ग्रेटर नोएडा में एशियाई यूथ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आगाज, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया उद्घाटन

GREATER NOIDA: एशियाई जूनियर एंड यूथ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप weightlifting का आगाज हो चुका है। गुरुवार को गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में केंद्रीय खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसका उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग ओर एशियाई वेटलिफ्टिंग के अध्यक्ष समेत वेटलिफ्टिंग से जुड़े अन्य लोग मौजूद रहे।

18 देश के 200 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

एशियाई वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 18 देश के 200 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। ये प्रतियोगिता 5 अगस्त तक चलेगी। एशियाई वेटलिफ्टिंग गेम भारत में पहली बार आयोजित हो रही है।

दुनिया की भारत पर नजर

खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन का ये बहुत बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार चाहती है कि अच्छे और बड़े प्रतियोगिता का भारत में आयोजन हो। एशियन चैंपियनशिप का आयोजन करना अपने आप में एक बड़ी बात है। इंटरनेशनल फेडरेशन और एशियाई फेडरेशन के अध्यक्षों ने भारत की सुविधाओं वर्ल्ड क्लास और चैंपियनशिप के लायक बताया है।

By Super Admin | July 28, 2023 | 0 Comments

फुटबॉल चैम्पियनशिपः 36 सोसाइटी की टीमों ने दिखाया दमखम, फाइनल मुकाबला 10 को होगा

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित बीएलएस वर्ल्ड स्कूल में अंडर 14 इंटर-सोसाइटी फुटबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य गौतम बुद्ध नगर विकास समिति अध्यक्ष अतिथि रश्मि पाण्डेय और अतिथियों ने हवा में ग़ुब्बारों उड़ाकर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया।

द्वितीय इंटर सोसायटी फुटबॉल चैम्पियनशिप में क़रीब 36 सोसाइटी के लीग मैच सुबह से ही शुरू हो गया। सभी टीमों में काटे का मुकाबला हुआ। नोएडा और नोएडा एक्सटेंशन की कुल 36 सोसायटियों ने मेगा इवेंट में प्रतिस्पर्धा करने के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ टीमें भेजीं। लीग मैच का फाइनल मैच 10 दिसंबर को बीएलएस वर्ल्ड में होगा।

बच्चों को खेलकूद में अवश्य भाग लेना चाहिएः रश्मि पांडे

इस दौरान रश्मि पाण्डेय ने कहा कि आज मोबाइल फोन के इस युग में बच्चे खेल कूद और शारीरिक अभ्यास से दूर हो रहे है। बच्चों को ज्यादा से ज्यादा खेलकूद में भाग लेना चाहिए। चैंपियनशिप में क़रीब 36 टीमों के क़रीब 400 बच्चों प्रताभिग किया। इन बच्चो के मेहनत और लगन से भविष्य हमे इसी टीम से देश के लिए खेलने का सौभाग्य भी मिल सकता है।

खेल हमें चरित्र सिखाता हैः सुषमा पुनिया

बीएलएस की प्रधानाचार्य सुषमा पुनिया ने कहा कि "खेल हमें चरित्र सिखाता है, यह हमें नियमों के अनुसार खेलना सिखाता है, यह हमें यह जानना सिखाता है कि जीतना और हारने का महत्व कैसा होता है। जो की आपके जीवन के उतार चढ़ाव को सामना करने की हिम्मत देता है।" द्वितीय इंटर सोसायटी फुटबॉल चैम्पियनशिप में मुख्य अतिथि रश्मि पाण्डेय, अध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर विकास समिति, सामाजिक कार्यकर्ता और विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि के.डी. सिंह अध्यक्ष उपाध्यक्ष सुपरटेक इको विलेज 3, समायरन बरुआ उपाध्यक्ष- सुपरटेक इको विलेज 3, हरिशंकर नायक- अध्यक्ष ऐस एस्पायर, स्प्रिंग मीडोज विकास और रंजन बागोत्सा सामाजिक कार्यकर्ता , निमित गोयल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों को प्रेरित किया।

By Super Admin | December 04, 2023 | 0 Comments

बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में छाए ग्रेटर नोएडा के दो युवा, जीते कई गोल्ड मेडल

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के दो युवा पहलवानों ने जिले का नाम रोशन किया है। मेरठ में हुई बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में ग्रेटर नोएडा के दो युवाओं ने गोल्ड मेडल जीता है।

वाशु भाटी को मिला 2 गोल्ड मेडल


मेरठ के सीसीएस यूनिवर्सिटी के पास बुद्धा गार्डन में आयोजित मिस्टर यूपी बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 2023 का आयोजन किया गया था। जिसमें 60 - 65 किलो भार वर्ग में वाशु भाटी उर्फ पम्मी भाटी 2 गोल्ड मेडल अपने नाम किए। वहीं, 80 से 85 किलो भार वर्ग में रोहित भाटी को भी गोल्ड मेडल मिला है।

वाशु भाटी उर्फ पम्मी भाटी ने अपर फिटनेस में भी गोल्ड जीता है।बता दें कि डाबरा के रहने वाले वाशु भाटी 3 और डाढ़ा गांव के रोहित भाटी 5 साल से बॉडी बिल्डिंग की तैयारी कर रहे है। दोनों की जीत से गांव और परिवार में खुशी का माहौल है।

By Super Admin | December 11, 2023 | 0 Comments

इंडो-नेपाल फ्रेंडशिप कप टी-20 क्रिकेट सीरीज का आयोजन, भारतीय बी टीम ने टी-20 मैच जीतकर चैंपियनशिप अपने नाम की

नेपाल के पोखरा में इंडो-नेपाल फ्रेंडशिप कप टी-20 क्रिकेट सीरीज का आयोजन किया गया। सीरीज में भारतीय बी टीम ने टी-20 मैच श्रृंखला जीतकर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। भारत टी20 क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवम गौड़ सचिव सलिम खान ने बताया “कि नेपाल के पोखरा में 20 से 23 फरवरी तक इंडो-नेपाल फ्रेंडशिप कप टी-20 कप चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। एसोसिएशन द्वारा भारत-नेपाल मैत्री सीरीज में खिलाडिय़ों के चयन के लिए विभिन्न जगह ट्रायल्स आयोजित किए गए थे। जिसमें 30 खिलाडिय़ों का अलग-अलग आयु वर्ग में चयन किया गया। यह खिलाड़ी टीम इंडिया ए सीनियर्स, टीम इंडिया बी जूनियर्स टीम का हिस्सा बने। भारत टी 20 क्रिकेट एसोसिएशन और नेपाल टी 20 क्रिकेट एसोसिएशन की मैत्री सीरीज में जूनियर्स टीम इंडिया बी ने तीन मैचों की श्रृंखला को अपने नाम किया।“

तेज गेंदबाज राजा तोमर ने तीन मैचों में 9 विकेट

हापुड़ के तेज गेंदबाज राजा तोमर ने तीन मैचों में 9 विकेट लिये। टीम इंडिया बी के कप्तान बलविंदर सिंह, ओपनर बल्लेबाज शोभित यादव और अभिषेक गौतम ने अर्धशतक लगाये। जबकि टीम इंडिया ए रनरअप रही। कप्तान बलविंदर सिंह टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे। वहीं सीनियर टीम इंडिया ए रनरअप रही। 

बेस्ट बोलर ऑफ सीरीज बने गेंदबाज शोएब

इंडिया टीम ए के गेंदबाज शोएब ने 3 मैच में 10 विकेट चटकाए और बेस्ट बोलर ऑफ सीरीज बने। वहीं एसोसिएशन अध्यक्ष शिवम गौड़, सचिव सलीम खान, रोहित शर्मा, कोच विवेक राव, टीम प्रबंधक दुष्यंत राणा ने टीम के जीतने पर सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी।

By Super Admin | February 26, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1