Noida: गौतमबुद्ध नगर में जहां एक तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी दिन-रात एक कर मतदाताओं को लुभाने में लगे हैं। भाजपा, सपा और बसपा उम्मीदवार एक दूसरे की कमियां गिनाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही हैं। साथ ही लोकलुभावन वादे कर रहे हैं। वहीं, जिले में चुनाव के बहिष्कार और विरोध करने थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब ठाकुर समाज ने बैठक कर उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। गौतम बुद्ध नगर के सासंद महेश और तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के विरोध में ठाकुर समाज के लोग नजर आ रहे हैं। इसके साथ सरकार से राजनीति में हिस्सेदारी की मांग की।
ठाकुर प्रत्याशियों के टिकट काटने पर जताई नाराजगी
सेक्टर 62 में रविवार को ठाकुर समाज की बैठक हुई, जिसमें समाज के सैकड़ो लोग मौजूद रहे। ठाकुर समाज ने कहा कि चुनाव और राजनीति में उनके समाज को धीरे धीरे साइड किया जा रहा है। लोगों ने ठाकुर प्रत्याशियों के टिकट काटने पर नाराजगी जताई। ठाकुर समाज के नेता सुधीर चौहान ने कहा कि राजनीति में बराबर की हिस्सेदारी चाहिए। अगर समय रहते ठाकुर समाज भाजपा को नहीं साध पाई तो नुकसान उठाना पड़ेगा। इसके साथ ही 14 अप्रैल को ठाकुर समाज की सदरपुर में बड़ी महापंचायत का ऐलान किया।
Noida: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करने आज नोएडा आएंगे। सेक्टर-33 स्थित शिल्प हाट के निकट शिवालिक पार्क में करेंगे अमित शाह शाम को जन सभा संबोधित को करेंगे। जनसभा में डॉ. महेश शर्मा के अलावा भाजपा के कई आला नेता भी मौजूद रहेंगे। अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन तैयारियों में जुटा है। इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ता अमित शाह के स्वागत के लिए तैयारी की है।
ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया
अमित शाह के दौरे को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है। जिसके तहत शाम पांच से छह बजे तक और वीवीआईपी व वीआईपी के मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक को रोककर गुजारा जाएगा। कुछ मार्गों पर शाम पांच से छह बजे तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। अमित शाह शाम करीब छह बजे बॉटनिकल गार्डन में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद सड़क से जनसभा स्थल पर पहुंचेगे। जहां जनसभा को संबोधित कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील के साथ केंद्र सरकार की उपलब्धियां भी गिनाएंगे। अमित शाह के जनसभा स्थल पर भारी पुलिस बल सुबह से ही तैनात है। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का पूरा जायजा ले रहे हैं।
Noida: गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से जीत की हैट्रिक लगाने उतरे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा ने नामांकन दाखिल कर दिया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में बुधवार को महेश शर्मा ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन किया है। नामांकन के दौरान महेश शर्मा ने जो हलफनामा दिया है, उसके अनुसार करीब 58 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।
डॉ. शर्मा की पत्नी 25 करोड़ की मालकिन
चुनाव आयोग को दिए गए हलफनाम के अनुसार, डॉ. महेश शर्मा और उनकी पत्नी के पास आज भी उतने ही आभूषण हैं, जितने 15 वर्ष पहले थे। वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में दंपति के पास 45 तोला सोना और 125 तोला चांदी थी। हालांकि पिछले पांच साल में डॉ. महेश शर्मा की संपत्ति में दोगुना बढोतरी हुई है। वार्षिक आय में भी करीब 10 गुना इजाफा हुआ है। भाजपा प्रत्याशी महेश शर्मा के पास वर्तमान में 58 करोड़ की चल-अलच संपत्ति है। जबकि उनकी पत्नी करीब 25 करोड़ की चल और अचल संपत्ति की मालकिन हैं।
पति-पत्नी के पास हैं 45 तोला सोना
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2009 में गौतमबुद्ध नगर सीट से डॉ. महेश शर्मा ही भाजपा के प्रत्याशी थे। उस समय नामांकन के समय जो डॉ. शर्मा ने जयो ब्यौरा दिया था, उसके अनुसार उस समय उनके पास 5 तोला और पत्नी के पास 40 तोला सोना था। जबकि महेश शर्मा के पास 25 तोला चांदी और पत्नी के पास 100 तोला चांदी थी। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन पत्र के साथ दाखिल किए गए शपथ पत्र में उन्होंने उतना ही सोना और चांदी दिखाया है, जितना वर्ष 2009 में था।
9 करोड़ के हैं शेयर
शपथ पत्र के अनुसार, वर्ष 2014 के चुनाव में डॉ. महेश शर्मा के पास 1.53 लाख और पत्नी के पास 10.56 लाख रुपये के नगीने थे। इसमें भी इजाफा नहीं हुआ है। वहीं, पति-पत्नी के बैंक खातों में एक-एक करोड़ रुपये से अधिक धनराशि जमा हैं। जबकि विभिन्न कंपनियों में नौ करोड़ रुपये से अधिक के शेयर हैं।
Noida: लोकसभा चुनाव में गौतमबुद्ध नगर का ठाकुर समाज इस बार भारतीय जनता पार्टी से बेहद नाराज नजर आ रहा है। इसको लेकर क्षत्रिय समाज ने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ बगावत शुरू कर दी है। इसी कड़ी में नोएडा सेक्टर 45 स्थित सामुदायिक केंद्र में रविवार क्षत्रिय समाज द्वारा क्षत्रिय स्वाभिमान महासम्मेलन का आयोजन किया गया।
चुनाव के बाद सांसद और विधायक भूल जाते हैं
सम्मेलन में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले क्षत्रिय समाज के लोगों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया। इस मौके पर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर क्षत्रिय समाज के लोगों द्वारा रणनीति बनाई गई। क्षत्रिय स्वाभिमान महासम्मेलन के आयोजक सुधीर चौहान ने कहा कि चुनाव के बाद यहां के मौजूदा सांसद और विधायक यहां के लोगों को भूल जाते हैं। शहर के निवासी आए दिन अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते रहते हैं लेकिन सांसद और विधायक सिर्फ आश्वासन देकर ही खानापूर्ति कर लेते हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस बार क्षत्रिय समाज के लोग भाजपा के प्रत्याशी और मौजूदा सांसद डॉक्टर महेश शर्मा के पक्ष में वोट नहीं डालेंगे।
Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर से भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा को तीसरी बार संसद तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता से लेकर पार्टी के बड़े नेता लग गए हैं। लोकसभा में फिर से ही कमल खिले, इसके लिए प्रचार-प्रसार तेजी से है। जहां शनिवार को पीएम मोदी ने गाजियाबाद में रोड शो कर दोनों लोकसभा सीटों उम्मीदवारों को साधा। वहीं, रविवार को बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पहुंचे।
प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
दादरी विधानसभा के चिथहेरा गांव में स्थित आर.वी नार्थ लैंड कॉलेज में रविवार को भाजपा की ओर से बूथ अध्यक्ष सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें भूपेंद्र सिंह, भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागर, एमएलसी नरेंद्र भाटी,जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी, दादरी नगरपालिका अध्यक्ष गीता पंडित, क्षेत्र अध्यक्ष सतेंद्र शिशोदिया समेत अन्य नेता शामिल हुए। इस सम्मेलन में बूथ अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य नेता ने जीत का मंत्र दिया।
400 पार का दिया नारा
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बूथ अध्यक्षों से कहा कि अपने-अपने बूथ पर अधिक के अधिक डॉ. महेश शर्मा के पक्ष में वोट डलवाएं। प्रदेश में सबसे ज्यादा मार्जन से जीत वाली सीट गौतमबुद्ध नगर को बनाएं। इसके साथ भूपेंद्र चौधरी ने फिर एक बार 400 पार का नारा दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस बार 400 से अधिक लोकसभा सीटों पर जीत कर नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है। इसलिए चुनाव में पूरी ताकत झोंक दें।
ठाकुर समाज भाजपा से नाराज नहीं है, जो भी योगी-मोदी को अपना नहीं समझता है वो अपने बाप को भी अपना नहीं समझता है... ये बोल नोएडा सांसद और बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के हैं, जोकि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। उनके इस बयान के बाद सियासत गर्मा गई है।
दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर अब दिनों दिन पारा हाई होता जा रहा है। जनसभाओं का दौर भी जारी है। ऐसे में कई बार नेता जोश-जोश में होश खो बैठते हैं और विवादित बयान भी दे देते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ नोएडा सांसद और बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के साथ। जी हां बुलन्दशहर के खुर्जा में चुनाव प्रचार के दौरान नोएडा सांसद डॉ. महेश शर्मा के बोल ही बिगड़ गए।
इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'अगर कोई वोट मांगने आए तो उसे खाना खिला कर भेजना पर उसे पूछ लेना कि अगर मैं तुझे वोट दे दूं मेरा क्या भला करेगा। तू बिरादरी की बात कह रहा है ना कल एक वीडियो वायरल हुआ, अपना गुर्जर अपना खून, जो अगर मोदी योगी को अपना नहीं समझता, वह अपने बाप को भी अपना नहीं समझेगा। अगर मोदी और योगी से भी बढ़कर कोई अपना है और अपना कहने की बात कहता है वह गद्दार है देश का।
डॉक्टर महेश शर्मा आगे कहते हैं कि वह देश का प्रदेश का भला नहीं चाहता है। मोदी और योगी ने जितना भला इस प्रदेश का कर दिया है। यह अपने को कहने वाले से जरा पूछना 20 साल से कहां थे। 15 साल से चेहरा भी नहीं दिखाई दिया। आज नाखून के बराबर भी नहीं है। पिछली बार साठे तीन लाख वोट से हम जीते थे, अबकी बार दो टुकड़े हो गए,वैसे ही हो गए पिछले बार से 5 लाख वोट बढ़ गए हैं।
Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर में जैसे-जैसे मतदान का दिन नजदीक आ रहा है, प्रचार अभियान तेजी पकड़ रहा है। तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. महेश शर्मा को जिताने के लिए लगातार बड़े नेता यहां जनसभा करने पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार यानी 23 अप्रैल को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह महेश शर्म के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
बिसाहडा में होगी जनसभा
दादरी बिसाहडा में आयोजित होने वाली जनसभा में रक्षा मंत्री के साथ भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल एवं जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांसद डॉक्टर महेश शर्मा भी संबोधित करेंगे। जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने कहा कि लोकसभा गौतमबुधनगर के लोकप्रिय भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा के जनसमर्थन विशाल रैली को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह संबोधित करेंगे। जिसमे हज़ारों की संख्या में क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ता पहुंचेंगे । जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम स्थल पर अधिक से अधिक संख्या में लोगों को लाने प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा
इसी कड़ी में कार्यक्रम स्थल का लोकसभा प्रभारी अनिल शिसोदिया, क्षेत्रीय मंत्री आशीष वत्स सेवानन्द शर्मा, मनोज शिसोदिया, कर्मवीर आर्य, इन्द्र नागर, राज नागर, गुरूदेव भाटी, विचित्र तोमर, मनीष भाटी, अशोक भाटी, अशोक रावल समेत कार्यकर्ताओं ने जायजा लिया।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024