Noida: पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट के समस्त पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध निरंतर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई
इस कड़ी में दिनांक 17 अगस्त को पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्धनगर द्वारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत दीपक कुमार पुत्र दिनेश प्रसाद सिंह निवासी भाभानगर भगवानपुर थाना सदर जनपद मुजफ्फरपुर के विरुद्ध की गयी है।
एमबीबीएस के नाम पर ठगी कर रहा था आरोपी
दीपक अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर एमबीबीएस में एडमिशन कराने के नाम पर लोगों से पैसा लिया जाता था।
जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही थी। मुकदमा से संबंधित अचल सम्पत्ति फ्लैट संख्या एफएफ 213 ब्लॉक ए सेक्टर म्यू 2 ग्रेटर नोएडा साइज 40 स्क्वायर मीटर प्रकाश में आया, जिसको नोएडा पुलिस अधिग्रहण किया गया है। इस फ्लैट की अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख रुपये है।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा की कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
Greater Noida: दादरी में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही हैं. चोर लगातार चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनोती दे रहे हैं. ताजा मामला दादरी के आदर्श नगर का है. यहां पर घर के सामने खड़ी गाड़ी को दो चोर चंद मिनटों में चोरी करके ले गए. यह सारी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
घर के सामने से चुराई कार
वाहन मालिक राहुल गुप्ता ने बताया कि बीती 19 तारीख की रात के समय वो अपनी कार स्विफ्ट डिजायर को हर रोज की तरह घर के सामने खड़ी करके अंदर चले गए. जब वह 20 अगस्त की सुबह अपने काम पर जाने के लिए बाहर आए तो देखा कि कार मौजूद नही हैं. इसके बाद पास में लगें सीसीटीवी कैमरे में देखने के बाद जानकारी हुई कि दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आये और उनकी गाड़ी को चोरी करके ले गए. इसके बाद इसकी सूचना 112 नम्बर पर पुलिस को दी गई.
सीसीटीवी में कार चोरी करते हुए दिखे चोर
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है और सीसीटीवी भी चेक किया है. वहीं, थाना प्रभारी सुजीत कुमार का कहना है कि थाने पर मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया है. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है. जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जायगा.
Noida: जिले में नशा माफियाओं के खिलाफ पुलिस और प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में रविवार को दादरी थाना पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने मिलकर अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है।
पंजाब मार्का की 480 पेटी शराब बरामद
जानकारी के मुताबिक दादरी पुलिस और आबकारी विभाग की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक कैंटर से भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है। इसके बाद पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए कैंटर की घेराबंदी करने के लिए चेकिंग शुरू की। दादरी पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने थाना क्षेत्र के बील कट के पास चेकिंग के दौरान एक कैंटर को पकड़ लिया। चालक पुलिस को देखते ही चालक कैंटर को छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद टीम ने जांच की तो कैंटर में शराब की 480 पेटियां बरामद हुई। यह शराब अलग-अलग ब्रांड की पंजाबी मार्का की शराब थी।
तस्करों की तलाश जारी
दादरी थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि एक कैंटर से बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी है। जिसकी कीमत करीब 60 लाख रुपए है। कैंटर का चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।
Noida: थाना दादरी क्षेत्र में दिनदहाड़े गोली मारने की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक रविवार शाम करीब 6ः30 बजे बती पत्नी लेखी (50 ) निवासी आनंगपुर हरियाणा अपनी बहन राजकली पत्नी जयराम के घर डेरिन कोट थाना दादरी गौतम बुद्ध नगर मिलने आई थी।
घायल महिला को अस्पताल में कराया गया भर्ती
इसी दौरान राजकली के प्रपोत्र प्रीत ने अपनी दादी की बहन बती को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल महिला को इलाज के लिए भांजा सतरपाल जिम्स अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है। घायल महिला की हालत सामान्य बताई जा रही है।
बहन के पोते ने मारी गोली
पुलिस के मुताबिक प्रथमदृष्टया जांच के दौरान पता चला कि प्रीत को शक था कि उसकी दादी की बहन बती उसके घर के लोगों पर टोटका करती है । इसी शक में प्रीत ने अपनी दादी की बहन बती को गोली मार कर घायल कर दिया। पुसलिस इस मामले में आवश्यक आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
गौतमबुद्धनगर: दादरी थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वांछित आरोपी संतराम को दादरी बाईपास से गिरफ्तार किया है। मुकदमें के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
चाकू से किया था हमला:
जिले की दादरी थाना पुलिस ने रविवार को लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया। बता दें कि आरोपी ने पीड़ित के ऊपर चाकू से वार किया था। जिसके बाद पीड़ित ने शनिवार को दादरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148 व 307 में मुकादमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Greater Noida: निर्माणाधीन बिल्डिंग और साइट से सरिया और स्क्रैप चुराने वाले गैंग का दादरी थाना पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से नगदी और लाखों के चुराए सामान को बरामद किया गया है। ये गैंग लंबे समय से रेकी के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देता था।
#Greaternoida दादरी थाना पुलिस ने निर्माणधीन साइट से चोरी करने वाले गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया,कब्जे से नगदी,चोरी का माल समेत घटना में प्रयुक्त कैंटर और लग्जरी कार बरामद। @noidapolice @CP_Noida @DCPGreaterNoida @ShoDadriNoida pic.twitter.com/HCMlwD3UwU
— Now Noida (@NowNoida) January 8, 2024
लोहे की सरिया और स्क्रैप चुराता था गैंग
करीब एक महीने पहले अजायबपुर इकोटेक-11 से रात के समय 15 से 20 छोटे बडे राफ्टर और 90 पानी के टंकी में लगने वाले पाइप चोरी हो गया था। इसके अलावा 5 दिन पहले शाहपुर जारचा रोड़ से लोहे के पाइप और हजरतपुर गाँव के पास से लोहे की सरिया की चोरी की घटना भी सामने आई थी। जाली हमने करीब एक महीने पहले बील अकबरपुर गाँव के पास पेरीफेरल के किनारे से काटकर चोरी की थी। तीन बड़ी और छोटी लोहे की प्लेट रामगढ गांव के पास से निर्माणाधीन पुल के पास से तीन दिन पहले चोरी की गई थी।
ऐसे हुआ चोरी का खुलासा
बीते 6 जनवरी को दादरी थाना पुलिस को विजयपाल नाम के पीड़ित ने चोरी की शिकायत दी थी। इसके अलावा उमेश कुमार शर्मा नाम के वादी ने भी दादरी में पैरिफेरल पर लगी जाली को काटकर चोरी की तहरीर दी थी। शिकायत के आधार पर जब टीम का गठन कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो लोकल इंटेलिजेंस से पुलिस को पता चला कि एक गैंग इलाके में लंबे समय से सक्रिय है। जो पहले निर्माणाधीन साइट की रेकी करता था, फिर वहां पर रात में मौका देख चोरी की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने स्थानीय खुफिया के आधार पर एनटीपीसी कट के पास से पांचों आरोपियों को धर दबोचा। जिनके पास से 25 हजार नगदी भी बरामद की गई है।
Greater Noida: थाना दादरी पुलिस ने जनलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 देशी पिस्टल, 1 जिन्दा कारतूस बरामद किया है।
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर के मीडिया सेल की ओर से दी जानकारी के अनुसार, शनिवार को थाना दादरी पुलिस गजब सिंह पुत्र बिजेन्द्र सिंह, राहुल पुत्र राजपाल सिंह, अमित कुमार पुत्र बिजेन्द्र सिंह को मायचा फाटक के पास से गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने दादरी थाना क्षेत्र में शिकायकर्ता पर विवाद के बाद गोली चलाई थी। थाना दादरी पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था। जिसकेबाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Greater Noida: दादरी पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने बाइक चोर और गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों पर विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया है।
नवीन सब्जी मंडी से की थी बाइक चोरी
जानकारी के मुताबिक, रविवार को नरेश निवासी ग्राम भोगपुर ने थाना दादरी पर तहरीर दी। जिसमें बताया कि उसकी बाइक नवीन सब्जी मण्डी से शनिवार को चोरी हो गई। दादरी पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू की तो पता चला कि बुलंदशहर निासी मुनेश कुमार (25) ने बाइक चोरी की है। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर दादरी बस स्टैण्ड से मुनेश को गिरफ्तार कर लिया।
1 किलो 700 ग्राम गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
वहीं, थाना दादरी पुलिस ने गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार है। पुलिस ने रविवार को गांजा तस्कर मुरादाबाद निवासी सुमित (22) को रूपवास तिराहे से 01 किलो 700 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके सम्बन्ध के थाना दादरी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
Greater Noida: घने कोहरे के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। कम विजिवलीटी के कारण प्रतिदिन हाईवे पर वाहन टकरा रहे हैं। इन हादसों में लोगों की जान जा रही है और घायल भी हो रहे हैं। इसी कड़ी में दादरी बाईपास पर घने कोहरे के कारण सुबह 8.45 बजे 10 वाहन आपस में टकरा गए। कई गाड़ियां ट्रक में घुस गई। जिससे कई लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद हाईवे पर भीषण जाम लग गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स ने क्रेन हाइड्रा की मदद से रोड को खुलवाया। इसके साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
हादसे में 4 लोग हुए घायल
जानकारी के मुताबिक बाईपास पर सुबह अंडरपास से उतरते ही आईसर कैंटर द्वारा लेफ्ट टर्न लिया। जिसके पीछे एक ट्रक टकराया और उसके पीछे आईसर कैंटर रूक गया। इस प्रकार घना कोहरा होने के कारण करीब 10 वाहन आपस में टकरा गये। इस हादसे में कैलाश प्रशांत व परमार निवासी बुलंदशहर, केशव निवासी औरंगाबाद बुलंदशहर और दादरी निवासी मोहन स्वरूप घायल हो गए। घायलों को सीएचसी दादरी पर उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
चलती हुई कार आग के गोले तब्दील हुई
वहीं, नोएडा के सेक्टर 63 में स्थित गांव वाजिदपुर के पेट्रोल पंप के पास हुंडई आई-20 कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार व्यक्ति ने आग देख कार को रोक दिया और नीचे उतर गया, जिससे वजह से उसकी जान बच गई। सूचना मिलने पर तत्काल कोतवाली 63 पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। एक फायर टेंडर की मदद से आग पर पूरी तरह काबू का लिया गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर वैधानिक कार्रवाई की।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की निजी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र की अमरोहा में उसके दोस्तों ने ही हत्या कर दी। हत्या के बाद उसके शव को जमीन में गड्ढा खोदकर दबा दिया। जिसके बाद मृतक युवक के पिता से 6 करोड़ की रंगदारी मांगी युवक के पिता ने दादरी पुलिस से मामले की शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी की दर्ज की और युवक की तलाश के लिए कई टीमों का गठन कर जा शुरू की।
26 फरवरी से गायब था छात्र
दरअसल, 27 फरवरी को अमरोहा निवासी व्यापारी प्रदीप मित्तल ने दादरी पुलिस से शिकायत करते हुए अपने बेटे यश मित्तल की गुमशुदगी दर्ज कराई। यश मित्तल ग्रेटर नोएडा की बेनेट यूनिवर्सिटी में बीबीए प्रथम वर्ष का छात्र था, जो बीती 26 फरवरी से अचानक गायब हो गया था। शिकायत के बाद पुलिस ने गुमशुदगी की दर्ज की और ग्रेटर नोएडा जोन में कई टीमों का गठन कर जांच शुरू की।
गला दबाकर की थी हत्या
छात्र यश मित्तल की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमों ने जनपद गजरौला में ऑपरेशन चला कर सर्विलांस टीम की मदद से एक आरोपी को हिरासत में लिया। जब आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि 26 फरवरी को यश मित्तल को फोन करके पार्टी के लिए बेनेट यूनिवर्सिटी से अमरोहा बुलाया गया था। जिसके बाद यश मित्तल ने अपने साथियों के साथ मिलकर तिगरिया अमरोहा के जंगलों में बैठकर पार्टी की। पार्टी के दौरान यश मित्तल का अपने साथियों से विवाद हो गया। जिसके बाद उन्होंने यश मित्तल की गला दबाकर हत्या कर दी और वहीं पर 5 से 6 फीट का गड्ढा खोदकर उसमें शव को गाड़ दिया।
गुमराह करने के लिए मांगी फिरौती
युवक के शव की जानकारी होने पर थाना दादरी व स्वाट टीम द्वारा अमरोहा के तिगरिया जंगलों में जाकर गड्ढे से मृतक यश मित्तल के शव को बरामद कर लिया गया है। मृतक के शव को परिजनों की मौजूदगी में गड्ढे से निकलकर गजरौला पुलिस द्वारा पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की। वहीं आरोपी ने बताया की हत्या करने के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए उन्होंने अपहरण व 6 करोड़ रुपये की फिरौती का मैसेज परिजनों को भेज दिया था। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम में दबिश दे रही है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023