Greater Noida: धूम मानिकपुर चौकी के पास बादलपुर थाना पुलिस की शनिवार रात वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे अस्पताल भेजा गया है। घायल बदमाश की पहचान मेरठ के थाना किला परीक्षितगढ़ क्षेत्र के अहमदपुरी निवासी अमित के रूप में हुई है।
बादलपुर थाना पुलिस को घायल बदमाश के पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, एक खोखा कारतूस सहित एक मोटरसाइकिल और चार मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार घायल बदमाश पर मेरठ, गाजियाबाद और एनसीआर सहित हरियाणा में कई मुकदमे मामले दर्ज हैं।
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा डॉ राजीव दीक्षित ने बताया कि बादलपुर थाना पुलिस धूम मानिकपुर चौकी के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ देख पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया. इस पर वह वहां से भागने लगा। बादलपुर पुलिस ने जब संदिग्ध का पीछा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल बदमाश बीते जून में ही गुरुग्राम की भोंडसी जेल से छूट कर आया था।
घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पूछताछ में घायल बदमाश ने एनसीआर क्षेत्र में चोरी की घटना करना कबूल किया है. इसके साथ ही पुलिस बदमाश के अन्य आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
Noida: बादलपुर थाना पुलिस ने फॉर्च्यूनर गाड़ी पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से से 1 तमंचा 315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 1 पिस्टल .32 बोर 01 जिंदा कारतूस .32 बोर व बुलेट बरामद हुआ है।
आशु फार्म हाउस के बाहर खड़ी फॉर्च्यूनर पर चलाई थी गोली
जानकारी के मुताबिक 25 सितंबर को थाना बादलपुर क्षेत्र में आशु फार्म हाऊस के बाहर खड़ी फॉर्च्यूनर गाड़ी पर अज्ञात लोगों ने द्वारा फायरिंग किया था। इस सम्बन्ध में थाना बादलपुर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया थ। पुलिस ने जांच के दौरान 6 अक्टूबर को फॉर्च्यूनर पर फायरिंग करने आरोप में अरूण शर्मा निवासी ग्राम खेडा धर्मपुराको गिरफ्तार किया था। अरूण शर्मा के बयान के आधार पर रजनीश कुमार व प्रिंस त्यागी प्रकाश में आये। पुलिस की जांच में पता चला कि अमरीश शर्मा द्वारा गनर लेने के लिए अपनी गाड़ी पर फायरिंग खुद ही पैसे देकर इन लोगों से फायरिंग करवाई थी।
एक आरोपी अभी भी फरार
इस मामले में पुलिस ने शनिवार को थाना बादलपुर पुलिस द्वारा, फॉर्च्यूनर गाड़ी पर फायरिंग करने की घटना में संलिप्त रजनीश कुमार, प्रिंस त्यागी को कचौडा वारसाबाद गेट के पास से गिरफ्तार किया गया है। वहीं, इस घटना के षड्यंत्र में शामिल एक अन्य वांछित आरोपी की गिरफ़्तारी के प्रयास जारी है।
Noida: थाना बादलपुर क्षेत्र के अंतर्गत केआरबीएल चावल मिल के सामने 24 और 25 अक्टूबर की मध्य रात्रि गाजियाबाद से दशहरे मेला देख कर ई-रिक्शा से लौट रहे पांच लोगों को एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी।
मरने वाले दोनों लोगो बिहार के थे
इस हादसे में ई रिक्शा में सवार शिवम (17 ) बिहार, विक्कू (23) निवासी पटना बिहार की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसके अलावा ई-रिक्शा में बैठे कन्नौज निवासी शंकर (22), बरेली निवासी वंश (19) और बिजनौर निवासी विकास (18) घायल हो गए। जिन्हें बादलपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों के शव का पंचायतनामा भर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। हादसे में मरने वाले नोएडा में रहकर नौकरी कर रहे थे। वहीं हादसे के बाद ड्राइवर अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया। बादलपुर थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं, मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
Noida: थाना बादलपुर पुलिस ने एक वेयरहाउस के पार्सल में से धोखाधड़ी कर मोबाइल निकाल लेने वाले 4 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से धोखाधड़ी कर निकाले गये 19 मोबाइल बरामद हुए हैं।
अच्छैजा गेट के पास आरोपी हुए गिरफ्तार
बादलपुर पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व बीट पुलिसिंग की सहायता से सन्नी, शिवम शर्मा, नीरज और दुष्यन्त को अच्छैजा गेट के पास से गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से वर्ड सोल्यूशन कम्पनी के मोबाइल पार्सल में से धोखाधड़ी कर निकाले गये कुल 19 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं।
पैकेट खोलकर निकाल लेते थे मोबाइल
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है। अच्छेजा ग्राम थाना बादलपुर स्थित वर्ड सोल्यूशन कम्पनी में माल ढोने वाली गाड़ी चलाने का काम करते थे। माल को ले जाते समय रास्ते में पैकेट खोलकर कुछ मोबाइल निकालकर शेष पैकेटों को उसी तरह सील पैक करके उसे गन्तव्य स्थान तक पहुंचा देते थे। निकाले गये मोबाइलों को अपने पास रखते थे। बाद में उन फोन को अपने परिचित लोगों को चलाने के लिये दे देते थे।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के नुक्कड़ पर बड़ी ही आसानी से खुले-आम अवैध गांजे का बिजनेस चल रहा है। इलाके के कुछ लोग अवैध गांजे का व्यापार करा रहे हैं, ये भी कहा जा रहा है। सिर्फ ये ही नहीं अवैध गांजा बेचने के लिए नाबालिग बच्चों का इस्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन पुलिस प्रशासन को इसकी कोई सुध ही नहीं है।
धड़ल्ले से चल रहा अवैध गांजे का व्यापार!
ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के बिसरख मोड़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सिर्फ जानकारी ही नहीं बल्कि कई वीडियो भी सामने आए हैं। जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक बड़ी ही आसानी से दिन-दहाड़े लोगों को गांजा बेच रहा है। उसे किसी प्रकार का कोई डर भी नहीं है। सतर्कता के साथ वो गांजे का व्यापार कर रहा है।
स्थानीय लोगों ने बनाया वीडियो
बादलपुर थाना क्षेत्र के बिसरख मोड़ पर हो रहे अवैध गांजे के व्यापार के कई वीडियो भी सामने आए हैं। जिसे स्थानीय लोगों ने चुपचाप बनाया है। जिसे देखकर सभी को हैरानी हो रही है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लाल शर्ट में एक युवक एक मोड़ पर खड़ा है। जहां पर लोग चुपचाप आ रहे हैं और गांजा लेकर पैसे देकर चुपचाप निकल जा रहे हैं।
काफी समय से चल रहा अवैध गांजे का व्यापार!
वीडियो देखकर हैरानी करने वाली बात ये है कि गांजा सप्लाई कर रहे युवक और गांजा खरीद रहे लोग, दोनों पक्षों के बीच ज्यादा बातचीत भी नहीं हो रही है। जिससे साफ है कि लोगों को यहां पर अवैध गांजा बेचने के बारे में पूरी जानकारी है।
नाबालिग कर रहे गांजा इस्तेमाल
पुलिस की नाक की नीचे हो रहे है अवैध गांजे के बिजनेस से समाज का नुकसान हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बालिक दिख रहे लोग गांजा खरीद रहे हैं। लेकिन बताया जा रहा है कि इस अवैध गांजे का इस्तेमाल नाबालिग भी कर रहे हैं। जिससे ये मामला और भी गंभीर हो जाता है। साथ ही स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर अवैध गांजे का बिजनेस भी नाबालिग बच्चों द्वारा कराया जा रहा है। इलाके के ही कुछ लोग नाबालिग बच्चों से अवैध गांजे का बिजनेस करा रहे हैं। रिपोर्ट लिखे जाने तक पुलिस द्वारा इस मामले में हस्तक्षेप की कोई जानकारी नही मिली है। लेकिन पुलिस की नाक के नीचे हो रहे इस व्यापार को लेकर स्थानीय लोग नाराजगी जता रहे हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024