Greater Noida: धूम मानिकपुर चौकी के पास बादलपुर थाना पुलिस की शनिवार रात वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे अस्पताल भेजा गया है। घायल बदमाश की पहचान मेरठ के थाना किला परीक्षितगढ़ क्षेत्र के अहमदपुरी निवासी अमित के रूप में हुई है।
बादलपुर थाना पुलिस को घायल बदमाश के पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, एक खोखा कारतूस सहित एक मोटरसाइकिल और चार मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार घायल बदमाश पर मेरठ, गाजियाबाद और एनसीआर सहित हरियाणा में कई मुकदमे मामले दर्ज हैं।
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा डॉ राजीव दीक्षित ने बताया कि बादलपुर थाना पुलिस धूम मानिकपुर चौकी के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ देख पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया. इस पर वह वहां से भागने लगा। बादलपुर पुलिस ने जब संदिग्ध का पीछा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल बदमाश बीते जून में ही गुरुग्राम की भोंडसी जेल से छूट कर आया था।
घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पूछताछ में घायल बदमाश ने एनसीआर क्षेत्र में चोरी की घटना करना कबूल किया है. इसके साथ ही पुलिस बदमाश के अन्य आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
Noida: बादलपुर थाना पुलिस ने फॉर्च्यूनर गाड़ी पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से से 1 तमंचा 315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 1 पिस्टल .32 बोर 01 जिंदा कारतूस .32 बोर व बुलेट बरामद हुआ है।
आशु फार्म हाउस के बाहर खड़ी फॉर्च्यूनर पर चलाई थी गोली
जानकारी के मुताबिक 25 सितंबर को थाना बादलपुर क्षेत्र में आशु फार्म हाऊस के बाहर खड़ी फॉर्च्यूनर गाड़ी पर अज्ञात लोगों ने द्वारा फायरिंग किया था। इस सम्बन्ध में थाना बादलपुर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया थ। पुलिस ने जांच के दौरान 6 अक्टूबर को फॉर्च्यूनर पर फायरिंग करने आरोप में अरूण शर्मा निवासी ग्राम खेडा धर्मपुराको गिरफ्तार किया था। अरूण शर्मा के बयान के आधार पर रजनीश कुमार व प्रिंस त्यागी प्रकाश में आये। पुलिस की जांच में पता चला कि अमरीश शर्मा द्वारा गनर लेने के लिए अपनी गाड़ी पर फायरिंग खुद ही पैसे देकर इन लोगों से फायरिंग करवाई थी।
एक आरोपी अभी भी फरार
इस मामले में पुलिस ने शनिवार को थाना बादलपुर पुलिस द्वारा, फॉर्च्यूनर गाड़ी पर फायरिंग करने की घटना में संलिप्त रजनीश कुमार, प्रिंस त्यागी को कचौडा वारसाबाद गेट के पास से गिरफ्तार किया गया है। वहीं, इस घटना के षड्यंत्र में शामिल एक अन्य वांछित आरोपी की गिरफ़्तारी के प्रयास जारी है।
Greater Noida: बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में एक किशोरी से रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, जिस होटल में किशोरी से रेप किया गया, उसके संचालक पर पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में युवक ने 13 वर्षीय नाबालिग को ओयो होटल में ले जाकर उससे दुष्कर्म किया। नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक ऋतिक को गिरफ्तार कर लिया है।
ओयो होटल में ले जाकर किया रेप
बता दें कि मूल रूप से अलीगढ़ निवासी एक परिवार दादरी क्षेत्र के एक गांव में किराए पर रह रहा है। यहां पड़ोस में रहने वाला ऋतिक परिवार की 13 वर्षीय किशोरी को बहला फुसलाकर कर पास ही स्थित ओयो होटल में ले गया। यहां किशोरी से दुष्कर्म किया। घर पहुंचकर किशोरी ने परिजनों को जानकारी दी।
होटल संचालक पर भी होगी कार्रवाई
इसके बाद परिजन किशोरी को लेकर कोतवाली बादलपुर पहुंचे और शिकायत की। इस पर पुलिस ने किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। वहीं पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी ऋतिक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस होटल संचालक पर कार्रवाई के होटल रजिस्टर और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है।
Noida: थाना बादलपुर क्षेत्र के अंतर्गत केआरबीएल चावल मिल के सामने 24 और 25 अक्टूबर की मध्य रात्रि गाजियाबाद से दशहरे मेला देख कर ई-रिक्शा से लौट रहे पांच लोगों को एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी।
मरने वाले दोनों लोगो बिहार के थे
इस हादसे में ई रिक्शा में सवार शिवम (17 ) बिहार, विक्कू (23) निवासी पटना बिहार की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसके अलावा ई-रिक्शा में बैठे कन्नौज निवासी शंकर (22), बरेली निवासी वंश (19) और बिजनौर निवासी विकास (18) घायल हो गए। जिन्हें बादलपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों के शव का पंचायतनामा भर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। हादसे में मरने वाले नोएडा में रहकर नौकरी कर रहे थे। वहीं हादसे के बाद ड्राइवर अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया। बादलपुर थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं, मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने एक गोतस्कर को लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। थाना बादलपुर पुलिस ने घायल गोतस्कर को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ विधिक कार्रवाई की है।
हापुड़ का रहने वाला है बदमाश
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर मीडिया सेल के अनुसार, शुक्रवार की अल सुबह थाना बादलपुर पुलिस व गौतस्कर बदमाशों के बीच अम्बुजा सीमेंट फैक्ट्री के पास मुठभेड़ हुई। मुठभेड में बाइक सवार एक गोतस्कर जमील उर्फ जालिम निवासी हापुड़ जवाबी फायरिंग में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने दबोच लिया।
घायल गोतस्कर से तमंचा और छूरी बरामद
वहीं, दूसरा गोतस्कर अफजाल अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है। जिसकी तलाश के लिए कांबिंग की जा रही है। पकड़े गए गोतस्कर के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, 2 कारतूस, रस्सा, बोरा और 2 छूरी बरामद हुआ है। पुलिस ने घायल गोतस्कर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। इसके साथ ही बदमाश के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
Noida: थाना बादलपुर पुलिस ने एक वेयरहाउस के पार्सल में से धोखाधड़ी कर मोबाइल निकाल लेने वाले 4 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से धोखाधड़ी कर निकाले गये 19 मोबाइल बरामद हुए हैं।
अच्छैजा गेट के पास आरोपी हुए गिरफ्तार
बादलपुर पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व बीट पुलिसिंग की सहायता से सन्नी, शिवम शर्मा, नीरज और दुष्यन्त को अच्छैजा गेट के पास से गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से वर्ड सोल्यूशन कम्पनी के मोबाइल पार्सल में से धोखाधड़ी कर निकाले गये कुल 19 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं।
पैकेट खोलकर निकाल लेते थे मोबाइल
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है। अच्छेजा ग्राम थाना बादलपुर स्थित वर्ड सोल्यूशन कम्पनी में माल ढोने वाली गाड़ी चलाने का काम करते थे। माल को ले जाते समय रास्ते में पैकेट खोलकर कुछ मोबाइल निकालकर शेष पैकेटों को उसी तरह सील पैक करके उसे गन्तव्य स्थान तक पहुंचा देते थे। निकाले गये मोबाइलों को अपने पास रखते थे। बाद में उन फोन को अपने परिचित लोगों को चलाने के लिये दे देते थे।
Noida: थाना बादलपुर पुलिस ने जालसाजी व धोखाधड़ी कर ऑनलाईन सट्टा लगाने और खिलाने वाले गिरोह के कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर ग्राम खेडा धर्मपुरा में प्रिन्स शर्मा घर से ऑनलाईन जुआ/सट्टा लगाने व खिलाने वाले रविन्द्र कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, राजन सिंह, रोहित शर्मा, अभिषेक कुमार और सचिन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, मौके से प्रिन्स शर्मा फरार हो गया है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
मास्टर माइंड छत्तीसगढ़ से ऑपरेट करता है पूरा गिरोह
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के सट्टेबाज है। ये सभी गिरोह बनाकर Fairplay24.in वेबसाइट के माध्यम से सट्टा खेलने व खिलाने का काम किया जाता था । गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह Fairplay24.in नाम की एक सट्टा वेबसाईट पर आनलाईन सट्टा खिलवाते है। इस वेबसाइट को छत्तीसगढ़ के भिलाई निवासी सुभाष चन्द्रा आपरेट करता है। सुभाष द्वारा उन्हें कस्टमरों को आनलाईन सट्टा खिलवाने के लिए यूजर आईडी पासवर्ड दिये गये हैं । इस वेबसाइट में क्रिकेट, फुटबाल , टेनिस आदि खेलों पर सट्टा लगाया जाता है। इसी सट्टे की साइट पर कसीनो का सट्टा लगाया जाता है।
गरीबों को पैसे का लालच देकर खुलवाते थे बैंक अकाउंट
आरोपियों ने बताया कि कस्टमर हमारी साईट पर ऑनलाइन साईनअप करके लोगिन आईडी पासवार्ड बनाते हैं। सट्टा लगाने के लिए कम से कम 300 रूपये जमा करने पड़ते हैं। जिसका लिंक हमारे बैंक खातो से रहता है, तभी ऑनलाइन सट्टा लगाया जाता है। कुछ कस्टमर बड़ी रकम भी लगाते हैं। जब वे हार जाते है तो ये पैसा हमारा हो जाता है। इस पैसों को हम खातों से निकाल लेते है तथा आपस में बांट लेते है। बचत का कुछ हिस्सा सुभाष चन्द्रा को भी जाता है। इस काम के लिए हम फर्जी तरीके बैंक खाते खुलवाते है और गरीब लोगों को रूपयो को लालच देकर उनके खाते खुलवाकर उनकी पास बुक, चैक बुक तथा एटीएम कार्ड अपने पास रख लेते हैं। खातो में अपने मोबाईल नम्बर रजिस्टर कराते हैं, क्योंकि जब कोई पैसे का लेन-देन खाते में आता है तो मैसेज हमारे ही नम्बर पर आ जाता है। जिसको हम पढ़कर कस्टमर को हमारी साईट का साईनअप के बाद लोगिन पासवर्ड सट्टा खेलने के लिए दे देते हैं। इसके बाद जब कस्टमर जीत जाता तो हम उसको रेट के हिसाब से कुछ पैसे काटकर दे देते हैं। जब कस्टमर हार जाता है तो उसका पैसा हम इन बैंक खातों के माध्यम से निकाल लेते हैं। साथ ही हम फर्जी काल करके लोगो के साथ ठगी भी करते हैं।
Noida: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी का अपराधियों पर लगातार एक्शन जारी है। इसी कड़ी में गैंगस्टर राजू पंडित उर्फ राजेंद्र की लगभग एक करोड़ रुपए की संपत्ति को पुलिस ने जब्त किया है। बादलपुर थाना पुलिस ने गजियाबाद में जाकर गैंगेस्टर की की अवैध संपत्ति को कुर्क किया है।
गाजियाबाद में फ्लैट को किया सील
बता दें कि धूममानिकपुर निवासी राजू पंडित उर्फ राजेंद्र पर ग्रेटर नोएडा में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। गैंगस्टर राजू पण्डित उर्फ राजेंद्र ने अवैध रूप से कमाई से गाजियाबाद के लैंड क्राफ्ट सोसायटी क्षेत्रफल 130.53 वर्ग मीटर का फ्लैट खरीदा था। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1,04,56,220 रुपये है। गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए राजू पंडित की ये संपत्ति कुर्क की गई है। पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि अपराधियों व माफियाओ पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा आगे भी इसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
Noida: नोएडा में एक तरफ रोडवेज कर्मियों की निर्दयता सामने आई है, वहीं पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। दरअसल, गर्भवती महिला को रोडवेज बस सड़क किनारे छोड़कर चली गई। इस पर महिला का पति सहायता के लिए गुहार लगाता रहा। इसके बाद बादलपुर पुलिस पहुंची मौके पर अपनी सरकारी गाड़ी में महिला को ले जाकर खुद ही गाड़ी से स्ट्रक्चर पर लिटा कर अस्पताल में भर्ती कराया। अब कमिश्नरेट बादलपुर पुलिस की पति-पत्नी कर प्रशंसा कर रहे हैं।
बता दें कि ग्रेटर नोएडा रोडवेज बस ने गर्भवती महिला को रोडवेज बस से सड़क पर ही उतार दिया था। पत्नी रोड के किनारे तड़पती रही। वहीं, बादलपुर पुलिस गस्त के दौरान पहुंची मौके पर अपनी सरकारी गाड़ी में महिला को ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां महिला ने बेटी को जन्म दिया।
पति-पत्नी आनंद विहार से रोडवेज बस से कन्नौज के लिए हुए थे। इसी बीच प्रसव पीड़ा होने लगी तो बस चालक ने सड़क पर उतार कर भाग गया। आरोप है कि एंबुलेंस को कॉल करने पर भी नहीं पहुंची थी। महिला के पति का कहना है कि पुलिस से भगवान से कम नहीं थे।
Noida: जिले में मामूली बात से नाराज होकर एक युवक ने अपनी जान दे दी। दरअसल, मोबाइल फोन परिजनों ने देने से मना किया तो युवक ने आत्मघाती कदम उठा लिया।
तमबुद्धनगर पुलिस मीडिया सेल के अनुसार, शु्कर्वार को थाना बादलपुर क्षेत्र के अंतर्गत मोहित गौतम पुत्र गजराज (25) मूल रूप से बुलंदशहर के गांव गयासपुर का रहने वाला था। वर्तमान में छपरौला में परिवार के साथ रह रहा था। मोहित शराब पीने का आदी था। पुलिस के अनुसार परिजनों से कुछ विवाद होने के बाद रात्रि के समय पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है। परिजनों द्वारा उसको उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टर द्वारा उसको मृत घोषित कर दिया गया। थाना बादलपुर पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भरकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024