Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित बीएलएस वर्ल्ड स्कूल में अंडर 14 इंटर-सोसाइटी फुटबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य गौतम बुद्ध नगर विकास समिति अध्यक्ष अतिथि रश्मि पाण्डेय और अतिथियों ने हवा में ग़ुब्बारों उड़ाकर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया।

द्वितीय इंटर सोसायटी फुटबॉल चैम्पियनशिप में क़रीब 36 सोसाइटी के लीग मैच सुबह से ही शुरू हो गया। सभी टीमों में काटे का मुकाबला हुआ। नोएडा और नोएडा एक्सटेंशन की कुल 36 सोसायटियों ने मेगा इवेंट में प्रतिस्पर्धा करने के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ टीमें भेजीं। लीग मैच का फाइनल मैच 10 दिसंबर को बीएलएस वर्ल्ड में होगा।

बच्चों को खेलकूद में अवश्य भाग लेना चाहिएः रश्मि पांडे

इस दौरान रश्मि पाण्डेय ने कहा कि आज मोबाइल फोन के इस युग में बच्चे खेल कूद और शारीरिक अभ्यास से दूर हो रहे है। बच्चों को ज्यादा से ज्यादा खेलकूद में भाग लेना चाहिए। चैंपियनशिप में क़रीब 36 टीमों के क़रीब 400 बच्चों प्रताभिग किया। इन बच्चो के मेहनत और लगन से भविष्य हमे इसी टीम से देश के लिए खेलने का सौभाग्य भी मिल सकता है।

खेल हमें चरित्र सिखाता हैः सुषमा पुनिया

बीएलएस की प्रधानाचार्य सुषमा पुनिया ने कहा कि "खेल हमें चरित्र सिखाता है, यह हमें नियमों के अनुसार खेलना सिखाता है, यह हमें यह जानना सिखाता है कि जीतना और हारने का महत्व कैसा होता है। जो की आपके जीवन के उतार चढ़ाव को सामना करने की हिम्मत देता है।" द्वितीय इंटर सोसायटी फुटबॉल चैम्पियनशिप में मुख्य अतिथि रश्मि पाण्डेय, अध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर विकास समिति, सामाजिक कार्यकर्ता और विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि के.डी. सिंह अध्यक्ष उपाध्यक्ष सुपरटेक इको विलेज 3, समायरन बरुआ उपाध्यक्ष- सुपरटेक इको विलेज 3, हरिशंकर नायक- अध्यक्ष ऐस एस्पायर, स्प्रिंग मीडोज विकास और रंजन बागोत्सा सामाजिक कार्यकर्ता , निमित गोयल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों को प्रेरित किया।