Noida: बादलपुर थाना पुलिस ने फॉर्च्यूनर गाड़ी पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से से 1 तमंचा 315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 1 पिस्टल .32 बोर 01 जिंदा कारतूस .32 बोर व बुलेट बरामद हुआ है।

आशु फार्म हाउस के बाहर खड़ी फॉर्च्यूनर पर चलाई थी गोली


जानकारी के मुताबिक 25 सितंबर को थाना बादलपुर क्षेत्र में आशु फार्म हाऊस के बाहर खड़ी फॉर्च्यूनर गाड़ी पर अज्ञात लोगों ने द्वारा फायरिंग किया था। इस सम्बन्ध में थाना बादलपुर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया थ। पुलिस ने जांच के दौरान 6 अक्टूबर को फॉर्च्यूनर पर फायरिंग करने आरोप में अरूण शर्मा निवासी ग्राम खेडा धर्मपुराको गिरफ्तार किया था। अरूण शर्मा के बयान के आधार पर रजनीश कुमार व प्रिंस त्यागी प्रकाश में आये। पुलिस की जांच में पता चला कि अमरीश शर्मा द्वारा गनर लेने के लिए अपनी गाड़ी पर फायरिंग खुद ही पैसे देकर इन लोगों से फायरिंग करवाई थी।


एक आरोपी अभी भी फरार


इस मामले में पुलिस ने शनिवार को थाना बादलपुर पुलिस द्वारा, फॉर्च्यूनर गाड़ी पर फायरिंग करने की घटना में संलिप्त रजनीश कुमार, प्रिंस त्यागी को कचौडा वारसाबाद गेट के पास से गिरफ्तार किया गया है। वहीं, इस घटना के षड्यंत्र में शामिल एक अन्य वांछित आरोपी की गिरफ़्तारी के प्रयास जारी है।