कुछ हफ्ते पहले ही जेडीयू ने बिहार में राजद और कांग्रेस के साथ गठबंधन को तोड़ते हुए बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले ही पाला बदल लिया था. अब कुछ ऐसी ही अटकले यूपी के 'रालोद' (RLD) की आ रही है. 12 फरवरी को एक प्रतिमा अनावरण सामारोह में जब जयंत चौधरी के पहुंचने का कार्यक्रम स्थगित हुआ तब उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में गेहमा-गेहमी बढ़ गई.
Uttar Pradesh: लोकसभा चुनाव शुरू होने में केवल दो महीने रह गए हैं और यूपी में सियासी गरमी सर चढ़कर बोल रही है. ताजा मामला राष्ट्रीय लोक दल के एनडीए में शामिल होने का है. अभी तक खबरें आ रही थी कि यूपी में I.N.D.I अलायंस सीटों का बंटवारा कर एनडीए की जीत को उत्तर प्रदेश में ही रोक देना चाहती है. पहले बातें उठ रही थी कि समाजवादी पार्टी कांग्रेस को 10 सीटें और जयंत चौधरी के रोलोद को भी कुछ सीटें देकर चुनाव लड़ने वाली थी.
कार्यक्रम हुआ रद्द
12 फरवरी को छपरैली में अजीत सिंह की प्रतिमा अनावरण का कार्यक्रम सुनिश्चित था, लेकिन कुछ दिनों पहले ही खबर आई कि जयंत चौधरी इस कार्यक्रम में शिरकत करने नहीं जाएंगे. कहा ये भी जा रहा है कि दिल्ली कांग्रेस भी इस मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान देते हुए जयंत चौधरी से संम्पर्क स्थापित करने की कोशिश कर रही है.
प्रधानमंत्री मोदी का बयान
प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में बयान देते हुए कहा था कि बीजेपी की गठबंधन में एनडीए 400 पार और बीजेपी 370+ सीटों के साथ पूरी बहुमत के साथ सत्ता में वापस लौटेगी. इसी सिलसिले में यूपी के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी चुनाव की तैयारियां करते हुए कार्यकरताओं को बूथ लेवल पर जाकर मेहनत करने और बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने की बात कही.
राष्ट्रीय लोक दल की चुप्पी - एनडीए का बयान
जयंत चौधरी और उनकी पार्टी ने फिलहाल पूरे मामले में चुप्पी साध रखी है और कोई भी बयान देने से पहले हर कदम को सोच-समझकर फैसले लेते दिखाई दे रहे हैं. यूपी सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के नेता संजय निषाद ने इस मामले पर अपना पक्ष रखते हुए कहा - "जब किसान एनडीए के समर्थन में आ रहे हैं, तो किसान नेता कहां जाएंगे? सभी किसान अंततः हमारे साथ आएंगे।
भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दिया है। भाजपा ने पहले चरण के 15, दूसरे चरण के दस और तीसरे चरण के 19 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। पहली सूची में पूर्व डिप्टी सीएम निर्मल सिंह और कविंद्र गुप्ता को भी टिकट नहीं मिला है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र रैना का भी नाम इस लिस्ट में नहीं है।
पहले चरण के प्रत्याशियों की सूची
पहले चरण चुनाव के लिए सैयद शौकत गयूर पांपोर, अर्शीद भट राजपोरा, जावेद अहमद कादरी शोपियां, मोहम्मद रफीक वानी अनंतनाग पश्चिम से टिकट मिला है। वहीं, एडवोकेट सैयद वजाहत अनंतनाग, शगुन परिहार किश्तवाड़, गजय सिंह राणा डोडा, श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरा, सोफी यूसुफ शानगुस, अनंतनाग वीर सराफ से चुनावी मैदान में होंगे। इंदरवल से तारिक कीन, पाडेर नागसेनी से सुनील शर्मा, भदरवाह से दिलीप सिंह, बनिहाल से सलीम भट्ट, रामबन से राकेश ठाकुर और डोडा पश्चिम से शक्ति राज परिहार चुनाव लड़ेंगे।
दूसरे चरण के कैडिंडेट
इसी तरह दूसरे चरण में थन्नामंडी (अजजा) सीट से मोहम्मद इकबाल मलिक, सुरनकोटे (अजजा) सीट से सैयद मुश्ताक अहमद बुखारी, पुंछ हवेली सीट से चौधरी अब्दुल गनी, मेंढर (अजजा) मुर्तजा खान चुनाव लड़ेंगे।वहीं, हब्बाकदल से अशोक भट्ट, गुलाबगढ़ (अजजा) सीट से मोहम्मद अकरम चौधरी, रियासी से कुलदीप राज दुबे, माता वैष्णो देवी से रोहित दुबे, कालाकोट-सुंदरबनी से ठाकुर रणधीर सिंह, बुधल (अजजा) से चौधरी जुल्फीकर आली को टिकट मिला है।
तीसरा चरण के प्रत्याशी
तीसरे चरण में बिलावर से सतीश शर्मा और बसोहली से दर्शन सिंह, जसरोटा सीट से राजीव जसरोटा , हीरनागर से विजय कुमार शर्मा, रामगढ़ (अजा) सीट से डॉ. देविंदर कुमार मणियाल, सांबा से सुरजीत सिंह सलाथिया, विजयपुर से चंद्र प्रकाश गंगा, सुचेतगढ़ (अजा) से घारु राम भगत, आर.एस.पुरा-जम्मू दक्षिण से डॉ. नरिंदर सिंह रैना और जम्मू पूर्व युद्धवीर सेठी पर भाजपा ने दांव खेला है। ऊधमपुर पश्चिम सीट पर पवन गुप्ता, चिनानी विधानसभा क्षेत्र से बलवंत सिंह मनकोटिया, रामनगर (अजा) सीट से सुनील भारद्वाज, बनी से जीवन लाल को टिकट मिला है।
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जम्मू कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव सिर्फ 14 दिन में सपंन्न कराए जाएंगे, तो हरियाणा में एक अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव परिणाम 4 अक्टूबर को आएंगे।
सिर्फ 14 दिन में संपन्न होंगे जम्मू-कश्मीर चुनाव
चुनाव आयोग की शुक्रवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के तीन चरणों के मतदान होंगे। जिसमें पहले चरण का मतदान 18 सितंबर, दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर और तीसरे चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा। चुनाव का रिजल्ट 4 अक्टूबर को जारी किया जाएगा।
20 अगस्त को जारी की जाएगी मतदाताओं की लिस्ट
इसी के साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी बताया कि जम्मू कश्मीर के निवासी यहां की तस्वीर बदलना चाहते हैं। जम्मू कश्मीर के लोगों ने हिंसा को नकारा है। अब 20 अगस्त को मतदाता लिस्ट जारी होगी। चुनाव के लिए यहां के लोगों में ललक दिखाई दी है।
आखिरी बार साल 2014 चुनाव के क्या रहे थे नतीजे?
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव आखिरी बार साल 2014 में हुए थे। उस समय कुल 87 सीटों में से पीडीपी ने 28 सीटें, बीजेपी ने 25 सीटें, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 15 सीटें और कांग्रेस ने 12 सीटें अपने नाम की थीं। जिसके बाद बीजेपी और पीडीपी ने मिलकर सरकार बनाई और मुफ्ती मोहम्मद सईद जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री बनी थीं। लेकिन साल 2016 जनवरी में मुफ्ती मोहम्मद सईद का स्वर्गवास हो गया, इसके बाद यहां चार महीने तक राज्यपाल शासन लागू था। फिर मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी महबूबा मुफ्ती नई मुख्यमंत्री बनीं। लेकिन 19 जून 2018 को बीजेपी पीडीपी के साथ गठबंधन से अलग हो गई। जिसके बाद फिर से राज्यपाल शासन लागू हो गया और अभी तक जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन ही लागू है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में सपा अपने प्रत्याशी उतारेगी या फिर कांग्रेस उसे कुछ सीटें देगी इन कयासों के बीच अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट से इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि सपा संभवतः यहां से अपने प्रत्याशी न उतारे। अखिलेश ने X पोस्ट पर लिखा कि ‘हरियाणा चुनाव में ‘INDI ALLIANCE’ की एकजुटता नया इतिहास लिखने में सक्षम है। हमने कई बार कहा है और एक बार फिर दोहरा रहे हैं व आगे भी दोहरायेंगे कि ‘बात सीट की नहीं जीत की है’।
भाजपा की नकारात्मक, साम्प्रदायिक, विभाजनकारी राजनीति
अखिलेश ने लिखा है कि हरियाणा के विकास व सौहार्द की विरोधी ‘भाजपा की नकारात्मक, साम्प्रदायिक, विभाजनकारी राजनीति’ को हराने में ‘इंडिया एलायंस’ की जो भी पार्टी सक्षम होगी। हम उसके साथ अपने संगठन और समर्थकों की शक्ति को जोड़ देंगे। बात दो-चार सीटों पर प्रत्याशी उतारने की नहीं है, बात तो जनता के दुख-दर्द को समझते हुए उनको भाजपा की जोड़-तोड़ की भ्रष्टाचारी सियासत से मुक्ति दिलाने की है। साथ ही हरियाणा के सच्चे विकास और जनता के कल्याण की है। पिछले 10 सालों में भाजपा ने हरियाणा के विकास को बीसों साल पीछे धकेल दिया है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सोमवार को लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 20 उम्मीदवारों को जगह मिली है। हरियाणा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की लास्ट डेट 12 सितंबर है, वहीं 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी।
गठंबधन पर नहीं बनी कांग्रेस संग बात
आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने ऐलान किया था कि कि अगर शाम तक कोई समझौता नहीं हुआ तो उनकी पार्टी सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी कर देगी। जिसके बाद AAP की पहली लिस्ट जारी हो गई है। लिस्ट में आम आदमी पार्टी की तरफ से उन 11 सीटों पर भी उम्मीदवार उतारे गए हैं, जहां पर कांग्रेस उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। जिसके बाद गठबंधन फेल माना जा रहा है।
इन लोगों को मिला टिकट
आपको बता दें, बीजेपी और कांग्रेस पहले ही उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है। बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। वहीं, कांग्रेस ने रविवार देर रात दूसरी सूची जारी कर दी। कुल 41 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव अब 1 नहीं 5 अक्टूबर को होगा। वहीं, जम्मू कश्मीर में वोटिंग पहले की ही तरह तीन चरणों में होगी लेकिन अब मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। भारतीय निर्वाचन आयोग ने ने हरियाणा के लिए मतदान के दिन को 1 अक्टूबर से संशोधित करते हुए 5 अक्टूबर 2024 कर दिया है। इसी तरह जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना का दिन 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर कर दिया है।
इसलिए बदलनी पड़ी वोटिंग की तारीख
निर्वाचन आयोग बताया कि यह निर्णय बिश्नोई समुदाय के मतदान अधिकारों और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए लिया गया है। आयोग ने कहा कि बिश्नोई समुदाय ने गुरु जम्भेश्वर की याद में आसोज अमावस्या उत्सव में भाग लेने की सदियों पुरानी प्रथा को बरकरार रखा है। यह उत्सव एक अक्टूबर को मनाया जाएगा। इसी को देखते हुए मतदान की तिथि में बदलाव किया है। निर्वाचन आयोग ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अब वोटों की गितनी 4 को नहीं बल्कि 8 अक्टूबर को होगी। लेकिन चुनाव तय तिथि पर ही होगा। जम्मू-कश्मीर में इस बार तीन 18, 25 और 1 अक्टूबर को मतदान होगा।
NEW DELHI: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक 9.53 फीसदी मतदान हो चुका है। जींद में सबसे अधिक 12.71 फीसदी मतदान हुआ है। प्रदेश की 90 विधानसभा क्षेत्रों में 2.03 करोड़ मतदाता हैं, अपने वोटिंग कर रहे हैं। जिसमें कुल 1031 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। हरियाणा के नतीजे जम्मू कश्मीर के साथ 8 अक्तूबर को आएंगे। बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में मतदान हो रहा है। जिसके लिए अधिसूचना 5 सितंबर को जारी हुई है। नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर थी और 16 तक उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिया।
हरियाणा में 5.24 लाख युवा मतदाता
बता दें कि हरियाणा 2.03 करोड़ मतदाताओं में से 1.07 करोड़ से अधिक पुरुष हैं, 95 लाख से अधिक महिलाएं हैं और 467 थर्ड जेंडर हैं। 5.24 लाख युवा मतदाता हैं । जबकि कुल 1.49 लाख दिव्यांग मतदाता हैं, जिनमें से 93.5 हजार पुरुष, 55.5 हजार महिलाएं और छह थर्ड जेंडर हैं। 85 वर्ष से अधिक आयु के 2.31 लाख मतदाता हैं, जिनमें 89.9 हजार पुरुष और 1.41 लाख महिलाएं हैं। इसके अलावा, 100 वर्ष से अधिक आयु के 8,821 मतदाता हैं, जिनमें 3,283 पुरुष और 5,538 महिलाएं हैं। सेवा मतदाताओं की कुल संख्या 1.09 लाख है, जिनमें 1.04 लाख पुरुष और 4,791 महिलाएं हैं।
कितने अमीर हैं उम्मीदवार
एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक, 1031 उम्मीदवारों में से 101 यानी की 10 फीसदी महिला हैं। इस बार 1028 प्रत्याशियों में से 538 (52%) प्रत्याशी करोड़पति हैं। इससे पहले 2019 में चुनाव लड़ने वाले कुल 1138 प्रत्याशियों में से 481 (42%) प्रत्याशी करोड़पति थे। 277 प्रत्याशी ऐसे हैं जिनकी संपत्ति पांच करोड़ या इससे ज्यादा है। 136 उम्मीदवारों की दौलत दो से पांच करोड़ के बीच है। 50 लाख से दो करोड़ की संपत्ति वाले 228 उम्मीदवार हैं। 10 लाख से 50 लाख संपत्ति वाले 191 उम्मीदवार हैं। जबकि 196 प्रत्याशियों की संपत्ति 10 लाख से कम की है।
कांग्रेस के उम्मीदवार सबसे अधिक करोड़पति
इस बार कांग्रेस के प्रत्याशियों के औसत संपत्ति 24.40 करोड़ रुपये है। दूसरे नंबर पर भाजपा के उम्मीदवारों के औसत संपत्ति 24.27 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, इनेलो के प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 9.64 करोड़, जजपा की 9.36 करोड़, आप की 5.57 करोड़ और बसपा के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.46 करोड़ है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024