रेजिडेंशियल सेक्टर में कर रहे व्यावसायिक गतिविधि तो हो जाएं सावधान, CEO ने दी सीधी चेतावनी

Greater Noida: प्राधिकरण के एसीईओ एनजी रवि कुमार ने अंसल गोल्फ लिंक के निवासियों से कहा है कि जिन लोगों ने बायलॉज का उल्लंघन नहीं किया है और कोई व्यावसायिक गतिविधि भी नहीं कर रहे हैं, उनको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर प्राधिकरण से उनको नोटिस जारी हो गया है तो उसे वापस ले लिया जाएगा। लेकिन जिन लोगों ने निर्माण करने में बायलॉज का उल्लंघन किया है या व्यावसायिक गतिविधि कर रहे हैं, उनको बख्शा नहीं जाएगा। प्राधिकरण ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। सीलिंग के विरोध में बृहस्पतिवार को प्राधिकरण दफ्तर आए अंसल गोल्फ लिंक के निवासियों से मुलाकात के दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने यह बात कही।

स्वीकृत मैप के अनुसार निर्माण नहीं करा रहे लोग


दरअसल, अंसल गोल्फ लिंक को 1997-98 में फ्री होल्ड जमीन आवंटित हुई है। इसमें करीब 600 आवंटी हैं। इन भूखंडों पर निर्माण के लिए प्राधिकरण के नियोजन विभाग से मैप स्वीकृत किया गया है, लेकिन कई निवासियों ने इन भूखंडों पर स्वीकृत मैप के हिसाब से निर्माण नहीं कर रखा है। बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन कर रखा है। कई ऐसे भी आवंटी हैं, जो होटल-पीजी जैसी कई अन्य व्यावसायिक गतिविधि भी कर रहे हैं, जो कि गलत है।

प्राधिकरण 29 भवनों को किया सील

प्राधिकरण को सूचना मिली तो सर्वे कराया गया, जिसमें 88 भूखंडों पर गलत निर्माण या फिर व्यावसायिक गतिविधि पाई गई। प्राधिकरण की तरफ से इन आवंटियों को नोटिस जारी किए गए। नोटिस के बाद हाल ही में प्राधिकरण ने 29 भवनों को सील कर दिया है, जिसके विरोध में अंसल गोल्फ लिंक के निवासी बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से मिले। उन्होंने सीलिंग खुलवाने की अपील की। सीईओ ने स्पष्ट किया कि अवैध निर्माण और व्यावसायिक गतिविधि को बंद करते हुए शपथपत्र देना होगा कि भविष्य में ऐसी गड़बड़ी नहीं की जाएगी तभी सीलिंग हटाई जाएगी।

अवैध निर्माण तुरंत रोकने के दिए आदेश

सीईओ ने यह भी साफ किया कि अगर किसी व्यक्ति ने अवैध निर्माण या कोई व्यावसायिक गतिविधि नहीं कर रखा है और फिर भी नोटिस जारी हो गई है तो उनको घबराने की जरूरत नहीं है। उनकी नोटिस वापस ले ली जाएगी। बैठक में यह भी शिकायत मिली कि जिन भूखंडों पर नया निर्माण हो रहा है, उनमें भी नियमों की अवहेलना की जा रही है। जिस पर सीईओ ने अपने अधीनस्थों को अवैध निर्माण तत्काल ध्वस्त करने के निर्देश दिए। इस बैठक के दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, एसीईओ अमनदीप डुली, एसीईओ आशुतोष द्विवेदी, जीएम नियोजन लीनू सहगल समेत कई वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

By Super Admin | December 22, 2023 | 0 Comments

गैंगरेप करने वाले स्क्रैप माफिया रवि काना पर कार्रवाई जारी, पत्नी समेत गैंग के 16 गुर्गों पर लगा गैंगेस्टर

Noida: स्क्रैप माफिया रवि काना के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। अब रवि काना की पत्नी समेत 16 गुर्गों पर गैंगस्टर एक्ट एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। शनिवार को नौकरी दिलाने के बहाने युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सरिया और स्क्रैप माफिया रवि समेत पांच लोगों के खिलाफ सेक्टर-39 थाना पुलिस ने केस दर्ज किया था। पुलिस ने रविवार को तीन आरोपियों राजकुमार, आजाद और विकास को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुख्य आरोपी रवि और महेमी फरार हैं। ॉ

गैंग बनाकर ट्रक चालकों के धमकाते थे

बता दें कि रवि काना गैंग बनाकर डरा धमका कर ट्रक चालकों से जबरन सरिया उतारना, कंपनियों में जाकर जबरन स्क्रैप का काम लेकर अपनी गुंडागर्दी दबंगई दिखाता था। पूरा गैंग डरा धमका कर अवैध धन अर्जित कर रहे थे।

नौकरी दिलाने के बहाने रवि के पास युवती को ले गए थे गुर्गे

पुलिस को दी शिकायत में गौतमबुद्ध नगर निवासी युवती ने बताया कि उसे नौकरी की तलाश थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात राजकुमार से हुई। नौकरी लगवाने का झांसा देकर राजकुमार ने उसे सभी शैक्षिक दस्तावेज के साथ बरौला गांव में बुलाया। वहां राजकुमार और उसका साथी महेमी मिले। दोनों ने कहा, रवि हमारे बॉस हैं। हम आपको उनसे मिलवा देंगे और वह आपकी नौकरी लगवा देंगे। 19 जून को राजकुमार और महेमी युवती को कार से गार्डन गैलेरिया मॉल में ले गए। दोनों ने गाड़ी पार्किंग में लगा दी। वहां पर तीन और लड़के आए। तीनों का परिचय रवि, आजाद और विकास के रूप में करवाया गया। सभी के हाथों में हथियार थे।

रवि ने गाड़ी में युवती से किया रेप

आरोप है कि रवि ने गाड़ी में युवती से दुष्कर्म किया। इस दौरान वीडियो भी बना लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने कहा कि वह बहुत दबंग और पैसे वाले हैं। अगर यह बात किसी को बताई तो घटना का वीडियो वायरल कर देंगे। आरोपियों ने युवती और परिवार को जान से मारने की धमकी दी तो वह सहम गई। इसके बाद भी जब आरोपियों ने पीड़िता को ब्लैकमेल और परेशान करना बंद नहीं किया तो 30 दिसंबर को उसने मामले की शिकायत पुलिस से की।

युवती को किया जा रहा था ब्लैकमेल

एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि आरोपियों ने युवती और परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। आरोप है कि उसे लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था। इस वजह से पीड़िता ने अब शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर युवती का मेडिकल व बयान दर्ज कराया। फरार आरोपियों के लिए टीम गठित कर गई, जल्द ही दोनों गिरफ्तार होंगे।

By Super Admin | January 02, 2024 | 0 Comments

स्क्रैप माफिया पर ताबड़तोड़ एक्शन, रवि काना की 100 करोड़ की संपत्ति सील

Greater Noida: पिछले 48 घंटे से स्क्रैप माफिया के खिलाफ कार्रवाई जारी है। अब पुलिस रवि काना की आर्थिक कमर तोड़ने में जुट गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रवि काना की पुलिस ने करीब 100 करोड़ की संपत्ति सील कर दी है। बीटा-टू और इकोटेक-वन पुलिस ने पूरी रात रवि काना के ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिश दी।

ईकोटेक-वन क्षेत्र में करोड़ों की संपत्ति सील

गैंगरेप मामले के बाद रवि काना के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। ईकोटेक-वन कोतवाली क्षेत्र में रवि काना का 5 करोड़ का स्क्रैप और 30 करोड़ की जमीन सील कर दी है। इसके अलावा बिसरख कोतवाली क्षेत्र के चेरी काउंटी के पास 5 हजार गज जमीन को भी सील कर दिया गया है।

वाहनों को भी किया गया सीज

जमीन के अलावा रवि काना के अवैध कारोबार पर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है। रवि काना के 20 खाली ट्रक, दो स्क्रैप से लदे ट्रक को भी सीज किया है। जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। इसके अलावा 200 टन स्क्रैप और 10 लाख रुपये की कीमत के सरिया को भी पकड़ा है। रवि काना के 60 बड़े वाहनों को भी पकड़ा है।

By Super Admin | January 03, 2024 | 0 Comments

पुलिस ने माफिया रवि काना की गर्लफेंड पर कसा शिकंजा, 80 करोड़ की कोठी सील

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने गुरुवार को सबसे बड़े सरिया तस्कर और स्क्रैप माफिया रवि काना पर बड़ा एक्शन लिया है। बता दें स्क्रैप माफिया और सरिया तस्कर रवि काना पर कमिश्नरेट पुलिस की लगातार कार्रवाई चल रही है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर माफिया रवि काना की महिला दोस्त काजल झा की 80 करोड़ की कोठी सील कर दी है। यह एक्शन नोएडा पुलिस ने दिल्ली में जाकर लिया। बता दें इससे पहले काजल झा के प्रेमी रवि काना की 100 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी जब्त की है। जानकारी के मुताबिक रवि काना समेत 16 के खिलाफ गैंगस्टर पर मुकदमा दर्ज हुआ है।

लगातार हो रही है कार्रवाई:

बता दें नोएडा पुलिस की ओर से इसके अलावा रवि काना की करीब 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी। जिसमें रवि काना की 100 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त कर लिया गया था। बता दें कि नोएडा पुलिस सरिया तस्कर और स्क्रैप माफिया रवि काना के खिलाफ पिछले 2 दिनों से पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की देर रात को रवि काना की करीब 100 करोड़ की संपत्ति सील की गई थी।

80 करोड की कोठी सील:

ग्रेटर नोएडा की बीटा-2 कोतवाली पुलिस और ईकोटेक-1 कोतवाली पुलिस ने स्क्रैप माफिया रवि काना के ठिकानों पर छापेमारी की थी। पुलिस ने थाना ईकोटेक-1 क्षेत्र में 30 करोड़ की जमीन को सील किया गया है। इसके अलावा 20 खाली ट्रक, दो स्क्रैप से लदे ट्रक जिनकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपये आंकी गई है, को सील किया है। पुलिस ने आगे कार्रवाई करते हुए गुरूवार को दिल्ली में जाकर माफिया रवि काना की महिला दोस्त काजल झा की 80 करोड़ की कोठी सील कर दी। जानकारी के अनुसार गिरोह के 16 लोगों की बात की जाए तो रवि काना सबसे ज्यादा काजल पर ही विश्वास करता था।

By Super Admin | January 05, 2024 | 0 Comments

गैंगस्टर रवि काना गैंग के दो और गुर्गे गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Greater Noida: गैंगस्टर रवि काना पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। बेशक रवि काना अभी फरार हो लेकिन उसके गुर्गो पर लगातार एक्शन जारी है। एक्शन की इसी कड़ी में शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा थाना बीटा-2 पुलिस ने रवि काना गैंग के 2 गुर्गों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान अफसार अली और राशिद अली के रूप में हुई है। इससे पहले पुलिस ने रवि काना गैंग के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

अपराधी हैं शातिर किस्म के स्क्रैप माफिया:

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी शातिर किस्म के स्क्रैप माफिया हैं। जिनका एक सक्रिय गैंग है। इस गैंग का गैंग लीडर रविन्द्र सिंह उर्फ रवि काना है। पुलिस ने बताया कि ये दोनो इस गैंग के सदस्य है जो सरिया व स्क्रैप के अवैध व्यवसाय में लम्बे समय से सक्रिय है। अपराधी राशिद अली और अफसार अली अपनी पहचान छिपाकर गैंग लीडर रवि काना के लिए अवैध माल/स्क्रैप को ट्रकों से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचाने का कार्य करते हैं। पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्य अनिल, राजकुमार नागर, विकास नागर, आजाद नागर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

इसके पहले रवि काना ने गाड़ी में युवती से किया था रेप:

बता दें 19 जुलाई 2023 को स्क्रैप माफिया और सरिया तस्करी करने वाले रवि काना ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर एक युवती के साथ गाड़ी में गैंगरेप किया था। इस दौरान वीडियो भी बना लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने कहा कि वह बहुत दबंग और पैसे वाले हैं। अगर यह बात किसी को बताई तो घटना का वीडियो वायरल कर देंगे। आरोपियों ने युवती और परिवार को जान से मारने की धमकी दी तो वह सहम गई। इसके बाद भी जब आरोपियों ने पीड़िता को ब्लैकमेल और परेशान करना बंद नहीं किया तो 30 दिसंबर को उसने मामले की शिकायत पुलिस से की।

By Super Admin | January 05, 2024 | 0 Comments

स्क्रैप माफिया रवि काना के खिलाफ एक्शन जारी, भाभी के घर पर दबिश देकर पुलिस ने जब्त किए 5 लग्जरी वाहन

Greater Noid: स्क्रैप माफिया रवि काना और उसके परिवार के खिलाफ पुलिस और प्रशासन की ओर से एक्शन जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने रवि काना की भाभी के घर सर्च ऑपरेशन चलाया। गामा-1 सेक्टर स्थित रवि काना की भाभी बेवन नागर की कोठी पर दबिश देकर पजेरो, इनोवा, स्कॉर्पियो समेत पांच वाहन जब्त किए हैं। इसके साथ ही कम्पनी के कागजात जब्त किए गए। प्रशासन कई हथियारों के लाइसेंस निरस्त करने की प्रकिया शुरू कर दी है।

रवि काना की कई राज्यों में तलाश जारी


बता दें कि सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी रवि काना के विरुद्ध लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। वहीं, अभी तक रवि काना और उसके परिवार के साढ़े 4 करोड़ रुपए बैंक खातों में फ्रीज कराये गए है। इसके साथ ही करीब 180 करोड़ की सम्पति सीज की गयी है। इस मामले में अभी तक 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। जबकि रवि काना, उसकी पत्नी,लेडी डॉन काजल झा फरार हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए कई राज्यों में पुलिस दबिश दे रही है।

रवि काना ने गाड़ी में युवती से किया था रेप


बता दें 19 जुलाई 2023 को स्क्रैप माफिया और सरिया तस्करी करने वाले रवि काना ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर एक युवती के साथ गाड़ी में गैंगरेप किया था। इस दौरान वीडियो भी बना लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने कहा कि वह बहुत दबंग और पैसे वाले हैं। अगर यह बात किसी को बताई तो घटना का वीडियो वायरल कर देंगे। आरोपियों ने युवती और परिवार को जान से मारने की धमकी दी तो वह सहम गई। इसके बाद भी जब आरोपियों ने पीड़िता को ब्लैकमेल और परेशान करना बंद नहीं किया तो 30 दिसंबर को उसने मामले की शिकायत पुलिस से की।

By Super Admin | January 06, 2024 | 0 Comments

गैंगस्टर रवि काना पर फिर हुआ नोएडा पुलिस का एक्शन, 70 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा पुलिस के द्वारा सबसे बड़े स्क्रैप माफिया और सरिया तस्कर रवि काना पर लगातार एक्शन लिए जा रहे हैं। बता दें शनिवार को रवि काना गिरोह की शहदरा गांव स्थित 5 दुकानें और 4 हजार वर्ग मीटर का प्लॉट सील किया है। सील प्रॉपर्टी की अनुमानित कीमत करीब 70 करोड़ बताई जा रही है। इसके अलावा रवि के एक साथ विक्की को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब तक रवि काना गैंग के 7 गुर्गों को गिरफ्तार कर चुकी है।

लगातार हो रही है कार्रवाई:

बता दें नोएडा पुलिस की ओर से रवि काना के खिलाफ पिछले कुछ दिनों के दौरान बड़े-बड़े एक्शन लिए गए। इसके अलावा रवि काना की करीब 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की गई है। जिसमें रवि काना की 100 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त कर लिया गया था। बता दें कि नोएडा पुलिस सरिया तस्कर और स्क्रैप माफिया रवि काना के खिलाफ पिछले 3 दिनों से पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा पिछले कुछ दिनों के दौरान रवि काना और उसके गैंग के सदस्यों की 180 करोड़ रुपए की संपत्ति को पुलिस ने जब्त किया है। जिसमें से 80 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी रवि की प्रेमिका काजल झा के नाम पर है।

रवि काना ने गाड़ी में युवती से किया था रेप:

बता दें 19 जुलाई 2023 को स्क्रैप माफिया और सरिया तस्करी करने वाले रवि काना ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर एक युवती के साथ गाड़ी में गैंगरेप किया था। इस दौरान वीडियो भी बना लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने कहा कि वह बहुत दबंग और पैसे वाले हैं। अगर यह बात किसी को बताई तो घटना का वीडियो वायरल कर देंगे। आरोपियों ने युवती और परिवार को जान से मारने की धमकी दी तो वह सहम गई। इसके बाद भी जब आरोपियों ने पीड़िता को ब्लैकमेल और परेशान करना बंद नहीं किया तो 30 दिसंबर को उसने मामले की शिकायत पुलिस से की थी।

By Super Admin | January 06, 2024 | 0 Comments

माफिया रवि काना गैंग का एक और सदस्य गिरफ्तार

Greater Noida: रवि काना गैंग के एक और गैंगस्टर विक्की को बीटा दो कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर बीटा-टू पुलिस ने आरोपी विक्की को एटीएस गोलचक्कर के पास से धर दबोचा। पुलिस ने बताया आरोपी शातिर किस्म का स्क्रैफ माफिया है। आरोपी विक्की रवि काना गैंग का सक्रिय सदस्य है। जो सरिया और स्क्रैप के अवैध व्यवसाय में लंबे समय से सक्रिय है।

गैंग में ऐसे काम करता था विक्की

गैंगस्टर विक्की उर्फ दौलतराम जारचा थाना क्षेत्र के सलारपुर कला गांव का रहने वाला है। जो रवि काना गैंग के स्क्रैप का काम लंबे समय से देख रहा था। पुलिस ने बताया विक्की उर्फ दौलतराम चौराहों पर खड़े होकर रवि काना के अवैध स्क्रैप से भरे ट्रकों को निकलवाने का काम देखता था। विक्की इसकी जानकारी सीधे अपने आका रवि काना को देता था। बता दें इस गैंग के खिलाफ थाना बीटा-टू में अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज है। इस मामले में पुलिस ने गिरोह के सदस्य अनिल, राजकुमार नागर, विकास नागर, आजाद नागर, राशिद अली और अफसार अली को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

इसे पढ़ें: स्क्रैप माफिया रवि काना के खिलाफ एक्शन जारी, भाभी के घर पर दबिश देकर पुलिस ने जब्त किए 5 लग्जरी वाहन

By Super Admin | January 07, 2024 | 0 Comments

स्क्रैप माफिया रवि काना और उसके साथियों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

Greater Noida: कुख्यात स्क्रैप माफिया रवि काना और उसके साथियों की गौतमबुद्धनगर जिला अदालत में दाखिल अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। रवि काना ने अपने वकीलों के माध्यम से जिला अदालत में अग्रिम जमानत (अंटिसिपेटरी बेल) की अर्जी दी थी। जिस पर सुनवाई करते हुए अपर जिला जज द्वितीय प्रियंका सिंह ने सरिया स्क्रैप माफिया रवि काना, राजकुमार, आजाद और विकास की जमानत याचिका को खारिज कर दिया। अग्रिम जमानत याचिका गैंगरेप के मामले में दाखिल की गई थी।

रवि काना के खिलाफ है गैंगरेप का मुकदमा दर्ज

बता दें कि रवि काना भाजपा की एक नेत्री के देवर हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मशहूर स्क्रैप माफिया रवि काना का कारोबार सैकड़ों करोड़ रुपये का है। हाल ही में नोएडा के सेक्टर 39 थाने में रवि काना और उसके साथीयों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पहले ही रवि काना फरार हो गया है। नोएडा पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। रवि काना के वकील हरीराज चौधरी एडवोकेट ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा स्थित जिला अदालत में रवि काना की अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की थी। जो अदालत ने सुनवाई करते हुए स्थगित कर दी और जमानत याचिका पुन: पेश करने के निर्देश दिए हैं।

By Super Admin | January 12, 2024 | 0 Comments

रवि काना गिरोह के दो सदस्यों को रिमांड लेकर पूछताछ कर रही पुलिस, काले कारोबार का पता लगाने की कोशिश

Noida: गैंगरेप के आरोपी सरिया और स्क्रैप माफिया रवि काना और उसकी पत्नी फरार हैं। लेकिन पुलिस ने काना गिरोह के अन्य सदस्यों से लगातार पूछताछ कर रही है। रवि काना गिरोह के राजकुमार और आजाद की सात घंटे की रिमांड बीटा दो कोतवाली पुलिस को मिली है। हालांकि अर्जी दाखिल कर तीन दिन की रिमांड मांगी गई थी। बुधवार सुबह दस से शाम पांच बजे पुलिस दोनों आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस रवि काना के काले कारोबार के राज उगलवाने की कोशिश में जुटी हुई है।

पुलिस ने मांगी थी तीन दिन की रिमांड

इसके पहले बीटा दो कोतवाली पुलिस ने जिला न्यायालय में अर्जी दाखिल कर कहा था कि सामूहिक दुष्कर्म केस में सेक्टर 39 कोतवाली पुलिस से जेल भेजे गए रवि काना के रिश्तेदार राजकुमार, आजाद और विकास से पूछताछ नहीं हो सकी है। इस वजह से उनसे पूछताछ होनी जरूरी है। इस याचिका पर मंगलवार को न्यायालय में विकास की रिमांड मंजूर नहीं की है। आजाद व राजकुमार की रिमांड पुलिस को मिल गई है।

9 आरोपी अभी भी फरार

पुलिस आरोपियो को रिमांड पर लेकर यह पता करने का प्रयास कर रही है कि काले कारोबार में कौन-कौन मददगार है। वहीं, रवि, उसकी पत्नी मधु व महिला मित्र काजल समेत नौ आरोपी अभी फरार है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

By Super Admin | January 17, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1