Aligarh : थाने में गोली चलने से हुई महिला की मौत मामले में एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने 20 हजार रुपए का इनामी भगोड़ा दारोगा मनोज शर्मा को अरेस्ट किया है। दारोगा मनोज की पिस्टल से महिला की थाने के अंदर मौत हुई थी। घटना में आरोपी मुंशी सुदीप को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। अलीगढ़ में ऊपरकोट नगर कोतवाली में घटना हुई थी। जिसका वीडियो भी सामने आया था।
पांच दिन इलाज के बाद महिला की मौत
8 दिसंबर को पासपोर्ट सत्यापन कराने इशरत पहुंची थी। तभी पिस्टल चेक करते हुए गोली चली और महिला के सिर में लग गई थी। पांच दिनों के बाद अस्पताल में इशरत की मौत हो गई थी। आरोपी दरोगा की बन्नादेवी थाना इलाके के सारसौल चौराहे से अरेस्टिंग हुई है। अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इसकी पुष्टि है।
मुंशी और सब इंस्पेकटर पहले से निलंबित
एसएसपी कला निधि नैथानी ने बताया कि महिला को गोली लगने से मृत्यु होने के प्रकरण में आरोपी फरार दरोगा सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है। दरोगा एवं मुंशी के विरुद्ध विवेचना एवं मजेस्टेरियल जांच प्रचलित है और दोनों निलंबित हैं। उल्लेखनीय है कि जहां एक ओर उपरोक्त को उनकी गलती के लिए दंडित किया जा रहा है। वहीं शेष विभाग पीड़ित परिवार संग सहानुभूतिपूर्वक खड़ा है।
पूरे पुलिस विभाग को दोषी कहना गलत
एसएसपी ने कहा कि दो कर्मियों के दोष के लिए समस्त विभाग को आरोपित एवं दोषी कहना अनुचित है। विभाग के सिपाही दरोगा रात दिन जनहित में कार्य कर रहे हैं। सभी को संवेदी बनकर कार्य करने के आदेश दिए गए हैं। विगत दो वर्षों में पुलिस को जनता के प्रति संवेदनशील और सहृदय बनाने के लिए काफी प्रयास हुए हैं। लेकिन आरोपी दरोगा समेत भारी मात्रा में पुलिस कर्मी हैं, जो हाल फिलहाल में गैर जनपद से इस जनपद को आए हैं। इन सभी को भी अलग से जनता के साथ सहृदय बनकर जनहित में कार्य करने के आदेश दिए गए हैं।
Aligrah: अलीगढ़ के जयगंज मंडल की भाजपा उपाध्यक्ष व रूबी आसिफ खान परिवार सहित जान से मारने की धमकी मिली है। श्रीराम की पूजा करने पर भाजपा नेत्री रूबी आसिफ खान के घर पर किसी ने धमकी भरा पत्र फेंका है। इसमें लिखा है कि ' तू बहुत बड़ी राम भक्त बनती है. 72 घंटों में परिवार समेत जान से मार देंगे।' सीसीटीवी कैमरे में एक आरोपित पत्र फेंकते हुए नजर आ रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
रूबी खान अपने घर पर कर रही श्रीराम की पूजा
भाजपा जयगंज मंडल की उपाध्यक्ष व रूबी आसिफ खान ने 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। इसमें कहा था कि 22 जनवरी को भगवान श्रीराम अयोध्या में राम मंदिर में विराजमान होंगे। इसके चलते एक से 22 जनवरी तक माबूद नगर स्थित उनके आवास पर श्रीराम की पूजा चलेगी। कुछ जेहादी मेरी पूजा में कई बार विघ्न डाल चुके हैं। मेरे ऊपर गोली भी चला चुके हैं।
पुलिस धमकी भरा पत्र फेंकने वाले की तलाश में जुटी
रूबी खान ने पत्र में आगे लिखा है कि एक बार मेरी बेटी के पेट में गोली लगी थी और फतवा भी जारी हो चुके हैं। मेरे मोहल्ले में पोस्टर तक लगा दिए थे कि यह हिंदू बन गई है। इसे पूरे परिवार सहित जिंदा जला दो। ऐसे में कोई भी घटना हो सकती है। वहीं गुरुवार रात किसी ने उनके घर पर धमकी भरा पत्र फेंक दिया। इसकी शिकायत रूबी ने थाना रोरावर में दी है। सीओ प्रथम अभय पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज में एक आरोपित नजर आ रहा है। उसकी तलाश की जा रही है।
Aligrah: जहां एक ओर शादी के 50 वर्ष पूरे होने के बाद पति और पत्नी उम्र का आधा पड़ाव पूरा कर लेते हैं और एक दूसरे को ही अपने बुढ़ापे का सहारा समझते है। लेकिन अलीगढ़ में आये एक मामले ने सभी को सोचने और मजबूर कर दिया है। 50 वर्ष शादी के बीत जाने के बाद अब पति और पत्नी दोनों अलग होना चाहते हैं। कोर्ट में केस दायर कर 76 वर्षीय पत्नी ने अपने पति से परिवार चलाने के लिए भत्ता भी मांगा है।
1972 में हुई थी शादी
दरअसल अलीगढ़ के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में आये वाद को सुलझाने व इस रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की। लेकिन पति और पत्नी एक दूसरे की शर्तों को मानने को तैयार ही नही है। यही कारण है कोर्ट ने अपना आदेश जारी कर दिए है। महिला पक्ष के अधिवक्ता योगेश सारस्वत के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया। मामले से जुड़े हुए दोनों पति पत्नी की 1972 में 25 मई को दोनों की शादी हुई थी।
पति ने जमीन में हिस्सा देने से किया इंकार
उम्र के आधे पड़ाव तक दोनों पति पत्नी का जीवन अच्छा चला। लेकिन बुढ़ापे के कगार पर आने के बाद दोनो में जमीनी विवाद को लेकर अनबन शुरू हो गई। पत्नी अपने छोटे बेटे को जमीन में हिस्सा देने की जब मांग की तो पति के द्वारा मना कर दिया। इसके बाद पत्नी अपने पति के खिलाफ ही कोर्ट पहुंच गई है। अपने बेटे को लेकर अपने पति से अलग रह रही है।
5 हजार रुपये महीने भत्ता देने का आदेश
अधिवक्ता योगेश सारस्वत ने बताया कि बन्नादेवी थाना इलाके के रिसाल नगर निवासी गायत्री देवी ने 2018 में अपने पति मुनेश गुप्ता के खिलाफ अदालत में वाद दायर किया था। बताया जाता है मौजूदा समय मे गायत्री देवी की उम्र 76 वर्ष की है। वहीं, मुंनेश गुप्ता पति की उम्र 80 वर्ष की है जो कि स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त हो चुके है। जिनकी पेंशन 35 हजार रुपये महीने है लेकिन पत्नी को कोर्ट के आदेश पर तय हुए 5 हजार रुपये के भत्ते को वो देने को तैयार नहीं है।
Uttar Pradesh: अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कंप्यूटर संचालक ने आत्मघाती कदम उठाते हुए शादी का दवाब बनाने के चलते युवती की धारदार चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी पंखे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मौके से सोसाइट नोट भी बरामद हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के गांव देवसैनी का रहने वाला 26 वर्षीय युवक ललित कुमार अतरौली रामघाट रोड स्थित पीएसी के पास साइन इंस्टिट्यूट के नाम से कंप्यूटर सेंटर चलता था. उसके सेंटर में ही यामिनी नाम की युवती बच्चों को पढ़ाती थी. कहा जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले चार साल से प्रेम संबंध थे. लेकिन शुक्रवार की देर रात तक दोनों अपने-अपने घर नहीं पहुंचे, इस पर परिजनों ने दोनों को फोन किया तो दोनों के फोन बंद मिले.
फोन बंद मिलने पर युवती के परिजन कंप्यूटर सेंटर पहुंच गए, जहां कंप्यूटर सेंटर पर बाहर से ताला नहीं लगा हुआ था. जबकि कंप्यूटर सेंटर का शटर गिरा हुआ था. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, तभी कंप्यूटर संचालक युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले परिजनों ने कंप्यूटर सेंटर का शटर ऊपर उठाया तो उन्होंने देखा कांच का गेट अंदर से बंद था.
इसके बाद परिजन कांच के गेट को तोड़कर कंप्यूटर सेंटर के अंदर आया तो कंप्यूटर सेंटर के अंदर के नजारे को देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. यहां युवती की रक्त रंजिश लाश जमीन पर पड़ी हुई थी तो युवक की लाश छत में लगे पंखे पर फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी.
मौके से मिला सोसाइट नोट
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो घटनास्थल से सुसाइड नोट एक तमंचा और चाकू भी बरामद किया. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग की भनक दोनों ही परिवारों के लोगों को थी. लेकिन इस दौरान कंप्यूटर संचालक युवक की उसके परिजनों ने किसी दूसरी लड़की के साथ शादी कर दी. बावजूद इसके युवती उसको ब्लैकमेल करते हुए, शादी करने की जिद्द पर अड़ी हुई थी. यही वजह है कि युवती द्वारा लगातार किए जा रहे ब्लैकमेल और शादी करने की जिद्द के चलते पहले उसने युवती की धारदार चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी और उसके बाद खुद कंप्यूटर सेंटर के अंदर छत पर लगे पंखे पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
सीओ ने दी जानकारी
इस मामले पर सीओ अमृत जैन ने बताया थाना क्वार्सी क्षेत्र में साइन इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के अंदर एक युवक-युवती के शव मिलने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई. सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया है. मामले की जांच जारी है.
Aligrah: अलीगढ़ में दो साल पहले अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ रेप करने वाले पिता को कोर्ट ने सख्त सजा सुनाई है। मां की शिकायत और पैरवी के चलते कोर्ट ने दोषी पिता को 20 साल की कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई है।
कोर्ट ने 60 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया
अतरौली क्षेत्र में दो वर्ष पहले किशोरी से दुष्कर्म करने वाले पिता को एडीजे पाक्सो द्वितीय प्रदीप कुमार राम की अदालत ने शनिवार को दोषी करार देते हुए 20 वर्ष कारावास की सजा सुनाई। साथ ही 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इसमें से 50 हजार रुपये पीड़िता को बतौर क्षतिपूर्ति देने के आदेश दिए हैं। दोषी ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर किशोरी के साथ गलत काम किया था।
बेहोश होने के बाद पिता ने किया था रेप
पीड़िता की मां ने थाने में तहरीर दी थी, 20 अप्रैल 2022 को उनकी बेटी ने फोन कर बताया कि 18 अप्रैल को पिता हामिद ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया। इसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। उसे होश आया तो कपड़े अस्त-व्यस्त थे। महिला घर पहुंची तो किशोरी ने रोते हुए पूरी घटना बताई। पुलिस ने हामिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसके विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किया गया। अदालत ने साक्ष्यों व गवाहों के आधार पर हामिद को दोषी मानते हुए निर्णय सुनाया।
Aligrah: लोकसभा चुनाव के दौरान अलग-अलग रंग उम्मीदवारों के देखने को मिल रहे हैं। लोकप्रिय होने और मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रत्याशी तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। ऐसे में ही अलीगढ़ में एक प्रत्याशी ने अजीबो-गरीब ढंग से प्रचार शुरू किया है।
भ्रष्टाचार विरोधी सेना अध्यक्ष लड़ रहे निर्दलीय चुनाव
दरअसल, भ्रष्टाचार विरोधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव गौतम अलीगढ़ लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। केशव देव गौतम को बुधवार को चप्पल चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। इसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी केशव देव गौतम अपने गले में चप्पलों की माला डालकर जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से अपने समर्थकों के साथ बाहर निकले और प्रचार शुरू कर दिया। केशव देव गौतम ने बताया कि उनकी भ्रष्टाचार विरोधी सेना का चुनाव चिन्ह चप्पल है। इसिलए वह गले में चप्पलों की माला पहनकर प्रचार कर रहे हैं। बता दें कि केशव देव गौतम पिछली बार भी जूतों-चप्पलों की माला डालकर प्रचार कर सुर्खियां बटोरीं थीं।
Aligrah: जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सासनी गेट क्षेत्र में हिन्दू युवक ने मुस्लिम के साथ की मारपीट की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कलावा पहनकर कबाड़ का काम करने पर कारोबारी की पिटाई कर रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
फर्जी अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करता है आरोपी
पुलिस के मुताबिक, मुस्लिम कारोबारी के साथ मारपीट करने वाले आरोपी हिन्दू युवक पर चौथ वसूली जैसे कई केस दर्ज हैं। आरोपी ठगी के लिए कभी पत्रकार तो कभी क्राइम ब्रांच का अधिकारी बन कर लोगों से वसूली करता है। इसके पहले मिठाई कारोबारी ने आरोपी पर रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी हिन्दू युवक के ऑडियो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बताया जाता है कि आरोपी विधायक व क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर मोटी रकम व्यापारियों से वसूलता है। फिलहाल सासनी गेट पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अलीगढ़ के खैर कोतवाली परिसर में मंगलवार को एक फरियादी महिला ने केरोसिन डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। महिला थाना स्तर पर सुनवाई न होने के चलते परेशान थी। वो मंगलवार को अपने पुत्र के साथ कोतवाली आई थी, जिसके बाद पीड़िता ने खुद को आग के हवाले कर लिया। पुलिस ने आग बुझाकर महिला को अस्पताल भेजा और बेटे को हिरासत में लिया है।
अलीगढ़ में महिला का आत्मघाती कदम
पुलिस द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ के खैर कोतवाली परिसर में एक फरियादी महिला ने थाने मे सुनवाई न होने के चलते केरोसिन डालकर खुद को आग लगा ली। महिला पारिवारिक जमीन विवाद को लेकर लगातार थाने के चक्कर काट रही थी। महिला ने थाने में पारिवारिक जमीन विवाद को लेकर एक मामला भी दर्ज कराया था। लेकिन थाना स्तर पर सुनवाई न होने के परेशान होकर पीड़िता ने खुद को आग के हवाले कर दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, महिला के पति की मृत्यु हो चुकी है। जेठ से प्रॉपर्टी विवाद चल रहा है। जेठ 5 लाख देकर प्रॉपर्टी खाली कराना चाहता है, लेकिन महिला 10 लाख मांग रही। जेठ पर पुलिस से कार्रवाई का दबाव बनवाने के लिए महिला ने ये कदम उठाया है।
आग लगाते ही मचा हड़कंप
महिला ने जैसे ही खुद को आग लगाया। वैसे ही थाने में हड़कंप मच गया। आस-पास के लोग तेजी से इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने आग बुझाने में जान लगा दी और जल्द से जल्द आग बुझाकर उसे अस्पताल भेजा, जहां पर पीड़ित महिला का ईलाज जारी है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल है।
पीड़िता का बेटा पुलिस हिरासत में
जानकारी के मुताबिक, महिला कोतवाली अपने बेटे के साथ आई थी। घटना के बाद पुलिस ने महिला को अस्पताल भेजा, तो बेटे को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक अनूठा मामला सामने आया है। यहां पत्नी ने लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार वोट दिया तो आग बबूला हुए पति ने तीन तलाक दे दिया। आरोप है कि पीड़िता ने थाने में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़ित महिला आशिया तहसील दिवस में शिकायत लेकर पहुंची। इसके बाद मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये गये।
तीन तलाक देकर घर से निकाला
थाना छर्रा इलाके के बढ़ौली गांव की रहने वाली आशिया ने बताया कि तीन साल पहले धोखाधड़ी कर शानू ने उससे शादी की थी। उसकी पहली शादी हो चुकी थी। आशिया ने बताया कि 26 अप्रैल को वोट डालकर आई थी। शानू ने पूछा कि वोट किसे डालकर आई हो, तो उसने कहा कि वह भाजपा को वोट डालकर आई है। इसके बाद शानू ने एतराज किया। इसको लेकर विवाद बढ़ता गया। इसके बाद शानू ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।
पुलिस कर रही मामले की जांच
आशिया का आरोप है कि उसने पुलिस में शिकायत भी की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। छर्रा क्षेत्राधिकारी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि तहसील दिवस में शिकायत मिली है। पति-पत्नी के मध्य आपसी विवाद है। थाना प्रभारी को जांचकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अलीगढ़ का दौरा किया. इस दौरान सीएम योगी ने युवाओं को नियुक्ति पत्र, उद्यमियों को ऋण, विद्यार्थियों को टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण और ₹705 करोड़ की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत की. वहीं सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए सभा को संबोधित भी किया.
अलीगढ़ के डिफेंस कॉरिडोर में तोप भी बनेगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि अलीगढ़ के डिफेंस कॉरिडोर में तोप भी बनेंगी. जो दुश्मन के दांत को खट्टा करेगी. इस डिफेंस कॉरिडोर में बनी राइफलें अराजक तत्वों की छाती को छिन्न-भिन्न करने का काम करेगी. सीएम ने लोगों से आगे कहा कि इस प्रगति की रफ्तार को थमने मत दीजिये. ये थमेगी तो देश की रफ्तार थमेगी. समाजवादी पार्टी का कन्नौज में 'नवाब'. ब्रांड है. विपक्षी पार्टियां दंगा कराएंगी, विकास के कार्यों को बाधित करेंगी, नौजवानों को पलायन कराएंगी. मगर हम ऐसा नहीं होने देंगे.
"अगर हिमाकत की, तो आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी"
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर कहा कि सपा प्रमुख को इस मामले में बोलने का अधिकार नहीं है. अयोध्या और कन्नौज में सपा के नेताओं द्वारा बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ किया गया. उनकी सरकार के दौरान व्यापारियों में भय का माहौल था. सपा-कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश में दंगा करा दिया था. हमारी सरकार में कोई दंगा नहीं हुआ. किसी को भी बेटियों और व्यापारियों की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं करने देंगे. अगर किया तो अंजाम भुगतना होगा. सबको सुरक्षा देंगे लेकिन किसी को कानून-व्यवस्था से समझौता नहीं करने देंगे. हिमाकत की तो आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी. उनकी सम्पत्तियों को जब्त कर गरीबों के लिए आवास बना दिए जाएंगे. सीएम ने आगे कहा कि बिना सुरक्षा, सुशासन कुछ नहीं हो सकता. आज प्रदेश में युवाओं को रोजगार मिल रहा है, निवेश आ रहा है और विकास हो रहा है.
पीएम मोदी के हाथों में देश सुरक्षित- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि सपा हो या कांग्रेस इनके अंदर लगता है कि जिन्ना की आत्मा घुस गई है. देश का विभाजन करने का पाप जिन्ना ने किया था. अंतिम समय में घुट-घुट कर मरा था. वही काम आज विपक्ष कर रहा है. समाज को बांट रहे हैं. सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न कर रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी के हाथों में देश सुरक्षित है. विपक्षी पार्टियों को उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024