ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध युनिवर्सिटी के जिम्स हॉस्टल में मारपीट और तोड़फोड़ के मामले में कार्रवाई हुई है। पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये सिक्योरिटी गार्ड्स पर आरोप है कि उन्होंने हॉस्टल में घुसकर छात्रों के साथ मारपीट की थी। जिसका वीडियो भी वायरल हो गया है।
मारपीट में 26 छात्र घायल
सुरक्षाकर्मियों ने ना सिर्फ छात्रों के साथ मारपीट की, बल्कि उनके वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया। लाठी डंडे लेकर सिक्योरिटी गार्ड्स ने पहले छात्रों के कमरे में घुसकर उन्हें पीट और उसके बाद उनके वाहनों को भी तोड़ दिया।
सिगरेट पीने पर बवाल
सुरक्षाकर्मियों का आरोप है कि छात्रों को जब हॉस्टल परिसर में सिगरेट पीने से मना किया गया, तो उनके साथ कुछ छात्रों ने बदसलूकी की थी। जिसके बाद पूरा मामला भड़का। फिलहाल घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। जिसमें 4 छात्रों को गंभीर चोटें आईं हैं। साथ ही सिक्योरिटी गार्ड्स को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में कबड्डी के मैच में दो कॉलेज के छात्रों के जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। हारी हुई टीम ने विजेता टीम के साथ मारपीट की। जिसमें कुछ लोगों को चोट लगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
द्रोणाचार्य कॉलेज में हो रहा था मैच
जानकारी के मुताबिक द्रोणाचार्य कॉलेज में कबड्डी मैच चल रहा था। मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाडियों के बीच आपसी कहासुनी व मारपीट हो गयी। जिसमें 3 खिलाड़ियों को मामूली चोट आयी है। घायलों को मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। प्रकरण के सम्बन्ध में तहरीर प्राप्त कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है चीटिंग का आरोप लगाकर हारी हुई टीम ने विजेता टीम के साथ मारपीट की।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में चोर लगातार पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि घर, फैक्ट्री के साथ स्कूल कॉलेज को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं। अब दनकौर थाना क्षेत्र स्थित एक कॉलेज में चोरी करके फरार हो गए। सूचना पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
सीसीटीवी और डीवीआर को भी नहीं छोड़ा
जानकारी के मुताबिक दनकौर थाना क्षेत्र के दोला रजपुरा गांव में स्थित शिव चरण शर्मा इंटर कॉलेज में मंगलवार की रात को चोर दीवार फांद कर अंदर घुस गए। इसके बाद चोरों ने कमरे में रखे लैपटॉप, प्रिंटर व अन्य सामान चुरा ले गए। इतना ही नहीं कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी चुरा ले गए। बुधवार की सुबह इंटर कॉलेज पहुंचे छात्रों और अध्यापकों को चोरी की घटना की जानकारी हुई । इसके बाद पुलिस को चोरी की सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
इसे भी देखें-Greno Westमें टला बड़ा लिफ्ट हादसा
Greater Noida: मिहिर भोज इण्टर कॉलेज दादरी के प्रांगण में प्रबन्ध समिति के द्वारा जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क यूनिफॉर्म वितरित किया गया। इसके अलावा खेलकूद में अच्छा प्रदर्शन करने पर निशुल्क स्पोर्ट्स ट्रैकसूट दिए गए।
अच्छा प्रदर्शन कर अभिभाव और कॉलेज का नाम रोशन करें
इस कार्यक्रम में प्रबन्ध समिति ने में कहा कि सभी छात्र मेहनत और लगन के साथ शिक्षा प्राप्त करें और आने वाली परीक्षाओं में अच्छे नंबरों से पास होकर सर्वोच्च पदों पर आसीन होकर कॉलेज व अभिवाभकों का नाम रोशन करें। प्रबन्ध समिति के द्वारा पढ़ाई व खेलकूद में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर डीजीसी चरणजीत नागर (अध्यक्ष), राजेश प्रधान(प्रबन्धक), कुलदीप भाटी(उपाध्यक्ष), जिला बार पूर्व अध्यक्ष सुशील भाटी एडवोकेट (कोषाध्यक्ष), रामे प्रधान, ब्रह्मपाल नागर, बिजेन्द्र भाटी उफ़ मंत्री, सुमित बैसोया पूर्व पार्षद, प्रधानाचार्य मिलप सिंह, प्रवीन भाटी, पंकज अग्रवाल, गौरव शर्मा व समस्त कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहे।
Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर की जेवर विधानसभा के क्षेत्रवासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। नववर्ष के शुभ अवसर पर जेवर विधानसभा को तीसरे डिग्री कॉलेज की सौगात मिली है। गौतमबुद्ध नगर की जेवर विधानसभा में विधायक धीरेन्द्र सिंह के परिश्रम और निरंतर प्रयास के कारण ये संभव हो पाया है।
साल के पहले दिन मिली सौगात:
धीरेन्द्र सिंह ने इस दौरान कहा कि आजादी के बाद पहली बार दनकौर क्षेत्र राजकीय कन्या महाविद्यालय मिला है। आज यानि कि सोमवार को नए साल की भोर में राजकीय कन्या महाविद्यालय का भूमि पूजन संपन्न हुआ। ग्रेटर नोएडा के गांव मायचा के प्रधान राजेंद्र सिंह और ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल की कन्याओं के साथ बैठकर भूमि पूजन करवाया गया। यह राजकीय कन्या महाविद्यालय 11 करोड़ रुपए की धनराशि से 18 माह में बनकर तैयार होगा।
निरतंर प्रयास से हो पाया संभव:
बता दें कि दिनांक 16 अक्टूबर 2019 को 19वीं इम्पावर्ड कमेटी की बैठक में जेवर विधानसभा में राजकीय कन्या डिग्री कॉलेज के निर्माण के संबंध में स्वीकृति दी गई थी। जिसका केन्द्रांश भी उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से प्रेषित भी किया जा चुका था, लेकिन विभागों के आपसी टकराव की वजह से राजकीय कन्या महाविद्यालय निरस्त होने की स्थिति तक पहुंच गया था, लेकिन जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह के परिश्रम और निरंतर प्रयास के कारण आज इस राजकीय कन्या महाविद्यालय का भूमि पूजन हुआ।
जेवर की बेटियों के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करेगा:
जेवर से विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि "शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है, जिससे हम आने वाली पीढि़यों के भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं। इस क्षेत्र में डिग्री कॉलेज खुलना, आस-पास व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की छात्राओं को अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। साथ ही स्थानीय छात्राएं इसका पूरा लाभ उठाएंगी तथा पास में ही बेटियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिलेगा।"
नोएडा के सेक्टर-126 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के सामने शुक्रवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दो गुट के छात्र एक दूसरे पर बरस पड़े। गाली-गलौच के साथ शुरू हुए हंगामे ने देखते ही देखते लात-घूंसे का रूप ले लिया। दो गुट के छात्र एक दूसरे पर मुक्के और लात बरसाने शुरू कर दिए।
Noida: शहर की विख्यात निजी यूनिवर्सिटी के सामने एक बार फिर हंगामा देखने को मिला। यहां पर छात्रों के दो गुट में आपसी झड़प देखने को मिली। एमिटी यूनिवर्सिटी के सामने ही छात्रों के दो गुट ने सड़क पर उत्पात मचाना शुरू कर दिया। छात्रों की मारपीट और गुंडागर्दी से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है छात्रों के दो गुट के बीच कुछ कहासुनी हो गई थी, जिसकी असर यूनिवर्सिटी के सामने सड़क पर देखने को मिला। ये झगड़ा इतना भीषण था कि आस-पास खड़े लोग मूक दर्शक बनकर झगड़े को देखते रहे लेकिन किसी ने भी झगड़ा कर रहे लोगों को रोकने की कोशिश नहीं की.
सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल
प्राथमिक जानकारी में पता चला है कि मतभेद के कारण हुई बहस बढ़कर गाली गलौच तक पहुंच गई और देखते ही देखते दोनों गुट हाथापाई पर उतारू हो गये। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। जिसमें आप देख सकतें हैं कि कैसे छात्रों के दो गुट लड़ते हुए सड़क के किनारे लगे स्टॉल्स पर रखे सामान उठाकर एख दूसरे को चोट पहुंचाने लगे.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
मामले की जानकारी मिलते ही सेक्टर-126 की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और कार्रवाई करते हुए इलाके में शांति बहाल करने में लग गई। पुलिस अब ये पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर मारपीट का कारण क्या है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में रहने वाले उन अभिभावकों के लिए अच्छी खबर है, जो किन्हीं कारणों से अब तक अपने बच्चे का स्कूल में दाखिला नहीं ले सके हैं। ग्रेटर नोएडा के नाॅलेज पार्क-5 स्थित गौतमबुद्ध बालक इंटर काॅलेज में बाल वाटिका से कक्षा 11 तक के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है।
काॅलेज के प्रिंसिपल राजीव कुमार ने बताया कि बाल वाटिका से कक्षा 11 तक दाखिला चाहने वाले छात्र अपने डाॅक्यूमेंट लेकर अपने अभिभावकों के साथ विद्यालय आ सकते हैं। सभी कक्षाओं में दाखिला प्रक्रिया इसी माह पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त इस स्कूल को नोएडा-ग्रेटर नोएडा शिक्षा समिति संचालित करती है। इसके अलावा तीन विद्यालय, सावित्रीबाई फूले बालिका इंटर काॅलेज, महामाया बालिका इंटर काॅलेज और पंचशील इंटर काॅलेज को भी यही शिक्षा समिति संचालित कर रही है। ये चारों ही स्कूल अंग्रेजी मीडियम के हैं
ग्रेटर नोएडा स्थित जीएल बजाज कॉलेज में "विघटनकारी प्रौद्योगिकियों" पर दो दिवसीय दूसरे अंतर्राष्ट्रीय आईईईई सम्मेलन ICDT-2024 का शुभारम्भ किया गया। इस सेमिनार का आयोजन कॉलेज के कंप्यूटर विज्ञान विभाग द्वारा किया गया। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी और MNIT इलाहाबाद के पूर्व प्रोफेसर बीडी चौधरी ने मुख्य अथिति और सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र जेएमआई नई दिल्ली के मानद, अतिरिक्त निदेशक प्रो. तनवीर अहमद एवं राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बिजनौर के निदेशक प्रो. नीलेंद्र बादल ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेकर सम्मलेन को संबोधित किया। सम्मेलन के अध्यक्ष एवं कॉलेज निदेशक प्रो. डॉक्टर मानस कुमार मिश्रा,सीएसई विभाग के अध्यक्ष प्रो. डॉक्टर संसार सिंह चौहान और सम्मानित अथितियों ने दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।
ICDT-2024 एक उत्कृष्ट अंतर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करेगा
पहले सत्र में एकेटीयू लखनऊ में आर एंड डी विभाग में औद्योगिक परामर्श के एसोसिएट डीन डॉ. अनुज कुमार शर्मा और अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर डॉ. रिजवान खान ने सम्बंधित विषय पर विशेष व्याख्यान दिया। डॉ. मानस कुमार मिश्रा ने सभागार को संबोधित करते हुए कहा 'कि ICDT-2024 एआई, ब्लॉकचेन, आईओटी, 3डी प्रिंटिंग और एमएल के साथ उनके सिद्धांत, कार्यप्रणाली और अनुप्रयोगों का उपयोग करके विघटनकारी प्रौद्योगिकी में ज्ञान और उपलब्धियों के आदान-प्रदान के लिए एक उत्कृष्ट अंतर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करेगा।'
कार्यशाला में प्रतिभागी अपने शोध पेश करेंगें
इस दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के पहले दिन अनुसंधान कार्यशाला व सम्मेलन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और डेटा एनालिटिक्स के साथ सैद्धांतिक और व्यावहारिक विषयों पर चर्चा करते हुए प्रतिभागी अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। सम्मेलन का लक्ष्य प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अत्याधुनिक विकास पर चर्चा और तकनीक का आदान-प्रदान करने के लिए शिक्षा और उद्योग के विद्वानों और अभ्यासकर्ताओं को एक साथ एक मंच पर लाना है।
चेयरमैन ने प्रतिभागियों और आयोजन समिति को शुभकामनायें दीं
अगले दो दिनों में विद्वान प्रतिभागी इंटरनेट ऑफ थिंग्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मेक्ट्रोनिक्स, डेटा विज़ुअलाइज़ेशन के महत्वपूर्ण क्षेत्र पर चर्चा करते हुए प्रगति का अवलोकन करेंगे। जीएल बजाज शिक्षण संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने सम्मलेन में आये हुए सभी प्रतिभागियों और आयोजन समिति को शुभकामनायें दीं।
ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ एवं ऑर्बिट लॉ सेवा के सहयोग से 8वीं आनंद स्वरूप गुप्ता मेमोरियल इंटरनेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों से 32 टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति जकी उल्लाह खान, सेवानिवृत्त न्यायाधीश, इलाहाबाद उच्च न्यायालय, इश्तियाक अली, संस्थापक और प्रबंध भागीदार, ऑर्बिट लॉ सर्विसेज डॉ. वी.के.आहूजा, निदेशक, आईएलआई रहे।
लॉ कॉलेज देहरादून की टीम बनी विजेता
लॉ कॉलेज देहरादून की टीम विजेता और राम मनोहर लॉ यूनिवर्सिटी की टीम दूसरे स्थान पर रही। शारदा स्कूल ऑफ लॉ ने विजेता टीम को 50000 हजार रुपए एवं उपविजेता टीम को 25000 हजार रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
सभी अतिथियों ने अपने अनुभव छात्रों के साथ साझा किए
विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ की डीन कोमल विज ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। यह प्रतियोगिता लगातार तीन दिन तक भिन्न-भिन्न चरणों में चली और सभी प्रतिभागियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। सभी सम्मानित जजों को विश्वविद्यालय के विधि विभाग ने शॉल और पौधा देकर सम्मानित किया। सभी अतिथियों ने अपने-अपने अनुभव भी छात्रों के साथ साझा किए। सभी ने विजेता टीम को बधाई दी। प्रतियोगिता के अंत में विधि विभाग के प्रोफेसर डॉ. भूपेंद्र सिंह ने सभी का धन्यवाद किया और प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिये सभी को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में मौजूद रहे प्रोफेसर और छात्र
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रो. चांसलर वाईके गुप्ता, वाइस चांसलर डॉ सिबाराम खारा, प्रो. वाइस चांसलर परमानंद , डायरेक्टर पीआर डॉ. अजीत कुमार और ज्ञान और विधि विभाग के प्रोफेसर व सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत जीएल बजाज कॉलेज के सामने एक बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में 7 लोगों घायल हो गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल एक गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गयी थी। जिसमें सवार 7 छात्रों को चोटें आयी थी। फिलहाल घायल छात्रों का प्राथमिक उपचार निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है। जहां घायलों को उचित इलाज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार किसी भी घायल को गंभीर चोटें नहीं आई है। फिलहाल पुलिस हादसे के सभी पहलुओं की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023