Photo को PDF कैसे बनाएं; फोटो से पीडीएफ़ कैसे बनाए

यदि आप किसी Photo को PDF बनाना चाहते हैं, परन्तु Photo Ko PDF Kaise Banaye के तरीके के बारे में ना जानने के कारण यदि आप Photo को PDF नहीं बना पा रहे है, तब यह पोस्ट आप सभी के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होने वाला है। 

School, College हो चाहे Office या फिर कोई और काम सभी में आज PDF डॉक्यूमेंट का बहुत जरूरत पढ़ता है, यदि आपको भी किसी Photo का PDF बनाना है, तब यह पोस्ट आपको Photo को PDF कैसे बनाएं के तरीके के बारे में जानने में मदद करेगा। 

यदि आप किसी Photo को PDF बनाना चाहते हैं, परंतु Photo Ko PDF Kaise Banaye के बारे में ना जानने के कारण यदि आप Photo को PDF नहीं बना पा रहे हैं तब यह पोस्ट आपको Mobile या फिर Computer के जरिए किसी भी Photo को PDF बनाने में बहुत मदद करेगा।

School, College हो चाहे Office या फिर कोई और काम सभी में आज PDF डॉक्यूमेंट का बहुत जरूरत पढ़ता है, यदि आपको भी किसी Photo का PDF बनाना है, तब यह पोस्ट आपको Photo को PDF कैसे बनाएं के तरीके के बारे में जानने में मदद करेगा। 

यदि आप किसी Photo को PDF बनाना चाहते हैं, परंतु Photo Ko PDF Kaise Banaye के बारे में ना जानने के कारण यदि आप Photo को PDF नहीं बना पा रहे हैं तब यह पोस्ट आपको Mobile या फिर Computer के जरिए किसी भी Photo को PDF बनाने में बहुत मदद करेगा। 

पेज का इंडेक्स [दिखाएं]

PDF क्या है 

Photo Ko PDF Kaise Banaye के बारे में जानने से पहले आपको PDF क्या है के बारे में जानना जरूरी है, PDF एक File Format है जिसका पूरा नाम Portable Document File Format है यह एक प्रकार का ऐसा File  Format है, जो किसी भी Text Image या फिर Word Document को Readable Format में परिवर्तित करता है।  

Text Image Format के Document को जब हम PDF File Format में Convert करते है, तब वह डॉक्यूमेंट एक पोर्टेबल डॉक्यूमेंट के फॉर्मेट में परिवर्तित होता है जिसे हम किसी के साथ भी Share कर सकते है और इस प्रकार के डॉक्यूमेंट को काफी आसानी से पढ़ा जा सकता है। तो चलिए Photo को PDF कैसे बनाएं के बारे में जानते है। 

अगर आप बिना किसी सॉफ्टवेयर या ऐप को डाउनलोड किए अपने मोबाइल पर फोटो को पीडीएफ में बदलना चाहते हैं तो theonlineconverter.com द्वारा विकसित एक मुफ्त ऑनलाइन टूल आपको कुछ ही पलों में बिना गुणवत्ता खोए JPG to PDF कन्वर्ट करने में मदद करेगा।


Mobile से Photo को PDF कैसे बनाएं 

यदि आप Mobile से Photo को PDF कैसे बनाएं के तरीके के बारे में जानना चाहते है, तब आपके जानकारी के लिए बता दे की आप  App के साथ वेबसाइट के जरिए आसानी से किसी भी Photo को PDF Format में Convert कर सकते है, यदि Mobile Se Photo Ko PDF Kaise Banaye के तरीके के बारे में बताएं तो वह है – 

  1. सबसे पहले आपको आपके मोबाइल में Chrome या फिर कोई और अन्य Browser को Open करना होगा। 
  2. Browser को Open करने के बाद,  आपको iLovePDF के वेबसाइट को Open करना होगा।
  3. iLovePDF के साइट को Open करने के बाद, आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना होगा उसके बाद आपको JPG To PDF के Option पर क्लिक करना होगा। 
  1. JPG To PDF के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, Select JPG Images पर क्लिक करना होगा। 
  1. Select JPG Images के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आप जो भी Image PDF फाइल में परिवर्तित करना चाहते है उसको आपको सिलेक्ट करना होगा, और फिर उसके बाद आपको ऊपर Select के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  1. Images यानी Photos को Select कर लेने के बाद, आपको नीचे Convert To PDF के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  1. Convert To PDF के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, Images PDF File में Convert हो जाएगा, जिसके बाद आपको Download के ऑप्शन पर क्लिक करके PDF फाइल को Download कर लेना होगा।

तो इस तरीके के आप iLovePDF वेबसाइट के जरिए आपके Mobile से Photo को PDF File में बहुत ही आसानी से Convert कर सकते है, सिर्फ JPG Photos को ही नहीं बल्कि इस iLovePDF साइट के जरिए आप और भी कई Format के Documents को PDF File में Convert कर सकते है।


Computer से Photo को PDF कैसे बनाएं

Mobile से Photo Ko PDF Kaise Banaye के तरीके के बारे में तो आप अच्छे से जान ही गए होंगे परन्तु यदि आप Computer से Photo को PDF कैसे बनाएं के तरीके के बारे में जानना चाहते है, तो आप नीचे बताएं गए तरीके को Follow करके Photo को PDF File में Convert कर सकते है। यदि Computer से Photo को PDF कैसे बनाएं के तरीके के बारे में बताएं तो वह है – 

  1. सबसे पहले आपको आपके कंप्यूटर या फिर Laptop में Chrome या फिर कोई और अन्य Browser को Open करना होगा। 
  2. Browser को Open करने के बाद,  आपको iLovePDF के वेबसाइट को Open करना होगा।
  3. iLovePDF के साइट को Open करने के बाद, आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना होगा उसके बाद आपको JPG To PDF के Option पर क्लिक करना होगा। 
  1. JPG To PDF के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, Select JPG Images पर क्लिक करना होगा। 
  1. Select JPG Images ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आप जो भी Photo PDF में Convert करना चाहते है उन सभी Photos को  आपको सिलेक्ट कर लेना होगा।
  2. Photos को सेलेक्ट करने के बाद, आपको नीचे Convert To PDF के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  1. Convert To PDF के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, Images PDF File में Convert हो जाएगा, जिसके बाद आपको Download के ऑप्शन पर क्लिक करके PDF फाइल को Download कर लेना होगा। 

Download ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, PDF File आपके Computer पर Save हो जाएगा, जिसे आप किसी के साथ भी Share कर सकते है। तो इस तरीके से आप Computer या फिर Laptop के जरिए किसी भी Photo का PDF बना सकते है। 


Photo को PDF बनाने वाला App

वेबसाइट के साथ आप App के जरिए भी  आसानी से किसी भी Photo को PDF में Convert कर सकते है, यदि आप Photo Ko PDF Banane Wala App ढूंढ रहे थे तब नीचे बताएं गए ऐप के मदद से आप App के जरिए काफी आसानी से किसी भी Photo को PDF File में Convert कर सकते हैं – 

1) Adobe Scan: PDF Scanner 

यह Adobe Scan App Photo को PDF बनाने वाला सबसे अच्छा App हैं, क्योंकि इस ऐप को अब तक 100+ मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। इस PDF App पर हमें अन्य ऐप की तुलना में काफी सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। 

यह ऐप Play Store पर उपलब्ध है, यदि इस ऐप के Rating के बारे में बताएं तो वह 4.6 है, इस App के जरिए आप किसी भी Photo को PDF में Convert कर सकते है। इस App पर हमें Eraser, Handwriting, Adjust Color जैसे फीचर देखने को मिलता है।

 Download

2) Image To PDF 

यह Image To PDF एक बहुत ही अच्छा Photo Ko PDF Banane Wala App है, जिसे अब तक 10+ मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने Download किया है। इस App के जरिए आप आसानी से किसी भी Photo को PDF File में Convert कर सकते है। 

यह App Play Store पर उपलब्ध है, इस App का Rating Play Store के अनुसार 4.8+ है, जिसे काफी अच्छा Rating माना जाता है। इस ऐप के Key Feature के बारे में बताएं तो इस App के जरिए आप PDF File में Password भी Set कर सकते है। 

 Download 

3) iLovePDF 

ऊपर हमने iLovePDF के वेबसाइट के जरिए Mobile व Computer से Photo को PDF बनाने के तरीके के बारे में तो बताया ही है, परंतु आप iLovePDF के वेबसाइट के साथ चाहे तो iLovePDF App के जरिए भी बहुत ही  आसानी से किसी भी Photo को PDF File में   Convert कर सकते है। 

iLovePDF App Play Store पर उपलब्ध है आप वहां से इस ऐप को बहुत ही आसानी से  Download कर सकते हैं, इस App का Rating 4.3 है, और अब तक इस ऐप को 5 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इस ऐप के जरिए आप किसी भी File को PDF में Convert कर सकते हैं।

 Download


Photo को PDF कैसे बनाएं से जुड़े F.A.Q

1) PDF File क्या है? 


PDF एक File Format है, जो किसी भी Text Image या फिर Word Document को Readable Format में Convert करता है।

2) PDF का पूरा नाम क्या है?


PDF का पूरा नाम पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट (Portable Document Format) है।

3) क्या हम किसी भी Photo को PDF File में Convert कर सकते है?


हां बिलकुल आप किसी भी Images को PDF File में Convert कर सकते है।

4) क्या हम बिना App के Photo को PDF बना सकते है?


हां बिलकुल आप iLovePDF वेबसाइट के जरिए बिना कोई App Download किए किसी भी JPG Photo को PDF File में Convert कर सकते है।

By Super Admin | January 13, 2021 | 0 Comments

चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर सीमा हैदर का नया ऐलान, अब हर साल 23 अगस्त को रखेंगी व्रत

Greater Noida: पाकिस्तान से 4 बच्चों के साथ आई सीमा हैदर ने चंद्रयान 3 सफल लैंडिंग के लिए व्रत रखा था. अब सीमा हैदर ने एक और वीडियो जारी कर नया ऐलान किया है. वीडियो में सीमा कह रही हैं कि अब वह हर साल 23 अगस्त को चंद्रायन 3 की सफल लैंडिंग के उपलक्ष्य में व्रत रखेंगी. सीमा हैदर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पीएम मोदी का भाषण सुनकर प्रभावित हुई
सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में सीमा हैदर ने कहा कि उनके वकील ने उससे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसरो के वैज्ञानिकों से मिलने पहुंचे हैं. इसके बाद उसने पीएम मोदी का भाषण टीवी पर देखा, जिससे सुनकर वह प्रभावित हुई. सीमा ने कहा कि सभी देवी-देवताओं ने मेरी प्रार्थना सुनी, इसलिए अब मैं हर साल 23 अगस्त को व्रत रहूंगी. वीडियो में सीमा हैदर कह रही है कि पीएम मोदी ने महिलाओं के बारे में जो कहा, वह बहुत अच्छा लगा. वीडियो के अंत में सीमा हैदर ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए.इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए सीमा ने रखा था व्रत
गौरतलब है कि सीमा हैदर ने चंद्रयान 3 सफल की लैंडिग के लिए व्रत रखने के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. वहीं शाम को चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के बाद आतिशबाजी करते हुए जश्न मनाया था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

By Super Admin | August 27, 2023 | 0 Comments

गार्डन गैलरिया के बार में हंगामा, शराबियों के बीच चले जमकर लात-घूसे, वीडियो वायरल

Noida: थाना सेक्टर 39 क्षेत्र जीआईपी मॉल स्थित गार्डन गैलरिया में शनिवार की देर रात जमकर बवाल हुआ। मॉल के अंदर शराबियों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, थाना सेक्टर 39 क्षेत्र स्थित गार्डन गैलरिया के F बार में शनिवार देर रात शराबियों ने जमकर उत्पात मचाया। शराबियों के बीच नशे में जमकर लात-घूसे और शराब की बोतलें भी चली। इस मारपीट का वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया। रविवार को जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस को जानकारी हुई। एसीपी वन नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि बार में मारपीट मामले में चौकी या थाना सेक्टर-39 पर किसी ने सूचना या शिकायत नहीं दी है। फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर थाना प्रभारी सेक्टर-39 को जांच और आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया है।


बता दें कि गार्डन गैलरिया में बीते दिनों बिहार के रहने वाले प्रदीप नाम के शख्स को बाउंसर द्वारा पीट-पीटकर अधमारा किया गया था। बाद में इलाज के दौरान प्रदीप की अस्पताल में मौत हो गई थी।

By Super Admin | September 03, 2023 | 0 Comments

अब मिथलेश भाटी ने यमुना विकास प्राधिकरण को 'लप्पू और अधिकारियों को 'झींगुर' कहा


Greater Noida : पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भारत आई सीमा हैदर और उसके पति सचिन मीणा पर टिप्पणी कर सुर्खियों में आई मिथिलेश भाटी का अब एक नया वीडियो सामने आया है. वीडियो में मिथलेश भाटी यमुना विकास प्राधिकरण के खिलाफ धरने पर बैठे किसानों की महापंचायत में पहुंची और वहां यमुना विकास प्राधिकरण के आधिकारियों को 'लप्पू सा प्राधिकरण' और 'झींगुर से अधिकारी' कहकर फिर से सुर्खियां बटोर ली है. मिथलेश का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इससेे पहलेेे मिथिलेश भाटी ने सचिन मीणाा को झींगुर और लप्पू कहा था इसके बाद और सुर्खियों मेें आई थी।

मोटो जीपी रेस का विरोध कर रहे किसानों का मिथलेश ने किया समर्थन

उल्लेखनीय है कि ग्रेटर नोएडा के यमुना विकास प्राधिकरण के खिलाफ किसान धरना दे रहे हैं. किसानों का कहना है कि बुद्ध सर्किट इंटरनेशनल ट्रैक पर होने वाली 22 सितंबर को मोटो जीपी रेस का विरोध करेंगे और यहां पर मोटोजीपी रेस नहीं होने देंगे. किसानों का आरोप है कि 2007 में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट ट्रैक को बनाने के लिए 11 गांव की जमीनों का प्राधिकरण ने अधिग्रहण किया था. लेकिन मूल मुआवजा मिलने के बाद किसानों का बढ़ा हुआ मुआवजा 64.7 प्रतिशत अभी तक नहीं दिया गया है।

प्राधिकरण वाले तुम में कुछ भी नहीं है


इन्हीं किसानों के धरने में शुक्रवार को मिथिलेश भाटी पहुंची और कहा कि 'प्राधिकरण ने क्या समझ रखा है अपने आप को.. इसको जरा सी शर्म नहीं आती… जो मन में आता है वह करता है. सुन लो प्राधिकरण वाले तुम में कुछ भी नहीं है. लप्पू सा प्राधिकरण है और झींगुर से इसके अधिकारी हैं. जो तिनका सा काम करते हैं, जो किसानों तक जाते-जाते हवा में उड़ जाता है. सुधर जाओ भाइयों'. मिथिलेश भाटी की यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

By Super Admin | September 10, 2023 | 0 Comments

प्रेम जाल में फंसाकर नर्स का अश्लील वीडियो बनाया, पत्नी के साथ मिलकर किया ब्लैकमेल

Noida: शहर के प्रतिष्ठित अस्पताल की नर्स का अश्लील वीडियो वायरल करने और ब्लैकमेलिंग करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पति-पत्नी के खिलाफ थाना सेक्टर 24 में केस दर्ज कराया है। पुलिस इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

थाना सेक्टर 24 पुलिस को दी गई शिकायत में नर्स ने बताया कि रिश्ते में उसकी बहन का देवर लगने वाला सौरभ गुप्ता ने अपनी पत्नी शेफाली के साथ मिलकर योजना के तहत उसकी अश्लील तस्वीरें खींचकर ब्लैकमेल कर रहे हैं।

अस्पताल में भर्ती रहते हुए आरोपियों ने बढाई नजदीकी


पीड़िता ने पुलिस के बताया कि सौरभ सीआईएफ में है और उसका एक लीवर खराब हो गया था। शैफाली ने सौरव को अपना लवर डाउनलोड किया था। इस दौरान दोनों पति-पत्नी उसके अस्पताल में भर्ती थे।
पीड़िता नर्स के मुताबिक इस दौरान सौरभ और शेफाली ने नजदीकी बढ़ाते हुए अपने जाल में फंसा लिया। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सौरभ अपने घर बुलाता और प्रेम जाल में फंसा लिया। इसमें शैफाली ने भी सौरभ का साथ दिया।

आरोपी ने बनाया शादी का दबाव, जान देने की धमकी दी
इसके बाद सौरभ ने नर्स से शादी करने के लिए दबाव बनाने लगा धाम के लिए अगर शादी नहीं की तो जान दे देगा। इस पर पीड़िता ने दोनों से संबंध खत्म कर लिए। इसके बावजूद सौरभ ने एक दिन वीडियो कॉल करके चौथी मंजिल से कूदने की धमकी दी। जिस पर पीड़िता नर्स सौरभ और शेफाली से मिलने उनके घर गई जहां दोनों ने माफी मांगी।

नहाते समय बनाया वीडियो


पीड़िता नर्स के मुताबिक सौरभ ने उसके नहाते हुए वीडियो और फोटो बना लिया इसके जरिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इसके साथ ही बात न करने पर वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी। कुछ दिन बाद सौरभ ने उसकी अश्लील वीडियो और फोटो वायरल भी कर दिए।

By Super Admin | September 10, 2023 | 0 Comments

पंचायत के दौरान जमकर चले लात-घूसे, जानिए क्या है मामला?

Greater Noida: थाना रबूपुरा क्षेत्र में पंचायत के दौरान शुक्रवार को जमकर मारपीट हुई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित कर लिया। इस मारपीट में युवक घायल हुआ है। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है।


मिली जानकारी के अनुसार थाना रघुपुर क्षेत्र के करौली नगला गांव निवासी संजीव ने अपने दादा का मोबाइल फोन लेकर पेटीएम के माध्यम से 16 लाख रुपए निकाल लिए थे और खर्च कर दिया था।


इसी को लेकर करौली नगला गांव में शुक्रवार की सुबह पंचायत हो रही थी, तभी आपस में मारपीट होने लगी। इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि मौके पर पुलिस मौजूद है और गांव में शांति है।

By Super Admin | September 15, 2023 | 0 Comments

वाजिदपुर गांव में जमीन के विवाद में चली गोली, लाइव वीडियो वायरल

Noida: थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के अंतर्गत वाजिदपुर गांव में जमीन को लेकर विवाद में फायरिंग की गई। जिस गांव में हड़कंप मच गया वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल की।

एक व्यक्ति गोली लगने से घायल

जानकारी के मुताबिक वाजिदपुर गांव में एक प्लॉट को लेकर रामनिवास उर्फ़ सुल्ला और पंकज के बीच विवाद चल रहा है। बताया जाता है कि इस जमीन को लेकर शुक्रवार को वाजिदपुर गांव में गोलियां चलीं। इसमें पंकज नाम का एक व्यक्ति गोली लगने से जख्मी हो गया। जिसे नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जहां उसकी हालात नाजुक बताई जा रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 


वहीं घटनास्थल का सोशल मीडिया पर 1 मिनट 10 सेकंड का एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो बालकिनी से बनाया गया है। पहले वीडियो में महिलाओं के चिल्लाने की आवाज आ रही है।इस दौरान एक व्यक्ति आता है और गोली चलाकर फिर कमरे में चला जाता है। घटना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले को की जांच की जा रही है।

पैमाइश के दौरान हुआ विवाद

नोएडा पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल के मुताबिक, थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के अंतर्गत वाजिदपुर गांव में एक प्लॉट को लेकर दो पक्षो रामनिवास उर्फ सुल्ला व द्वितीय पक्ष पंकज पुत्र हरबल के बीच विवाद है। पंकज के द्वारा उक्त प्लॉट के सम्बन्ध में माननीय न्यायालय में वाद दायर किया गया था, जिसकी पैमाइश हेतु माननीय न्यायायलय से टीम आयी थी। जिसकी सूचना थाना सेक्टर 63 पुलिस को नहीं दी गयी थी।

3 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया


पैमाइश के दौरान दोनों पक्ष में कहासुनी व मारपीट हो गयी। जिसमें रामनिवास उर्फ सुल्ला व पंकज घायल हो गये। किसी को गोली नहीं लगी है। फील्ड यूनिट भी मौके पर बुलाई गई थी।पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की तरफ से 03 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

By Super Admin | September 23, 2023 | 0 Comments

VIDEO VIRAL: कुत्ते का पोस्टर सोसाइटी से हटाने पर भड़की महिला, भाजपा नेता का कॉलर पकड़कर लगाए थप्पड़

Noida: सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सेक्टर 75 स्थित गोल्फ एवन्यू सोसाइटी में कुत्ते को लेकर हुए विवाद में एक महिला ने भाजपा कार्यकर्ता का कॉलर पकड़कर अभद्र व्यवहार करने और थप्पड़ मारा. पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक सोसाइटी में दीपावली रिपयार का काम को लेकर चल रहा है. वहीं, सोसाइटी के दीवारों पर महिला ने कुत्ते के गायब होने का पोस्टर लगाया था. जिसे हटाने पर महिला ने युवक थपड़ो की बरसात पर कर दी. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

मरम्म्त के चलते दीवार से हटाए गये पोस्टर


पीड़ित नवीन मिश्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गोल्फ एवन्यू सोसाइटी के फ्लैट नंबर F-1407 में रहने वाली आशी सिंह ने सोसाइटी में जगह-जगह पर अपने खोए हुए कुत्ते की सूचना के पोस्टर लगभग 4 दिन से लगा रखे थे. जबकि सोसाइटी में रखरखाव और रिपेयर का कार्य दिवाली से पहले कराया जा रहा है. आशी सिंह द्वारा लगाए गए पोस्टर के कारण दीवारों में खरोच और पेंट खराब हो रहा था. जिसकी वजह से इसकी सूचना सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने AOA टीम को दी. AOA टीम के निर्णय के बाद इन पोस्टर को हटाने का आदेश रखरखाव एजेंसी को दिया गया और इन्होंने उन पोस्टर को हटवा दिया.

जान से भी मारने की भी धमकी दी

नवीन मिश्रा ने कहा कि उसकी छवि को धूमिल करने के लिए आशी सिंह व अन्य द्वारा 20 सितंबर को शाम 8:10 पर मेरे ऊपर गेट के पास हमला किया. इसके साथ ही देकर महिला ने केस लगवाने की धमकी देकर मुझे मुझे थप्पड़ पर थप्पड़ मारती रही. जाते वक्त जान से मारने की धमकी दी और कहा कि तेरी नेता नगरी बंद कर देंगे. नवीन ने बताया कि महिला शाम को पार्क में टहलता देखकर उसके पास आई और कालर पड़कर बाल नोच करके मारना शुरू कर दिया और गालियां देने लगी. हमारे सभी सहयोगी साथियों ने भी इस घटना को देखा और शांत रहे. क्योंकि महिला होने के कारण अगर कोई कुछ कहता तो यह उसको भी झूठे मुकदमे में फसाने के लिए प्रयास करती.

By Super Admin | September 23, 2023 | 0 Comments

कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने को लेकर हुआ हंगामा, वीडियो वायरल

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक एक सोसाइटी में कुत्ते को लेकर बवाल हो गया। दरअसल एक युवक कुत्ते को लिफ्ट में लेकर जाना चाह रहा था। इसी बात को लेकर सोसाइटी के गार्ड और कुत्ते के मालिक में बहस हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बच्चों को देखकर कुत्ता भौंकने लगा था

दरअसल ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी के सातवें एवेन्यू सोसायटी के आई टावर में पालतू कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने को लेकर हंगामा हो गया। लिफ्ट में मौजूद बच्चा कुत्ते के अंदर देखकर डर गया फिर भी युवक कुत्ते को लिफ्ट से ले जाने के लिए जिद करता रहा।

गार्ड और महिला ने किया युवक का विरोध

इस पर सोसाइटी की महिला और सुरक्षाकर्मी ने इसका विरोध किया लेकिन युवक अपनी बात पर अड़ा रहा। इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है।

कुत्ते को देखकर बच्चा चीखने और चिल्लाने लगा

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक अपने कुत्ते को घुमा कर वापस ला रहा था। वह अपने कुत्ते को लिफ्ट से अपने फ्लैट में ले जाने के लिए लिफ्ट का बटन दबाता है। जैसे ही लिफ्ट खुलता है तो कुत्ता भौंकने लगता है और लिफ्ट में सवार एक बच्चा डर जाता है और चिल्लाने लगता है। जिसका सोसाइटी की महिला और गार्ड ने विरोध करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

By Super Admin | September 27, 2023 | 0 Comments

सीएनजी पंप पर दबंग युवक को जमकर पीटा, वीडियो वायरल

Noida: शहर एक सीएनजी पंप पर दबंगों द्वारा युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


जानकारी के मुताबिक सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के सेक्टर 31 स्थित सीएनजी पंप पर कार से चार युवक पहुंचते हैं। इसके बाद कार से उतरकर चारों युवक सीएनजी पंप पर पहले से खड़े युवक की लात घुसो से पिटाई शुरू कर देते हैं। दबंग युवक को जमीन पर पटक पटक कर मारते हुए वीडियो में दिख रहे हैं। जबकि आसपास खड़े लोग तमाशाबीन बने हुए हैं।

युवक की पिटाई करने के बाद चारों दबंग अपनी कर में सवार होकर फरार हो जाते हैं। यह पूरी घटना सीएनजी पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सेक्टर 49 पुलिस की मानें तो यह वीडियो 25 सितंबर का है। सीेएनजी भरवाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

By Super Admin | September 28, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1