Greater Noida: पिछले 48 घंटे से स्क्रैप माफिया के खिलाफ कार्रवाई जारी है। अब पुलिस रवि काना की आर्थिक कमर तोड़ने में जुट गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रवि काना की पुलिस ने करीब 100 करोड़ की संपत्ति सील कर दी है। बीटा-टू और इकोटेक-वन पुलिस ने पूरी रात रवि काना के ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिश दी।
ईकोटेक-वन क्षेत्र में करोड़ों की संपत्ति सील
गैंगरेप मामले के बाद रवि काना के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। ईकोटेक-वन कोतवाली क्षेत्र में रवि काना का 5 करोड़ का स्क्रैप और 30 करोड़ की जमीन सील कर दी है। इसके अलावा बिसरख कोतवाली क्षेत्र के चेरी काउंटी के पास 5 हजार गज जमीन को भी सील कर दिया गया है।
वाहनों को भी किया गया सीज
जमीन के अलावा रवि काना के अवैध कारोबार पर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है। रवि काना के 20 खाली ट्रक, दो स्क्रैप से लदे ट्रक को भी सीज किया है। जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। इसके अलावा 200 टन स्क्रैप और 10 लाख रुपये की कीमत के सरिया को भी पकड़ा है। रवि काना के 60 बड़े वाहनों को भी पकड़ा है।
Comments 0