ठाकुर समाज भाजपा से नाराज नहीं है, जो भी योगी-मोदी को अपना नहीं समझता है वो अपने बाप को भी अपना नहीं समझता है... ये बोल नोएडा सांसद और बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के हैं, जोकि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। उनके इस बयान के बाद सियासत गर्मा गई है।
दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर अब दिनों दिन पारा हाई होता जा रहा है। जनसभाओं का दौर भी जारी है। ऐसे में कई बार नेता जोश-जोश में होश खो बैठते हैं और विवादित बयान भी दे देते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ नोएडा सांसद और बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के साथ। जी हां बुलन्दशहर के खुर्जा में चुनाव प्रचार के दौरान नोएडा सांसद डॉ. महेश शर्मा के बोल ही बिगड़ गए।
इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'अगर कोई वोट मांगने आए तो उसे खाना खिला कर भेजना पर उसे पूछ लेना कि अगर मैं तुझे वोट दे दूं मेरा क्या भला करेगा। तू बिरादरी की बात कह रहा है ना कल एक वीडियो वायरल हुआ, अपना गुर्जर अपना खून, जो अगर मोदी योगी को अपना नहीं समझता, वह अपने बाप को भी अपना नहीं समझेगा। अगर मोदी और योगी से भी बढ़कर कोई अपना है और अपना कहने की बात कहता है वह गद्दार है देश का।
डॉक्टर महेश शर्मा आगे कहते हैं कि वह देश का प्रदेश का भला नहीं चाहता है। मोदी और योगी ने जितना भला इस प्रदेश का कर दिया है। यह अपने को कहने वाले से जरा पूछना 20 साल से कहां थे। 15 साल से चेहरा भी नहीं दिखाई दिया। आज नाखून के बराबर भी नहीं है। पिछली बार साठे तीन लाख वोट से हम जीते थे, अबकी बार दो टुकड़े हो गए,वैसे ही हो गए पिछले बार से 5 लाख वोट बढ़ गए हैं।
Comments 0