाखों प्रकृति की जान सुरक्षित कर ली गई। लेकिन वन माफिया हजारों पेड़ों को चोरी छिपे अब तक काट चुके हैं। यहां पर पेड़ काटने की शिकायत कई बार वन विभाग से की जा चुकी है। वहीं अब इस शिकायत का वन विभाग ने संज्ञान लिया है।
देबू मोटर्स को वन विभाग ने किया सील
वहीं आज वन विभाग ने देबू मोटर्स पर कड़ी कार्रवाई की है। वन विभाग के डीएफओ प्रमोद श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार, पुलिस, यूपीसीडा के अधिकारियों की मौजूदगी में देबू मोटर्स को सील कर दिया गया है। दरअसल यहां काफी लंबे समय से पेड़ों की कटाई की जा रही थी। जिसकी लगातार शिकायत मिलने बाद वन विभाग ने मामले का संज्ञान लेते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। पेड़ों को काटने का आरोप शाकुंतलम लैंडक्रॉफ्ट पर है। आरोप है कि जबसे शाकुंतलम लैंडक्रॉफ्ट ने नियमों की अनदेखी कर इस कंपनी को खरीदी है, तब से लगातार चोरी छिपे पेड़ों की कटाई जारी है। इसकी शिकायत कई बार पहले भी लोगों ने वन विभाग और जिले के बड़े अधिकारियों से की थी।
बिना आदेश पेड़ों की कटाई के आरोप
देवू मोटर्स कंपनी औद्योगिक सेक्टर इकोटेक-तीन में करीब 1200 बीघे जमीन पर बनी थी। दिवालिया होने के चलते कंपनी बंद हो चुकी है। कई बार इस कंपनी की नीलामी और चुकी है और निरस्त भी हो चुकी है। इस बार नियमों की अनदेखी कर शाकुंतलम लैंडक्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड ने इसे खरीदा। हालांकि जिस प्रक्रिया से नीलामी हुई है, उसे लेकर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे थे। जिसके बाद कई कंपनियों ने मामले को कोर्ट के सामने भी रखा है। फिलहाल मामला कोर्ट में होने के चलते शाकुंतलम ग्रुप को यहां कब्जा नहीं मिला है, इसके बावजूद शाकुंतलम ग्रुप के लोगों पर लगातार चोरी-छिपे पेड़ कटवाने के आरोप लगते रहे हैं। कई बार कार्रवाई के बाद भी जब पेड़ों की कटाई नहीं रुकी तो वन विभाग की टीम ने जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में अग्रिम आदेश तक कंपनी को सील कर दिया।
कंपनी कर्मचारी उपेंद्र खारी की शिकायत का लिया संज्ञान
कंपनी के बाहर अपने हक के लिए लंबे समय से धरना दे रहे कंपनी कर्मचारी उपेंद्र खारी ने पेड़ काटने की शिकायत जिलाधिकारी और वन विभाग से की थी इसके बाद वन विभाग की टीम ने लकड़ी से भरा एक ट्रक कंपनी के अंदर से ही पड़ा था उसको जब कर ले गए थे लेकिन कंपनी की तरफ से किसी ने भी कोई संपर्क नहीं सदा वही उपेंद्र का कहना है कि उसके बाद भी लगातार जबरन तरीके से कुछ लोग कंपनी में रहकर कटाई कर रहे थे जिला प्रशासन की टीम ने आज मौके पर पहुंचकर कंपनी में मौजूद सुरक्षाकर्मी और अन्य लोगों को कंपनी से बाहर निकाल अंतरिम आदेश तक नोटिस देकर सील कर दिया।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022