NOIDA: सैन समाज नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक तिरंगा यात्रा निकालने जा रहा है। मंगलवार यानि 15 अगस्त को 131 मीटर की तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों के शामिल होने का अनुमान है।
कलेक्ट्रेट तक निकाली जाएगी यात्रा
इस तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे। तिरंगा यात्रा नोएडा फेस टू फूल मंडी से ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट तक निकाली जाएगी। 131 मीटर की तिरंगा यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। जिसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती रहेगी।
तिरंगा यात्रा में शामिल होने की अपील
सैन समाज के पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि ये यात्रा साल 2022 से निकाली जा रही है। इस बार यात्रा में 7 से 8 हजार लोगों के शामिल होने का अनुमान है। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस से इस यात्रा की अनुमति ली गई है।
माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम का एनकाउंटर करने वाले 17 पुलिसकर्मियों को 15 अगस्त को दिल्ली में राष्ट्रपति का वीरता पदक (प्रेसिडेंट गैलेंट्री मेडल) देकर सम्मानित किया जाएगा। आपको बता दें, उमेश पाल हत्याकांड के बाद असद और गुलाम फरार हो गए थे। दोनों के ऊपर 5-5 लाख रुपए का इनाम भी था। जिसके बाद 13 अप्रैल, 2023 को झांसी में असद और मोहम्मद गुलाम का एनकाउंटर किया गया था।
डिप्टी SP नवेंदु और विमल ने लीड किया था एनकाउंटर
माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम के एनकाउंटर ऑपरेशन में STF के 6 और पुलिस के 11 जवान शामिल थे। इसे UP STF के डिप्टी SP नवेंदु और विमल ने लीड किया था। एनकाउंटर में शामिल यूपी पुलिस के 17 जांबाज पुलिसकर्मियों को प्रेसिडेंट गैलेंट्री मेडल दिया जाएगा। आपको बता दें, स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर बुधवार को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक/उत्कृष्ट सेवा के लिए पदक विजेताओं की सूची जारी कर दी गई। हर साल राष्ट्रपति की तरफ से उल्लेखनीय काम करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रेसिडेंट गैलेंट्री मेडल दिया जाता है। जिसके लिए राज्य सरकारें राष्ट्रपति को सिफारिशें भेजती हैं।
प्रेसिडेंट गैलेंट्री मेडल पाने वाले पुलिसकर्मियों की लिस्ट
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024