Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के अमेठी में फाइलेरिया की दवा खाने से 28 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए. बच्चों के बीमार होने की खबर से बच्चों के घर वालों और प्रशासनिक विभाग में हड़कंप मच गया. बीमार बच्चों को इलाज फुरसत गंज सीएचसी में चल रहा है. सीएमओ अंशुमान सिंह ने बताया कि बच्चों की स्थित सामान्य है.

फाइलेरिया की दवा खाने से बच्चे बीमार

जानकारी के मुताबिक, जायस थाना क्षेत्र के उरवा जूनियर हाई स्कूल में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्कूल में बच्चों को दवा खिलाई गई थी. लेकिन दवा खाने के अगले दिन 28 बच्चों की हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद टीचरों ने एंबुलेंस से सभी बच्चो को इलाज के लिए फुरसतगंज सीएचसी में भर्ती कराया. डॉक्टरों की निगरानी में सभी बच्चों का इलाज चल रहा है. बच्चों के बीमार होने की खबर, जैसे ही परिजनों को लगी तो मौके पर हड़कंप मच गया. आनन फानन में सीएमओ अस्पताल पहुचे और बीमार बच्चों का हाल चाल जाना.

सीएमओ ने जाना हालचाल

इस दौरान सीएमओ अंशुमान सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है. जूनियर हाई स्कूल उर्वा के बच्चे हैं. 28 बच्चे बीमार हुए थे. फाइलेरिया की दवाई खाने के बाद किसी का सिर दर्द हो रहा है तो किसी को बुखार हो रहा है. लेकिन ये दवा खाने के बाद जो फाइलेरिया के कीटाणु रहते हैं, जिसके कारण ऐसा हो जाता है. फिलहाल सारे बच्चे स्वस्थ हैं. उनका इलाज जारी है.