कार में इतने रुपये मिले कि गिनते-गिनते थक गये पुलिसकर्मी, आयकर विभाग ने किया जब्त

Mathura: कान्हा की नगरी मथुरा में पुलिस को एक कार की डिग्गी से इतने रुपये मिले के गिनते-गिनते पुलिसकर्मी थक गए। दरअसल, मांट थाना इलाके में यमुना एक्सप्रेस वे पर बृहस्पतिवार रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने ने कार को तलाशी के लिए रोका। तलाशी में कार में करोड़ों रुपये की नकदी मिली। कार में मिली रकम करीब दो करोड़ रुपये बताई गई है।

बैग में रुपये भरकर गोरखपुर ले जा रहा था प्रॉपर्टी डीलर


यमुना एक्सप्रेस वे के मांट टोल प्लाजा पर संदिग्ध वाहनों की पुलिस और आबकारी टीम चेकिंग कर रही थी। इसी समय नोएडा की ओर से आई स्विफ्ट डिजायर कार को रोका गया। कार की तलाशी ली तो उसमें रखे बैगों में नोट भरे मिले। कार सवार ने खुद को अश्विनी निवासी गोरखपुर बताया।

गुरुग्राम से लेकर आ रहा था गोरखपुर का व्यक्ति

चेकिंग टीम ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। मौके पर आयकर टीम पहुंची। आयकर, आगरा टीम ने रुपयों को गिना तो नकदी करीब दो करोड़ रुपये की निकली। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूछताछ में कार सवार ने बताया कि वो गुरुग्राम में प्रॉपर्टी डीलिंग करता है। यह पैसा उसने गुड़गांव में प्रॉपर्टी डीलिंग में कमाया है। पैसा घर रखने जा रहा था। हालांकि वह धनराशि से संबंधित साक्ष्य मौके पर प्रस्तुत नहीं कर सका। एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि नकदी के साथ कर सवार को पकड़े जाने की बात सही है। मगर, मामले की जांच आयकर विभाग की टीम कर रही है।

By Super Admin | December 09, 2023 | 0 Comments

श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद में कोर्ट कमिश्नर की नियुक्त पर सुनवाई टली

Pryagraj : श्री कृष्ण जन्मभूमि से सटे शाही ईदगाह मस्जिद परिसर का सर्वे कोर्ट कमिश्नर के द्वारा कराए जाने के लिए कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति करने के मामले में हाईकोर्ट 11 जनवरी को सुनवाई करेगा। इससे पूर्व हाईकोर्ट ने 14 दिसंबर को परिसर का सर्वे कराए जाने को मंजूरी दे दी थी। लेकिन सर्वे के लिए कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति तथा अन्य नियम कायदे तय करने के लिए सोमवार सुनवाई हुई लेकिन कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया.

मस्जिद पक्ष ने सुनवाई टालने का किया अनुरोध

बता दें कि 2 बजे जब मामले की सुनवाई शुरू हुई तो वक्फ बोर्ड तथा मस्जिद पक्ष के वकीलों ने यह कहते हुए सुनवाई टालने का अनुरोध किया कि उनकी ओर से सभी मामले आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. साथ ही 14 दिसंबर को सर्वे कराए जाने के आदेश को भी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। इन दोनों याचिकाओं पर 9 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। इसलिए तब तक हाईकोर्ट में इस प्रकरण पर सुनवाई न की जाए।

हिंदू पक्ष ने कहा- सुप्रीम कोर्ट ने कोई स्थगन आदेश नहीं दिया

दूसरी ओर हिंदू पक्ष का कहना था कि 14 दिसंबर के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने कोई स्थगन आदेश नहीं दिया है। इस मामले पर मुस्लिम पक्ष ने 15 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली थी, मगर उनको कोई स्थगन आदेश नहीं मिला। इसलिए इस न्यायालय को प्रकरण पर आगे सुनवाई जारी रखनी चाहिए। दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने प्रकरण की सुनवाई के लिए 11 जनवरी 2024 की तिथि नियत कर दी है.

By Super Admin | December 19, 2023 | 0 Comments

श्रद्धा के सैलाब में दर्दनाक हादसा, बांके बिहारी दर्शन को आईं दो महिलाओं की भीड़ में दम घुटने से हुई मौत

Mathura: वृंदावन के श्री ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन को आईं दो महिला श्रद्धालुओं की रविवार को मंदिर के रास्ते में मौत हो गई। एक महिला जबलपुर (मप्र) और दूसरी सीतापुर (उप्र) की रहने वाली थी। दोनों महिलाएं भीड़ के दबाव में अपने परिजनों से बिछड़ गई थीं। तबियत बिगड़ने से मौत होने की पुष्टि पुलिस द्वारा की गई है। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव लेकर चले गए।

भीड़ के आगे पुलिस-प्रशासन की व्यवस्था ध्वस्त

रविवार को चार लाख से अधिक श्रद्धालु बांके बिहारी के दर्शन को पहुंचे। पुलिस-प्रशासन की व्यवस्था ध्वस्त हो गई। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय पुलिस द्वारा की गई पुष्टि के अनुसार बीना गुप्ता (70) पत्नी ओम प्रकाश गुप्ता निवासी गंज बाजार, महोली, सीतापुर, जो कि अपनी पड़ोसन शिवानी व अन्य परिजनों के साथ वृंदावन में श्रीबांके के दर्शन को आई थीं। रविवार सुबह 11.30 बजे करीब वह मंदिर में दर्शन को निकली थीं। तभी वह भीड़ के चलते अपने परिजनों बिछड़ गईं। पड़ोसन शिवानी उनके साथ थीं। हरि निकुंज चौराहा के पास चलते-चलते उनकी तबीयत बिगड़ी और अचेत हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें सौ शैय्या अस्पताल में लेकर पहुंची। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

By Super Admin | December 25, 2023 | 0 Comments

यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसाः दो बसों की हुई जोरदार टक्कर, 40 यात्री गंभीर रूप से घायल

Mathura: कोहरे के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। अब मथुरा में घने कोहरे के कारण यमुना एक्सप्रेसवे पर दो बसें आपस में टकरा गईं। जैसे बसों की टक्कर हुई चीख-पुकार मच गई। हादसे में 40 यात्री घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के कारण हाईवे पर काफी देर तक जाम लगा रहा। वहीं, सीएम योगी ने भी हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं।

तड़के सुबह हादसा हुआ, सीएम ने दिए निर्देश

जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 3 बजे दो बसें आगरा से नोएडा की तरफ जा रही थीं। तभी धुंध होने के कारण यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 110 राया कट के पास दोनों बसें आपस में टकर गईं। इस हादसे में दोनों बसों में सवार 40 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने 31 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि अन्य 9 घायलों को विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं, सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लेते हुए घायल यात्रियों के इलाज के लिए समुचित उपचार और आला अफसरों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए।

नोएडा जा रही थी दोनों बसें


मथुरा के एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि एक बस धौलपुर से नोएडा जा रही थी। वहीं, दूसरी बस इटावा से नोएडा जा रही थी। दोनों बसों की टक्कर के कारण 40 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है और जाम को भी खुलवा दिया गया है।

By Super Admin | January 15, 2024 | 0 Comments

हिंदुत्व को बढ़ाना है…अब डमरू 'बजाना' है

नोएडा: विश्व हिंदू परिषद के संस्थापक और कट्टर हिंदू नेता डॉ. प्रवीण तोगड़िया आज नोएडा पहुंचे. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने हिंदुत्व का जमकर डंका बजाया. इतना ही नहीं उन्होंने राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की भी काफी ख़ुशी जाहिर करते हुए अपने सपने के बारे में जिक्र किया.

'अब सुनाई दे रही डमरू-बांसुरी की आवाज़'

डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने अपने सपने के बारे में बताया कि, उन्हें पहले सपने में भगवान श्री राम का धनुष दिखाई पड़ता था. लेकिन अब उनके कानों में डमरू की साफ़ आवाज़ सुनाई पड़ती है. इतना ही नहीं उन्हें डमरू के साथ साथ बांसुरी की भी ध्वनी सुनाई पड़ती है. उन्होंने हिन्दू हेल्पलाइन के बारे में भी बताया. हिंदू भाइयों पर विश्वास जताते हुए उन्होंने कहा कि वो उनके एक विश्वसनीय मित्र है. इतना ही नहीं 24 घंटे में देश के किसी भी कोने से हिंदू हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने पर उनकी उपस्थिति जरूर मिलेगी. गरीबों के लिए भी उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उन्हें मुफ्त में प्राइवेट डॉक्टर से इलाज और शुगर जांच के कैंप का फायदा मिलेगा. तोगड़ियाने बताया की उनका एक मोबाइल नंबर है जिससे मिस कॉल करके बजरंग दल कैंपेन से जुड़ा जा सकता है.

अयोध्या में कारसेवकों का सम्मान

देश को हिंदुत्व रंग में रंगने के लिए मंदिरों में हर हफ्ते में हनुमान चालीसा का पाठ चलाया जाएगा. इसके आगे उन्होंने अपने पुराने पलों को याद करते हुए कहा कि मेरे साथ लाखों कार सेवक राम मंदिर आंदोलन में भाग लेने गए थे. जिन्होंने कंधे से कंधा मिलाकर मेरा साथ दिया. उन्होंने बताया श्रीराम मंदिर बनने के बाद 24 जनवरी को उन्होंने अयोध्या में हजारों कारसेवकों को बुलाकर उनका सम्मान किया तथा भव्य मंदिर का दर्शन भी करवाया.बता दें ये सब बातें उन्होंने एडवोकेट अंकुश शर्मा के आवास पर पहुंचकर की.

कई वरिष्ठ हिंदू कार्यकर्ता मौजूद रहे

इस दौरान छजारसी ग्राम समिति के अध्यक्ष सोहन लाल शर्मा, उपाध्यक्ष कुलभूषण, सहसचिव कुलदीप शर्मा, प्रवक्ता प्रदीप शर्मा ,कोकी शर्मा एवं ग्राम के सम्मानित लोगों ने फूल मालाओं व ढोल नगाड़ो, शंखनादौन के साथसे जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर बिसंबर शर्मा, दिनेश शर्मा, गोपाल दत्त, राजेश शर्मा, गौरव शर्मा, अमित शर्मा, जनेश्वर दत्त शर्मा, ललित शर्मा, गुन्नी पंडित, संदीप पाठक, रोहित यादव, पवन मिश्रा, दीपक चौधरी, सौरभ शर्मा, ललित शर्मा के अलावा कई युवा साथी मोजूद थे.

By Super Admin | February 09, 2024 | 0 Comments

ब्रज में बरसा रंग, गुलाल लगाकर ब्रजवासियों ने किया होली का आगाज

वसंत पंचमी के अवसर पर वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा क्योंकि वृंदावन में बसंत पंचमी से ही होली की शुरुआत हो जाती है. वहां रहने वाले लोगों के साथ-साथ यहां आने वाले पर्यटकों में भी होली का खुमार साफ देखने को मिलता है. मंदिर में गेंदा के पीले फूलों से छाई वासंतिक घटा के बीच पीतांबर धारण कर कमर में हलाल का फैंटा बांध जब आराध्य बांकेबिहारी लाल ने भक्तों पर गुलाल उड़ाया, तो आराध्य के प्रसादी गुलाल में सराबोर होने को देशभर से आए भक्तों में होड़ लग गई। प्रसादी गुलाल के गुबार के रंगों में सराबोर भक्तों के आनंद का ठिकाना न था। भक्त बिहारी जी का गुलाल लगते ही खुशी से झूम उठे. इसके साथ ही बांकेबिहारी मंदिर में होली की शुरुआत ठाकुरजी के भक्तों संग होली खेलकर कर दी गई है. इसी के साथ ब्रज में होली की शुरुआत हो गई है.

हजारों की संख्या में भक्तों का लगा तांता

वसंत पंचमी पर बांकेबिहारी मंदिर खुलने से पहले ही हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचने लगे, जिसके साथ ही पुलिस ने व्यवस्था संभालने में लिए कमान संभाल ली. श्रद्धालुओं को विद्यापीठ, जुगलघाट से रेलिंग में कतारबद्ध तरीके से प्रवेश मिला। बेरिकेडिंग पर रोक-रोक कर भक्तों को आगे बढ़ाया जा रहा था.

14 मार्च से वृंदावन में शुरु हो जायेंगे होली के कार्यक्रम

हालांकि पूरे देश में होली 25 मार्च को मनाई जायेगी लेकिन वृंदावन में 14 मार्च से ही होली के कार्यक्रमों की शुरुआत हो जायेगी. 14 मरछ को रमणरेती आश्रम, महावन में होली का आयोजन होगा. जिसके बाद 17 मार्च को बरसाना में लड्डू होली खेली जायेगी, 18 मार्च को बरसाना में लट्ठमार होली खेली जायेगी. जबकि 19 मार्च को नंदगांव में लट्ठमार होली और रावल में होली खेली जायेगी। वहीं 20 मार्च को जन्मस्थान पर होली खेली जायेगी. 21 मार्च को गोकुल में छड़ीमार होली, 26 मार्च को बलदेव में हुरंगा और 31 मार्च को चौरासी खंभा मंदिर में हुरंगा खेला जायेगा.

By Super Admin | February 14, 2024 | 0 Comments

रिश्तेदार की जगह परीक्षा देने पहुंचा था सॉल्वर, पुलिस ने ऐसे जाल बिछाकर पकड़ा

मथुरा: परीक्षाएं सभी के लिए कठिन होती हैं लेकिन कुछ लोग ईमानदारी से तो कुछ नकल के बलबूते इनमें पास होना चाहते हैं और अब तो ऐसी कोई परीक्षा ही नहीं बची जिसमें सॉल्वर पकड़े ना जाएं। हर परीक्षा में 2-3 सॉल्वर पकड़े जाना तो जैसे अनिवार्य सा हो गया है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा में शनिवार को उप्र पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान देखने को मिला। जहां सिपाही भर्ती परीक्षा की पहली पाली में एक केंद्र पर सॉल्वर और दूसरे केंद्र पर फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया। जहां सॉल्वर अपने रिश्तेदार के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा था, अलीगढ़ का युवक सामान्य कोटे से दो बार फेल होने के बाद इस परीक्षा में अपना नाम-पता और जाति बदलकर आरक्षित कोटे का परीक्षार्थी बनकर परीक्षा देने आया था।

सामान्य की जगह एससी कोटे से किया आवेदन


एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि मथुरा शहर कोतवाली इलाके में स्थित प्रेम देवी बालिका इंटर कॉलेज में पहली पाली में परीक्षा देने देवेंद्र कुमार पुत्र पप्पू निवासी भूरेखां, नौहझील पहुंचा था। यहां बायोमेट्रिक मिलान के दौरान पाया गया कि युवक का नाम अंशुल शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा निवासी चांदजोर, खैर, अलीगढ़ है। उससे पूछताछ की गई तो उसने सच कबूल करते हुए बताया कि वह दो बार कुछ-कुछ अंकों से परीक्षा में फेल हो चुका है। इस बार सामान्य जाति की जगह एससी कोटे से उसने आवेदन किया था। आधार कार्ड में अपना नाम-पता बदलकर देवेंद्र कुमार पुत्र पप्पू निवासी भूरे खां, नौहझील कर लिया था।

रेटिना जांच में पकड़ में आया सॉल्वर

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के अनुसार मगोर्रा थाना क्षेत्र में स्थित जसवंत सिंह भदौरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कोसी खुर्द, मगोर्रा केंद्र पर पंकज कुमार पुत्र नाहर सिंह निवासी सराय दाऊद, बलदेव के स्थान पर मौसम कुमार पुत्र बच्चू सिंह निवासी जरैलिया, नौहझील परीक्षा देने पहुंचा। मौसम खुद को केंद्र पर चेकिंग के दौरान पंकज बताने लगा। बायोमेट्रिक जांच में वह पास भी हो गया। मगर, रेटिना (आंखों की पुतली) की जांच में पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने रिश्तेदार पंकज कुमार के स्थान पर परीक्षा देने के लिए आया था।

दोनों के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा


एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है। केंद्र व्यवस्थापक की ओर से तहरीर मिलते ही इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा।

By Super Admin | February 17, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1