नोएडा: सोसायटी मेंनटिनेंस के नाम पर बायर्स से हजारों रुपए महीने चार्ज किया जाता है। लेकिन मेंटिनेंस के नाम पर सोसायटी में होता है? अलग-अलग सोसायटी में आए दिन लिफ्ट खराब होने की सूचना मिलती है। कई बार तो लिफ्ट फ्री फॉल की घटनाएं भी सामने आ जाती हैं। इन सबके पीछे अगर सबसे बड़ा कारण अगर कुछ है तो वो है सुरक्षा मानकों को सही से लागू नहीं करवाना। फिर चाहे लोगों की जान ही क्यों ना चली जाए। ऐसी ही एक घटना नोएडा के सेक्टर- थाना क्षेत्र स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसायटी की। जहां सोमवार सुबह महिलाएं लिफ्ट में फंस गईं। काफी देर तक लिफ्ट में फंसे रहने के चलते महिलाओं को सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी। इस घटना से लोगों में काफी नाराजगी है।

https://twitter.com/NowNoida/status/1670767508339523585 (वीडियो यहां पर देखें)

अलॉर्म बटन दबाने के बाद भी नहीं मिली कोई मदद

चारों महिलाएं लिफ्ट में करीब आधे घंटे तक फंसी रहीं। इस दौरान लिफ्ट में लगे अलॉर्म बटन को कई बार महिलाओं ने दबाया, लेकिन मेंटिनेंस डिपार्टमेंट की तरफ से कोई मदद सामने नहीं आई। काफी देर तक मदद नहीं मिलते देख महिलाओं ने चिल्लाना शुरू कर दिया। हालांकि काफी देर बाद महिलाओं को लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया गया। सोसायटी निवासियों का आरोप है कि आए दिन लिफ्ट खराब हो जाती है। जिसकी कई बार शिकायत भी दर्ज कराई गई, लेकिन मेंटिनेंस की तरफ से कोई एक्शन समय पर नहीं लिया गया।