डॉक्टर्स ने महिला के गॉल ब्लैडर से निकाले 300 स्टोन, ऑपरेशन करने वाले भी हैरान

उत्तर प्रदेश के बांदा शहर में एक महिला के गॉल ब्लैडर से डॉक्टर्स ने लेजर ऑपरेशन करके 300 स्टोन निकाले। ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर्स खुद इस कारनामे से हैरान हैं।

उत्तर प्रदेश में रोजाना नए मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन हाल में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसको सुन कर हर कोई हैरान है। यूपी की एक महिला के गॉल ब्लैडर (पित्ताशय) से 300 पथरियां निकाली गईं हैं। इस खबर ने आम लोगों के साथ डॉक्टर्स को भी चौंका दिया है। डॉक्टर्स के पथरीयों को निकालने के बाद महिला स्वस्थ है और महिला के परिवार के लोगों ने इसके लिए डॉक्टर और उनकी टीम का शुक्रिया भी अदा किया है।

महिला दो सालों से थी पथरी से परेशान

उत्तर प्रदेश के बांदा शहर से लगे हुए बांधा के पुरवा की रहने वाली सुनैना यादव बीते दो सालों से पित्ताशय यानी कि गॉल ब्लैडर में पथरी की वजह से काफी परेशान थीं। उसके घर के लोग महिला के इलाज के लिए अलग-अलग डॉक्टर्स के पास ले कर गए। लेकिन महिला को कहीं पर भी आराम नहीं मिला, फिर सुनैना के परिजन उसको लेकर बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज लेकर गए। जहां पर सर्जरी डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अनूप सिंह ने महिला की जांच की थी।

जिसके बाद डॉक्टर ने सुनैना का लेजर ऑपरेशन करने की सलाह दी। इस लेजर ऑपरेशन के बाद महिला के गॉल ब्लैडर से 5MM से 10MM तक के 300 स्टोन को निकाला गया। सर्जरी करने वाले डॉक्टर अनूप सिंह ने बताया कि खान-पान में गड़बड़ी, हार्मोंस का बैलेंस बिगड़ने से लिवर में स्टोन हो जाते हैं। अगर लोगों को इस परेशानी से बचना है, तो खाने में हाई फाइबर डाइट लेनी चाहिए।

कॉलेज प्रशासन ने मामले में क्या कहा

इस खबर के बारे में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर सुनील कौशल ने बताया कि मरीज सुनैना को स्टोन से बहुत परेशानी थी। उन्होंने हमारे कॉलेज में अपना चेकअप कराया, तो डॉक्टर ने उनको चेकअप के बाद ऑपरेशन की सलाह दी। इसके बाद ऑपरेशन किया गया और गॉल ब्लैडर से छोटे-बड़े 300 स्टोन निकाले गए। यह हमारे मेडिकल कॉलेज में पहली बार ऐसा हुआ है कि इतनी स्टोन निकाली गई हैं।

नियमित व्यायाम करने की जरूरत

इसी के साथ ही डॉक्टर ने सलाह दी कि लोगों को लो कोलेस्ट्रॉल डाइट लेनी चाहिए और नियमित व्यायाम करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंनेस्टोन होने के लक्षण के बारे में बताया कि पेट में गैस बनना, खाना अपच होना, पेट फूलना आदि परेशानी होती है। स्टोन होने पर मरीज को डॉक्टर से तुरंच सम्पर्क करना चाहिए, वरना छोटा स्टोन नली में फंस जाती हैं, जिससे इंफेक्शन या शारीरिक नुकसान होने की संभावनाएं होती हैं।

By Super Admin | February 13, 2024 | 0 Comments

भाई की सेहत को लेकर अफजाल का बड़ा दावा, प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उनको देर रात बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं माफिया मुख्तार अंसारी की तबियत बिगड़ने पर उनके भाई अफजाल अंसारी ने एक बड़ा बयान दिया है। अफजाल अंसारी ने अपने भाई को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है।

खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर दिया गया- अफजाल
माफिया मुख्तार के भाई और गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी ने अपने भाई के स्वास्थ्य को लेकर कहा 'कि मैं उनसे 5 मिनट के लिए मिला। वह होश में हैं। उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें खाने में कुछ जहरीला पदार्थ मिलाकर दिया गया था। ऐसा दूसरी बार हुआ है। वहां एक सर्जन और उनके दो सहकर्मी हैं, और वे उनकी देखभाल कर रहे हैं।'

जिला और जेल प्रशासन ने मुख्तार की हालत की जानकारी नहीं दी
मुख्तार की सेहत को लेकर अफजाल ने आगे कहा 'कि अगर वे उन्हें सही इलाज देने में असमर्थ हैं, तो उन्हें अभी भी समय रहते उन्हें रेफर करना चाहिए। मैंने उनसे इस बारे में अनुरोध किया है और मुझे लगता है कि अगर डॉक्टर इलाज करने में स्वतंत्र है, तो वह अपने कर्तव्य का पालन करें।' वहीं गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी ने यह भी दावा किया कि जिला प्रशासन और जेल प्रशासन ने मुख्तार की हालत की जानकारी नहीं दी। इसके साथ अफजाल ने यह भी बताया 'कि उन्होंने मुख्तार के इलाज को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय में भी फोन किया था।'

By Super Admin | March 26, 2024 | 0 Comments

जब पंजाब से यूपी के बांदा जेल लाया गया मुख्तार, डेढ़ साल खाली रही जेलर की कुर्सी

मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया गया. यहां इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मुख्तार अंसारी की मौत के बाद प्रदेश भर में पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है. गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के खिलाफ करीब 65 केस दर्ज हैं. लेकिन देखा जाए तो डॉन मुख्तार अंसारी के इस जुर्म के सफर के किस्से बहुत हैं। उन्हीं में से एक किस्सा ये भी है।

पंजाब की रोपड़ जेल से अप्रैल 2021 में यूपी की बांदा जेल शिफ्ट किया गया
मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से अप्रैल 2021 में यूपी की बांदा जेल शिफ्ट किया गया। इसका असर ये हुआ कि कोई भी जेलर इस जेल का चार्ज लेने के लिए ही तैयार नहीं हुआ। बाद में दो जेल अधिकारियों विजय विक्रम सिंह और एके सिंह को भेजा गया। जून 2021 में बांदा जिला प्रशासन ने जेल पर छापा मारा। उस दौरान कई जेल कर्मचारी मुख्तार की सेवा में लगे मिले। तत्कालीन डीएम अनुराग पटेल और एसपी अभिनंदन की जॉइंट रिपोर्ट पर डिप्टी जेलर वीरेश्वर प्रताप सिंह और 4 बंदी रक्षक सस्पेंड कर दिए गए थे।

By Super Admin | March 28, 2024 | 0 Comments

मुख्तार अंसारी की मौत पर बेटे उमर ने उठाए कई सवाल, कहा-दो दिन पहले पिता को जेल में दिया गया था जहर


Lucknow: माफिया मुख्तार अंसारी की बांदा में हार्ट अटैक से मौत के बाद रात में ही यूपी में अलर्ट जारी हो गया था। वहीं देर रात मुख्तार का परिवार बांदा पहुंचा। जिनकी देखरेख में सुबह पोस्टमार्टम हुआ। वहीं, मुख्तार अंसारी की मौत पर छोटे बेटे उमर अंसारी ने कई सवाल खड़े किए हैं. मीडिया से बातचीत में उमर ने कहा कि आईसीयू के बाद पिता को सीधे तन्हाई बैरक में डाल दिया था। पिता ने उन्हें फोन पर अपनी खराब हालत के बारे में बताया था।

प्रशासन ने नहीं दी मौत की जानकारी

उमर अंसारी ने कहा कि प्रशासन से आधिकारिक रूप से पिता की मौत की जानकारी नहीं दी गई। हकीकत पूरा देश जान चुका है। मैं दो दिन पहले पिता को देखने आया था लेकिन मुझे रोक दिया गया। 19 मार्च को खाने में उन्हें जहर दिया गया था। जिसकी उन्होंने न्यायालय में इसकी शिकायत भी की थी।

हॉस्पिटल से सीधा तन्हाई बैरक में डाल दिया

उमर अंसारी ने कहा कि वे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगे। न्याय पालिका पर पूरा विश्वास है. जो व्यक्ति अपनी मुट्ठी भी बंद न कर पाता हो, जो शख्स इतना कमजोर हो कि उसे जेल प्रशासन खुद लेकर आईसीयू आता हो, उसको फिट बताकर दोबारा जेल भेज दिया जाए, यह कैसे उचित है? उमर ने कहा कि पिता को आईसीयू से आने के 14 घंटे बाद सीधे तन्हाई बैरक में भेज दिया दिया। दो दिन कैसे रात बिताई होगी ये मैं सोच सकता हूं. उन्होंने मुझे 3 बजे फोन कर बताया कि वह चलने लायक भी नहीं हैं।

By Super Admin | March 29, 2024 | 0 Comments

Banda की 'शहज़ादी' को मिलेगी दुबई में फांसी, तारीख हुई मुक़र्रर, गम में डूबे मां-बाप ने लगाई मोदी-योगी से गुहार, पढ़ें

बांदा की एक लड़की शहजादी को दुबई में फांसी की सजा सुनाई गई है. 20 सितंबर के बाद शहजादी को कभी भी फांसी दी जा सकती है. बेटी को फांसी मिलने की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया हैं. शहजादी के पिता ने पीएम मोदी से दिव्यांग बेटी को दुबई से वापस लाने की गुहार लगाई है.

इलाज के बहाने दुबई के दंपति से किया सौदा
दरअसल बांदा के मटौंध थाना क्षेत्र के गांव गोयरा मुगली की रहने वाली शहजादी सामाजिक संस्था रोटी बैंक में काम करती थी. फेसबुक के जरिए शहजादी की आगरा निवासी उजैर से संपर्क हुआ. उजैर के प्रेमजाल में शहजादी फंस गई. 8 साल की उम्र में खाना बनाते समय शहजादी का चेहरा जल गया था. उजैर ने शहजादी के चेहरा का इलाज कराने के बहाने उसे आगरा बुला लिया. यहां से इलाज करवाने के नाम पर उजैर ने दुबई में रहने वाले दंपति फैज और नादिया के हाथों शहजादी का सौदा कर दिया. दुबई में शहजादी को घरेलू नौकर की तरह काम करना पड़ता था. फैज और उसकी पत्नी शहजादी को टॉर्चर भी करते थे. इसी बीच फैज के बेटे की इंजेक्शन लगने के बाद मौत हो गई. जिसका इल्जाम शहजादी पर लगाकर उसे गिरफ्तार करवा दिया गया. दुबई की कोर्ट ने चार महीने पहले ही शहजादी को बच्चे की हत्या के जुर्म में मौत शहजादी को मौत की सजा सुनाई है.

4 महीने के बच्चे की मौत का लगाया गया इल्जाम
शहजादी के माता-पिता ने बांदा सीजेएम कोर्ट में उजैर और दुबई में रहने वाले दंपति के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. परिजनों की गुहार पर बांदा सीजेएम भगवान दास गुप्ता ने आरोपी उजैर और दंपति फैज और नादिया के खिलाफ मानव तस्करी धोखाधड़ी के तहत गंभीर धाराओं में पुलिस को मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपी आगरा निवासी उजैर और दुबई में रह रहे इस दंपति की गिरफ्तारी के आदेश भी दिए गए थे. जिस पर पुलिस इनकी गिरफ्तारी के प्रयास भी कर रही है. मामले को लेकर शहजादी के पिता ने बताया कि बेटी की दोस्ती उजैर नाम के आगरा के शख्स से फेसबुक पर हुई. उसने कहा कि मेरी बुआ-फूफा अबु धाबी में रहते हैं तो वहां चली जाए. उनके 4 महीने का बच्चे को इंजेक्शन लगा था. उसकी मां ऑफिस चली गई. पीछे से बच्चे की तबीयत खराब हो गई और मौत हो गई. उसी का आरोप मेरी बेटी पर लगाया गया है. बच्चे को बिना पोस्टमार्टम दफना दिया गया. मेरी बेटी से मारपीट करके दस्तखत करवाए गए कि मैंने ही बच्चे को मारा है.

20 सितंबर के बाद कभी भी हो सकती है फांसी
शहजादी के पिता ने कहा कि पीएम मोदी से गुहार लगाना चाहता हूं कि वहां बात करें और इस मामले की जांच करवाएं ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके. क्या इस देश की बेटी को इंसाफ नहीं मिलेगा. क्या वो ऐसे ही मर जाएगी. जब से बेटी से बात हुई है जी नहीं पा रहे हैं. खाना भी नहीं खाया है. उसने फोन पर रोकर बोला है कि 20 सितंबर के बाद कभी भी फांसी हो सकती है. शहजादी की मां का भी रो-रोकर बुरा हाल है. बस यही कह रही है कि मेरी बेटी को बचाइये, वो बेकसूर है.

By Super Admin | September 03, 2024 | 0 Comments

बांदा में घर से बाहर से नाबालिक लड़की को भगा ले गया युवक, परिजनों ने पुलिस से की शिकायत

बांदा जनपद के कमासिन थाना क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की को भगा ले जाने का मामला सामने आया हैl बीती 17 तारीख को लड़की घर के दरवाजे पर बैठी थी, वहीं से युवक लड़की को भगा ले गया। परिजनों का कहना है कि पुलिस भी तब से अब लड़की के बारे में कोई जानकारी नहीं जुटा सकी है। लड़की नाबालिक है, परिजन लगातार पुलिस अधिकारियो के कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं।

परिजनों ने की ऋषभ नाम के लड़के की पहचान

नाबालिक की खोज-खबर के लिए परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर लड़की ढूंढने के लिए गुहार लगाई। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए कहा कि हमारी लड़की 17 विगत  तारीख को घर के बाहर बैठी हुई थी। एक ऋषभ नाम का युवा उसको भगा ले गया हैl ऋषभ से हम परिचित नहीं हैंl  लड़की नाबालिक है, उसकी चिंता हो रही है। हमारा प्रशासन से यही कहना है कि हमारी बच्ची को सकुशल हमें बरामद करा दी जाएl पुलिस इस मामले में हमारी मदद करेl हालांकि, इस बारे में किसी प्रशासनिक अधिकारी या पुलिस अधिकारी का बयान सामने नहीं आया हैl

By Super Admin | May 25, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1