भीख मांगने वाले और गरीबों के बच्चों की शिक्षा को लेकर बनाई रूपरेखा, एनजीओ का मदद करेगा प्राधिकरण


Noida: नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम द्वारा क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर भीख मांगने वाले बच्चों, निर्माण साईटों पर कार्यरत श्रमिकों के बच्चों व अन्य गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा एवं अन्य सुविधाएं दिये जाने के के लिए विभिन्न NGO के साथ बैठक की. जिसमें नोएडा प्राधिकरण की ओर से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभाष कुमार, उप महाप्रबन्धक (जन स्वास्थ्य) एसपी सिंह समेत एनजीओके के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य रूप से सड़कों पर भीख मांगने वाले बच्चों व अन्य गरीब परिवार के बच्चों की शिक्षा व उन्हें भोजन आदि के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई।


बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा हुई
NGO द्वारा नोएडा के विभिन्न चौराहों एवं मार्केटों में भीख मांगने वाले बच्चों का सर्वे कर उनकी संख्या एवं विवरण एकत्रित करने के निर्देश NGO को दिये गये. ताकि क्षेत्रवार उनकी शिक्षा एवं अन्य सुविधाओं के सम्बन्ध में स्थल का चयन आदि की व्यवस्था की जा सके। इसके अलावा विभन्न निर्माण साईटों पर कार्य करने वाले श्रमिकों के बच्चों की संख्या आदि का सर्वे करने के निर्देश NGO को दिये गये. ताकि क्षेत्रवार इन बच्चों को विभिन्न सरकारी स्कूलों में बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से एवं विभिन्न NGO के माध्यम से शिक्षा की सुविधा प्रदान की जा सके। चौराहों एवं मार्किटों में भीख मांगने वाले लोगों के सम्बन्ध में विभिन्न NGO द्वारा अवगत कराया गया। अतः इस सम्बन्ध में पुलिस के सहयोग से विभिन्न चौराहों एवं मार्केटों में भीख मांगने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये ताकि भीख मांगने की प्रवृत्ति पर रोक लगाई जा सके।
ग्राम निठारी में चल रहे स्कूल में सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग
ग्राम-निठारी पूर्व प्रधान और विलेज केयर फाउंडेशन की अध्यक्ष विमलेश शर्मा ने ग्राम निठारी के बारातघर के प्रथम तल पर उनके NGO द्वारा संचालित गरीब बच्चों के शिक्षा केन्द्र में नोएडा प्राधिकरण द्वारा बच्चों के इंडोर स्पोर्ट, पेंटिंग, इलेक्ट्रिक लाइटिंग, लाइब्रेरी आदि सुविधाऐं दिये जाने की मांग की. जिसे मुख्य कार्यपालक ने पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में नोएडा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही बैठक में एक सप्ताह के बाद उपरोक्त निर्देशों के सम्बन्ध में पुलिस विभाग, बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा NGO के साथ पुनः बैठक करने के निर्देश दिये गये।

By Super Admin | August 29, 2023 | 0 Comments

रामाज्ञा वर्ल्ड स्कूल में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति, डीसीपी समेत अन्य अतिथि हुए गदगद

Greater Noida: डेल्टा-2 स्थित रामाज्ञा वर्ल्ड स्कूल में यूफोरिया समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि डीसीपी राम बदन सिंह, रामाज्ञा ग्रुप के एडमिन मैनेजर केसरी, आर.डब्लू.ए.डेल्टा-2 के अध्यक्ष अजब सिंह प्रधान, मनीष भाटी बी.डी.सी.(उपाध्यक्ष) मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत-सत्कार प्रधानाचार्या श्रेष्ठा त्रिपाठी ने फूलों व शाल के साथ किया।

बच्चों ने यूफोरिया का रंग बिखेरे

समारोह में छात्रों ने गाने, नृत्य, और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मनोहर उत्साह के साथ प्रदर्शन किया। सभी ने अपने प्रतिभा द्वारा यूफोरिया का रंग बिखेरे। समारोह में शामिल सभी लोगों ने रंग-बिरंगे कार्यक्रमों का आनंद लिया। अतिथियों ने रामज्ञा वर्ल्ड स्कूल के स्टाफ़ बच्चों के सुंदर आयोजन के कार्यक्रम की बधाई दी।

जिस फील्ड में रुचि हो, बच्चों को उसमें सपोर्ट करें

डीसीपी राम बदन ने कहा कि जो बच्चा जिस फील्ड में रुचि रखता हो, उसे उसी फील्ड के लिए अभिवावकों व अध्यापकों को स्पोर्ट करना चाहिए। अजब सिंह प्रधान ने कहा, सेक्टर डेल्टा-2 में आर.डब्लू.ए. द्वारा अभी कुछ दिन पहले एक भव्य लाईब्रेरी बनवाई है, जिसका नाम आदर्श कपिल देव लाईब्रेरी रखा है।

शिक्षा सभी तालों को खोलने की चाभी

मनीष भाटी ने कहा कि शिक्षा वह चाभी है जो हर ताले को खोल सकती है। बच्चों के असली अभिवावक अध्यापक है, जो उन्हें बच्चे को आग़े बढ़ने के लिए एक दिशा देते है। उन्होंने कहा कि पिछले दो बार से स्कूल के बच्चो के द्वारा भव्य कार्यक्रम के साक्षी बनते हैं। स्कूल का रिज़ल्ट भी हर बार बहुत अच्छा रहता है। अनुभवी अध्यापक अध्यापिकाओं की मेहनत रंग ला रही है।

By Super Admin | November 28, 2023 | 0 Comments

गौतमबुद्ध नगर में बच्चे नहीं हैं सेफ, एनसीआरबी के आंकड़े से हुए चौंकाने वाले खुलासे

Noida: गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट में आबादी के साथ अपराध लगातार बढ़ रहा है। यहां तक कि बच्चों पर भी अत्याचार बढ़ा है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने इस साल जो आंकड़े जारी किए हैं, वह चौंकाने वाले हैं। पिछले साल की तुलना में इस साल बच्चों के साथ अपराध बढ़ा है। जहां वर्ष 2021 में बच्चों के साथ अपराध के 93 मामले सामने आए थे। 2022 में 145 मामले दर्ज किए गए। इस तरह अपराध में करीब 55 फीसदी की वृद्धि हुई है।


55 फीसद बाल अपराध बढ़ा

एनसीआरबी की तरफ से जारी किए गए आकंड़े के मुताबिक महिला व बच्चों के साथ अपराध में वृद्धि दर्ज की गई है। बच्चों के साथ हुए अपराध में वर्ष 2022 में 2021 की तुलना में 55 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है। 2021 में बाल अपराध को लेकर 93 मामले दर्ज किए गए थे। इनमें 10 बच्चों की हत्या, गुमशुदगी, भागने के 38, शादी के लिए किशोरी को लेकर जाने के नौ मामले शामिल थे। वहीं, 2022 में बाल अपराध के145 मामले सामने आए। इनमें हत्या के चार, गुमशुदगी,भागने के 93 और किशोरी के अपहरण के 28 मामले शामिल हैं।

गुमशुदगी के मामले बढ़ें


बाल हत्या के मामलों में वर्ष 2021 की तुलना में 2022 में कमी आई है। वर्ष 2021 में बाल हत्या के दस मामले सामने आए हैं। वहीं, 2022 में हत्या के चार मामले आए। हालांकि गुमशुदगी जैसे मामलों में बढ़ोतरी हुई है।

By Super Admin | December 19, 2023 | 0 Comments

डीएम के इस कदम की सोशल मीडिया पर क्यों हो रही है तारीफ…. जानीए इस खबर में!

Noida: आज कल आए दिन लोगों को कोई ना कोई मौका मिल जाता है प्रशासनिक अधिकारियों पर कटाक्ष करने का, लेकिन नोएडा के गेझा गांव के लोगों का विचार उनके डीएम के प्रति तब बदल गए, जब डीएम-मनीष कुमार वर्मा खुद उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने ग्राम गेझा पहुंच गए जो की विकासखंड बिसरख में आता है.

डीएम के निर्देश

डीएम मनीष कुमार वर्मा अपनी टीम के साथ शनिवार को जब उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंचे तो स्कूल की शिक्षा व्यावस्था के साथ-साथ अन्य मूलभूत सुविधाओं के मानकों के पालन पर भी गंभीरता से ध्यान देते हुए बच्चों की शिक्षा और सुविधा के लिए उचित कार्यों पर जोर दिया.
जिला अधिकारी वर्मा जी ने विद्यालय प्रधानाचार्य/अध्यापकगणों को यह निर्देश भी दिया कि बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने की आवश्यक्ता है. बच्चा अगर नियमित रूप से स्कूल नहीं आ रहा है तब ऐसे हालातों में अध्यापक गण स्कूल के उपरांत ऐसे बच्चों के घर जाकर उनके परिवार वालों से फीडबैक लेते हुए अभिभावकों को बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने के लिए जागरूक करें। उपस्थिति पंजिका की जांच करने के साथ-साथ निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता को डीएम मनीष कुमार वर्मा ने सन्तोषजनक पाया।

बच्चों से किया संवाद

निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शिक्षकों के अलावा डीएम वर्मा ने क्लास में पढ़ रहे बच्चों के साथ संवाद करते हुए उनके शैक्षिक योग्यता का आकलन करते हुए बच्चों के साथ किमती वक्त गुजारा. बच्चों को शिक्षा और साक्षरता का महत्व बताते हुए कुछ निजी उदाहरण साक्षा किए.

अन्य विषयों पर भी अपने विचार साझा किए

प्राथमिक विद्यालय के कुछ और मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए डीएम मनीष कुमार वर्मा ने साफ सफाई एवं अवकाश सम्बन्धित नियमों के तय मानकों के स्तर पर पालन किये जाने तथा स्कूल में बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप बनाए रखने के कड़े निर्देश दिए. इस निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय के निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह, के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार, जिला समाज कल्याण अधिकारी और संबंधित अधिकारी मौजूद थे.

By Super Admin | February 04, 2024 | 0 Comments

फाइलेरिया की दवा खाने से 28 बच्चे बीमार, सिर दर्द-उल्टी की शिकायत के बाद कराया भर्ती

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के अमेठी में फाइलेरिया की दवा खाने से 28 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए. बच्चों के बीमार होने की खबर से बच्चों के घर वालों और प्रशासनिक विभाग में हड़कंप मच गया. बीमार बच्चों को इलाज फुरसत गंज सीएचसी में चल रहा है. सीएमओ अंशुमान सिंह ने बताया कि बच्चों की स्थित सामान्य है.

फाइलेरिया की दवा खाने से बच्चे बीमार

जानकारी के मुताबिक, जायस थाना क्षेत्र के उरवा जूनियर हाई स्कूल में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्कूल में बच्चों को दवा खिलाई गई थी. लेकिन दवा खाने के अगले दिन 28 बच्चों की हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद टीचरों ने एंबुलेंस से सभी बच्चो को इलाज के लिए फुरसतगंज सीएचसी में भर्ती कराया. डॉक्टरों की निगरानी में सभी बच्चों का इलाज चल रहा है. बच्चों के बीमार होने की खबर, जैसे ही परिजनों को लगी तो मौके पर हड़कंप मच गया. आनन फानन में सीएमओ अस्पताल पहुचे और बीमार बच्चों का हाल चाल जाना.

सीएमओ ने जाना हालचाल

इस दौरान सीएमओ अंशुमान सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है. जूनियर हाई स्कूल उर्वा के बच्चे हैं. 28 बच्चे बीमार हुए थे. फाइलेरिया की दवाई खाने के बाद किसी का सिर दर्द हो रहा है तो किसी को बुखार हो रहा है. लेकिन ये दवा खाने के बाद जो फाइलेरिया के कीटाणु रहते हैं, जिसके कारण ऐसा हो जाता है. फिलहाल सारे बच्चे स्वस्थ हैं. उनका इलाज जारी है.

By Super Admin | February 28, 2024 | 0 Comments

बिजनेस सेंटर और सोसाइटी में लिफ्ट अटकी, काफी देर तक फंसे रहे बच्चे और युवक, काफी देर तक रहे परेशान

Noida: लिफ्ट एक्ट कानून लागू होने के बाद भी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट हादसे नहीं थम रहे हैं। अब नोएडा और ग्रेटर नोएडा मे दो अलग-अलग लिफ्ट हादसे हो गए, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जहां, सेक्टर 142 की गुलशन इकेबाना सोसाइटी में लिफ्ट फंस गई। लिफ्ट मे खराबी के चलते दो बच्चे लिफ्ट मे फंसे गए। आसपास के लोगों की मदद से बच्चों को लिफ्ट से बाहर निकल गया। वहीं, दूसरा हादसा ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नेबुला बिजनेस सेंटर की लिफ्ट में हुआ।

बिजनेस सेंटर की लिफ्ट में एक घंटे तक फंसे रहे 5 युवक

जानकारी के मुताबिक, नॉलेज पार्क-पांच स्थित नेबुला बिजनेस सेंटर में गुरुवार दो दोपहर करीब तीन बजे पांच लोग ऊपर जाने के लिए लिफ्ट में सवार हुए। दूसरी और तीसरी मंजिल के बीच में लिफ्ट अचानक रुक गई। मोबाइल में सिग्नल नहीं होने से लोग परेशान हो गए। करीब आधे घंटे बाद युवकों ने शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर वहां मौजूद लोगों ने लिफ्ट को खोलने का प्रयास किया और दमकल विभाग को सूचना दी। लिफ्ट में फंसे युवकों ने बताया कि लिफ्ट में इमरजेंसी नंबर भी नहीं लिखा था और न ही कोई सिक्योरिटी अलार्म काम कर रहा था। इस दौरान उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत हुई। गर्मी की वजह से बुरा हाल हो गया था। दमकल विभाग के अधिकारी जितेंद्र ने बताया कि सूचना मिलने पर पांचों को सुरक्षित निकाला गया। ब्रेक पैड की दिक्कत होने से लिफ्ट फंस गई थी।


सोसाइटी की लिफ्ट में फंसे दो बच्चे


इसी तरह सेक्टर-143 स्थित गुलशन इकेबाना के एन टावर में लिफ्ट अटकने से दो बच्चे उसमें फंस गए। हालांकि फंसे दोनों बच्चों को सकुशल निकाल लिया गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि सोसाइटी में आए दिन लिफ्ट खराब होने की घटनाएं हो रही है। लिफ्ट एक्ट पास होने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

By Super Admin | March 01, 2024 | 0 Comments

हिंडन नदी में नहाने गये दो बच्चे डूबे

Noida: नोएडा से दर्दनाक घटना सामने आ रही है। फेस-टू थाना क्षेत्र में हिंडन नदी में दोनों बच्चे के डूबने की जानकारी सामने आ रही है। प्रत्यक्षदर्शियों की मुताबिक दोनों बच्चे जिसमें अभिषेक की उम्र 11 साल और आशीष जिसकी उम्र 8 साल है, ये दोनों आज नहाने के लिए हिंडन नदी में कूदे थे। लेकिन दोनों काफी देर तक जब बाहर नहीं आए तो मौके पर मौजूद लोगों को बच्चों के डूबने की आशंका हुई।

नहाने के लिए नदी में कूदे थे दोनों बच्चे

बताया जा रहा है सुबह करीब 11 बजे दोनों बच्चे नहाने के लिए हिंडन नदी में कपड़े उतार कर छलांग लगाई थी। पानी का बहाव अधिक और गहराई में जाने से दोनों की पानी में डूबने की आशंका जताई जा रही है। अभी भी नदी में डूबे दोनों बच्चे नहीं मिले हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोतखोरों की मदद से बच्चे की तलाश की जा रही है।

पास के ही गांव में रहते थे दोनों

डूबने वाले दोनों बच्चों की पहचान आशीष और अभिषेक के रूप में हुई। दोनों पास में ही गांव ककराल पुस्ता में अपने परिजनों के साथ रहते थे। इसमें आशीष बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जबकि अभिषेक बदायूं जिले के महीलपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। दोनों के परिजन नोएडा में नौकरी करते हैं। फिलहाल दोनों बच्चों की तलाश गोताखोरों की मदद से हिंडन नदी में की जा रही है।

By Super Admin | March 15, 2024 | 0 Comments

बदायूं में नाई ने उस्तरे से दो बच्चों का गला रेतकर की हत्या, पुलिस ने एनकाउंटर में आरोपी को किया ढेर

Badanu: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दिल दहलाने वाली वारदात को एक सनकी अंजाम दिया है। सिविल लाइंस इलाके के मंडी समिति चौकी से थोड़ी दूर पर पड़ोस में रहने वाले नाई ने दो बच्चों की उस्तरे से गला रेतकर हत्या कर दी और एक बच्चे को गंभीर रूप से हमला कर दिया। वारदात के बाद इलाके में बवाल हो गया, आक्रोशित लोगों ने नाई की दुकान में आग लगा दी। वहीं, वारदात के कुछ देर बाद पुलिस ने आरोपी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया।

तीसरी मंजिल पर खेल रहे थे बच्चे

जानकारी के मुताबिक, मंडी समिति चौकी के नजदीक आयुष (13),अहान (6), भाई पीयूष (8) के साथ अपने घर की तीसरी मंजिल पर खेल रहे थे। तभी नाई साजिद रात आठ बजे छत पर आया और तीनों बच्चों पर उस्तरे से हमला कर दिया. हमले में आयुष और अहान की मौत हो गई, जबकि पीयूष घायल हो गया. दादी के शोर मचाने पर आरोपी भाग खड़ा हुआ. इस घटना की सूचना जैसे ही लोगों को लगी बवाल व आगजनी शुरू हो गई। पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी कर ली और मुठभेड़ शुरू हो गई। इसके बाद पुलिस की गोली लगने से आरोपी साजिद की मौत हो गई।

चाय पीने के बहाने घर आया था आरोपी

घर के ठीक सामने सैलून चलाता था साजिद, घर पर था आना-जाना जानकारी के मुताबिक, विनोद ठाकुर की पत्नी घर में ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। वहीं, इनके घर के सामने साजिद सैलून चलाता था। साजिद विनोद ठाकुर के के घर पर आना-जाना था। मंगलवार की रात भी साजिद चाय पीने आया था। वहीं, पत्नी की डिलीवरी के लिए पैसे उधार मांगने के बाद वह तीसरी मंजिल पर गया और बच्चों की हत्या कर दी। आईजी राकेश सिंह ने बताया कि आरोपी साजिद वारदात के बाद भाग रहा था। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं रुका और उसने हमले की कोशिश की। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिससे साजिद की मौत हो गई।

By Super Admin | March 20, 2024 | 0 Comments

मोबाइल चार्ज पर लगाते समय हुआ विस्फोट, आग लगने से 4 बच्चों की झुलसकर मौत, माता-पिता की हालत गंभीर


Meerut: मेरठ में दर्दनाक हादसा हो गया। मोबाइल में विस्फोट के बाद लगी आग में झुलसकर चार बच्चों की मौत हो गई। जबकि माता-पिता गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


शार्ट-सर्किट से बेड में लगी आग

जानकारी के मुताबिक, मोदीपुरम की जनता कॉलोनी में किराए के मकान में मुजफ्फरनगर जिले का एक परिवार रहता है। सिखेड़ा निवासी जॉनी (41), पत्नी बबीता (37) व चार बच्चों सारिका (10) , निहारिका (8), गोलू (6) और कल्लू (5) के साथ रहता है। शनिवार शाम बच्चे कमरे में खेल रहे थे। जबकि कमरे में बेड पर तार बिखरे हुए थे। बच्चे मोबाइल का चार्जर बिजली के बोर्ड में लगा रहे थे। चार्जर लगाने के दौरान शॉर्ट सर्किट हो गया। इसके बाद तारों में आग लगने से मोबाइल में धमाका हुआ और बेड में आग लग गई।

बच्चों के माता-पिता बच्चों को बचाते समय झुलसे


जॉनी के घर से चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंच गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी और आग पर काबू पाया। पुलिस ने सभी को पहले निजी अस्पताल और बाद में मेडिकल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान चारों बच्चों की मौत हो गई है। अभी दंपती की हालत गंभीर बनी हुई है। एसपी सिटी आयुष विकरम सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी थी। जिसमें बच्चे और दंपती बुरी तरह से झुलस गए थे। इनमें चारों बच्चों की मौत हो गई है।

By Super Admin | March 24, 2024 | 0 Comments

भीषण गर्मी से लोगों की मिली राहत, छमछम बारिश में झूमे रहवासी, बच्चों ने की ऐसे मस्ती !

जहां पूरे देश को भीषण गर्मी ने अपनी जद में ले रखा था। वहीं दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बुधवार शाम को अचानक मौसम ने करवट ली। दोपहर बाद शुरू हुई हल्की आंधी के साथ बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी। तेज बारिश के कारण कई जगह होर्डिंग भी गिरे। बारिश से तापमान में गिरावट के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। झमाझम बारिश से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग की मानें तो एक-दो दिन ऐसा ही मौसम रह सकता है।

करीब पौने 5 बजे तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश
देखा जाए तो जहां भीषण उमस और आग के जैसे गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया था और पारा 45 के पार पहुंच गया था। वहीं नोएडा में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है। करीब पौने पांच बजे तेज हवाओं के साथ झमाझम हुई बारिश ने पारा गिराया और ठंडी हवाओं के साथ मौसम सुहाना हो गया। आज दिल्ली में रिकॉर्ड तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं बारिश के पानी में बच्चों ने भी खूब मस्ती की।

चिलचिलाती गर्मी से लोगों को मिली बड़ी राहत
चिलचिलाती गर्मी के बीच दिल्ली एनसीआर के लोगों को बड़ी राहत मिली है। दिलचस्प है कि आज ही दिल्ली में इतिहास में पहली बार 52.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने शाम के करीब चार बजे जानकारी दी थी कि अगले दो घंटे तक दिल्ली और एनसीआर, खरखौदा, झज्जर, सोहना, पलवल, नूंह, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा) जट्टारी, खैर के अलग-अलग स्थानों और आसपास के इलाकों में बारिश होगी। साथ ही 20-30 किमी / घंटा की गति से हवाएं चलेंगी।

By Super Admin | May 29, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1