लापरवाही बरतने वाली 10 फर्मों पर गिरी गाज, जिम्मेदार अफसरों की भी लगी क्लास

ग्रेटर नोएडा: प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने शनिवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट से लेकर जीबीयू तक का जायजा लिया। सीईओ करीब 4 घंटे तक सड़कों पर घूमीं। इस दौरान कार्यों में लापरवाही मिलने पर सिविल व उद्यान कार्यों से जुड़ी 09 फर्मों पर 45 लाख (प्रत्येक पर 5-5 लाख) की पेनल्टी लगाई गई है। तिलपता के पास डीएफसीसी की रेलवे लाइन के निर्माण के लिए 130 मीटर रोड अब भी क्षतिग्रस्त मिलने पर डीएफसीसीआईएल पर 20 लाख रुपये की पेनल्टी लगाई है। वर्क सर्किल सात में सड़कें व सेंट्रल वर्ज मेनटेन न होने पर सीईओ ने वरिष्ठ प्रबंधक, प्रबंधक, साथ ही चार सहायक प्रबंधकों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए हैं। गौड़ सिटी के पास ड्रेन में गंदगी मिलने पर संबंधित फर्म पर भी 5 लाख रुपए की पेनल्टी लगाई गई है।

गंदगी देख भड़की CEO रितु माहेश्वरी

रितु माहेश्वरी का दौरा सुबह 11 बजे पर्थला चौक से शुरू हुआ। पर्थला चौक पर बन रहे सिग्नेचर ब्रिज को देखा, वहां पर सीईओ ने गमले लगवाने के निर्देश दिए। इसके बाद चार मूर्ति चौक होते हुए तिगड़ी गोलचक्कर तक गईं। यहां सीईओ ने साफ-सफाई व रखरखाव कार्यों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके बाद सीईओ रितु माहेश्वरी गौड़ सिटी वन व टू के बीच की रोड से होते हुए गौड़ सिटी टू तक गईं। सीईओ ने गौड़ सिटी वन व टू के बीच बने रोड के किनारे बने नाले में गंदगी देख भड़क गईं। संबंधित इंजीनियर को कड़ी फटकार लगाई और संबंधित फर्म हैरी कंस्ट्रक्शन पर पांच लाख रुपये की पेनल्टी लगाई गई है। साथ की फर्म को ब्लैक लिस्ट करने का नोटिस भी जारी किया गया है। इसके बाद सीइओ शाहबेरी रोड को देखा। ट्रैफिक की दिक्कत को देखते हुए रोड को चौड़ा करने और साफ-सफाई को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सीईओ ने सभी मार्गों के सेंट्रल वर्ज बदहाल मिलने पर भी कड़ी नाराजगी जताई। इस रोड के किनारे गंदगी मिलने पर जनस्वास्थ्य विभाग को कड़ी फटकार भी लगाई।

फ्लैट्स के स्कीम जल्द लांच करने के निर्देश

सीईओ ने पतवाड़ी के पास छह फीसदी आबादी भूखंडों के विकास कार्यों को देखा। सेक्टर -10 में प्राधिकरण से निर्मित फ्लैटों का जायजा लेने के बाद इनको दुरुस्त कराकर स्कीम शीघ्र लांच करने के निर्देश दिए। सीईओ ने इसके पास में बने स्मृति पार्क को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।

4 कंपनियों पर पांच-पांच लाख की पेनाल्टी

130 मीटर रोड पर डीएफसीसी की रेलवे लाइन के निर्माण के चलते क्षतिग्रस्त रोड और धूल व गंदगी देख सीईओ रितु माहेश्वरी भड़क गईं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट से ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क 130 मीटर रोड के सेंट्रल वर्ज के रखरखाव कार्यों में लापरवाही पर 4 फर्मों, एपेक्स कांट्रैक्टर, एमएसवी एसोसिएट्स, विराट कंस्ट्रक्शन और शिव एसोसिएट पर पांच-लाख रुपए की पेनल्टी लगाई गई है। वहीं, तिलपता के पास डीएफसीसी रेलवे लाइन के निर्माण के चलते क्षतिग्रस्त रोड को समय से न बनाने और पानी का छिड़काव न होने पर जनमानस को परेशानी होने के कारण डीएफसीसीआईएल पर 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

By Super Admin | June 18, 2023 | 0 Comments

बिल्डर्स की लापरवाही ना ले ले जान!... सुपरटेक केपटाउन सोसायटी में लिफ्ट में फंसी महिलाएं

नोएडा: सोसायटी मेंनटिनेंस के नाम पर बायर्स से हजारों रुपए महीने चार्ज किया जाता है। लेकिन मेंटिनेंस के नाम पर सोसायटी में होता है? अलग-अलग सोसायटी में आए दिन लिफ्ट खराब होने की सूचना मिलती है। कई बार तो लिफ्ट फ्री फॉल की घटनाएं भी सामने आ जाती हैं। इन सबके पीछे अगर सबसे बड़ा कारण अगर कुछ है तो वो है सुरक्षा मानकों को सही से लागू नहीं करवाना। फिर चाहे लोगों की जान ही क्यों ना चली जाए। ऐसी ही एक घटना नोएडा के सेक्टर- थाना क्षेत्र स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसायटी की। जहां सोमवार सुबह महिलाएं लिफ्ट में फंस गईं। काफी देर तक लिफ्ट में फंसे रहने के चलते महिलाओं को सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी। इस घटना से लोगों में काफी नाराजगी है।

https://twitter.com/NowNoida/status/1670767508339523585 (वीडियो यहां पर देखें)

अलॉर्म बटन दबाने के बाद भी नहीं मिली कोई मदद

चारों महिलाएं लिफ्ट में करीब आधे घंटे तक फंसी रहीं। इस दौरान लिफ्ट में लगे अलॉर्म बटन को कई बार महिलाओं ने दबाया, लेकिन मेंटिनेंस डिपार्टमेंट की तरफ से कोई मदद सामने नहीं आई। काफी देर तक मदद नहीं मिलते देख महिलाओं ने चिल्लाना शुरू कर दिया। हालांकि काफी देर बाद महिलाओं को लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया गया। सोसायटी निवासियों का आरोप है कि आए दिन लिफ्ट खराब हो जाती है। जिसकी कई बार शिकायत भी दर्ज कराई गई, लेकिन मेंटिनेंस की तरफ से कोई एक्शन समय पर नहीं लिया गया।

By Super Admin | June 19, 2023 | 0 Comments

एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठने वाले आरोपी का फ्लैट कुर्क

Noida: पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट के समस्त पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध निरंतर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई


इस कड़ी में दिनांक 17 अगस्त को पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्धनगर द्वारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत दीपक कुमार पुत्र दिनेश प्रसाद सिंह निवासी भाभानगर भगवानपुर थाना सदर जनपद मुजफ्फरपुर के विरुद्ध की गयी है।

एमबीबीएस के नाम पर ठगी कर रहा था आरोपी


दीपक अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर एमबीबीएस में एडमिशन कराने के नाम पर लोगों से पैसा लिया जाता था।
जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही थी। मुकदमा से संबंधित अचल सम्पत्ति फ्लैट संख्या एफएफ 213 ब्लॉक ए सेक्टर म्यू 2 ग्रेटर नोएडा साइज 40 स्क्वायर मीटर प्रकाश में आया, जिसको नोएडा पुलिस अधिग्रहण किया गया है। इस फ्लैट की अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख रुपये है।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा की कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

By Super Admin | August 19, 2023 | 0 Comments

भाजपा महिला नेता ने सांसद रमेश के खिलाफ खोला मोर्चा, कार्रवाई के लिए जेपी नड्डा को लिखा पत्र


Noida: भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा संसद में बसपा सांसद दानिश को लेकर दिए गए बयान का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब नोएडा के भारतीय जनता पार्टी की अल्पसंख्यक मोर्चे की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर जीनत अंसारी ने अपने ही पार्टी के सांसद रमेश भदोही पर हमला बोला है। जीनत अंसारी ने भाजपा सांसद पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाम चिट्ठी लिखी है।


सांसद आपसी भाईचारे को खत्म करने पर तुले


बता दें कि डॉक्टर जीनात अंसारी काफी समय से भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता रही हैं। डॉक्टर जीनत अंसारी भारतीय जनता पार्टी की अल्पसंख्यक मोर्चा की नोएडा महानगर अध्यक्ष भी रही हैं. वर्तमान में भाजपा में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हैं। जीनत अंसारी ने कहा कि आपसी भाईचारे को खत्म किया जा रहा है। रमेश बिधूड़ी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को पार्टी से तुरंत बाहर कर देना चाहिए जो भाजपा की विचारधारा को धूमिल करने का काम कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री की विचारधारा को प्रभावित कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री सभी को एकजुट करने में लगे हुए हैं। वहीं भाजपा का एक ही सांसद आपसी भाईचारे को खत्म करने में लगा है।


पीएम मोदी से रमेश बिधूड़ी को पार्टी से निकालने का अनुरोध


बीते दिनों संसद भवन में बसपा के सांसद दानिश अली के खिलाफ रमेश बिधूड़ी ने टिप्पणी की थी। इसके बाद अब भाजपा की सीनियर नेता डॉक्टर जीना अंसारी ने अपनी ही पार्टी के सांसद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही प्रधानमंत्री से भी अनुरोध किया है कि ऐसे लोगों को पार्टी से तुरंत बाहर किया जाए।

By Super Admin | September 27, 2023 | 0 Comments

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी कंफ्यूज, हमेशा हिंदू धर्म को किया अपमानित


Hapur: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी एकदिवसीय दौरे पर हापुड़ पहुंचे इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला।
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि राहुल गाँधी कन्फ्यूज है और कांग्रेस एक कंफ्यूस लोगो की पार्टी है। कांग्रेसी हमेशा हमारी आस्था, हमारी परम्परा और हमारी विरासत का अपमान करते रहे हैं।

राम मंदिर निर्माण में बाधा डालने की कोशिश की

भगवान श्रीराम के अस्तित्व को नकारने का काम भी कांग्रेस ने किया। राम मंदिर का निर्माण न हो इसके लिए कांग्रेस के लोग अदालतों में अलग-अलग स्तर पर बाधा डालते रहे। सनातन को अपमानित करने वाले और गली देने वालोंं  के साथ कांग्रेस खड़ी है। जिसका जबाव आने वाले समय में चुनावो में जनता मांगेगी।

अरविंद केजरीवाल को लेकर कसा तंज

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नए भवन को लेकर हो रही सीबीआई की जाँच पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि अगर जाँच में कुछ नहीं मिलेगा तो जाँच से करवाने की आवश्यकता नहीं है। अगर हमने कोई गलत किया नहीं है, हम किसी गलत काम के भागीदार नहीं है तो घबराने की किसी को कोई जरूरत नहीं है। लेकिन एक पुरानी कहावत है कि  चोर की दाढ़ी में तिनका। जो चोर होता है वही घबराता है।

By Super Admin | September 29, 2023 | 0 Comments

नोएडा पुलिस कमिश्नर ने दो चौकी प्रभारियों पर लिया बड़ा एक्शन, जानिए क्यों?

Noida: महिलाओं के खिलाफ अपराध और सख्त कार्रवाई करने के सीएम योगी के आदेश पर गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने एक्शन मूड में नजर आ रही हैं। पुलिस कमिश्नर ने रविवार को काम में लापरवाही बरतने वाले दो पुलिसकर्मियों पर बड़ा एक्शन लिया है। एक चौकी प्रभारी को तत्काल तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। जबकि दूसरे पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर किया है।


दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ हुई थी शिकायत, जांच में मिले दोषी


नोएडा पुलिस कमिश्रेट के मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार महिला संबंधी अपराध की विवेचना में लापरवाही बरतने के आरोप में एनएसईजेड चौकी प्रभारी रणधीर सिंह को पुलिस कमिश्नर ने सस्पेंड कर दिया है। वहीं, विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर अट्टा चौकी प्रभारी कृष्ण वीर सिंह को लाइन हाजिर किया है। बताया जाता है कि दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत की गई थी। शिकायत पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने दोनों के खिलाफ जांच करने के आदेश दिए थे। अब जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने यह कार्रवाई की है। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर ने जिले के सभी पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

By Super Admin | October 08, 2023 | 0 Comments

ये तो लापरवाही की हद है!... शव को फ्रीजर में रखकर भूल गया GIMS हॉस्पिटल प्रबंधन, पोस्टमॉर्टम के लिए 15 दिन बाद ली सुध

Greater Noida: एक बुजुर्ग की 17 दिन पहले यानि 23 सितंबर को इलाज के दौरान मौत हुई। मौत के बाद उसके शव को अस्पताल प्रबंधन ने फ्रीजर में रख दिया। लापरवाही की हद तो देखिए 15 दिन से अस्पताल प्रबंधन को याद तक नहीं आई।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, सूरजपुर थाना क्षेत्र के ईटा सेक्टर-वन में किराए पर अकेला रहता था। बुजुर्ग की तबीयत खराब होने मकान मालिक ने उसे GIMS अस्पताल में भर्ती करवा दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बुजुर्ग को 22 जुलाई को अस्पताल में भर्ती करवाया गया और 23 सितंबर को उसकी मौत हो गई। मौत के बाद बुजुर्ग के शव को फ्रीजर में रख दिया गया।

अस्पताल प्रबंधन ने नहीं दी कोई जानकारी

अस्पताल प्रबंधन की इस मामले में अमानवीय लापरवाही सामने आई है। प्रबंधन ने बुजुर्ग के मौत के मामले में ना तो किसी परिचित को ना ही पुलिस को इसकी जानकारी दी। अब 15 दिन बीत जाने के बाद यानि 7 अक्टूब को अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जानकारी सूरजपुर पुलिस को दी।

मामले में पोस्टमॉर्टम हाउस से मांगा गया जवाब

सूचना के बाद मौके पर पहुंची सूरजपुर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। लेकिन पोस्टमॉर्टम हाउस ने पोस्टमॉर्टम करने से इनकार कर दिया और शव को लेट भेजने की जानकारी अस्पताल प्रबंधन से मांगी। अब शव के पोस्टमॉर्टम के लिए एक पैनल का गठन किया गया है। जो जांच के बाद बुजुर्ग के शव को पोस्टमॉर्टम करेगी

By Super Admin | October 10, 2023 | 0 Comments

यमुना प्राधिकरण के सीईओ ने पकड़ा बड़ा घोटाला, अधिकारियों पर दिए एफआईआर दर्ज कराने के आदेश


Geater Noida : जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक घोटाला उजागर हुआ है। एयरपोर्ट के नजदीक यम बसाए जा रहे आवासीय और औद्योगिक सेक्टरों में आंतरिक विकास कार्यों के निविदा को लेकर घोटाला सामने आया है। यह घाटोला प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डाक्टर अरूणवीर सिंह ने बुधवार को समीक्षा के दौरान पकड़ लिया। इसके बाद सीईओ ने एक अप्रैल 2022 से विकास कार्यों के लिए निकाले गए सभी निविदा की जांच कराने का निर्देश दिया हैं। जांच प्राधिकरण के अपर मुख्यकार्यपालक अधिकारी विनीत जैन को सौंपी गई है।

टेंडर जारी करने में हो गया खेल


परियोजना और बिजली विभाग के जिन अधिकारियों की लापरवाही सामने आएगी, उनके खिलाफ विभागीय र्कारवाई करने के साथ पुलिस में मामला दर्ज कराने का भी आदेश दिया है। साथ ही ऐसे ठेकेदारों को काली सूची में डालने का निर्देश दिया है। आगे निविदा में इस तरह की कोई गड़बड़ी न हो पाए, इसके लिए एक पॉलिसी बनाने का भी सीईओ ने निर्देश दिया है।

वर्क ऑर्डर का नहीं किया अनुबंध

दरअसल, यमुना प्राधिकरण ने सेक्टर-20 में ब्लाक ए, बी, सी और डी में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए 24 नवंबर 2022 को ई-टेंडर निकाला था। 19 जनवरी 2023 को निविदा जमा करने की अंतिम तिथि थी। इसके बाद 2 फरवरी को टेंडर खोला गया। जिसमें एल-1 में पावर टेक समेत चार फर्म आई। निविदा को वर्क आर्डर का अनुबंध नहीं किया गया। नियमानुसार 90 दिन के अंदर अनुबंध होना चाहिए।

फर्म ने अनुबंध न होने पर मांगा पैसा


प्राधिकरण के अधिकारियों ने फार्म के साथ अनुबंध नहीं किया। बिजली विभाग में फाइल लटकी रही। करीब 90 दिन में अनुबंध न होने पर फर्म ने पैसा वापस करने के लिए आवेदन किया। यह फाइल प्राधिकरण के सीईओ के पहुंची तो उन्होंने फर्म का पैसा वापस कर निविदा निरस्त करने का आदेष कर दिया। सीईओ के आदेश पर फर्म को न पैसा किया और न ही निविदा निरस्त किया। नए सिरे से निविदा निकाला भी नहीं किया। जिससे सेक्टर 20 में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम अटका रहा।


अधिकारियों पर लटकी कार्रवाई की तलवार


सूत्रों के मुताबिक बिजली और परियोजना विभाग के अधिकारियों ने अपने स्तर पर फाइल लटकाए रखा। बुधवार को जब सीईओ के संज्ञान में आया था तो उन्होंने संबंधित अधिकारियां को बुलाकर जवाब मांगा। इस पर कोई सार्थक जवाब नहीं दिया। इसी तरह सिविल विभाग में भी विकास कार्य के लिए 2साल पहले निकाले गए ई-टेंडर पर आज तक कोई फैसला नहीं आया। सीईओ ने जब इस बारे में अधिकारियों को फटकार लगाई तो आनन फानन में ठेकेदार की तरफ से एक पत्र सीईओ के सामने पेश कर दिया गया कि ठेकेदार ने पैसा वापस लेने के लिए पत्र भेजा है।

By Super Admin | October 12, 2023 | 0 Comments

बिना मान्यता के संचालित स्कूलों पर शिकंजा, 14 स्कूलों को नोटिस, बंद करने के आदेश

Noida: शिक्षा विभाग के नाक के नीचे आज भी कई ऐसे स्कूल हैं, जिनके पास मान्यता नहीं है, इसके बावजूद ये बेधड़क संचालित किये जा रहे हैं। अब इन स्कूलों पर शिकंजा कसने जा रहे हैं। शिक्षा विभाग ने 14 ऐसे स्कूलों को नोटिस जारी किया है। जिन्हें बंद करने के आदेश दिए गये हैं।

बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रहे शिक्षा माफिया

गौतमबुद्ध नगर में नियमों को ताक पर रखकर कुछ शिक्षा माफिया द्वारा स्कूल संचालित किये जा रहे हैं। जिनका अभी तक जिला प्रशासन में रजिस्ट्रेशन तक नहीं हुआ है। अब ऐसे संस्थानों को चिन्हित कर इन्हें नोटिस दिया जा रहा है। साथ ही बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों को तत्काल बंद करने के आदेश दिए गये हैं। साथ ही इन शिक्षा माफिया पर कानूनी कार्रवाई भी की जाने की तैयारी है। लेकिन सवाल ये खड़ा होता है कि इतने दिन से इस तरह के स्कूल संचालित किये जा रहे थे। जिनमें हजारों की संख्या में बच्चे पढ़ने भी जाते हैं। ऐसे में इन बच्चों के भविष्य का अब क्या होगा। अगर समय पर ऐसे संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की जाती तो कम से कम बच्चे गुमराह होने से बच जाते।

By Super Admin | October 12, 2023 | 0 Comments

अग्रसेन महाराज की जयंती पर नोएडा में निकलेगी भव्य शोभा यात्रा, वैश्य समाज तैयारियों में जुटा


Noida: अखिल भारतीय अग्रवाल वैश्य मित्र मंडल भगवान अग्रसेन महाराज जी की जयंती पर 15 अक्टूबर को भव्य शोभा यात्रा निकालेगी। कार्यक्रम सहसंयोजक एवं अध्यक्ष युवा अमित अग्रवाल ने कहा कि अखिल भारतीय अग्रवाल वैश्य मित्र मंडल द्वारा 15 अक्टूबर को भगवान श्रीराम जी के वंशज अपने वैश्य समाज के भगवान अग्रसेन महाराज जी के अवतरण दिवस पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन करेगी।

लक्ष्मी नारायण मंदिर पर शोभा यात्रा का होगा समापन

यह शोभा यात्रा श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 19 नोएडा से प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ होगी। नोएडा सेक्टर 19, 27, 26, 20, 9, 4, 8, 10, 11, 12- 22 होते हुए सेक्टर 56 श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर समाप्त होगी। सेक्टर 56 मंदिर में दोपहर 1:00 बजे सभी साथियों के लिए दोपहर के भोजन प्रसाद की व्यवस्था रहेगी।


अखिल भारतीय अग्रवाल वैश्य मित्र मंडल तैयारियों में जुटा


इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राधा कृष्ण गर्ग राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री राजकुमार अग्रवाल राष्ट्रीय महासचिव, श्री प्रदीप अग्रवाल राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, श्री सुधीर पोरवाल राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, डॉ वी. के. गुप्ता सुमित्रा हॉस्पिटल, डी.के. मित्तल, ओ.पी. गुप्ता श्री एल. के. गोयल कार्यक्रम संयोजक, अमित अग्रवाल अध्यक्ष युवा एवं कार्यक्रम सह संयोजक, संजय जैन जिला प्रभारी, मनोज गुप्ता, अमरीश राजवंशी, नवीन पोरवाल, मनोज गोयल समेत अखिल भारतीय अग्रवाल वैश्य मित्र मंडल के सभी पदाधिकारी जुटे हुए हैं।

By Super Admin | October 13, 2023 | 0 Comments