बिल्डर्स की लापरवाही ना ले ले जान!... सुपरटेक केपटाउन सोसायटी में लिफ्ट में फंसी महिलाएं

नोएडा: सोसायटी मेंनटिनेंस के नाम पर बायर्स से हजारों रुपए महीने चार्ज किया जाता है। लेकिन मेंटिनेंस के नाम पर सोसायटी में होता है? अलग-अलग सोसायटी में आए दिन लिफ्ट खराब होने की सूचना मिलती है। कई बार तो लिफ्ट फ्री फॉल की घटनाएं भी सामने आ जाती हैं। इन सबके पीछे अगर सबसे बड़ा कारण अगर कुछ है तो वो है सुरक्षा मानकों को सही से लागू नहीं करवाना। फिर चाहे लोगों की जान ही क्यों ना चली जाए। ऐसी ही एक घटना नोएडा के सेक्टर- थाना क्षेत्र स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसायटी की। जहां सोमवार सुबह महिलाएं लिफ्ट में फंस गईं। काफी देर तक लिफ्ट में फंसे रहने के चलते महिलाओं को सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी। इस घटना से लोगों में काफी नाराजगी है।

https://twitter.com/NowNoida/status/1670767508339523585 (वीडियो यहां पर देखें)

अलॉर्म बटन दबाने के बाद भी नहीं मिली कोई मदद

चारों महिलाएं लिफ्ट में करीब आधे घंटे तक फंसी रहीं। इस दौरान लिफ्ट में लगे अलॉर्म बटन को कई बार महिलाओं ने दबाया, लेकिन मेंटिनेंस डिपार्टमेंट की तरफ से कोई मदद सामने नहीं आई। काफी देर तक मदद नहीं मिलते देख महिलाओं ने चिल्लाना शुरू कर दिया। हालांकि काफी देर बाद महिलाओं को लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया गया। सोसायटी निवासियों का आरोप है कि आए दिन लिफ्ट खराब हो जाती है। जिसकी कई बार शिकायत भी दर्ज कराई गई, लेकिन मेंटिनेंस की तरफ से कोई एक्शन समय पर नहीं लिया गया।

By Super Admin | June 19, 2023 | 0 Comments

GREATER NOIDA: एक और फर्जीवाड़े में सुपरटेक बिल्डर का नाम, इन लोगों पर दर्ज हुए मुकदमें

ग्रेटर नोएडा (greater noida) से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिला न्यायालय के आदेश पर बिसरख पर कोतवाली पुलिस ने सुपरटेक बिल्डर आरके अरोड़ समेत 12 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

एक के बाद एक सुपरटेक के फर्जीवाड़े

सुपरटेक (supertech) समूह के चेयरमैन (chairman) आरके अरोड़ा के एक के बाद एक फर्जीवाड़े सामने आ रहे हैं। आरके आरोड़ा फिलहाल दिल्ली जेल में बंद है। उन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने इस महीने की शुरुआत में गिरफ्तार किया था। अरोड़ा पर अरबों की हेराफेरी और मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) जैसे गंभीर आरोप हैं।

पीड़ित की सुनवाई के बाद FIR के आदेश

कोर्ट ने पीड़िता की याचिका पर सुनवाई करते हुए FIR के आदेश दिए। जिसके बाद बिसरख कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

By Super Admin | July 18, 2023 | 0 Comments

BREAKING NEWS: सुपरटेक ईकोविलेज -1 के जिम में लगी आग

GREATER NOIDA WEST: बिसरख थाना क्षेत्र स्थित सुपरटेक ईकोविलेज-1 में आग लगने की सूचना है। आग सोसाइटी के जिम क्लब में लगी है। शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है।

By Super Admin | August 11, 2023 | 0 Comments

सुपरटेक के ईको विलेज में लिफ्ट में फंसे 5 लोग, लोगों में दिखी नाराजगी

GREATER NOIDA WEST: लिफ्ट के हादसे शहर में थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। कुछ दिन पहले नोएडा की एक सोसाइटी में लिफ्ट में फंसने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। इसका गुस्सा अभी शांत भी नहीं हुआ था कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक सोसाइटी में लिफ्ट खराब हो गई। सुपरटेक के ईको विलेज-वन हाउसिंग सोसाइटी में लिफ्ट खराब होने से 5 लोग उसी के अंदर फंस गये।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक करीब 20 मिनट तक लिफ्ट खराब रही। इस दौरान उसमें 5 लोग फंसे रहे, जिसमें महिलाएं भी शामिल थी। जानकारी के मुताबिक A2 टॉवर में रहने वाला एक परिवार लिफ्ट से छठे फ्लोर से नीचे की ओर जा रहा था। दूसरे फ्लोर पर अचानक लिफ्ट झटका देकर रुक गई। अचानक लिफ्ट रुकी और बेसमेंट की ओर चली लेकिन दोबारा फिर लिफ्ट से अटक गई।

पहले भी हो चुकी है घटनाएं

लिफ्ट ख़राब होने की घटना अब हाउसिंग सोसाइटी में आम हो चुकी है। आए दिन लिफ्ट खराब होने से हादसे का भी डर बना रहता है। सोसाइटी खराब होने के बाद लोगों ने बताया कि ये लिफ्ट खराब होने की पहली घटना नहीं है। इसके पहले कई बार लिफ्ट खराब हो चुकी है। जिसकी शिकायत भी मेंटिनेंस विभाग से की गई लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

By Super Admin | August 18, 2023 | 0 Comments

सुपरटेक सीजार सोसाइटी के एओए अध्यक्ष बने वरुण वर्मा, उपाध्यक्ष संजीव कुमार चुने गये

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा ओमिक्रोन 1 स्थित सुपरटेक सीजार सोसाइटी में वर्ष 2023- 24 के लिए अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। गुरुवार को चुनाव चुनाव आयुक्त डा. अरविंद कुमार जैन, मनोज कुमार शर्मा एवं सौरभ अग्रवाल ने चुनाव की देखरेख में हुआ। इसके बाद पदाधिकारी ने चुनाव परिणाम की घोषणा की।

चुनाव आयुक्त अरविंद कुमार जैन ने बताया कि वरूण वर्मा ने ब्रजेश शर्मा को ११ मतों से हराकर अध्यक्ष चुने गए हैं। उन्होंने बताया कि इसी तरह उपाध्यक्ष संजीव कुमार, सचिव जितेन्द्र कुमार, आकाश कोषाध्यक्ष बनाये गये हैं। इसके आलावा सुमन सिंह, अंकुल पाराशर, मंजू लता, संतोष कुमार फुलोरिया, कुशल पाल सिंह एवं हिमांशु वाजपई सदस्य नमित किये गये हैं।

By Super Admin | September 01, 2023 | 0 Comments

सिगरेट पीकर दूसरे के फ्लैट में फेंकना पड़ा महंगा, अब चुकानी पड़ेगी ये कीमत


Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज 1 सोसाइटी में रहने वाले एक युवक को एक सिगरेट पीना महंगा पड़ गया। सोसायटी में सिगरेट पीकर दूसरे फ्लैट में फेंकने पर युवक पर मेंटेनेंस टीम ने 1000 रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके साथ आगे से ऐसा न करने की हिदायत दी है।


बिना बुझे नीचे वाले फ्लैट में फेंका सिगरेट


जानकारी के मुताबिक सुपरटेक इको विलेज वन सोसायटी के B-14 टावर में रहने वाला युवक अपने फ्लैट की बालकनी पर खड़ा होकर सिगरेट पी रहा था। जब युवक की सिगरेट खत्म हो गई तो उसने बचे हुए टुकड़े को नीचे फेंक दिया जो कि नीचे वाले फ्लैट की बालकनी में जाकर गिर गई। जब सिगरेट का टुकड़ा गिरा तो मालिक भी वहीं मौजूद था। जब उसने देखा कि बिना बुझा हुआ सिगरेट उसके फ्लैट की बालकनी में फेंक दी गयी है तो उसइसकी शिकायत तत्काल सोसायटी के मेंटेनेंस विभाग को जाकर की।

मेंटनेंस टीम ने की कार्रवाई, लगाया जुर्माना


टीम को बताया कि उसके फ्लैट में ऊपर वाले रेजिडेंट ने जलती हुई सिगरेट फेंकी है। इससे उसके फ्लैट में आग लग सकती थी या कोई बड़ा हादसा हो सकता था। इसके बाद मेंटेनेंस विभाग हरकत में आ गया और सिगरेट पीने वाले युवक पर 1000 रुपये का जुर्माना लगा दिया। इसके साथ ही आगे से ऐसी हरकत ना करने की हिदायत भी दी। वहीं कुछ दिन पहले इसी समिति में गुटखा थूकने को लेकर एक गार्ड पर 1000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था । मेंटेनेंस टीम द्वारा कार्रवाई के बाद सिगरेट फेंकने वाले युवक ने जिसके फ्लैट में सिगरेट फीकी गयी थी, उनसे लिखित माफी भी मांगी है।


सिगरेट फेंकने वाले युवक ने मांगी माफी


आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के हाईराइज हाउसिंग सोसाइटी में अक्सर देखने को मिला है कि बालकनी में किसी वजह से आग लग जाती है। ऐसे में सिगरेट पीकर कहीं फेकने से आग सुलग भी सकती है। ऐसे में इस तरह सिगरेट फेंकने से बड़ी आग लग सकता थी। इसका आभास सिगरेट फेंकने वाले युवक को था। इस वजह से उसने लिखित माफी भी मांगी है।

By Super Admin | October 07, 2023 | 0 Comments

सुपरटेक बिल्डर का काला कारनामाः बेचे हुए फ्लैटों को दोबारा बेचा, फ़्लैट मालिकों पर बैंक के कब्ज़े की लटकी तलवार

Noida: सुपरटेक बिल्डर के सुपरनोवा प्रोजेक्ट में फ्लैट खरीददारों के साथ बड़ी धोखाधड़ी का आरोप है। ये आरोप सोसायटी वासियों ने बिल्डर पर लगाया है। सोसायटी वासियों का आरोप है कि सुपरटेक बिल्डर ने एक-एक फ्लैट को दो या फिर दो ज्यादा बार खरीददारों को बेच दिया है।

बिल्डर पर क्या है आरोप

सुपरनोवा प्रोजेक्ट के करीब 74 फ्लैट पर प्रोफाइल फंडिंग का आरोप लगा है। सोसायटी वासियों का आरोप है कि बिल्डर ने एक-एक फ्लैट को दो बार खरीददारों को बेच दिया। गड़बड़झाले का खुलासा तब हुआ, जब ADM द्वारा एक फ्लैट पर बैंक का कब्ज़ा देने का आदेश दिया गया। बड़ी बात ये कि दोनों लोगों के नाम पर बैंक का लोन भी है। अब एक खरीददार को इसकी नोटिस भी आने लगी है। जिससे वहां रहने वाले खरीददार बेहद परेशान हैं।

खरीददार के क्या है आरोप

NOW NOIDA से बात करते हुए खरीददार मीर अली ने बताया कि उन्होंने 2020 में सुपरनोवा प्रोजेक्ट में फ्लैट खरीदा था। उन्होंने बकायदा बैंक से इसका लोन भी करवाया था। मीर अली ने बताया लोन के समय उन्हें बकायदे इसकी क्लियरेंस भी बैंक से मिली थी। मीर अली को पहली नोटिस फरवरी साल 2023 में आई, जिसमें ये जिक्र था कि इस फ्लैट पर पहले से ही लोन है। अब जिसने लोन लिया था उसने लोन नहीं चुकाया तो बैंक इसकी रिकवरी करने पहुंच गई। मीर अली ने बताया कि जब इस संबंध में बिल्डर से बात की गई तो वहां से उनको बिल्डर की तरफ से आश्वसत किया गया। मीर अली ने बताया 11 नवंबर को उन्हें फिर से बैंक का नोटिस मिला जिसमें लिखा है कि एल एंड टी फाइनेंस इस फ्लैट पर कब्जा लेगी। अब इसकी शिकायत मीर अली ने डीसीपी और एसीपी नोएडा से की है।

सीएम से करेंगे मामले की शिकायत

पीड़ित खरीददार ने बताया उन्होंने ये फ्लैट एक करोड़ 10 लाख रुपये का लिया था। जबकि साल 2018 में बिल्डर ने ये फ्लैट 2 करोड़ 10 लाख रुपये में एल एंड टी को बेचा था। अब वो इसे लेकर चक्कर काट रहे हैं। AOA के साथ मिलकर अब सभी बॉयर्स इस मामले को लेकर सीएम योगी के पास जा रहे हैं और इसकी शिकायत करेंगे। मीर अली का आरोप है कि बिल्डर ने उनके साथ धोखाधड़ी की है।

'पेपर पर ही बेच दिया गया फ्लैट'

सुपरनोवा सोसायटी के AOA अध्यक्ष पकंज कौशिक ने बताया कि ये प्रोफाइल फंडिंग है। एक फ्लैट को ही बिल्डर ने गलत तरीके से फंडिंग जनरेट करने के लिए कई लोगों को बेच दिया। पंकज कौशिक ने बताया कि उन्हें ये बात एडीएम कार्यालय से पता चला कि 29 ऐसे केस उनके पास अब तक आ चुके हैं, जिनके वसूली के लिए नोटिस भेजी जा रही है। जबकि बिल्डर ने 74 फ्लैट्स पर प्रोफाइल फंडिंग अब तक कर चुका है। पंकज कौशिक ने बताया कि ये फ्लैट केवल पेपर पर बेचे गये हैं। अब जब बिल्डर की तरफ से बैंक को EMI नहीं मिली तो बैंक ने नोटिस भेजना शुरू कर दिया।

By Super Admin | November 25, 2023 | 0 Comments

सुपरटेक बिल्डर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, बकाया नहीं चुकाने पर मुख्य कार्यालय सील

Noida: सुपरटेक बिल्डर पर सख्ती शुरू हो गई है। सुपरटेक के सेक्टर-96 स्थित मुख्य कार्यालय को दादरी तहसील की टीम ने सील कर दिया है। दरअसल, सुपरटेक को बकाया नहीं चुकाने पर प्रशासन ने ये कार्रवाई की है।

क्या है पूरा मामला

सुपरटेक टाउनशिप प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड पर रेरा के 33 करोड़ 56 लाख रुपये बकाया है। जिसकी वसूली के लिए कई बार बिल्डर को नोटिस दी गई। यहां तक सुपरटेक कार्यालय के बाहर मुनादी कराकर भी चेतावनी दी गई। इसके बावजूद बिल्डर ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। जिसके बाद सेक्टर-96 में स्थित सुपरटेक के मुख्य कार्यालय को सील कर दिया गया।

दूसरे बिल्डर पर भी गिर सकती है गाज

ऐसा नहीं है कि ये कार्रवाई सिर्फ सुपरटेक बिल्डर तक ही सीमित है। प्रशासनिक अधिकारियों की माने तो दूसरे बिल्डर भी रडार पर हैं। जिन पर बकाया नहीं चुकाने पर जल्द कार्रवाई हो सकती है। जिनमें सनवर्ल्ड बिल्डर का नाम भी शामिल है।

By Super Admin | December 07, 2023 | 0 Comments

सुपरटेक गोल्फ कंट्री की निर्माणाधीन बिल्डिंग की 13वीं मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत

Greater noida: रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणधिन साइड की 13वीं मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत हो गई। मजदूर की मौत पर गुसाए परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गांव निलोनी का था मृतक मजदूर

पुलिस का कहना है कि मामले में अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अनुसार गांव निलोनी निवासी सुरेश (35) पुत्र डालचंद मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करता था। वर्तमान में सुरेश थाना क्षेत्र की सुपरटेक गोल्फ कंट्री बिल्डिंग पर मजदूरी का कार्य कर रहा था। रविवार को सुरेश बिल्डिंग की 13वीं मंजिल पर मजदूरी करते समय अचानक नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

परिजनों ने मुआवजे के लिए किया जमकर हंगामा

सुरेश की मौत की सूचना जैसे ही उसके परिजनों व ग्रामीणों को लगी तो काफी संख्या में परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और हंगामा किया। सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।

By Super Admin | January 07, 2024 | 0 Comments

ग्रेनो की इस सोसाइटी में कुत्ते लेकर हुआ विवाद, पति-पत्नी ने एक व्यक्ति को जमकर पीटा, देखें VIDEO

Greater Noida West: नोएडा में कुत्तों को लेकर होने वाले विवाद थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन पॉश सोसाइटियों में कभी पालतू तो कभी आवारा को कुत्तों को लेकर विवाद और मारपीट के मामले सामने आते रहते हैं। अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में कुत्ते को लेकर विवावाद में पति-पत्नी एक व्यक्ति की पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है।

सुपरटेक इको विलेज सोसाइटी का मामला


दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज 1 सोसायटी में पति-पत्नी अपने पालतू कुत्ते को बिना मास्क के घुमा रहे थे। यह देखकर सोसाइटी परिसर में खड़े एक व्यक्ति ने टोक दिया। उसने मास्क पहनाकर कुत्ते को घुमाने को कहा था। इससे नाराज पति-पत्नी भड़क गए और विवाद करने लगे। देखते-देखते ही कुत्ते के मालिक-मालकिन आपत्ति जताने वाले व्यक्ति के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान सोसाइटी के लोग पहुंचकर मामला शांत कराया। वहीं, इस मारपीट का किसी ने वीडियो बनाकर शोसल मीडिया पर वायरल कर दी।

पुलिस ने शिकायत पर शुरू की जांच


इसके बाद पीड़ित व्यक्ति के साथ सोसाइटी के लोग बिसरख कोतवाली पहुंचकर शिकायत दी। नोएडा सेंट्रल डीसीपी सुनिधि ने बताया कि पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस जांच करने के बाद कार्रवाई करेगी।

By Super Admin | January 15, 2024 | 0 Comments