Greater Noida: रवि काना गैंग के एक और गैंगस्टर विक्की को बीटा दो कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर बीटा-टू पुलिस ने आरोपी विक्की को एटीएस गोलचक्कर के पास से धर दबोचा। पुलिस ने बताया आरोपी शातिर किस्म का स्क्रैफ माफिया है। आरोपी विक्की रवि काना गैंग का सक्रिय सदस्य है। जो सरिया और स्क्रैप के अवैध व्यवसाय में लंबे समय से सक्रिय है।

गैंग में ऐसे काम करता था विक्की

गैंगस्टर विक्की उर्फ दौलतराम जारचा थाना क्षेत्र के सलारपुर कला गांव का रहने वाला है। जो रवि काना गैंग के स्क्रैप का काम लंबे समय से देख रहा था। पुलिस ने बताया विक्की उर्फ दौलतराम चौराहों पर खड़े होकर रवि काना के अवैध स्क्रैप से भरे ट्रकों को निकलवाने का काम देखता था। विक्की इसकी जानकारी सीधे अपने आका रवि काना को देता था। बता दें इस गैंग के खिलाफ थाना बीटा-टू में अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज है। इस मामले में पुलिस ने गिरोह के सदस्य अनिल, राजकुमार नागर, विकास नागर, आजाद नागर, राशिद अली और अफसार अली को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

इसे पढ़ें: स्क्रैप माफिया रवि काना के खिलाफ एक्शन जारी, भाभी के घर पर दबिश देकर पुलिस ने जब्त किए 5 लग्जरी वाहन