माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम का एनकाउंटर करने वाले 17 पुलिसकर्मियों को 15 अगस्त को दिल्ली में राष्ट्रपति का वीरता पदक (प्रेसिडेंट गैलेंट्री मेडल) देकर सम्मानित किया जाएगा। आपको बता दें, उमेश पाल हत्याकांड के बाद असद और गुलाम फरार हो गए थे। दोनों के ऊपर 5-5 लाख रुपए का इनाम भी था। जिसके बाद 13 अप्रैल, 2023 को झांसी में असद और मोहम्मद गुलाम का एनकाउंटर किया गया था।
डिप्टी SP नवेंदु और विमल ने लीड किया था एनकाउंटर
माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम के एनकाउंटर ऑपरेशन में STF के 6 और पुलिस के 11 जवान शामिल थे। इसे UP STF के डिप्टी SP नवेंदु और विमल ने लीड किया था। एनकाउंटर में शामिल यूपी पुलिस के 17 जांबाज पुलिसकर्मियों को प्रेसिडेंट गैलेंट्री मेडल दिया जाएगा। आपको बता दें, स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर बुधवार को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक/उत्कृष्ट सेवा के लिए पदक विजेताओं की सूची जारी कर दी गई। हर साल राष्ट्रपति की तरफ से उल्लेखनीय काम करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रेसिडेंट गैलेंट्री मेडल दिया जाता है। जिसके लिए राज्य सरकारें राष्ट्रपति को सिफारिशें भेजती हैं।
प्रेसिडेंट गैलेंट्री मेडल पाने वाले पुलिसकर्मियों की लिस्ट
- 1. जितेंद्र कुमार सिंह, इंस्पेक्टर
- 2. राकेश कुमार सिंह चौहान- सब-इंस्पेक्टर
- 3. अनिल कुमार- हेड कांस्टेबल
- 4. हरिओम सिंह- कांस्टेबल
- 5. जितेंद्र प्रताप सिंह- सब-इंस्पेक्टर
- 6. विपिन कुमार- कांस्टेब
- 7. विमल कुमार सिंह- डीएसपी
- 8. नवेंदु कुमार- डीएसपी
- 9. ज्ञानेंद्र कुमार राय- इंस्पेक्टर
- 10. अनिल कुमार सिंह- इंस्पेक्टर
- 11. सुनील कुमार-हेड कांस्टेबल
- 12. सुशील कुमार-हेड कांस्टेबल
- 13. राजीव चौधरी- इंस्पेक्टर
- 14. जयवीर सिंह- सब-इंस्पेक्ट
- 15. रईस अहमद-हेड कांस्टेबल
- 16. अरुण कुमार- कांस्टेबल
- 17. अजय कुमार- कांस्टेबल
Comments 0