Hapur: केंद्रीय मंत्री जनरल वीके रावत एक दिवसीय दौरे पर हापुड़ पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने जनपद के धौलाना सीएचसी में आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये।
सरकारी योजनाओं की दी जानकारी
इसके बाद जनरल वीके सिंह ने लाभार्थियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे मे जानकारी भी दी। आयुष्मान कार्ड मिलने के बाद लाभार्थियों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। लाभार्थियों ने सरकार का भी धन्यवाद किया। लाभार्थियों का कहना है की सरकार लगातार गरीबों के लिए कार्य कर रही है।
आयुष्मान कार्ड के फायदे बताये
केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड से लाभार्थी एक वर्ष मे 5 लाख रूपये तक का निःशुल्क इलाज करा सकते हैं। इसके साथ ही यदि वही एक वर्ष मे 5 लाख रूपये का इलाज करा लेते है तो दूसरे वर्ष फिर से 5 लाख का इलाज करा सकते है।
Noida: जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने जेवर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को आयुष्मान कार्ड वितरित किया। विधायक ने ग्राम साबौता मुस्तफाबाद, खंड विकास कार्यालय जेवर, नीमका तथा ख्वाजपुर में पहुंचकर पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान के कार्ड वितरण किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दृढ़ संकल्प से गरीबों को आयुष्मान का कवच मिला है।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि "आपका विधायक होने के नाते मेरा फर्ज और कर्तव्य है कि आपके अधिकार और हक पर कोई डाका न डाले। मैं और भाजपा के कार्यकर्ताओं केन्द्र और प्रदेश सरकार से मिलने वाली सभी सुविधाओं को आपके घर तक पहुंचाएंगे। हमारा इरादा हर उस घर तक पहुंचाने का है, जहां हमारी जरूरत है।"
विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि "पात्र लाभार्थियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए हमने रबूपुरा स्थित कैंप कार्यालय पर एक कंट्रोल रूम की स्थापना भी की है। जेवर विधानसभा के सभी नगरों में पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने में किसी को भी कोई दिक्कत न हो, उसके लिए भी सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं।" इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने सभी ग्रामों में जन संवाद के माध्यम से जन समस्याएं भी जानी।
Lucknow: दीपावली के अवसर पर योगी सरकार ने प्रदेशवासियों को एक और उपहार दिया है। अब प्रदेश में सभी राशन कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। इस अभियान की शुरुआत 7 नवंबर से हो चुकी है, जो 31 दिसंबर तक चलेगी।
चलाया जा रहा है विशेष अभियान
बता दें कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की पात्रता सूची के 3 करोड़ 48 लाख लाभार्थियों के सापेक्ष अब तक एक करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। बाकी बचे करीब 2 करोड़ 5 लाख लाभार्थियों के कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सभी ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्र के वार्डों में विशेष कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।
आयुष्मान ऐप से खुद भी बना सकते हैं आयुष्मान कार्ड
प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा ने बताया निर्धारित डेट से एक दिन पहले आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा कैंप का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। साथ ही कैंप में लाभार्थियों को 'आयुष्मान ऐप' के माध्यम से स्वयं कार्ड बनाने के लिए भी जानकारी दी जाएगी। ब्लाॅक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में एक नोडल टीम गठित की जायेगी जो अभियान का निरीक्षण करेगी। इसके स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023