नोएडा: विश्व हिंदू परिषद के संस्थापक और कट्टर हिंदू नेता डॉ. प्रवीण तोगड़िया आज नोएडा पहुंचे. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने हिंदुत्व का जमकर डंका बजाया. इतना ही नहीं उन्होंने राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की भी काफी ख़ुशी जाहिर करते हुए अपने सपने के बारे में जिक्र किया.

'अब सुनाई दे रही डमरू-बांसुरी की आवाज़'

डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने अपने सपने के बारे में बताया कि, उन्हें पहले सपने में भगवान श्री राम का धनुष दिखाई पड़ता था. लेकिन अब उनके कानों में डमरू की साफ़ आवाज़ सुनाई पड़ती है. इतना ही नहीं उन्हें डमरू के साथ साथ बांसुरी की भी ध्वनी सुनाई पड़ती है. उन्होंने हिन्दू हेल्पलाइन के बारे में भी बताया. हिंदू भाइयों पर विश्वास जताते हुए उन्होंने कहा कि वो उनके एक विश्वसनीय मित्र है. इतना ही नहीं 24 घंटे में देश के किसी भी कोने से हिंदू हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने पर उनकी उपस्थिति जरूर मिलेगी. गरीबों के लिए भी उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उन्हें मुफ्त में प्राइवेट डॉक्टर से इलाज और शुगर जांच के कैंप का फायदा मिलेगा. तोगड़ियाने बताया की उनका एक मोबाइल नंबर है जिससे मिस कॉल करके बजरंग दल कैंपेन से जुड़ा जा सकता है.

अयोध्या में कारसेवकों का सम्मान

देश को हिंदुत्व रंग में रंगने के लिए मंदिरों में हर हफ्ते में हनुमान चालीसा का पाठ चलाया जाएगा. इसके आगे उन्होंने अपने पुराने पलों को याद करते हुए कहा कि मेरे साथ लाखों कार सेवक राम मंदिर आंदोलन में भाग लेने गए थे. जिन्होंने कंधे से कंधा मिलाकर मेरा साथ दिया. उन्होंने बताया श्रीराम मंदिर बनने के बाद 24 जनवरी को उन्होंने अयोध्या में हजारों कारसेवकों को बुलाकर उनका सम्मान किया तथा भव्य मंदिर का दर्शन भी करवाया.बता दें ये सब बातें उन्होंने एडवोकेट अंकुश शर्मा के आवास पर पहुंचकर की.

कई वरिष्ठ हिंदू कार्यकर्ता मौजूद रहे

इस दौरान छजारसी ग्राम समिति के अध्यक्ष सोहन लाल शर्मा, उपाध्यक्ष कुलभूषण, सहसचिव कुलदीप शर्मा, प्रवक्ता प्रदीप शर्मा ,कोकी शर्मा एवं ग्राम के सम्मानित लोगों ने फूल मालाओं व ढोल नगाड़ो, शंखनादौन के साथसे जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर बिसंबर शर्मा, दिनेश शर्मा, गोपाल दत्त, राजेश शर्मा, गौरव शर्मा, अमित शर्मा, जनेश्वर दत्त शर्मा, ललित शर्मा, गुन्नी पंडित, संदीप पाठक, रोहित यादव, पवन मिश्रा, दीपक चौधरी, सौरभ शर्मा, ललित शर्मा के अलावा कई युवा साथी मोजूद थे.